Wednesday, August 5, 2020

ह्यूंदै की कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, जानें डीटेल August 05, 2020 at 08:30PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, जुलाई में कारों की बिक्री में सुधार हुआ है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि कारों की सेल्स पटरी पर लौट रही है। वहीं, दूसरी ओर बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां इस महीने भी कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। Hyundai की कारों पर अगस्त में 60 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने ह्यूंदै की किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे पा सकते हैं।

ह्यूंदै की इस एंट्री-लेवल कार पर इस महीने 45 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। सैंट्रो में 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। सैंट्रो सीएनजी वेरियंट में भी आती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये है।

ग्रैंड i10 पर ह्यूंदै इस महीने 60 हजार रुपये तक के फायदे ऑफर कर रही है। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये है।

ह्यूंदै की इस कार पर अगस्त में 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 1.2-लीटर के पेट्रोल व डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। तीनों इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 5.07 लाख रुपये से शुरू होती है।

ह्यूंदै की प्रीमियम हैचबैक i20 पर इस महीने 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। फिलहाल यह प्रीमियम कार 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। बता दें कि ह्यूंदै जल्द नई आई20 लाने वाली है। इसके चलते आई20 का मौजूदा मॉडल सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीमित वेरियंट्स में ही बेचा जा रहा है।

इस सब-कॉम्पैक्ट सिडैन पर ह्यूंदै अगस्त में 20 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है। मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली ऑरा की कीमत 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है।

ह्यूंदै की इस शानदार सिडैन पर इस महीने 30 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ह्यूंदै एलांट्रा 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं।

इस महीने ह्यूंदै की कारों पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं। ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको अगस्त में ह्यूंदै की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: मारुति अर्टिगा का जलवा, सबको पछाड़ बनी नंबर-1


Audi introduces more features, slashes cost for 2021 e-tron August 05, 2020 at 05:57PM

New for the model year 2021, the Audi e-tron model lines receive revised packaging, including attractive entry pricing with a new Premium trim level. The new e-Tron now costs $65,900 or Rs 49.3 lakh (ex-showroom). The new price is $9000 or Rs 67,000 lower than the previous model’s price.

Hero Xpulse 200 BS6 review: Affordable and tailor-made for Indian conditions August 05, 2020 at 05:15AM

In Pics: Gordon Murray’s T50 breaks cover August 05, 2020 at 03:52AM

महिंद्रा ला रहा धांसू SUV, जानें इसकी खास बातें August 05, 2020 at 12:58AM

नई दिल्लीनई () इस साल भारतीय बाजार में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। को इस साल की शुरुआत में पेश किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसमें देरी हो गई। हालांकि, अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि 15 अगस्त को नई पेश की जाएगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का दावा है कि नई थार टेक्नॉलजी, कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स के मामले में काफी अडवांस्ड होगी। साथ ही इसकी आइकॉनिक डिजाइन भी बरकरार रहेगी। नई थार की ऑफिशल लॉन्च डेट या डीटेल्स के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। कंपनी इसे सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इसमें नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा एसयूवी में 140bhp पावर वाले 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा। एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। दोनों इंजन 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होंगे। लेटेस्ट फीचर्स से होगी लैस न्यू-जेनरेशन महिंद्रा थार की ऑफिशल डीटेल्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से नए मॉडल के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। महिंद्रा की इस ऑफ-रोडर एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कलर मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले मिलेंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई थार में ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स, फैक्ट्री-फिटेड हार्ड टॉप और पावर फोल्डिंग मिरर्स जैसी खूबियां होंगी। सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के मामले में नई थार पुराने मॉडल से काफी बेहतर होगी। इसमें ड्यूल-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है।

नए अवतार में आई यह दमदार बाइक, जानें कीमत August 05, 2020 at 02:00AM

नई दिल्लीKTM ने इंडियन मार्केट में का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। की कीमत 2.09 लाख रुपये है। पहले के मुकाबले बाइक के दाम में 3,968 रुपये का इजाफा हुआ है। कंपनी की डीलरशिप से 5 हजार रुपये में अपडेटेड KTM 250 Duke बुक की जा सकती है। बीएस6 KTM 250 Duke में डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ फुल एलईडी हेडलैम्प और सुपरमोटो मोड के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस दिए गए हैं। बाइक दो नए कलर ऑप्शन- सिल्वर मेटैलिक और डार्क गैल्वैनो में आई है। इनके अलावा 250 ड्यूक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। क्या है सुपरमोटो ABS?सुपरमोटो ABS मोड की बात करें, तो इस मोड के ऐक्टिव होने के बाद ABS सिर्फ फ्रंट वील पर काम करता है, जबकि रियर वील को ABS से डिसइंगेज कर देता है। सुपरमोटो ABS मोड को बाइक में दिए गए एक बटन को दबाकर ऐक्टिवा किया जा सकता है। पावर केटीएम की इस बाइक में 248.8cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 29.6 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 250 Duke की मार्केट में टक्कर बजाज डॉमिनार 250, सुजुकी जिक्सर 250 और Husqvarna 250 Twins जैसी बाइक से है।

Maruti Suzuki S-Cross vs rivals: Price and performance August 05, 2020 at 01:45AM

The BS6 compliant Maruti Suzuki S-Cross will be competing with the likes of Honda WR-V and Renault Duster. The new model is expected to sport the same looks as hosted by the outgoing model. We have compared the S-Cross to its nearest rivals on the basis of output figures and price to get a better picture.

All-new Infiniti QX55 Coupe teaser dropped, reveal in November August 05, 2020 at 01:40AM

Nissan reveals design inspiration for Magnite SUV concept August 05, 2020 at 12:13AM

मारुति अर्टिगा का जलवा, सबको पछाड़ बनी नंबर-1 August 04, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली।मल्टी-परपज वीइकल (MPV) सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga का दबदबा है। अर्टिगा का यह जलवा जुलाई में भी बरकरार है। मारुति की इस एमपीवी ने पिछले महीने बिक्री के मामले में अन्य सभी एमपीवी को पछाड़कर नंबर-1 पर कब्जा किया है। आइए आपको जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 MPV/MUV के बारे में बताते हैं।

किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जुलाई में 232 यूनिट कार्निवल बिकी हैं। किआ की इस एमपीवी की कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की यह प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी चौथे नंबर पर है। जुलाई में 1,874 यूनिट मारुति XL6 बिकी हैं। इसकी कीमत 9.84 लाख से 11.51 लाख रुपये के बीच है।

टोयोटा की यह पॉप्युलर एमपीवी तीसरे नंबर पर है। पिछले महीने 2,927 यूनिट इनोवा क्रिस्टा बिकी हैं। हालांकि, पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री करीब 40 पर्सेंट कम हुई है। जुलाई 2019 में 4,865 इनोवा क्रिस्टा सेल हुई थीं। इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख और डीजल मॉडल की 16.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

रेनॉ की यह कॉम्पैक्ट एमपीवी जुलाई में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। पिछले महीने 3,076 यूनिट रेनॉ ट्राइबर बिकी हैं। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति अर्टिगा जुलाई में 8,504 यूनिट बिक्री के साथ पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। हालांकि, जुलाई 2019 के मुकाबले इसकी सेल्स में 8 पर्सेंट की गिरावट हुई है। पिछले साल जुलाई में 9,222 मारुति अर्टिगा बिकी थीं। मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है।


पढ़ें: आ गई मारुति की यह कार, जानें कीमत व खूबियां


Gordon Murray Automotive unveils limited-edition T.50 supercar August 04, 2020 at 10:55PM

Hyundai receives strong response on WhatsApp, clocks 1.2 million users August 04, 2020 at 11:06PM

Hyundai Motor India on Wednesday announced that it has received a positive response to transactional chat-based medium - Hyundai Service on WhatsApp with over 1.2 million customers.

Watch: Hero Xpulse 200 BS6 road test review August 04, 2020 at 09:41PM

आ गई मारुति की यह कार, जानें कीमत व खूबियां August 04, 2020 at 08:58PM

नई दिल्लीमारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार S-Cross का पेट्रोल मॉडल (Maruti Suzuki ) लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपये के बीच है। पेट्रोल को चार वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस () की बुकिंग पहले से शुरू है। Nexa वेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपये में इसे बुक किया जा सकता है। अपडेटेड में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन मारुति की सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा और XL6 जैसी कारों में मिलता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। मारुति की यह क्रॉसओवर एसयूवी पहले (बीएस4 वर्जन में) सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इसका मतलब पहले जहां एस-क्रॉस सिर्फ डीजल मॉडल थी, वहीं अब यह सिर्फ पेट्रोल मॉडल के रूप में उपलब्ध है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं पेट्रोल इंजन के अलावा अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन शामिल हैं। एस-क्रॉस के फीचर्स पहले की तरह ही हैं। इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं। कैबिन में कौन से फीचर्स? एसयूवी के कैबिन में इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

KTM 250 Duke BS6 gets minor upgrades, now priced at Rs 2.09 lakh August 04, 2020 at 08:53PM