Tuesday, May 18, 2021

इस स्वदेशी स्कूटर ने दुनियाभर में बजाया भारत का डंका, 3 सालों में जीता 1 लाख विदेशी ग्राहकों का दिल May 18, 2021 at 07:15AM

नई दिल्ली। NTorq 125 ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। भारत में बने इस स्कूटर के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक चुके हैं। बता दें कि () ने NTorq 125 स्कूटर को साल 2018 में लॉन्च किया था। यह भारत का पहला ऐसा स्कूटर था, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई थी। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। वहीं, भारत से बाहर भी इस स्कूटर को काफी पसंद किया गया। यही कारण है कि इतने कम समय में इस स्कूटर ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा समय में TVS दुनिया के 19 देशों में अपने NTorq 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है। इंजन
  • में पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • TVS NTorq 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • TVS NTorq 125 का इंजन CVT यूनिट से लैस है।
ब्रेकिंग
  • TVS NTorq 125 के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में SBT फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया गया है।
डायमेंशन
  • TVS NTorq 125 के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1861 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1164 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,095 रुपये है।

Ducati की नई Streetfighter V4 की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जानें क्या है इसमें खास May 18, 2021 at 06:39AM

नई दिल्ली। 2021 की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च किया है। यह Ducati Panigale V4 का नेकेड वर्जन है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें V4, V4 S और V4 S Dark Stealth शामिल हैं। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कीमत भारतीय बाजार में Ducati Streetfighter V4 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतें,
  • Ducati Streetfighter V4 वेरिएंट- 19.99 लाख रुपये
  • वेरिएंट- 22.99 लाख रुपये
  • Ducati Streetfighter V4 S Dark Stealth वेरिएंट- 23.19 लाख रुपये
2021 Ducati Streetfighter V4 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 1,103 सीसी का V4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,500 आरपीएम पर 122 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को Akrapovic परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट चुनने का भी विकल्प मिलता है, जो बाइक के वजन को 6 किलोग्राम घटा देता है। वहीं, यह बाइक की परफॉर्मेंस को बढ़ा कर 218 bhp की मैक्सिमम पावर और 130 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर अनुभव के लिए इसमें रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6- एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) के साथ कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, बाई-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, पावर लॉन्च, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Streetfighter V4 में ग्राहकों को 5-इंच की फुल TFT हाई रिजोल्यूशन कलर स्क्रीन मिलती है।

पिछले 18 दिनों में लॉन्च हुईं ये 4 धांसू कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट? May 18, 2021 at 04:32AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इन कारों में , , Isuzu D-Max V-Cross BS6 और शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी चार गाड़ियों के परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी कार आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Kia Sonet किया इंडिया (Kia India) ने भारत में अपनी 2021 Kia Sonet को इस महीने भारत में लॉन्च किया। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। नई Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं। ग्राहकों को Sonet के सभी वेरिएंट्स में ये फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी मिलेगा। ग्राहकों को नई Sonet में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
  • भारतीय बाजार में 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।
2021 Kia Seltos 2021 Seltos में Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल है, जो 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में मिलेगा। Kia ने अपनी नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया, जो 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिलेगा। भारतीय बाजार में 2021 Seltos कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया गया है। इसमें ग्राहकों को 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।
  • 2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।
Isuzu D-Max V-Cross Isuzu D-Max V-Cross BS6 भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है। इसमें अब 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu D-Max V-Cross BS6 की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये है।
Isuzu MU-X Isuzu MU-X में पावर के लिए 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नया मॉडल में 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क ज्यादा मिलता है। Isuzu MU-X में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu MU-X के बीएस6 मॉडल की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।

बस थोड़ा इंतजार ! आ रही नई 'सस्ती' Mahindra Thar May 18, 2021 at 01:49AM

नई दिल्ली Mahindra इन दिनों एक नए एंट्री लेवल वेरियंट पर काम कर रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का नया बेस वेरियंट ला रहा है। कंपनी इस कार को लोवर कपैसिटी इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। कितनी होगी कीमत ? नई थार के बारे में कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर चूंकि यह कम पावरफुल इंजन के साथ आएगा और लाइन अप का बेस वेरियंट होगा तो माना जा रहा है कि यह थार लाइन अप का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है। इंजन और पावर थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इस कार को हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले। अडल्ट ऑक्युपेंट प्रटेक्शन के लिए कार को 17 में से 12.52 पॉइंट्स मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रटेक्शन में इस कार को 49 में से 41.11 पॉइंट्स मिले। चाइल्ड प्रटेक्शन के मामले में इस कार को Mahindra XUV300 से भी ज्यादा पॉइंट्स मिले। जबकि इस कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले थे।