Sunday, November 28, 2021

ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस वाली इस पावरफुल SUV पर ₹2.5 लाख तक डिस्काउंट November 28, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली दिवाली सीजन पर कंपनियों ने अपनी कारों पर खूब डील्स और डिस्काउंट ऑफर किये थे। अब क्रिसमिस और न्यू ईयर करीब है। ऐसे में Renault अपनी एसयूवी पर 2.50 लाख रुपये तक सेविंग्स ऑफर कर रही है। हालांकि यह ऑफर 30 नवंबर तक ही मिलेगा यानी आज और कल के लिए यह ऑफर वैलिड है। वहीं रेनो अपनी MPV कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) पर बढ़िया छूट ऑफर कर रही है। इस 7 सीटर कार पर कंपनी ने 60 हजार तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में शुमार की जाती है। भारत में इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरु होती है। डस्टर पर 2.5 लाख रुपये की बंपर सेविंग रेनॉ डस्टर कंपनी की पॉप्युलर एसयूवी है। Renault Duster एसयूवी पर कंपनी 1.30 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। इसमें 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 50 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 1.10 लाख रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बेनिफ्ट्स का भी फायदा आप उठा सकते हैं। इतना ही नहीं स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10 हजार रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिल सकता है। इस तरह रेनो Duster पर कुल मिलाकर 2.50 लाख रुपये की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं। ट्राइबर पर बचाएं 60,000 रुपये इस कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये और वहीं टॉप स्पेक वेरियंट की कीमत 7.5 लाख रुपये है। ट्राइबर MPV पर आप 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 25 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। कंपनी ने अप्रैल 202 में इस कार का नया मॉडल बाजार में उताा था। नई Renault Triber के लुक और फीचर्स में डीसेंट बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाईट अडजस्टेबल, सभी कलर ऑप्शन्स में डुअल-टोन एक्सटीरियर, विंग मिरर पर LED टर्न इंडीकेटर्स और नया सीडर ब्राउन बॉडी कलर दिए गए हैं।

अगले साल लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल और स्कूटर, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी लिस्ट में November 28, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली।Upcoming ‌Bike And Scooter Launch In 2022: भारत में अगले साल ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक टू-व्हीलर्स के साथ ही कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें काफी सारे प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट के होंगे। बात करें टू-व्हीलर्स की तो अगले साल यानी 2022 में कई शानदार मोटरसाइकल और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं, जो कि सुजुकी (Suzuki), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), होंडा (Honda), बेनेली (Benelli), हार्ले डेविडसन (Harley Davidson), यामाहा (Yamaha), केटीएम (KTM), टीवीएस (TVS), ओकिनावा (Okinawa), कावासाकी (Kawasaki) समेत अन्य कंपनियों की होंगी। इनकी कीमत कम से कम एक लाख रुपये से लेकर 25-30 लाख रुपये तक होगी। ये भी पढ़ें- अगले साल कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स होंगे लॉन्चभारत में अगले साल कई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें कुछ प्रमुख प्रोडक्ट की बात करें तो उनमें Evolet Hawk भी है, जिसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है। कार एंड बाइक की रिपोर्ट की मानें तो अगले साल TVS Zeppelin Electric Cruiser भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 3.2 लाख रुपये तक हो सकती है। अगले साल हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें- इन इलेक्ट्रिक बाइक्स का बेसब्री से इंतजारअगले साल Okinawa Oki100 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है। EeVe Tesero इलेक्ट्रिक बाइक भी अगले साल लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये तक हो सकती है। Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भी अगले साल भारत में लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये तक जा सकती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सुपरबाइक Harley-Davidson LiveWire भी अगले साल इंडियन मार्केट में आ सकती है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा होगी। ये भी पढ़ें- आने वाले हैं धांसू स्कूटरभारत में अगले साल Piaggio Vespa GTS 300 स्कूटर लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत 4-5 लाख रुपये हो सकती है। संभावित लॉन्च में Honda Forza 350 स्कूटर भी है, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक हो सकती है। अगले कुछ महीनों में Lambretta V125 स्कूटर भी लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास रह सकती है। अगले साल Yamaha MT-03 भी लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये तक जा सकती है। अगले साल इंडियन मार्केट में Suzuki Katana की एंट्री होने वाली है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये तक हो सकती है। ये भी पढ़ें- Yamaha And KTM Upcoming Bikesअगले साल इंडियन मार्केट में Yamaha XSR155 लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही New KTM RC 390 और New KTM 390 Duke जैसी धांसू बाइक भी लॉन्च होने वाली है, जिनकी कीमतें करीब 3 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में अगले साल Benelli TRK 251 भी लॉन्च होने वाली है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये हो सकती है। इसके साथ ही Kawasaki Z400 जैसी धांसू बाइक भी 5 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भारत आ सकती है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar RS400 आ सकती है...भारत में अगले साल Bajaj Pulsar RS400 लॉन्च हो सकती है। पल्सर सीरीज की सबसे पावरफुल इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके साथ ही Husqvarna Svartpilen 125 और Husqvarna Norden 901 जैसी बाइक भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत क्रमश: 1.3 लाख रुपये और 10 लाख रुपये तक हो सकती है। अगले साल भारत में Harley-Davidson Bronx Streetfighter भी लॉन्च हो सकती है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये हो सकती है। वहीं CFMoto 400GT जैसी बाइक भी 3 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में भारत में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें-

ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा ! सिर्फ ₹21,000 में घर ले जाएं नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 November 28, 2021 at 08:46PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत में सबसे पॉप्युलर टू वीलर ब्रैंड्स में से एक है। कंपनी की कई बाइक्स भारत में काफी पसंद की जाती है। खास तौर पर युवाओं में कंपनी की रेट्रो लुक वाली बाइक्स काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक लेने के मन बना रहे हैं और आपका बजट कुछ टाइट है तो कंपनी आपको एक बढ़िया ऑफर दे रही है। 21,000 रुपये की डाउन पेमेंट, प्रोसेसिंग फीस शून्य रॉयल एनफील्ड क्लासिक को आप सिर्फ 21,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा बाइक फाइनेंस कराते वक्त आपको कई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी। यानी आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। बाकी की पेमेंट आप अपनी सुविधा के मुताबिक किश्तों में चुका सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक नया मॉडल लॉन्च किया था। इसमें पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई Classic 350 के ब्रेक्स को अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Bybre कैलिपर्स के साथ 270 मिलीमीटर का ब्रेक दिया गया है। इसमें नया डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एलसीडी इंफो पैनल लगा है। इसके हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग प्वांइट दिया गया है। इसके Chrome वैरिएंट पर टर्न-बाय-टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर मिलता है। का भारतीय बाजार में , और जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

जंग होगी तेज! Tata Nexon को टक्कर देने मारुति, एमजी समेत ये 4 कंपनियां लाएंगी सस्ती SUV November 28, 2021 at 07:14PM

नई दिल्ली।Upcoming Subcompact Maruti Suzuki Jeep MG Motors And Skoda SUV Launch India: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों (Sub Compact 4 Meter SUV Segment Cars) की बंपर डिमांड के बीच जल्द ही मारुति सुजुकी, जीप, स्कोडा और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियां सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी (Affordable SUV) लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये (SUV Under 10 Lakh Rupees) से कम हो सकती है और यह सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- भारत में फिलहाल इन कॉम्पैक्ट एसयूवी का जलवादरअसल, भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट एक ऐसा सेगमेंट है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को ध्यान जा रहा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत अन्य कंपनियों का बोलबाला है। लेकिन टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी सस्ती और टिकाऊ कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से जलवा बिखेर रही है। इसके बाद ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) और मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki And MG Motors Upcoming SUVजल्द ही भारत में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल Next Generation Maruti Brezza लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी आ सकती है। अपकमिंग ब्रेजा का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आने वाले समय में एमजी मोटर्स भी सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने की कोशिश में है और वह टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कंपनियों की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को सस्ती एसयूवी इंडियन मार्केट में उतार सकती है। ये भी पढ़ें- Jeep And Skoda Upcoming SUVइंडियन मार्केट में जल्द ही जीप अपनी सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो कि मौजूदा बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी। बीते दिनों यह खबर आई है कि जीप भी सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इसके साथ ही स्कोडा भी जल्द ही टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी धांसू कारों को टक्कर देने के लिए सस्ती एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ऐसा है, जिसमें नई कंपनियां किस्मत आजमाना चाहती है, ताकि लोगों को और भी विकल्प मिल सके। ये भी पढ़ें-

Tata Safari SUV का सबसे सस्ता मॉडल कौन सा? देखें सभी वेरिएंट्स की प्राइस और माइलेज November 28, 2021 at 06:29PM

नई दिल्ली।Tata Safari SUV Diesel Variants Price Mileage: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आप को पूरी तरह बदल लिया है और अब वह हैचबैक (Hatchback), मिडसाइज एसयूवी (Mid Size SUV) और फुल साइज एसयूवी (SUV) सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी टॉप कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। टाटा मोटर्स की इस उछाल के पीछे कुछ खास कारों का खास योगदान हैं, जिनमें टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), टाटा टिएगो (Tata Tiago), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के साथ ही एक बेहद खास एसयूवी टाटा सफारी (Tata Safari) प्रमुख है। टाटा सफारी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि बस नाम ही काफी है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी को इस साल नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), ह्यूंदै अल्कजार (Hyundai Alcazar) और मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से है। आप भी अगर टाटा की धांसू एसयूवी टाटा सफारी अपने घर लाना चाहते हैं तो आज हम आपको टाटा सफारी डीजल के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज सभी फीचर्स (Tata Safari Price Variants Mileage) की जानकारी देने वाले हैं। ये भी पढ़ें- कुल 20 वेरिएंट्स वाली धांसू एसयूवीभारत में न्यू टाटा सफारी को 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। सफारी के XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ Gold Edition जैसे ट्रिम लेवल के 20 वेरिएंट्स हैं। 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस एसयूवी में 1956 cc तक का डीजल इंजन लगा है, जो 167.62 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टाटा सफारी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 6 कलर ऑप्शन में पेश टाटा सफारी की माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 16.14 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरूटाटा सफारी के वेरिएंट्स और उनकी कीमत की बात करें तो Tata Safari XE Manual वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। Tata Safari XM Manual वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये है। Tata Safari XMA AT वेरिएंट की कीमत 17.83 लाख रुपये है। Tata Safari XT Manual वेरिएंट की कीमत 18.05 लाख रुपये है। Tata Safari XT Plus Manual वेरिएंट की कीमत 18.85 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Manual वेरिएंट की कीमत 19.80 लाख रुपये है। Tata Safari XTA Plus Automatic वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus 6 Str Manual वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सफारी शौकीनों की सवारीTata Safari XZ Plus Manual वेरिएंट की कीमत 20.64 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus 6 Str Adventure Edition Manual वेरिएंट की कीमत 20.70 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus Adventure Edition Manual वेरिएंट की कीमत 20.85 लाख रुपये है। Tata Safari XZA AT वेरिएंट की कीमत 21.10 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus 6 Str AT वेरिएंट की कीमत 21.79 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus Gold Manual वेरिएंट की कीमत 21.89 लाख रुपये है। Tata Safari XZ Plus Gold 6 Str Manual वेरिएंट की कीमत 21.89 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सफारी के टॉप वेरिएंट्सTata Safari XZA Plus AT वेरिएंट की कीमत 21.94 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus 6Str Adventure Edition AT वेरिएंट की कीमत 22.00 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus Adventure Edition AT वेरिएंट की कीमत 22.15 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus Gold 6 Str AT वेरिएंट की कीमत 23.19 लाख रुपये है। Tata Safari XZA Plus Gold AT वेरिएंट की कीमत 23.19 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

इस सिडैन ने मार्केट में मचाया तहलका, 546% पर्सेंट बढ़ गई सेल, विदेशों में भी तगड़ी डिमांड November 27, 2021 at 11:22PM

नई दिल्ली अक्टूबर महीने में भारत से कुल 39,666 गाड़ियों को दुनिया के बाकी बाजारों में एक्सपोर्ट किया गया है, इस साल इंडिया से 18 फीसदी ज्यादा कारें पिछले साल के मुकाबले एक्सपोर्ट की गई हैं। एक्सपोर्ट की गई कारों की लिस्ट मारुति सुजुकी का दबदबा रहा और टॉप 10 में से पांच गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी की हीं हैं। जबकि दो कारें ह्यूंदै की,किआ, निसान और होंडा की एक-एक कार टॉप 10 एक्सपोर्ट की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं है। इस महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार भी रही। 546.33 फीसदी बढ़ी सेल पिछले महीने इस कार की 5,636 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई, जो अक्टूबर 2020 की 872 यूनिट्स के मुकाबले में 546.33 फीसदी ज्यादा हैं। भारत में यह कार बेहद पॉप्युलर है और कंपनी के लिए हर महीने अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। मारुति डिजायर में आ रही CNG कंपनी मारुति डिजायर में CNG किट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने डीजल मॉडल्स फिलहाल बंद कर रखे हैं। BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने डीजल इंजन बंद करने का फैसला किया था। ज्यादा पावरफुल हाइब्रिड इंजन लाइनअप कंपनी न सिर्फ अपने मॉडल्स को CNG के साथ अपडेट करना चाहती है बल्कि ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन भी लाने की तैयारी कर रही है। जिनका इस्तेमाल कंपनी अपने आने वाले प्रॉडक्ट्स में करेगी।

सेकेंड हैंड कार खरीदने का है प्लान तो ये हैं 5 सबसे धांसू एसयूवी, मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस November 27, 2021 at 10:34PM

नई दिल्ली भारत का ऑटोमोबाइल बाजार एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है। इसलिए यहां ग्राहक ऑटोमोबाइल्स खरीदते वक्त उनकी कीमत पर खास ध्यान देते हैं। बजट प्राइस में कार खरीदना भारतीय ग्राहक खूब पसंद करते हैं इसलिए यहां सेकेंड हैंड कार का ऑप्शन भी बायर्स को काफी भाता है। अब वर्तमान में तो सेकेंड हैंड एसयूवी कारें भी काफी पसंद की जाती हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो सेकेंड हैड कार के तौर पर आपको बढ़िया परफॉर्मेंस देती हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो यह भारत की सबसे पॉप्युलर एसयूवी में से एक है। इस कार की सेकेंड हैंड मार्केट में काफी डिमांड है। अगर आप यूज्ड कार मार्केट से यह गाड़ी खरीदते हैं तो 3.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच आपके लिए यह ऑप्शन शानदार रहेगा। महिंद्रा एक्सयूवी 500 इस कार का अपडेटेड वर्जन कंपनी ने कुछ वक्त पहले लॉन्च किया है। शानदार लुक्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली यह कार आपको यूज्ड कार मार्केट में 4.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। फोर्ड एंडेवर पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह 7 सीटर लाजवाब है। अब फोर्ड ने इंडिया में कार बनानी बंद कर दी हैं तो अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपको सेकेंड हैंड कार ही खरीदनी होगी। यह कार 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच खरीद सकेंगे। टोयोटा फॉर्च्युनर इस धांसू 7 सीटर एसयूवी को इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं। सेकेंड हैंड मार्केट में यह कार आप 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं। इस कार की इंडिया में सेल अब बंद हो चुकी है। Mahindra Alturas G4 यह 7 सीटर कार इंडियन मार्केट में काफी अंडर रेटेड है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह किसी भी फुल साइज एसयूवी को टक्कर दे सकती है। अगर आपको यूज्ड मार्केट में यह कार सही दाम पर मिलती है तो आप बेझिझक खरीद सकते हैं।