Monday, September 7, 2020

आ रही रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक, जानें इंजन से पावर तक के डीटेल्स September 07, 2020 at 08:03PM

नई दिल्ली की एक धांसू बाइक आ रही है। यह है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक इस महीने लॉन्च हो सकती है। ऑफिशल लॉन्च से पहले वेब पर इस मोटरसाइकल के इंजन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लीक हुए हैं। Rider Lal नाम के चैनल ने एक YouTube विडियो अपलोड किया है। हालांकि, बाद में इस विडियो को प्राइवेट कर दिया गया। नए इंजन के साथ आ सकती है धांसू बाइक सामने आए डीटेल्स के मुताबिक, Royal Enfield में नया इंजन होगा, जो कि कंपनी के नए J प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगा और यह कई प्रॉडक्ट्स में आ सकता है। इस विडियो के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की यह बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नैविगेशन असिस्ट के साथ आएगी। रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में नया BS6 कंप्लायंट 350cc इंजन होगा। लीक विडियो के मुताबिक, इंजन 20.2hp का पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह भी पढ़ें- ज्यादा पावर जेनरेट करेगा नई बाइक का इंजन लीक विडियो में बताया गया है कि रॉयल एनफील्ड के मौजूदा 350cc इंजन के मुकाबले नया इंजन 1.1hp ज्यादा पावर और 1Nm कम टॉर्क जेनरेट करेगा। अगर सस्पेंशन सेटअप की बात की जाए तो Meteor 350 में ट्विन स्प्रिंग रियर शॉक अर्ब्जावर्स के साथ कंवेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलेंगे। यह Thunderbird 350 यूनिट जैसे हो सकते हैं। नई बाइक के ब्रेकिंग हार्डवेयर भी Thunderbird 350 जैसे हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- 3 वेरियंट्स में आएगी Meteor 350 बाइक इसके अलावा, बाइक में ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के तौर पर होगा। रॉयल एनफील्ड Meteor 350 को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये हो सकती है। रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक Fireball, Stellar और Supernova इन 3 वेरियंट्स में आएगी। Meteor 350 Fireball बाइक का बेस मॉडल होगा। बाइक में कलर्ड रिम टेप, अलग-अलग बॉडी ग्राफिक्स होंगे। वहीं, स्टेलर वेरियंट में हैंडलबार्स पर क्रोम ट्रीटमेंट मिलेगा। इसमें बॉडी कलर्ड पार्ट्स होंगे। वहीं, सुपरनोवा वेरियंट प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी।

Volkswagen not seeking a deal with Tesla on EVs: CEO September 07, 2020 at 08:00AM

Diess met with Tesla's Chief Executive Elon Musk in Braunschweig, Germany, last week, and during his visit VW let Musk drive its new ID.3 electric car.

MG Hector का नया अवतार, जानें कीमत और खूबियां September 07, 2020 at 05:05AM

नई दिल्ली Morris Garages ने पिछले साल जून में भारत में अपनी पहली कार MG Hector लॉन्च की थी। इस कार को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत शानदार रिस्पॉन्स मिला। एक साल के अंदर कंपनी ने इस कार की 22,500 से ज्यादा यूनिट्स सेल की। अब इस कार को भारतीय बाजार में एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। इसलिए कंपनी ने कार एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, तो आइए जानते एमजी हेक्टर के एनिवर्सरी एडिशन में क्या कुछ खास है।

हेक्टर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं।


MG Hector का नया अवतार, जानें कीमत और खूबियां

नई दिल्ली

Morris Garages ने पिछले साल जून में भारत में अपनी पहली कार MG Hector लॉन्च की थी। इस कार को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत शानदार रिस्पॉन्स मिला। एक साल के अंदर कंपनी ने इस कार की 22,500 से ज्यादा यूनिट्स सेल की। अब इस कार को भारतीय बाजार में एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। इसलिए कंपनी ने कार एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, तो आइए जानते एमजी हेक्टर के एनिवर्सरी एडिशन में क्या कुछ खास है।



​एमजी हेक्टर: एनिवर्सरी एडिशन की कीमत
​एमजी हेक्टर: एनिवर्सरी एडिशन की कीमत

एमजी हेक्टर के खास एनिवर्सरी एडिशन के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 12.63 लाख रुपये है जबकि डीजल वेरियंट14.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इस कार की एक्स-शोरूम कीमत है।



​मिलेंगे ये नए फीचर्स
​मिलेंगे ये नए फीचर्स

एमजी के इस खास एडिशन में 26.4cm का डिस्प्ले स्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, मेडिकलइन इन-कार किट, वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे बढ़िया फीचर्स भी मिलेंगे।



​इंजन और पावर
​इंजन और पावर

हेक्टर के रेग्युलर मॉडल की तरह एनिवर्सरी एडिशन में भी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।




Mercedes-Benz India to launch AMG 53 series on September 23 September 07, 2020 at 02:47AM

Mercedes-Benz India is set to introduce the first-ever ‘AMG 53’ model series on September 23. India’s largest luxury carmaker will open the bookings of the all-new Mercedes-AMG GLE 53 4MATIC+ Coupé, from September 8.

Ather 450X to hit roads by November, experiential rides to begin soon September 07, 2020 at 03:05AM

Ather confirmed that by Q1 of 2021 the Ather 450X will be seen on roads across all the 10 cities announced earlier this year. The company plans to get the e-scooter rolling in Bengaluru, Chennai, Hyderabad, Mumbai, Pune, Delhi, Ahmedabad, Kochi, Kolkata and Coimbatore.

Renault to develop, build next-generation Nissan Micra September 07, 2020 at 02:57AM

Ashwani Gupta, Nissan's chief operating officer, said in an interview with France's Le Monde newspaper published on Monday that the Micra plan was an example of their "leader-follower" strategy, with one firm taking the lead on certain car types.

7 रुपये में 100 किलोमीटर तक चलती है यह बाइक, ₹50 हजार है कीमत September 06, 2020 at 10:36PM

नई दिल्ली हैदराबाद की इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड एक धांसू लेकर आई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Atum 1.0 है। बाइक का बेस प्राइस 50,000 रुपये है। Atum 1.0 इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) अप्रूव्ड लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। फुल चार्ज के बाद 100 किलोमीटर की रेंज Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक में पोर्टेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो कि 4 घंटे से कम में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद यह बाइक 100 किलोमीटर की रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 2 साल की बैटरी वॉरंटी के साथ आती है और कई रंग में उपलब्ध है। Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक में 6 किलोग्राम का लाइटवेट पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है। बाइक के ईजी टू कैरी डिजाइन के कारण यूजर्स इसे कहीं भी नॉर्मल थ्री-पिन सॉकेट का इस्तेमाल करते हुए चार्ज कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- 100 किलोमीटर पर 7-10 रुपये का खर्च कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने में करीब 1 यूनिट बिजली लेती है। इसका मतलब है कि बाइक 7-10 रुपये में 100 किलोमीटर चलती है। कंपनी के मुताबिक, ट्रेडिशनल ICE बाइक में 100 किलोमीटर का खर्च करीब 80-100 रुपये प्रति दिन है। इलेक्ट्रिक बाइक में 20X4 फैट-बाइक टायर दिए गए हैं। बाइक में लो सीट हाइट, LED हेडलाइट, इंडीकेटर्स, टेललाइट और फुली डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक को 3 साल के डिवेलपमेंट साइकल के बाद तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें- Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के तेलंगाना स्थित ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया गया है। इस प्लांट की प्रॉडक्शन कैपसिटी 15,000 यूनिट है, जिसे 10,000 यूनिट और बढ़ाया जा सकता है।