Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, December 8, 2020
अनोखी कार! Aptera Paradigm की बैटरी सन लाइट से होगी चार्ज, 1600 KM की माइलेज December 08, 2020 at 08:07PM
नई दिल्ली।Aptera Paradigm new Solar Powered Electric Vehicle: फ्यूललेस कार और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दे रही ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले समय में लोगों के सामने ऐसे-ऐसे विकल्प पेश करने की कोशिश में लगी है, जहां वे कम लागत में बेहतरीन माइलेज वाली कार खरीद सकें। इसी कोशिश में Aptera नाम की अमेरिकी कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जो सनलाइट यानी सूरज का रोशनी से चार्ज होती है और इस कार को एक बार चार्ज करने पर 1600 किलोमीटर तक चला सकते हैं। यानी Aptera Paradigm new की मदद से आप दिल्ली से मुंबई बिना किसी लागत के जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- बेहतरीन डिजाइनएप्टेरा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन ऐसा रखा है कि यह सूरज की रोशनी को आसानी से अब्जॉर्ब कर सके और इससे बैटरी चार्ज कर सके। यह कार 3 पहिए वाली है और इसे देखने के आप आपको लगेगा कि यह छोटी जेट फ्लाइट है। डबल सीट वाली इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे आसानी से सनलाइट की मदद से चार्ज कर सकते हैं और एक साल में 11,000 माइल्स यानी 17,700 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ऐसे में अमेरिकी कंपनी Aptera तो Tesla से भी आगे निकल गई है। ये भी पढ़ें- इंजन पावरAptera Paradigm की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 25.0 kWh से लेकर 100.0 kWh तक का बैटरी पैक लगा है। बायर्स के पास विकल्प होगा कि वह 100 kW फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम वाला मॉडल चुनें या 150 kW ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन। यह इलेक्ट्रिक कार अलग-अलग मॉडल में 134 bhp से लेकर 201 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है। Aptera Paradigm 0-100 किलोमीटर की स्पीड महज .5 सेकेंड में अचीव कर सकती है। वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 177 kmph की हो सकती है। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर ऑप्शनAptera Paradigm new Solar Powered Electric Vehicle को अमेरिका में 25,990 डॉलर यानी भारतीय करंसी में 19.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस धांसू कार को Sol (white), Noir (black) और Luna (silver) जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। बीते दिनों बेंगलुरु बेस्ट इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली कंपनी ने भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Mahindra की फ्लैगशिप SUV Alturas G4 अगले साल से सड़कों पर नहीं दिखेगी! जानें वजह December 08, 2020 at 06:58PM
नई दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप SUV अगले साल डिसकंटिन्यू कर रही है, यानी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की यह प्रीमियम एसयूवी अगले साल से सड़कों पर नहीं दिखेगी। इस तरह की खबरें चलने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में पॉप्युलर इस कार के डिसकंटिन्यू किए जाने की प्रमुख वजहों में से एक ये माना जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा और साउथ कोरिया की Ssangyong मोटर कंपनी के रिश्तों में खटास आ गई है। Ssangyong महिंद्रा अल्टुरास जी4 के लिए पार्ट्स सप्लाई करती थी और इसे भारत में असेंबल किया जाता था। ये भी पढ़ें- ‘500 यूनिट बनाने लायक सामान है’महिंद्रा का कहना है कि फिलहाल उसके पास Mahindra Alturas G4 की 500 यूनिट बनाने लायक कॉम्पोनेंट्स है और फिर इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा, यानी अगले साल किसी महीने से इसकी बिक्री बंद किए जाने की घोषणा कर दी जाएगी। Mahindra Alturas G4 के बेस मॉडल की भारत में कीमत 28.72 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 31.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस कार की टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडीवर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी से टक्कर है। ये भी पढ़ें- स्टाइलिश और पावरफुलमहिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल अप्रैल में Mahindra Alturas G4 का BS6 वेरियंट लॉन्च किया था, जो कि इस कार के BS4 मॉडल से काफी बेहतर है। इस 7 सीटर एसयूवी में 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगा है, जो कि 181bhp की पावर और 420Nm तक पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ मार्केट में उतारा गया है। आने वाले समय में इस कार के डिस्कंटिन्यू किए जाने की खबर प्रीमियम एसयूवी लवर्स के लिए दुखद है, क्योंकि ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था कि महिंद्रा अल्टुरास जी4 की बिक्री बंद किए जाने का फैसला भी लिया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासMahindra Alturas G4 के वेरियंट्स और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को बेस वेरियंट 2WD और टॉप वेरियंट 4WD में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड फीचर्स में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड विंग मिरर्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर के साथ ही क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। वही टॉप वेरियंट में 360 डिग्री कैमरा के साथ ही पावर्ड टेल गेट, सनरूफ और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिखते हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी फीचर्समहिंद्रा अल्टुरास जी4 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS), इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल समेत कई अन्य फीचर्स हैं। महिंद्रा अल्टुरास जी4 के अगले साल डिस्कंटिन्यू किए जाने की खबर पूरी तरह सच है या ये महज अफवाह है, हम इसकी पुष्टि होने की खबर जरूर बताएंगे। ये भी पढ़ें-
भारत में लॉन्च होंगे Ola Electric Four Wheeler, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही December 08, 2020 at 02:49AM
नई दिल्ली।भारत में कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनी ओला (Ola) जल्द ही इलेक्ट्रिक चार पहिया गाड़ी () लॉन्च करने वाली है, जिसकी पहली झलक दिख गई है। इससे पहले ओला ने घोषणा की थी कि वह भारत में आने वाले दिनों में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर (ola electric scooters) लॉन्च करेगी, जिससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ ही भारतीयों को सस्ता और सुगम वाहन साधन मिल सके। ओला की बड़ी योजनाओला की योजना अब भारत में इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर लॉन्च करने की है, जिससे उसके लिए बाजार और विस्तृत हो जाए। साथ ही ओला आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार के जरिये छोटे-छोटे शहरों में पहुंचने की योजना पर काम कर रही है। ओला सस्ते और टिकाऊ के साथ ही फ्यूचर मोबिलिटी को देखते हुए बेहतर प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। ओला के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च होने के बाद बजाज की आने वाली फोर व्हीलर Bajaj Qute electric, महिंद्रा की Mahindra Atom electric के साथ ही टाटा और टीवीएस की चार पहिया वाहनों को कड़ी टक्कर मिलेगी। Ola Electric Scooter अगले महीने?अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, जिसके बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ओला ने नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है, जो भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करेगी। ओला के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट भारत में ही लगेंगे और लोग मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर का मजा लेंगे। ओला का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 240 किलोमीटर तक चल सकता है। छोटे शहरों में विस्तार की योजनाहमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में ओला के फाउंडर और चेयरमैन भावीश अग्रवाल ने बताया कि हम निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए छोटे शहरों तक पहुंचना चाहते हैं और इसमें ओला के 4 व्हीलर्स अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में हम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने पर जोर देंगे। ओला इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार बनाने की अपेक्षा electric quadricycle बनाने पर जोर दे सकती है और माना जा रहा है कि कुछ अलग तरह के इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं।
KTM ने भारत में 125 Duke, RC 125, 200 Duke समेत इन बाइक्स के दाम बढ़ाए December 08, 2020 at 01:29AM
नई दिल्ली।स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) ने भारत में लगभग सभी बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि, इन बाइक्स में 2021 KTM 125 Duke नहीं है, जो कि बीते सोमवार को लॉन्च ही हुई है। साथ ही KTM 250 Adventure के दाम भी नहीं बढ़ाए गए हैं। केटीएम ने अपनी जिन बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, वो हैं- KTM RC 125, KTM 200 Duke, KTM 250 Duke, KTM 390 Duke, KTM RC 390 और KTM 390 Adventure. ये भी पढ़ें- Husqvarna Bikes के भी बढ़े दामइन बाइक्स के दाम 1,279 रुपये से लेकर 8,517 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में केटीएम बाइक लवर्स को अपनी फेवरेट बाइक के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इन सबसे साथ स्वीडिश कंपनी Husqvarna motorcycles ने भी भारत में अपनी दो पॉप्युलर बाइक Svartpilen 250 और Vitpilen 250 के दाम 1,790 रुपये बढ़ा दिए हैं। दोनों बाइक की कीमत अब 1,86,750 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- इन बाइक्स के दाम कितने बढ़े?केटीएम ने बीते सोमवार को केटीएम 125 ड्यूक लॉन्च की है, जिसकी कीमत पुरानी 125 ड्यूक से 8 हजार रुपये ज्यादा यानी 1.5 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि अगले महीने इस बाइक की कीमत भी बढ़ाई जा सकती है। केटीएम ने अपनी पॉप्युलर बाइक KTM RC 125 के दाम 1279 रुपये बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1,61,100 रुपये हो गई है। अब तक यह बाइक 1,59,821 रुपये में बिक रही थी। केटीएम ने 200 Duke की कीमत 1923 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इसकी मौजूदा कीमत 1,78,960 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें- इस बाइक के दाम सबसे ज्यादा बढ़ेKTM ने 250 Duke की कीमत 4,738 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इस धांसू बाइक की कीमत अब 2,14,210 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,09,472 रुपये थी। केटीएम ने 390 Duke की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है, जो कि 8,517 रुपये है। अब इसकी कीमत 2,66,620 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 2,58,103 रुपये थी। केटीएम ने RC 390 की कीमत में 3,539 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 2,56,920 रुपये हो गई है। वहीं KTM 390 Adventure की कीमत में 1,442 रुपये की बढ़त की गई है, जिसके बाद अब इस धांसू बाइक की कीमत 3,05,880 रुपये हो गई है। ये भी पढ़ें-
भारत में Mahindra XUV500 जैसी SUV लॉन्च करने वाली है Ford, देखें डीटेल December 07, 2020 at 11:10PM
नई दिल्ली।फोर्ड इंडिया जल्द ही भारत में Mahindra XUV500 जैसी धांसू SUV लॉन्च करने वाली है, जिसकी पहली झलक दिख गई है। हाल ही में फोर्ड की इस फुल साइज एसयूवी की छोटी सी झलक में इस कार का फ्रंट लुक दिखा, जो कि बेहतरीन है। फोर्ड की यह कार (संभावित नाम CX757) महिंद्रा एक्सयूवी500 के प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाएगी, जिससे इसके पावरफुल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- दरअसल, पिछले साल फोर्ड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के बीच पार्टनरशिप हुई है, जिसके बाद ये दोनों ही कंपनियां आने वाले समय में संयुक्त रूप से ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाली है, जिसमें ग्राहकों को दोनों कंपनियों की खूबियां मिले। ये भी पढ़ें- फ्रंट लुक कुछ इस तरह हैFord आने वाले समय में C-Segment SUV लॉन्च करेगी, जिसमें आपको mahindra xuv500 की बहुत सी झलक मिलेगी, चाहे वह इंजन पावर के रूप में हो या फीचर्स के रूप में। इस कार को महिंद्रा के मालिकाना कर वाली कंपनी Pininfarina डिवेपल करेगी। फोर्ड की इस अपकमिंग एसयूवी CX757 के लीक्ड पिक्चर में इसका फ्रंट लुक दिखता है, जिसमें ऑक्टागोनल ब्लैक ग्रिल के साथ ही क्रोम फिनिश और ब्लू ओवल बैज की झलक दिखती है। इस कार में मल्टी लेयर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैंप्स दिखते हैं। इस कार में फॉग लैंप्स सेटअप को बड़ा रखा जा सकती है। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शनफोर्ड की इस धांसू एसयूवी में महिंद्रा की नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 2021 जैसे इंजन सेटअप देखने को मिलेंगे, जो कि 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर four-pot डीजल इंजन हैं। Ford CX757 को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फोर्ड की इस नई एसयूवी की टक्कर MG Hector Plus, Jeep Compass के साथ ही टाटा मोटर्स की आने वाली एसयूवी Tata Gravitas के साथ ही अन्य अपकमिंग एसयूवी से होगी। फोर्ड की यह धांसू एसयूवी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)