Sunday, August 16, 2020

Renault Duster turbo petrol launched, starts at Rs 10.49 lakh August 16, 2020 at 07:52PM

Jeep teases Grand Wagoneer’s interior and badging August 16, 2020 at 08:21PM

A teaser photo on Jeep’s social media accounts gives a sneak peek into what the new SUV may look like. As per the images, the Wagoneer emblem is finished in gold lettering and has an American flag logo with it.

Ford GT Heritage Edition unveiled August 16, 2020 at 07:03PM

Mercedes-Benz, Audi expect sales momentum to pick up in festive season August 16, 2020 at 06:01PM

होंडा कार खरीदने का शानदार मौका, ₹2.5 लाख तक तगड़ा डिस्काउंट August 16, 2020 at 03:48AM

नई दिल्ली Honda Cars India Limited ने लॉकडाउन के बाद अपने मॉडल्स को BS6 इंजन में अपग्रेड किया। सरकार की तरफ से लॉकडाउन में छूट के बाद कंपनी ने डीलरशिप ऑपरेशंस शुरू किए। अब कंपनी अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए अपने कई मॉडल्स पर अट्रैक्टिव ऑफर्स दे रही है। होंडा अमेज से लेकर होंडा सिटी तक आप डिस्काउंट और बेनेफिट्स के साथ खरीद सकते हैं।

होंडा की इस धांसू कार पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट कंपनी अगस्त 2020 में ऑफर कर रही है। इसमें 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है।

होंडा की इस पॉप्युलर सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) कॉम्पैक्ट सिडैन पर कंपनी 25,000 रुपये तक फायदे दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

होंडा सिटी के 4th जेनेरेशन मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।

होंडा सिविक- 2.5 लाख रुपये तक डिस्काउंट

होंडा सिविक पर अगस्त महीने में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार के पेट्रोल वेरियंट पर 1 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और डीजल मॉडल पर 2.5 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर इस महीने लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।


मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारें, ऑल्टो नंबर 1 August 16, 2020 at 02:34AM

नई दिल्लीमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने जुलाई 2020 का सेल्स ब्रेकअप डेटा शेयर किया है। कंपनी ने सेल के मामले घरेलू बाजार में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की। कंपनी के लिए यह बढ़त बेहद खास है क्योंकि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते ज्यादातर कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। देश में लॉकडाफन के चलते ज्यादातर कार कंपनियों की सेल शून्य हो गई थी। तो आइए जानते हैं पिछले महीने भारत में मारुति की किस कार की कितनी से हुई।

इस लिस्ट में यह बजट कार पहले नंबर पर है। जुलाई 2020 में इस कार की 13,654 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई में इस कार की 11,577 यूनिट बिकी थीं। कार की सेल में कंपनी ने 17.94 फीसदी की सेल दर्ज की।

यह कार लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। जुलाई 2020 में इस कार की 13,515 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई में इस कार की 15,062 यूनिट बिकी थीं। कार की सेल में 10.27 फीसदी की गिरावट देखी गई।

कंपनी की इस पॉप्युलर हैचबैक को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। कार की 11,575 यूनिट इस साल जुलाई में बिकीं। वहीं पिछले साल यह आकड़ा 10,482 था। कंपनी ने 10.43 फीसदी ग्रोथ इस कार की सेल में दर्ज की।

इस कार की 10,173 यूनिट जुलाई 2020 में बिकी। पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की 12,677 यूनिट सेल हुई थी। इस तरह कंपनी ने 19.75 की गिरावट सेल में दर्ज की।

इस पॉप्युलर कार की 9,046 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं। जुलाई 2019 में इस कार की 12,923 यूनिट सेल हुई। इस कार की सेल में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।


रिटायरमेंट से ठीक पहले धोनी ने ली बेहद 'खास' कार August 15, 2020 at 11:05PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कल यानी 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। रिटायरमेंट से ठीक पहले धोनी अपने कार कलेक्शन में एक विंटेज कार शामिल की। यह कार कई माइनों में बेहद खास है। Trans Am नाम की यह कार 1970 की एक मसल कार है। यह कार आमतौर पर आपको सड़कों पर दौड़ भरती नजर नहीं आएगी। धोनी कार और बाइक्स के काफी शौकीन हैं। धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर इस नई कार की तस्वीर शेयर की। धोनी की नई कार में क्या है खास ? धोनी की यह लेटेस्ट विंटेज कार लेफ्ट हैंड ड्राइव के साथ आती है। इस कार में V8 बिग ब्लॉक इंजन दिया गया है। इस कार में 4 स्पीड Muncie ट्रांसमिशन दिया गया है। यह एक 2 डोर कार है। कितनी है Pontiac Firebird की कीमत ? हालांकि इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में मुंबई में एक ऑक्शन के दौरान ऐसी कार एक शख्स ने 68.31 लाख रुपये में खरीदा जा था। धोनी की यह कार नवंबर में ऑक्शन के दौरान खरीदे गए मॉडल जैसी ही है। 53 साल पुरानी है Pontiac Firebird सीरीज Pontiac ने साल 1967 में Firebird सीरीज लॉन्च की थी। यूएस में इस कार की टक्कर Ford Mustang और Mercury Cougar जैसी मसल कारों से होती है। कारों के शौकीन धोनी के पास और भी कई रेयर कारें हैं। धोनी भारत के इकलौते शख्स हैं जिनके पास 6.2 लीटर V8 इंजन वाली Grand Cherokee Trackhawk कार है।

महिंद्रा Thar में पहली बार मिल रहे ये 5 फीचर्स, बन गई धांसू SUV August 15, 2020 at 10:39PM

नई दिल्लीमहिंद्रा ने अपनी न्यू थार (Mahindra Thar 2020) को पेश कर दिया है। थार 2020 में नया डिजाइन, मॉडर्न इंटीरियर और नया पेट्रोल इंजन तो दिया ही गया है साथ दूसरे भी कई फीचर्स हैं जो इस कार में पहली बार मिलने जा रहे हैं। हालांकि ढेर सारे बदलाव के बावजूद इसके लुक को कंपनी ने ट्रडिशनल ही रखा है। इस ऑफ-रोड एसयूवी को कंपनी 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगी, उसी समय कार की कीमत का भी खुलासा किया जाएगा। तो आइए हम बात करते हैं उन फीचर्स के बारे में जो महिद्रा थार में पहली बार मिलने जा रहे हैं और इसे एक कमाल की SUV बनाते हैं।

आगे की तरफ महिंद्रा थार में कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इस बार ग्रिल को बदला दिया है। इसमें 6 स्लैट ग्रिल मिलती है जो पुरानी थार के मुकाबले थोड़ी कॉम्पैक्ट है। साइड फेंडर्स पर इंडिकेटर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि इंडिकेटर्स के साथ LED DRL भी दी गई है। कार में 226mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, जो ऑफ रोडिंग के लिए परफेक्ट रहेगा।

कार में नए फ्रंट बंपर और मल्टी-स्पोक सिल्वर अलॉय वील्ज मिलते हैं। ये 18 इंच के अलॉय वील्ज हैं, जो इस सेग्मेंट में पहली बार दिए जा रहे हैं। पीछे की तरफ भी कार को LED सिग्नेचर के साथ नई टेललाइट और Split टेलगेट दिया गया है। इसमें रूफ के भी नए ऑप्शन दिए गए हैं। आपको हार्ड टॉप के अलावा, फर्स्ट-इन-क्लास Convertible Top और एक सॉफ्ट टॉप का ऑप्शन भी दिया गया है।

इंजन की बात करें तो नई थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आएगी। इसमें BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन मिलेगा। खास बात है कि अब आपको 6 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। डीजल इंजन 130bhp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

नई थार में सबसे ज्यादा बदलाव इसके इंटीरियर में देखने को मिलेंगे। इसमें पहली बार 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स मिलेंगे। कार में स्टिरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट सीट में Height अजस्टमेंट और स्टिरिंग में Tilt अजस्टमेंट का फीचर दिया गया है। इसके अलावा पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ORVMs और रिमोट फ्लिप की के साथ सेंट्रल लॉकिंग मिल जाती है।

इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।


Hyundai की इलेक्ट्रिक कार ने बनाया नया रेकॉर्ड, 1000KM से ज्यादा की रेंज August 15, 2020 at 09:01PM

नई दिल्ली ने रेंज के मामले नया रेकॉर्ड सेट किया है। ह्यूंदै कोना ने सिंगल चार्ज में 1,000 KM से ज्यादा दूरी तय की। कंपनी ने जर्मनी में तीन कोना SUV की टेस्टिंग 3 दिन तक की। तीनों कारों ने क्रमश: 1,018.7km, 1,024.1km और 1,026km की दूरी तय की। टेस्टिंग में इस्तेमाल किए गए तीनों मॉडल्स को मोडिफाई नहीं किया गया था। इस टेस्ट के साथ ह्यूंदै ने इलेक्ट्रॉनिक कार सेगमेंट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है जिससे दूसरी कंपनियों के लिए नई चुनौती सामने आई है। कैसे किया गया टेस्ट ? कंपनी ने जर्मनी में इस टेस्ट का आयोजन किया। टेस्ट के दौरान ज्यादा माइलेज के लिए इन कारों के एयर कंडिशनर और एंटरटेंटमेंट सिस्टम बंद रखे गए। टेस्टिंग के दौरान कार की डेटाइम रनिंग लाइट ऑन रखी गई। तीन दिन तक चले इस टेस्ट में 36 ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया। 2018 में लॉन्च हुई थी कोना इलेक्ट्रिक ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक को पहली बार मार्च 2018 में लॉन्च किया गया था। इसकी कुल बिक्री में तीन-चौथाई बिक्री ह्यूंदै के घरेलू बाजार साउथ कोरिया से बाहर हुई है। ह्यूंदै ने यह भी कहा है कि कोना इलेक्ट्रिक कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटिजी में महत्वपूर्ण योगदान देती है। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक FCEV (फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल) मॉडल के अलावा 5.6 लाख BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल) बेचने का है। भारतीय बाजार में मौजूद कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136ps की पावर और 395 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक चलेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें चार ड्राइविंग मोड- Eco, Eco+, Comfort और Sport मिलते हैं।

2020 Mahindra Thar: A look at changes inside, out August 15, 2020 at 08:59PM

It took a while but Mahindra’s Thar is roaring again, unveiled on August 15, the second generation boasts several changes that have got many talking about the true off-roader. The new-BS6 compliant Thar boasts several changes that would increase the off-roading experience. From multiple roof-top options to a new engine, Mahindra has gone big on flexibility and comfort. The booking for the new Thar will open on October 2. Here is the list of changes you would witness in new Thar:

Tesla developing training computer 'Dojo' to process video data August 15, 2020 at 08:23PM

Tesla CEO Elon Musk has confirmed that the EV maker is working on a neural network (NN) training computer called Dojo to process vast amounts of video data."Tesla is developing a NN training computer called Dojo to process truly vast amounts of video data. It's a beast! Please consider joining our AI or computer/chip teams if this sounds interesting," Musk said in a tweet on Friday.