नई दिल्ली की नई एसयूवी के लिए अब फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। भारत में 24 सितंबर को एक डिजिटल इवेंट में पेश करेगा। इस कार को कंपनी ऑटो एकस्पो 2020 में पेश कर चुकी है। भारत में यह कंपनी की चौथी कार होगी। इससे पहले कंपनी अपनी 3 कारें भारतीय बाजार में उतार चुकी है। कितनी होगी कीमत भारत में एमजी ग्लॉस्टर की कीमत 32 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में यह कार टोयोटा फॉर्च्युनर, फोर्ड एंडेवर और जैसी कारों को टक्कर देगी। एमजी ग्लॉस्टर चीन में उपलब्ध Maxus D90 पर आधारित है। यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है। इसकी लंबाई 5005mm, चौड़ाई 1932mm और ऊंचाई 1875mm है। यह काफी भारी-भरकम दिखती है। इंजन और पावर पावर की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। यह इंजन 220bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। चीन में आने वाली मैक्सस डी90 में 215bhp पावर वाला 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ग्लॉस्टर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन दे सकती है। Gloster में कई कंफर्ट और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे। एसयूवी में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। एमजी ग्लॉस्टर भारत में कंपनी की फ्लैगशिप SUV होगी। ग्लॉस्टर के फ्रंट में क्रोम स्लैट्स के साथ बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल, LED DRL के साथ स्वेप्टबैक LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, राउंड क्रोम बेजल के साथ फॉग लैम्प और स्कल्प्टिड बंपर व हुड मिलते हैं। ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज, विंडो लाइन के चारों ओर क्रोम, रूफ रेल्स, क्रोम डोर हैंडल्स और एलईडी टेललैम्प्स एसयूवी के शानदार लुक को और बढ़ाते हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, September 22, 2020
आ गई फोर्ड की नई इंडेवर स्पोर्ट, 35 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत September 22, 2020 at 03:44AM
नई दिल्ली फोर्ड मोटर कंपनी ने आखिरकार इंडियन मार्केट में नया Endeavour Sport वेरियंट लॉन्च कर दिया है। फोर्ड का नया इंडेवर स्पोर्ट वेरियंट Titanium+ 4×4 ट्रिम पर बेस्ड है। नई की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 35.10 लाख रुपये है। नया मॉडल ब्लैक्ड आउट एलिमेंट्स के साथ आया है, जो कि इस एसयूवी को स्पोर्टी लुक देता है। फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट, इंडेवर की लाइन-अप में नया टॉप-ट्रिम वेरियंट होगा। धांसू लुक के साथ आई है नई इंडेवर स्पोर्ट अगर स्टायलिंग चेंज की बात करें तो फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट में स्मोक्ड फिनिश्ड हेडलैंप्स और ब्लैकन्ड स्किड प्लेट दी गई है। रेगुलर मॉडल के थ्री-स्लैट क्रोम ग्रिल के बजाय स्पोर्ट वेरियंट में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ ग्लॉसी ब्लैक फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है। एसयूवी को स्पोर्टी प्रोफाइल देने के लिए क्रोम डीटेलिंग को डार्क किया गया है। साइड प्रोफाइल पर डार्कन थीम दी गई है। एलॉय वील्स, रूफ रेल्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स को ब्लैक में फिनिश किया गया है। यह भी पढ़ें- 3 कलर वेरियंट में आई है फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट एसयूवी के टेलगेट में नया स्पोर्ट बैज लगाया गया है। नई फोर्ड इंडेवर स्पोर्ट वेरियंट ऐब्सलूट ब्लैक, डायमंड वाइट और डिफ्यूड सिल्वर इन 3 कलर वैरियंट में आया है। बदलाव केवल एक्सटीरियर तक सीमित हैं, क्योंकि केबिन के भीतर ड्यूल-टोन स्कीम दी गई है। अगर फीचर्स की बात करें तो इंडेवर स्पोर्ट में पावर्ड फ्रंट सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 8 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स दी गई हैं। यह भी पढ़ें- 7 एयरबैग्स के साथ कई सेफ्टी फीचर इसके अलावा, SUV में हैंड्स फ्री टेलगेट ओपनिंग, पैनॉरमिक सनरूफ, हैंड्स फ्री पार्किंग, फोर्ड का टरैन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी और सिक्यॉरिटी के लिए एसयूवी में 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च जैसे फीचर दिए गए हैं। नई फोर्ड इंडेवर में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170PS का पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
'नई' टीवीएस अपाचे बाइक लॉन्च, जानें कीमत और फीचर September 22, 2020 at 02:51AM
नई दिल्ली टीवीएस मोटर ने भारत में सुपरमोटो ABS के साथ Apache RTR 200 4V बाइक लॉन्च की है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,23,500 रुपये है। टीवीएस अपाचे RTR 200 4V का यह वेरियंट इसके ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट से करीब 5,000 रुपये सस्ता है। ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,28,550 रुपये है। हालांकि, नए ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। BS6 इंजन वाली अपाचे RTR 200 ड्यूल चैनल एबीएस वेरियंट नवंबर 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। खास टेक्नॉलजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल सुपरमोटो ABS के साथ आई Apache RTR 200 4V मोटरसाइकल में फुल-एलईडी हेडलैंप, शॉर्प टैंक एक्सटेंशंस दिए गए हैं। यह बाइक पर्ल वाइट और ग्लॉस ब्लैक इन 2 कलर ऑप्शंस में आ रही है। बाइक में SmartXconnect टेक्नॉलजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो कि राइडर को अपना स्मार्टफोन इंस्ट्रूमेंट कंसोल से जोड़ने की सहूलियत देता है और इसकी मदद से वह टेलीफोनी, लीन एंगल मोड और टर्न-बाय टर्न नैविगेशन जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा, बाइक में फेदर टच और ग्लाइड थ्रू टेक्नॉलजी दी गई है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बाइक में 197.75cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन TVS Apache RTR 200 4V बाइक में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में लगा इंजन 8,500 rpm पर 20bhp का पावर और 7,500 rpm पर 17Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में RT-स्लिपर क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नए Apache RTR 200 4V वेरियंट में ब्लूटूथ-इनेबल्ड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
11 लाख से ज्यादा कीमत, दमदार फीचर वाली दो धांसू बाइक September 22, 2020 at 12:15AM
नई दिल्ली डुकाती (Ducati) ने भारत में अपनी 2 धांसू बाइक लॉन्च की हैं। डुकाती ने भारत में Scrambler 1100 Pro और Scrambler 1100 Sport Pro बाइक उतारी हैं। डुकाती स्क्रैम्बलर 110 प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये है। वहीं, डुकाती स्क्रैम्बलर 1100 प्रो स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 13.74 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि बाइक का स्पोर्ट प्रो वेरियंट इससे स्टैंडर्ड प्रो मॉडल के मुकाबले 1.79 लाख रुपये महंगा है। आइकॉनिक इटैलियन बाइक कंपनी की तरफ से BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लाई गई यह दूसरी मोटरसाइकल लाइन-अप है। इससे पहले, कंपनी ने इस साल अगस्त में Panigale V2 बाइक को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया था। अलग-अलग स्टायलिंग के साथ आए हैं दोनों मॉडल्स डुकाती की इस बाइक के दोनों मॉडल्स में राउंड और रेट्रो लुकिंग है। बाइक में फुल-LED हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड सेट पर ड्यूल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। हालांकि, दोनों मॉडल्स में अलग-अलग स्टायलिंग है जो कि दोनों को एक-दूसरे से अलग करती है। Scrambler 1100 Pro बाइक ओशन ड्राइव कलर में आ रही है। वहीं, Scrambler 1100 Sport Pro बाइक मैट ब्लैक पेंट में आ रही है। स्पोर्ट प्रो बाइक बार-इंड मिरर्स के साथ लोअर हैंडलबार्स में आती है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बाइक में 1,100cc एल-ट्विन टू-वॉल्व इंजन नई डुकाती Scrambler 1100 Pro और Scrambler 1100 Sport Pro बाइक में 1,100cc एल-ट्विन टू-वॉल्व इंजन दिया गया है। स्क्रैम्बलर 1100 प्रो बाइक में 15 लीटर स्टील टैंक है,, जो कि बाइक की नई कंफर्टेबल सीट से कंबाइंड है। यह सुनिश्चित करता है कि लंबी राइड में भी पूरा कंफर्ट मिले। मोटरसाइकल का इंजन 7500 rpm पर 86hp का मैक्सिमम पावर और 4,750rpm पर 88.4Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह भी पढ़ें- स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट प्रो बाइक में दोनों इंड्स पर टॉप-स्पेक्स Ohlins सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, स्क्रैम्बलर 1100 प्रो के फ्रंट में 43mm Marzochhi फोर्क्स और रियर में Kayaba-सोर्स्ड मोनोशॉक दिए गए हैं। बाइक्स में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, थ्री राइडिंग मोड्स, Bosch कॉर्नरिंग ABS और डुकाती ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) दिया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)