नई दिल्ली साल के अंत में ऑटोमोबाइल कंपनियों का डिस्काउंट ऑफर करना आम बात है। सभी बड़े ब्रैंड्स साल के अंत में सेल बूस्ट करने के लिए डिस्काउंट ऑफर करते हैं। अब नया साल आ चुका है और इयर एंड डिस्काउंट भी खत्म हो चुका है। इयर एंड डिस्काउंट के दौरान अगर आप नई कार खरीदने से चूक गए हैं तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। टाटा मोटर्स जनवरी में भी अपनी कारों पर 1 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। टाटा बोल्ट और टाटा जेस्ट इस दोनों ही कारों पर 85,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अन्य कई मॉडल्स की तरह इन दोनों काों पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहा। सफारी स्टॉर्म इस कार पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह कार पर कुल 75,000 रुपये का डिस्काउंट आप पा सकते हैं। टाटा नेक्सॉन कार के पेट्रोल वेरियंट पर 15,000 और डीजल वेरियंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह पेट्रोल वेरियंट पर 20,000 और डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है। टाटा हेक्सा इस कार पर कंपनी 100000 रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि कार पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। टियागो NGR (सभी मॉडल्स) कार के पेट्रोल मॉडल्स पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह पेट्रोल मॉडल्स पर 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 22,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। टाटा टिगोर कार के पेट्रोल वेरियंट पर 30,000 और डीजल वेरियंट पर 35,000 का डिस्काउंट आप पा सकते हैं। इसी तरह दोनों वेरियंट पर क्रमश: 25,000 और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। टाटा हैरियर इस कार के सभी वेरियंट्स पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। कार पर एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है। आपको बता दें टाटा की इन कारों पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा आप 15 जनवरी तक ही उठा सकते हैं। इसके बाद कंपनी डिस्काउंट रेट में बदलाव कर सकती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, January 11, 2020
नई Hyundai i20 जून में होगी लॉन्च, जानें क्या होगा नया January 11, 2020 at 02:34AM
नई दिल्ली ह्यूंदै इंडिया ( India) इस साल भारत में अपने कई मॉडल्स पेश करेगी। कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में सेकेंड जनरेशन क्रेटा पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी नई आई20 () भी इस साल कंपनी लॉन्च करेगी। अब Autocar ने अपनी एक रिपोर्ट में यह कन्फर्म किया है कि भारत में नई जून में लॉन्च होगी। कंपनी की यह हैचबैक कार भारत में काफी पॉप्युलर है। टेस्टिंग के दौरान आ चुकी है नजर नई i20 कई बार टेस्टिंग के दैरान देखी गई है। इन तस्वीरों से कार के काफी डीटेल सामने आए हैं, जिनमें सबसे खास है सनरूफ। लीक हुई लेटेस्ट तस्वीर से साफ हुआ है कि नई-जेनरेशन आई20 में सनरूफ होगा, यानी यह अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जिसमें यह फीचर मिलेगा। लीक तस्वीरों से सामने आई डीटेल लीक तस्वीरों से यह जानकारी भी सामने आई है कि नेक्स्ट-जेनरेशन ह्यूंदै आई20 में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, नई ग्रिल, बड़े टायर के साथ नए अलॉय वील्ज और एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स होंगे। पहले से ज्यादा मिलेगा स्पेस कैबिन की बात करें, तो मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई आई20 में ज्यादा जगह होगी। इसके अलावा इस प्रीमियम कार में नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी खूबियां होंगी। इंजन नई ह्यूंदै आई20 में बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। इसके अलावा कार में वेन्यू एसयूवी वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। लुक लुक की बात करें, तो नई आई20 का टेस्ट किया जा रहा मॉडल मौजूदा मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं दिख रहा है। हालांकि, टेस्टिंग किया जा रहा मॉडल शुरुआती है। नई आई20 का प्रॉडक्शन वर्जन मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी होगा। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। नई आई20 को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा।
4 वेरियंट के साथ लॉन्च होगी Kia Carnival, यहां जानें डीटेल January 11, 2020 at 01:35AM
नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी किआ भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी दूसरी कार लॉन्च करने वाली है। ऑटो एक्सपो 2020 के पहले दिन कंपनी यह कार पेश करेगी। अब इस कार में बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। Autocar की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस MPV को 4 वेरियंट में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस SUV लॉन्च कर चुकी है। यह कार मल्टिपल सिटिंग ऑप्शंस के साथ आएगी। ऐसे होंगे 4 वेरियंट एंट्री लेवल वेरियंट में 9 सीटे होंगी। मिड स्पेक वेरियंट में 8 सीटे होंगी। इसके अलावा 7 सीटर वर्जन दो वेरियंट की साथ आएगा जिनकी 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। 7 सीटर वेरियंट प्रीमियम फीचर्स के साथ आएंगे। 7 सीटर वेरियंट में होंगे प्रीमियम फीचर्स किआ कार्निवल 7 सीटर में हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे। इनमें पावर्ड टेलगेट, कीलेस एंट्री ऐंड गो, वायरलेस चार्जिंग, पावर अजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल-पैन पावर्ड सनरूफ और लेदर अपहोस्ट्री शामिल हैं। इंजन किआ कार्निवल एमपीवी में 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 3,800rpm पर 200bhp का पावर और 1,750-2,750rpm पर 440Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार्निवल का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये फीचर्स भी होंगे मौजूद इस प्रीमियम एमपीवी के कैबिन में ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम मिलेगा। कार्निवल में किआ की इन-कार कनेक्टिवटी टेक्नॉलजी UVO कनेक्ट भी मिलेगी। टॉप वेरियंट्स में पीछे बैठने वालों के लिए फ्रंट सीट के पीछे एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ 10.1-इंच की अलग-अलग स्क्रीन होंगी।
Lamborghini sales: South pips rest of India January 11, 2020 at 12:57AM
South India contributes to more than 50% India sales to Lamborghini and has emerged as one of the strongest markets, said an official on Saturday. Lamborghini has three showrooms in India, Delhi and Mumbai and Bengaluru. All Lamborghini cars are made at one single factory in Italy, to be exported as completely built units (CBU) across the world.
2019 में रहा इन कारों का जलवा, डिजायर को पछाड़ ऑल्टो बनी नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट January 10, 2020 at 11:53PM
नई दिल्ली बीते कुछ समय से भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री स्लोडाउन के दौर से गुजर रही है। 2019 में लगभग सभी बड़े कार ब्रैंड्स के सेल वॉल्यूम में गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल कई नए ब्रैंड्स की एंट्री भी भारतीय बाजार में हुई। नए ब्रैंड्स को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। किआ की सेल्टॉस और एमजी की हेक्टर कार में भारतीय ग्राहकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। यहां हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनका भारतीय बाजार में 2019 में जलवा रहा। टॉप 25 में मारुति की 10 कारें बात करें अगर 2019 की टॉप 25 कारों की तो इस लिस्ट में मारुति की 10 कारें शामिल रही। मारुति की ऑल्टो ने डिजायर को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया। ऑल्टो के बाद दूसरें नंबर पर मारुति की ही डिजायर और तीसरे पर स्विफ्ट रही। नीचे लिस्ट में देखें 2019 की टॉप 25 कारे जिन्होंने सबसे ज्यादा सेल दर्ज की। 1. मारुति ऑल्टो 2. मारुति डिजायर 3. मारुति स्विफ्ट 4. मारुति बलेनो 5. वैगन आर 6.मारुति ब्रेजा 7. ह्यूंदै i20 8. मारुति ईको 9. ह्यूंदै i10 10. ह्यूंदै क्रेटा 11. मारुति अर्टिगा 12. मारुति सिलैरियो 13. ह्यूंदै वेन्यू 14. महिंद्रा बुलेरो 15. होंडा अमेज 16. ह्यूंदै सैंट्रो 17. टाटा टियागो 18. टोयोटा इनोवा 19. रेनॉ क्विड 20. टाटा नेक्सॉन 21. महिंद्रा स्कॉर्पियो 22. किआ सेल्टॉस 23. महिंद्रा XUV 300 24. फोर्ड ईकोस्पोर्ट 25. मारुति एस-प्रेसो डिजायर को पछाड़ ऑल्टो बनी नंबर 1 2019 में ऑल्टो की 2,08,807 यूनिट्स बिकीं। वहीं दूसरे नंबर पर रही डिजायर की 1,98,904 यूनिट्स बिकीं। मारुति सुजुकी ऑल्टो में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मारुति ला रही नई स्कीम, आधी हो जाएगी कार की डाउन पेमेंट January 10, 2020 at 10:28PM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी कारों पर डाउनपेमेंट घटाने के लिए बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कारें उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी का यह प्रॉजेक्ट अभी पायलट मोड में हैं। इस प्रॉजेक्ट से कंपनी ग्राहकों के लिए स्पेशल स्कीम ला रही है जिससे कम डाउन पेमेंट पर ग्राहक मारुति की कारें खरीद सकेंगे। क्या है कंपनी की स्पेशल स्कीम बीते कुछ सालों में कारों के दाम बढ़ने से बैंक ग्राहकों से ज्यादा डाउनपेमेंट लेते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए कंपनी बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। कंपनी अपनी खास स्कीम के जरिए ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कार बेचेगी। कंपनी के इस कदम के जरिए ऑटो मार्केट के स्लोडाउन से निपटना चाहती है। 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगी डाउनमेपेंट मौजूदा समय में ग्राहकों को कार की ऑनरोड कीमत का 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट देना होता है। कंपनी की स्कीम मार्केट में आने के बाद यह डाउन पेमेंट घटकर 10 प्रतिशत तक हो जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर मारुति की किसी एंट्री लेवल कार का ऑनरोड प्राइस 4.5 लाख रुपये है तो मौजूदा समय में आपको 80 हजार से 90 हजार तक डाउन पेमेंट देनी होती है। कंपनी की नई स्कीम लागू होने के बाद 40 हजार से 45 हजार तक डाउन पेमेंट करके ही आप कार खरीद सकेंगे। इस साल आ रही मारुति की कई कारें कंपनी 2020 में अपनी कई कार लॉन्च करने वाली है। फरवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी अपनी पॉप्युलर कार मारुति S- Cross कार को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इस कार डीजल वेरियंट कंपनी बंद कर रही है। 2020 ऑटो एक्सपो में यह कार नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी (मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली मारुति एस-क्रॉस का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)