नई दिल्ली। जापान की कार मेकर कंपनी होंडा ने नेक्स्ट-जेनरेशन Civic का टीजर विडियो जारी किया है। यह 11वीं जेनरेशन है, जिसे 17 नवंबर को पेश किया जाएगा। इससे पहले कार का पेटेंट डिजाइन ऑनलाइन लीक हो गया था, जिससे कार के लुक का काफी अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा नए विडियो में भी कार के अधिकतर पार्ट्स सामने आ गए हैं। माना जा रहा है कि 17 नवंबर को कंपनी कार का एक प्रोटोटाइप वर्जन पेश किया जा रहा है। यह मॉडल काफी हद तक प्रोडक्शन-रेडी वर्जन के आसपास ही होगा। गेमर्स के बीच पॉप्युलर वेबसाइट Twitch पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। क्या होगा बदलाव कंपनी कार को पूरी तरह रिडिजाइन करने जा रही है। इसमें मॉडर्न टेक्नॉलजी के साथ ढेर सारे अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, पेटेंट डिजाइन की तस्वीरों से यह सामने आया है कि कार के एक्सटीरियर डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा। रियर डिजाइन को जरूर बदला जा रहा है। इसमें 5वीं जेनरेशन और की झलक देखने को मिलेगी। विडियो में कार के LED डीआरएल, मल्टीस्पोक अलॉय वील्ज और रैप-अराउंड टेल लाइट्स दिखाई पड़ती हैं। कब होगी लॉन्च ग्लोबल मार्केट में का 11वां जेनरेशन मॉडल 2021 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके कुछ समय बाद भारत में भी यह मॉडल लाया जाएगा। वर्तमान-जेनरेशन होंडा सिविक को 2019 में लाया गया था। भारत में होंडा सिविक का मुकाबला Skoda Octavia और Hyundai Elantra जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। स्कोडा भी 2021 की शुरुआत में नई-जेनरेशन Octavia लाने जा रही है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, November 14, 2020
मारुति सुजुकी S-Presso को क्रैश टेस्ट में 0 स्टार, टाटा मोटर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक November 13, 2020 at 11:53PM
नई दिल्ली। कार सेफ्टी प्रोग्राम ग्लोबल NCAP ने भारतीय मार्केट में बिकने वाली कई गाड़ियों की क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी की है। नतीजों में कई गाड़ियों ने उम्मीद से कम अंक हासिल किए। सबसे ज्यादा चर्चा में रही है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली, जो काफी चिंताजनक है। इस मौके का फायदा उठाते हुए टाटा मोटर्स ने मारुति एस-प्रेसो की खराब सेफ्टी रेटिंग का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया। क्या है टाटा मोटर्स का ट्वीट टाटा मोटर्स ने ट्वीट करते हुए एक तस्वीर डाली, जिसमें टूटा हुआ कॉफी मग दिखाया गया है, जिसपर लिखा है, We don't break that easy (हम इतनी आसानी से नहीं टूटते)। कंपनी ने अपने कैप्शन में लिखा, 'ड्राइविंग का एक अलग मजा है, लेकिन सिर्फ तभी जब यह सेफ्टी के साथ हो। बुक कीजिए अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार टियागो।' इस ट्वीट को ग्लोबल NCAP के प्रेसिडेंट और सीईओ डेविड वार्ड ने भी शेयर किया है और लिखा है कि को अब जागने की जरूरत है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की खासियत मारुति सुजुकी S-Presso एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। कार को अडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में जीरो स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के मामले में 2 स्टार मिले हैं। कार का VXI वेरियंट टेस्ट किया गया था। कार की कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.13 लाख रुपये है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, ड्राइवर साइड एयरबैग, पैसेंजर साइड एयरबैग, ABS विद EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वहीं बात करें टाटा मोटर्स की तो एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में को चार स्टार्स मिले हैं।
भारत में एंट्री कर रही यह नई कार कंपनी, लॉन्च करेगी सब-कॉम्पैक्ट SUV November 13, 2020 at 09:47PM
नई दिल्ली। फ्रेंच कारमेकर कंपनी PSA Groupe भारत में Citroen ब्रैंड के जरिए एंट्री करने जा रहा है। भारत में कंपनी की पहली कार C5 Aircross हो सकती है, जो एक 5-सीटर प्रीमियम एसयूवी होगी। रिपोर्ट की मानें तो कार को 2021 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 28 से 30 लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी एक सब-4 मीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम है। मेड इन इंडिया होगी C21 C5 Aircross भारतीय बाजार में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट होगा, जो एक CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में आएगा। वहीं इसके बाद कंपनी Citroen C21 जो कंपनी की पहली मेड इन इंडिया कार होगी। इस कार के लिए कंपनी ने लोकल टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जो हाल ही में दिखाई दी थी। बोल्ड डिजाइन वाली इस कार में अच्छी रोड प्रेजेंस मिल सकती है। कार में अपराइट फ्रंट और बड़ा बंपर मिलेगा। 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन माना जा रहा है कि Citroen की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आएगा और 130bhp की शक्ति देगा। इसके अलावा कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है। इन कारों से रहेगा मुकाबला कंपनी इस कार को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। शायद इसे अगले साल दिवाली के आसपास उतारा जाए। कार का सीधा मुकाबला किआ सॉनेट, ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन, फॉर्ड EcoSport और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से रहेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)