Tuesday, July 14, 2020
इंतजार खत्म, जल्द आ रही मारुति की यह कार July 14, 2020 at 03:26AM
नई क्रेटा की तगड़ी डिमांड, खूब हो रही बुकिंग July 14, 2020 at 02:14AM
धांसू SUV की 24 साल बाद वापसी, देखें तस्वीरें July 14, 2020 at 01:00AM
नई फोर्ड ब्रोंको का लुक शानदार है। यह काफी भारी-भरकम दिखती है। यह ऑफ-रोडर एसयूवी बड़े वील्ज, ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस, शॉर्ट ओवरहैंग्स और वाइड स्टांस के साथ आई है, जो इसके लुक को काफी बेहतरीन बनाते हैं। 4-डोर और 2-डोर मॉडल्स में रिमूवेबल रूफ और डोर दिए गए हैं। एसयूवी के टॉप वेरियंट में इंजन, ट्रांसमिशन, ट्रांसफर केस और फ्यूल टैंक के लिए फ्रंट बैश प्लेट और शील्ड हैं।
ब्रोंको स्पोर्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, जबकि अन्य वेरियंट्स में 12-इंच की टचस्क्रीन दी गई है। टचस्क्रीन SYNC 4 इंटरफेस से लैस है। यह सिस्टम ऑफ-रोड नेविगेशन के साथ फोर्डपास परफॉर्मेंस ऐप की सुविधा देता है। इससे यूजर अपने ऑफ-रोड रूट्स और अडवेंचर को आसानी से प्लान, नेविगेट और शेयर कर सकेगा। एसयूवी में क्लास-एक्सक्लूसिव ऑफ-रोड स्पॉटर व्यूज के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो रॉक क्रॉलिंग जैसे एक्सट्रीम टेरेन पर अतिरिक्त विजिबिलिटी देता है।
(फोटो- Ford Bronco 4-डोर)
सेफ्टी के लिए फोर्ड की इस धांसू ऑफ-रोड एसयूवी में फ्रंट और साइड कर्टन एयरबैग्स, प्री-कलिजन सिस्टम, पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कलिजन वॉर्निंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट इन्फर्मेशन सिस्टम, लेन-कीपिंग असिस्ट और ट्रेल स्वे कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
(फोटो- Ford Bronco 2-डोर)
नई फोर्ड ब्रोंको में 2.7-लीटर इकोबूस्ट V6 इंजन दिया गया है, जो 306 bhp की पावर और 542 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड मैन्युअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसके अलावा एसयूवी 2.3-लीटर इकोबूस्ट इंजन के साथ भी उपलब्ध, जो 266 bhp की पावर और 420 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, ब्रोंको स्पोर्ट में 2.0-लीटर और 1.5-लीटर इकोबूस्ट इंजन के ऑप्शन हैं। 2.0-लीटर वाला इंजन 242 bhp की पावर और 373 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन 178.5 bhp की पावर और 258 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
(फोटो- Bronco Sport)
इस शानदार एसयूवी में एक्सक्लूसिव टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ 7-ड्राइवर सेलेक्टेबल मोड्स हैं। इनमें नॉर्मल, स्लिपरी, सैंड, इको, स्पोर्ट, बाजा, मड/रट्स और रॉक क्रॉल शामिल हैं। यह एसयूवी स्टैंडर्ड और अडवांस्ड नाम से दो अलग 4X4 सिस्टम में उपलब्ध है। नई फोर्ड ब्रोंको ट्रेल टूलबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें लो-स्पीड क्रूज कंट्रोल सिस्टम, टाइट ऑफ-रोड टर्निंग रेडियस के लिए टॉर्क वेक्टरिंग और रॉक-क्रॉलिंग के लिए वन-पेडल ड्राइव अक्सेलरेशन/ब्रेकिंग शामिल हैं। 294 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 850 mm वॉटर फोर्डिंग कपैबिलिटी समेत अन्य खूबियां इसे एक जबरदस्त ऑफ-रोड वीइकल बनाती हैं।
पढ़ें: इनोवा या हेक्टर प्लस, जानें कौन ज्यादा दमदार
ह्यूंदै लाई नई SUV, जानें कीमत और खूबियां July 13, 2020 at 10:05PM
इनोवा या हेक्टर प्लस, जानें कौन ज्यादा दमदार July 13, 2020 at 08:56PM
एमजी हेक्टर प्लस की लंबाई 4720 mm, चौड़ाई 1835 mm,ऊंचाई 1760 mm और वीलबेस 2750 mm है। वहीं, इनोवा क्रिस्टा की लंबाई 4735 mm, चौड़ाई 1830 mm, ऊंचाई 1795 mm और वीलबेस 2750 mm है। हेक्टर प्लस के मुकाबले इनोवा क्रिस्ट ज्यादा लंबी और ऊंची है, जबकि हेक्टर प्लस की चौड़ाई इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा है। वहीं, वीलबेस दोनों कारों का बराबर है।
हेक्टर प्लस 6-सीटर एसयूवी है, जिसमें तीन लाइन में 6-सीटें मिलती हैं। इसमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स दी गई हैं। इनोवा क्रिस्टा 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में आती है। 7-सीटर मॉडल में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स मिलती हैं।
हेक्टर प्लस में पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन हैं। एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। इनके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं। इनोवा क्रिस्टा में 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 166 PS की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।
एमजी हेक्टर प्लस में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 PS की पावर जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 150 PS की पावर जेनरेट करता है। इनोवा के डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।
हेक्टर प्लस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.49 लाख से 18.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इनोवा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख से 21.78 लाख रुपये के बीच है।
हेक्टर प्लस के डीजल मॉडल की कीमत 14.44 लाख से 18.54 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत 16.44 लाख से 23.63 लाख रुपये के बीच है। बता दें कि हेक्टर प्लस की कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो 13 अगस्त के बाद 50 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी।
पढ़ें: क्विड से वैगनआर तक, देखें 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें