नई दिल्ली Hyundai ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार ह्यूंदै i20 लॉन्च की थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इस कार की सिर्फ 20 दिन में 20,000 बुकिंग्स हो गई हैं। कंपनी के मुताबिक अभी तक इस कार की 4000 से ज्यादा डिलिवरी की जा चुकी हैं। i20 के स्पोर्ट्ज और उससे हाई एंड ट्रिम्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही। ह्यूंदै i20 पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत मैग्ना - 6.79 लाख रुपये स्पोर्ट्ज- 7.59 लाख रुपये स्पोर्ट्ज IVT - 8.59 लाख रुपये Asta - 8.69 लाख रुपये Asta IVT - 9.69 लाख रुपये Asta(O) - 9.19 लाख रुपये ह्यूंदै i20 डीजल वेरियंट्स की कीमत मैग्ना- 8.19 लाख रुपये स्पोर्ट्ज- 8.99 लाख रुपये Asta (O): 10.59 लाख रुपये इंजन और ट्रांसमिशन ये कार पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल में बीएस6 इंजन के साथ आ रही है। इसमें आपको इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन, इंटेलिजंट वैरिएबल ट्रांसमिशन, 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे। कॉस्मेटिक फीचर्स हुंडई की ये कार पोलर वाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, स्टेरी नाइट और मैटेलिक कॉपर जैसे रंगों में आ रही है, जिनमें से ग्राहक को जो पसंद हो वह उसे चुन सकता है। इतना नहीं, आपको ड्यूअल टोन कलर का विकल्प भी मिलेगा, जिसमें पोलर वाइट में काली छत और फेयरी रेड में काली छत वाली कार ऑफर की जाएगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, November 20, 2020
KTM की धांसू बाइक भारत में लॉन्च, 2.48 लाख रुपये है कीमत November 20, 2020 at 07:05PM
नई दिल्ली आखिरकार 250 ऐडवेंचर (250 Adventure) बाइक को इंडियन मार्केट में ले आई है। यह बाइक अपने ग्लोबल डेब्यू के करीब एक साल बाद इंडियन मार्केट में आई है। दिल्ली में की एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है। बाइक, केटीएम 390 ऐडवेंचर से 56,000 रुपये सस्ती है। अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी डिलीवरी साउथ ईस्ट एशिया के लिए केटीएम 250 ऐडवेंचर बाइक अलग से नवंबर 2019 में पेश की गई थी। वहीं, केटीएम 390 ऐडवेंचर बाइक से EICMA में पर्दा उठा था। इन दोनों ही बाइक्स में एक जैसे ट्रेलिस फ्रेम और डिजाइन लैंग्वेज है। डीलरशिप्स में KTM 250 Adventure की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी। अगले कुछ दिनों में KTM 250 Adventure बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें- KTM 250 ऐडवेंचर और 390 ऐडवेंचर रेंज में एक जैसे साइकल पार्ट्स हैं। बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और यह 400 किलोमीटर की रेंज का वायदा करती है। बाइक में GPS ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स दिए गए हैं। KTM 250 Adventure में 248cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 9000 rpm पर 29.5 bhp का पावर और 7,500 rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह भी पढ़ें- बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अगर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो KTM 250 Adventure में 320mm डिस्क अपफ्रंट और रियर में 230mm डिस्क दिया गया है। इंडियन मार्केट में KTM 250 Adventure का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्ल्यू जी 310GS और हीरो XPulse 200 से होगा।
Jeep Compass फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानें भारत में कब होगी लॉन्च November 20, 2020 at 05:31AM
नई दिल्ली फेसलिफ्ट से पर्द उठ गया है। कंपनी ने इस कार को में पेश किया। कार के एक्सटीरियर स्टाइलिंग और इंटीरियर में थोड़े बदलाव किए गए हैं। प्रीमियम एसयूवी पसंद करने वाले ग्राहकों के बीच यह कार काफी पसंद की जाती है। नई जीप कंपास में क्या नया ? कार के इंटीरियर में नया स्टियरिंग वील और फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कंपास ट्रेलहॉक में भी नए फ्रंट बंपर और अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया है। भारत में कब होगी लॉन्च ? कंपास फेसलिफ्ट भारत में अगले साल लॉन्च की जाएगी। हालांकि इस बारे में कोई तारीख अभी कंपनी की तरफ से तय नहीं की गई है मगर माना जा रहा है कि यह कार जनवरी 2021 में भारत में दस्तक दे सकती है। इंजन और पावर नई जीप कंपास फेसलिफ्ट भारत में 2.0 लीटर डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। ये इंजन क्रमश: 173hp और 163hp पावर जेनेरेट करते हैं। पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै टकसन और स्कोडा कैरॉक से होगी।
होंडा ने लॉन्च किया डिओ और हॉर्नेट 2.0 के खास एडिशन, जानें डीटेल November 19, 2020 at 10:29PM
नई दिल्ली ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने डिओ और हॉर्नेट 2.0 के रेपसॉल होंडा एडिशंस (Repsol Honda Editions) लॉन्च किए हैं। दोनों ही मॉडल्स को Repsol Honda MotoGP रेसिंग टीम पर बेस्ड नए ग्राफिक्स और कलर्स मिले हैं। नए एडिशंस, होंडा की 800वीं ग्रैंड प्रिक्स जीत का सेलब्रेशन भी है। होंडा को अक्टूबर 2020 में यह 800वीं जीत मिली है। इतनी है इन एडिशंस की कीमत Dio रेपसॉल होंडा एडिशन की कीमत 69,757 रुपये है। वहीं, Hornet 2.0 रेपसॉल होंडा एडिशन की कीमत 1.28 लाख रुपये है। यह गुरुग्राम में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया का कहना है कि Repsol एडिशन मॉडल्स इस हफ्ते की शुरुआत से सभी होंडा डीलरशिप्स में उपलब्ध होंगे। नए कलर्स के अलावा Dio रेपसॉल स्कूटर और Hornet 2.0 रेपसॉल मोटरसाइकल के इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहले जैसे ही हैं। यह भी पढ़ें- शानदार कलर कॉम्बिनेशन में आया खास एडिशन डिओ और हॉर्नेट 2.0 के रेपसॉल एडिशंस को शानदार कलर कॉम्बिनेशंस मिले हैं, जो कि Repsol होंडा मोटोजीपी बाइक से इंस्पायर्ड हैं। होंडा डिओ में फ्यूल इंजेक्शन के साथ 110cc की सिंगल-सिलिंडर मोटर दी गई है, जो कि 7.68bhp का पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। डिओ में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है। वहीं, Hornet 2.0 बाइक में 184.4cc का इंजन दिया गया है, जो कि 17bhp का पावर और 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ ड्यूल पेटल ब्रेक्स दिए गए हैं।
टाटा मोटर्स की बड़ी उपलब्धि, भारत में 40 लाख से ज्यादा कारें बेचीं, देखें खास विडियो November 19, 2020 at 10:01PM
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स ने भारत में 40 लाख से ज्यादा कारें बेचकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है और इस मौके पर कंपनी ने एक बेहद खास विडियो जारी करते हुए टाटा कार यूजर्स और देशवासियों को शुक्रिया अदा किया है। साथ ही टाटा मोटर्स ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कंपनी की कोशिश का नजराना पेश किया है। ऐक्टर अनुपम खेर की आवाज में #WeLoveYou4Million कैंपेन फिल्म के जरिये टाटा मोटर्स लोगों को अतीत में ले गई, जहां पहली कार से लेकर कंपनी की सफलता और लोगों का टाटा पर विश्वास के साथ ही सड़कों पर दौड़ती टाटा की कारों और यात्री वाहनों की झलक दिखी। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की यात्रा वर्ष 1945 से शुरू होती है और अननिगत ऊंचाइयां हासिल करते हुए फिलहाल बीएस6 रेंज की टिएगो, टिगोर,नेक्सॉन, हैरियर और ऑल्ट्रोज जैसी कारों के लॉन्च जैसे अहम पड़ाव पर आकर रुकी है और आगे इस सफर के और रोमांचक और यादगार होने की संभावना जताई जा रही है। ये भी पढ़ें- टाटा का दिख रहा जलवाटाटा मोटर्स फिलहाल भारत की तीसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल मैन्यूफैक्चरर्स होने का दावा करती है और बीती दो तिमाही में कंपनी ने कार बिक्री के मामले में बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 7.9 पर्सेंट है। वहीं अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान कंपनी की सालाना ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी रही है। इस साल कंपनी ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक टाटा टिएगो की बिक्री में 3 लाख का आंकड़ा क्रॉस किया। वहीं अब तक टाटा नेक्सॉन की डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। ये भी पढ़ें- आगे जहां और भी है...टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवत्स ने टाटा मोटर्स की इस खास उपलब्धि पर कहा कि भारतीय ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के लिए कंपनी लगातार नए और बेहतर प्रोडक्ट लोगों के सामने पेश कर रही है और यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की कोशिश है, जिसका सकारात्मक असर दिख रहा है। हाल ही में कंपनी बीएस6 कंप्लायंट इंजन से लैस गाड़ियों की जो रेंज लेकर आई है और कंपनी ने लुक और डिजाइन के मामले में जिस तरह से बेहतर प्रॉडक्ट पर फोकस किया है, उससे लोगों में टाटा के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है और टाटा मोटर्स हमेशा लोगों की जरूरतों का ध्यान रखेगी। ये भी पढ़ें- उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक एसयूवी और एमपीवी लॉन्च करने वाली है, जिनमें 7 सीटर हैरियर, Gravitas और 5 सीटर Hornbill के साथ ही Tata Epiq, Tata Taureo और Tata Spyk जैसी कारें हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)