Saturday, February 29, 2020

Kia ला रही नई छोटी SUV, जानें क्या हैं खूबियां February 29, 2020 at 08:48PM

नई दिल्ली किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट () पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी। इन कारों से होगी किआ सॉनेट की टक्कर 4-मीटर से छोटी सॉनेट एसयूवी , और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। 16-इंच अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज और बोल्ड वील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ बड़े टेललैम्प दिए गए हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं। कई धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे। पावर और कीमत सॉनेट के इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इनमें 83PS पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 120PS पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इस नई एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। किआ सेल्टॉस भारत में रही हिट कंपनी की पहली कार किआ सेल्टॉस भारत में काफी पसंद की गई। मौजूदा समय में यह कार भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। इस कार के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में दस्तक दी थी।

फ्रांस की कंपनी ने वॉशिंग मशीन जितनी टू सीटर इलेक्ट्रिक कार बनाई, कीमत 4.76 लाख रुपए February 29, 2020 at 02:01AM

पेरिस. फ्रेंच ऑटोमेकर सिथोएन ने एक छोटी इलेक्ट्रॉनिककार बनाई है। इसका नाम एमी है। आकार में यह एक वॉशिंग मशीन जितनी है। इसकी कीमत 6600 डॉलर यानी4.76 लाख रुपए है। कार दौड़ने में मिनी स्कूटर जैसी है। एक घंटे में यह 45 किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं।

सिथोएन ने इसे नॉन कॉम्फोर्मिस्ट मोबिलिटऑब्जेक्ट कहा है। इसमें 6 किलोवॉट कीबैट्री लगी है। इसके लिए कार में 8 हॉर्सपॉवर की मोटर लगाई गई है। बैट्री तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 70 किलोमीटर तक जा सकती है।सिथोएन एमी के लिए फ्रांस में 30 मार्च से ऑर्डर लेना शुरू करेंगी। इसके बाद स्पेन, इटली, पुर्तगाल, बेल्जियम और जर्मनी में बिक्री शुरू करेगी।

एमी कोचलाने के लिएलाइसेंस की जरूरत नहीं

छोटी और ई-सेगमेंट के कारण फ्रेंच में इसे 14 साल की उम्र के युवा भी चला सकते हैं। वहीं, यूरोप के अन्य देशों में इसे 16 साल की उम्र के युवा ड्राइव कर सकेंगे। इसके लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं होगी। यूरोपियन मोटर व्हीकल कानूनों के मुताबिक, एमी को चार पहिए वाली साइकिल की श्रेणी में रखा गया है। गति और आकार में छोटी होने के कारण लोग इसे छोटे स्कूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें 6 किलोवॉट की बैटरी लगी है।

3 इंजन, 14 वेरियंट्स, नई Hyundai Creta के बारे में यहां जानें सब February 29, 2020 at 12:59AM

नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) ने 2020 ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा () पेश की थी। भारत में यह कार 17 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार के इंजन के बारे डीटेल शेयर की हैं। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर ही पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने क्रेटा के इंटीरियर की तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक यह कार 14 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। इसके अलावा बात करें इंजन की तो यह कार 3 इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारी जाएगी। किस वेरियंट में कौन सा इंजन यह इंजन क्रेटा के EX से SX(O) वेरियंट्स तक 1. 5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन कार के बेस E वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा SX और SX(O) में डीजल ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलेगा। क्रेटा में दिया गया है नया लुक नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। कार में हैं कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स बात करें क्रेटा के इंटीरियर्स की तो कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार में पैडल सिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट, बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.7 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी होगा। क्रेटा का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल काफी पॉप्युलर रहा। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में ज्यादातर समय क्रेटा नंबर-1 पर रही। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्टाइलिंग और लेटेस्ट फीचर्स से लैस सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को भी ऐसी सफलता मिलेगी।

₹5 लाख तक सस्ती मिल रहीं BS4 इंजन वाली SUV February 28, 2020 at 11:32PM

नई दिल्ली भारत में 1 अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। नए नियम लागू होने के बाद भारत में BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। इसीलिए पिछले साल से ही कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने वीकल्ज को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर रहे हैं। इनमें से कई ब्रैंड्स अपना BS4 स्टॉक क्लियर कर चुके हैं। वहीं कई ब्रैंड्स के पास अभी भी BS4 स्टॉक मौजूद है। ऐसे में अपना BS4 स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ह्यूंदै वेन्यू - 50,000 रुपये तक डिस्काउंट इस पॉप्युलर कार के BS4 वेरियंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट इस कार के डीजल वेरियंट पर ही उपलब्ध है। कार के BS4 वर्जन में 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। टाटा नेक्सॉन- 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट टाटा की इस कार को आप मौजूदा समय में 1 लाख रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं। कार के टॉप वेरियंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जीप कंपस- 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार लो-एंड वेरियंट्स पर एक लाख और टॉप एंड वेरियंट्स पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। रेनॉ डस्टर - 2 लाख रुपये का डिस्काउंट इस कार के BS4 AWD वर्जन पर 2 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। कार लोवर वेरियंट्स पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। निसान किक्स- 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV पर 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट आपको BS4 कंप्लायंट डेमो खरीदने पर मिलोगा। अगर आप नई कार खरीदते हैं तो 1.6 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। होंडा CR-V- 5 लाख रुपये का डिस्काउंट होंडा की सबसे महंगी कार पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट पर उपलब्ध है। यह BS4 वीकल्ज पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है।

Geneva Car Show, Basel Watch Fair canceled as virus spreads February 28, 2020 at 11:20PM

Two of Switzerland’s largest trade fairs fell victim to the coronavirus epidemic, with organizers of the Geneva International Motor Show and the Baselworld watch fair pulling the plug on this year’s salons as the outbreak spreads in Europe.

कन्फर्म! भारत में जल्द लॉन्च होगी Bajaj Dominar 250, जानें डीटेल February 28, 2020 at 09:38PM

नई दिल्ली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कन्फर्म कर दिया है कि बजाज डोमिनर 250 () भारतीय बाजार में दस्तक देगी। कंपनी अगले महीने यानी मार्च 2020 में यह बाइक लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के लिए लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि यह बाइक मार्च 2020 के अंत तक या अप्रैल 2020 की शुरुआत तक शोरूम्स में दस्तक दे देगी। कितनी हो सकती है डोमिनर 250 की कीमत बजाज अपनी डोमिनर 400 की कीमत लॉन्चिंग के बाद कई बार बढ़ा चुकी है। पर माना जा रहा है कि कंपनी कॉम्पटिशन को ध्यान में रखते हुए डोमिनर 250 की कीमत कम रखेगी जिससे इस बाइक के फीचर्स डोमिनर 400 की तुलना में कम होंगे। डोमिनर 250 के फीचर्स और कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। मिलेगा वाला इंजन इस बाइक में कंपनी 250 Duke में दिए गए इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस बाइक में 248.8cc के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 30bhp और 24Nm टॉर्क जनरेट करता है। केटीएम 250 ड्यूक में ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। यही एबीएस फीचर KTM RC 200 और RC 390 में भी देखने को मिला है। एबीएस के अलावा इस बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। बात करें डोमिनर 400 की तो डोमिनर 400 में 373.3cc का इंजन है, जो 39.9hp का पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका पावर 5hp ज्यादा है। बाइक का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसमें नया यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य बदलाव भी हुए हैं।

VW strikes 'dieselgate' compensation deal with German consumers February 28, 2020 at 09:38PM

An important chapter in Volkswagen's years-long "dieselgate" emissions cheating saga appeared headed for a close Friday, as the German car giant agreed a compensation deal with domestic consumer groups.