Saturday, January 1, 2022

देसी कंपनी महिंद्रा की वीइकल सेल्स में दिसंबर 2021 में 11 फीसदी बढ़ोतरी, XUV700 का जलवा January 01, 2022 at 03:36AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 XUV300 Thar December Sale: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर में ओवरऑल ऑटो सेल्स में 11 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 2021 को पॉजिटिव नोट के साथ अलविदा किया है। कंपनी की पैसेंजर और यूटिविटी वीइकल्स के साथ ही कॉमर्शियल वीइकल्स की बिक्री में तेजी से कंपनी काफी उत्साहित है और यह नए साल में भी ग्राहकों से यही उम्मीद करती है। चलिए, बताते हैं कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किन-किन सेगमेंट में कितनी कारें बेची हैं? ये भी पढ़ें- देखें महिंद्रा वीइकल्स सेल्स रिपोर्टबीते दिसंबर 2021 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 39,157 वीइकल्स बेचे, जिनमें यूटिलिटी वीइकल्स सेगमेंट में कुल 17,469 यूनिट बिकी। वहीं पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में महिंद्रा ने एसयूवी, कारों और वैन की कुल 17,722 यूनिट बेची। पिछले महीने महिंद्रा ने कुल 3017 वीइकल एक्सपोर्ट किए। कंपनी ने कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में 14 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की और दिसंबर में कुल 15,938 यूनिट बिकी। आपको बता दें कि भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हालिया लॉन्च एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 की भारत में बंपर डिमांड है और इसके लिए ग्राहतों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- नए साल में नई कार आने वाली है...भारत में महिंद्रा थार, महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा बोलेरो नियो जैसी एसयूवी की अच्छी बिक्री होती है और नए साल में कंपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ वीजय नाकरा ने साल के आखिरी महीने में कंपनी की कार सेल्स रिपोर्ट पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि पैसेंजर, कॉमर्शियल वीइकल्स के साथ ही इंटरनैशनल ऑपरेशनंस में ग्रोथ देखने को मिली है, हालांकि कंपनी का फोकस सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की समस्या से पार पाने पर है और यह बड़ी चुनौती है। ये भी पढ़ें-

इन दो देशों में Tesla की 6.75 लाख कारें वापस बुलाई गईं, जानें क्या थी वजह और क्या है समाधान January 01, 2022 at 02:26AM

नई दिल्ली।Tesla Cars 675000 Units Recall Bcz Of Safety Issue: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी टेस्ला ने अमेरिका और चीन बाजार में बिकीं 6 लाख 75 हजार से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है, यानी वापस बुलाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि टेस्ला की इन कारों में ऐसा क्या हो गया कि कंपनी उन्हें वापस बुला रही है तो आपको बता दें कि सुरक्षा संबंधी परेशानियों की वजह से टेस्ला ने चीनी और अमेरिकी मार्केट से ये कारें रिकॉल की हैं और आने वाले समय में ये कारें ठीक करके फिर से ग्राहकों को सौंप दी जाएंगी। चलिए, अब डिटेल में बताते हैं कि टेस्ला की कारों के साथ ऐसा क्या हुआ है? ये भी पढ़ें- सेफ्टी इश्यू की वजह से...दरसअल, हाल के दिनों में टेस्ला ने अमेरिकी मार्केट में कुल 4,75,318 कारें और चीन मार्केट में कुल 2,00,000 कारें रिकॉल कीं। कहा जा रहा है कि Tesla Model 3 और Tesla Model S जैसे दो धांसू मॉडल के ट्रंक और फ्रंट हूड में समस्या आ गई है। चूंकि ये दोनों पार्ट्स सेफ्टी से जुड़े हैं, ऐसे में कंपनी ने इसे वापस बुलाना ही मुनासिब समझा। जहां अमेरिकी मार्केट में टेस्ला मॉडल 3 की कुल 356,309 यूनिट रिकॉल की गई, वहीं टेस्ला मॉडल एस की कुल 1,19,109 यूनिट रिकॉल की गई। कंपनी का कहना है कि टेस्ला मॉडल 3 की एक पर्सेंट और टेस्ला मॉडल एस की 14 फीसदी कारों में सेफ्टी से जुड़ीं समस्याएं आई हैं और इनका जल्द समाधान किया जाएगा। ये भी पढ़ें- जल्द ही भारत में भी टेस्ला कारटेस्ला की चीन स्थिति रेगुलेटरी एजेंसी ने बीते 31 दिसंबर को देश में 2 लाख कारें रिकॉल करने की घोषणा की और ये कारें साल 2017 से 2020 के दौरान तैयार हुई थीं। टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, वहीं टेस्ला मॉडल एस महंगी कार है। आपको बता दें कि इस साल भारत में टेस्ला अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है और कंपनी ने बेंगलुरु में ऑफिस भी खोल लिया है। पिछले साल कई मौकों पर टेस्ला की कारें टेस्टिंग के दौरान देखी गईं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ला की कारें भारत में कब और किस प्राइस रेंज में लॉन्च होती हैं। ये भी पढ़ें-

इस जापानी कंपनी का इंडियन कार मार्केट में जलवा, निसान मैग्नाइट ने चमका दी किस्मत January 01, 2022 at 12:49AM

नई दिल्ली।Nissan Magnite Price Features Sales India: जापान की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी निसान भारतीय कार बाजार में अच्छा परफॉर्म कर रही है। अपनी सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी की बदौलत इस कंपनी ने अच्छी-अच्छी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए दिसंबर में 3 हजार से ज्यादा कारें बेच डालीं। जी हां, दिसंबर 2021 की कार कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो निसान ने साल 2021 के आखिरी महीने में 3010 यूनिट बेची, जो कि 159 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट की बंपर बिक्रीसाल 2021 में निसान ने भारतीय बाजार में नई ऊंचाई हासिल की। अपनी सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की बदौलत यह एसयूवी सेगमेंट में कई बड़ी कंपनियों को चुनौती दे रही है। आपको जानकर और आश्चर्य होगा कि निसान भारत में सिर्फ 3 कारें बेचती हैं, जिनमें निसान मैग्नाइट के अलावा निसान किक्स एसयूवी और सुपर लग्जरी कार निसान जीटी-आर है। फिलहाल आपको निसान की कारों की 2021 सेल्स रिपोर्ट बताएं तो कंपनी ने पिछले साल अप्रैल से दिसंबर महीने तक कुल 27,965 कारें बेचीं, जो कि 2020 के मुकाबले 323 फीसदी ग्रोथ के साथ है। साल 2020 में इस अवधि में महज 6609 कारें बिकी थीं। ये भी पढ़ें- निसान की बल्ले-बल्लेऐसे समय में जब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं, वैसे में निसान मैग्नाइट की भारतीयों के बीच स्वीकार्यता और कंपनी के पॉजिटिव ग्रोथ से निसान इंडिया के एमजी राकेश श्रीवास्तव भी खुश हैं और उन्होंने साल 2022 के लिए और ज्यादा अग्रेसिव होकर काम करने की बात कही है। फिलहाल आपको निसान की कारों की कीमत बता दें कि भारत में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं निसान किक्स की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। निसान की सुपरकार Nissan GT-R की कीमत 2.12 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

साल के आखिरी महीने में घटी Hyundai की बिक्री, 30 दिनों में बिकीं महज इतनी गाड़ियां January 01, 2022 at 12:29AM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 48,933 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, दिसंबर 2020 में कंपनी ने 66,750 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल के मुकाबले ह्यूंदै की बिक्री में 26.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसकी तुलना अगल पिछले साल के नवंबर महीने से करें तो कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि नवंबर 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 46,910 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
32,312 यूनिट्स 47,400 यूनिट्स 31.8 फीसदी बिक्री घटी
एक महीने में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
32,312 यूनिट्स 37,001 यूनिट्स -
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ दिसंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
16,621 यूनिट्स 19,350 यूनिट्स 14.1 फीसदी घटा निर्यात
एक महीने में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
16,621 यूनिट्स 9,909 यूनिट्स -

नए साल पर बड़ा झटका, 3 लाख रुपये तक महंगी हुई Volvo की 4 कारें, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट December 31, 2021 at 11:59PM

नई दिल्ली। नए साल पर कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा रही हैं। इस कड़ी में वोल्वो कार इंडिया () भी शामिल हो गई है। स्वीडेन की फ्लैगशिप गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कार निर्माता ने अपने लाइन-अपन में बढ़ोतरी () कर दी है। कंपनी ने अपनी कार की कीमतों को 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक महंगा कर दिया है। Volvo की तरफ से 30 दिसंबर 2021 को ही बता दिया गया कि उसकी गाड़ियों की कीमतें 1 जनवरी 2022 से महंगी हो जाएंगी। आज हम आपको वोल्वो की उन सभी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतें बढ़ाई गई हैं। हम आपको इनकी पुरानी और नई दोनों ही कामतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... XC40 T4 R Design Petrol (एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन पेट्रोल)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
41,25,000 रुपये 43,25,000 रुपये 2 लाख रुपये
XC60 B5 Inscription Petrol Mild-Hybrid (एक्ससी60 बी5 इंस्किप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
61,90,000 रुपये 63,50,000 रुपये 1.6 लाख रुपये
S90 B5 Inscription Petrol Mild-Hybrid (एस90 बी5 इंस्किप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
61,90,000 रुपये 64,90,000 रुपये 3 लाख रुपये
XC90 B6 Inscription Petrol Mild-Hybrid (एक्स90 बी6 इंस्किप्शन पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी कीमत बढ़ी
89,90,000 रुपये 90,90,000 रुपये 1 लाख रुपये
बढ़ी हुई कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों को बनाने में आने वाली लागत बढ़ गई है, जिसका एक हिस्सा ग्राहकों को उठाना पड़ेगा।

बुरी खबर! आज से महंगी हो रही हैं Skoda की कारें, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें December 31, 2021 at 11:36PM

नई दिल्ली। नए साल में स्कोडा (Skoda) अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कार की कीमतों को महंगा () करने जा रही है। कंपनी अपने लाइन-अप को 1 जनवरी 2022 से महंगा कर रही है। स्कोडा की गाड़ियों की कीमतें 3 फीसदी तक महंगा होने जा रही हैं। बढ़ी कीमतें, अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। नई Skoda Kodiaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपने प्रोडक्शन प्लांट में नई Skoda Kodiaq का प्रोडक्शन शुरू किया। कंपनी ने इसे साल 2017 में पहली बार ग्लोबली पेश किया था। कंपनी की तरफ से इसकी डिजाइन और एयरोडायनेमिक्स में सुधार किया गया है। इसके अलावा Kodiaq के कैबिन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को बेहतर सेफ्ची, ड्राइविंग डायनेमिक्स, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी मिलेगी।

एमजी मोटर्स के ‘अच्छे दिन’ नहीं रहे, दिसंबर 2021 में बिकीं 2500 से भी कम कारें, देखें डिटेल December 31, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली।MG Astor Hector Gloster ZS EV Sales Report: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स ने साल 2021 में 2020 के मुकाबले कारें तो ज्यादा बेचीं, लेकिन साल के आखिरी कुछ महीनों में कंपनी का कारों की बिक्री काफी ज्यादा कम हो गई। जी हां, एमजी मोटर्स ने दिसंबर 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस धांसू कंपनी ने साल के आखिरी महीने में 2500 से भी कम कारें बेचीं हैं। आपको यहां बताना जरूरी है कि एमजी मोटर्स फिलहाल भारत में हालिया लॉन्च मिडसाइज एसयूवी एमजी ऐस्टर के साथ ही एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस, एमजी ग्लॉस्टर और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचती है। ये भी पढ़ें- देखें एमजी की कार सेल्स रिपोर्टदिसंबर 2021 की एमजी कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो साल के आखिरी महीने में एमजी मोटर्स ने कुल 2497 कारें बेची हैं। साल 2020 के दिसंबर में कंपनी ने 4010 कारें बेची थी, ऐसे में कंपनी की कार सेल में सालाना करीब 38 फीसदी की कमी देखने को मिली है। हालांकि, नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में कंपनी ने ज्यादा कारें बेची हैं। नवंबर 2021 में एमजी ने कुल 2481 कारें बेची थीं। आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर और चिप शॉर्टेज की वजह से कारों का प्रोडक्शन काफी प्रभावित हुआ है और ऐसे में कारों की बिक्री पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ा है। हाल के महीनों में एमजी मोटर्स की हालत तो काफी ज्यादा खराब हो गई है और कारों की बिक्री काफी घट गई है। ये भी पढ़ें- साल 2020 के मुकाबले...एमजी मोटर्स की पिछले साल की चारों तिमाही की कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो जनवरी से मार्च 2021 की पहली तिमाही में कंपनी ने सबसे ज्यादा 13,459 कारें बेची थीं। इसके बाद अप्रैल से जून के दौरान दूसरी तिमाही में कंपनी ने महज 7607 कारें बेचीं। साल की पहली छमाही में कुल मिलाकर एमजी की 21,066 कारें बिकीं। इसके बाद साल 2021 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के दौरान एमजी मोटर्स ने कुल 11,366 कारें बेचीं और साल की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के दरमियां कंपनी ने महज 7,841 कारें बेचीं। कुल मिलाकर साल 2021 में एमजी मोटर्स ने 40,273 कारें बेचीं, जो कि साल 2020 के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है। एमजी मोटर्स ने 2020 में कुल 28,162 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें-

आ रही Ertiga पर आधारित नई एसयूवी, जबरदस्त होंगे फीचर्स December 31, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार के लिए कई नई कारों पर काम कर रही है। अब कंपनी एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। इसे YTB कोडनेम दिया गया है। अर्टिगा जैसी होगी नई एसयूवी यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी होगी जो विटारा ब्रेजा से ऊपर प्लेस की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित हो सकती है। अर्टिगा भारत की सबसे पॉप्युलर एमपीवी में से एक है। मारुति सुजुकी थ्री रो प्रीमियम एसयूवी (कोड- Y17) यह मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह कंपनी की एसयूवी लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। अल्कजार को टक्कर देने वाली यह कार अर्टिगा पर आधारित हो सकती है और बाजार में XL6 को रिप्लेस कर सकती है। क्रेटा को टक्कर देने के लिए एसयूवी (कोड - YFG) मारुति सुजुकी वर्तमान में बेहद पॉप्युलर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta ) को टक्कर देने के लिए भी एक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में डीजल ऑप्शन नहीं मिलेगा।

मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में ह्यूंदै, 3 धांसू कारों की होने वाली है एंट्री December 31, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली मारुति के बाद ह्यूंदै देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। भारत में इस कंपनी का काफी बड़ा कस्टमर बेस है। लगभग हर सेगमेंट में यह कंपनी भारत में कार सेल करती है। आइए जानते हैं कंपनी की उन कारों के बारे में जिनकी भारत में जल्द ही एंट्री होने वाली है। कंपनी भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है। इसकी भआरत में टक्कर मारुति की अर्टिगा से होगी। इस कार की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार को कंपनी 7/8 सीटर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च करेगी। यह कार इंटरनेशनल मार्केट में सेल के लिए पहले से उपलब्ध है। साल 2023 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 35 लाख रुपये से 45 लाख रुपये होगी। इस का फेसलिफ्ट भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो जाएगी। नया मॉडल अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आने वाला है। इस कार के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

ज्यादा लंबी रेंज के साथ आ रही इंडिया की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार, यहां जानें पूरी डीटेल December 31, 2021 at 10:10PM

नई दिल्ली देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ( Electric) का अपडेटेड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। नई नेक्सॉन ईवी ज्यादा दमदार बैटरी और बेहतर रेंज के साथ आने वाली है। नई नेक्सॉन 40kWh बैटरी के साथ लॉन्च की जा सकती है। कंपनी इसे मार्च 2022 में लॉन्च कर सकती है। टाटा नेक्सॉन ईवी भारतीय बाजार में मौजूद वक्त में सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी ने नई नेक्सॉन की सेल आउटगोइंग मॉडल के साथ ही करेगी। मौजूदा मॉडल 312 किमी की रेंज ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक कार की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी कीमत है। दरअसल, Nexon EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 15.99 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार का न होना कंपनी की लिए एक बड़ी बढ़त है, जिसका असर इसकी बिक्री पर भी दिखाई देता है। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है। इसमें पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। यानी इसकी बैटरी वाटर और रेजिस्टेंट है। और भी आसान भाषा में कहें, तो इसकी बैटरी पर पानी और धूल दोनों का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 312 किलोमीटर तक का सफर देती है। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्काट्ररि 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

नई Maruti Suzuki Alto का ब्रेसब्री से इंतजार, जान लें 5 बड़ी बातें December 31, 2021 at 10:04PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल यानी 2022 में कई नए मॉडल भारतीय बाजार में उतारेगी। इसमें , के अपडेटेड मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी की बजट कार मारुति सुजुकी ऑल्टो () का भी ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। मिलेगा ऑल न्यू प्लेटफॉर्म ऑल्टो का यह नया मॉडल ऑल न्यू प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस कार में मारुति के मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की कई और कारों में भी किया जाता है। एक्सटीरियर एंड स्टाइलिंग नए मॉडल की स्टाइलिंग पुराने से अलग हो सकती है। हालांकि कंपनी एसयूवी स्टाइलिंग नहीं अपनाएगी और अपने सिग्नेचर हैचबैक डिजाइन पर ही कायम रहेगी लेकिन नए मॉडल का लुक पहले से अलग जरूर होगा। नई ऑल्टो कई बदलाव के साथ बाजार में आएगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। बड़ा होगा साइज ऑल्टो के अलावा ग्राहको को नई सिलैरियो का भी इंतजार है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। इंजन और पावर नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है। कार 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49bhp पावर जेनेरेट करता है।

लॉन्च से पहले Tata Tiago CNG का टीजर जारी, WagonR CNG को देगी टक्कर, देखें खास बातें December 31, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली। Date Price Features: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स नए साल में ग्राहकों के लिए बहुत कुछ खास लेकर आ रही है और इसकी शुरुआत कंपनी की सबसे सस्ती कार टाटा टिएगो हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट से होगी। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस महीने टाटा टिएगो सीएनजी भारत में लॉन्च होने जा रही है और कंपनी ने लॉन्च से पहला टिएगो सीएनजी का टीजर जारी किया गया है। नए टीजर वीडियो में कंपनी ने अपनी नई सीएनजी कार को लेकर बहुत कुछ साफ कर दिया है, जिससे पता चलता है कि पेट्रोल और डीजल के इस सस्ते विकल्प से मारुति सुजुकी और ह्यूंदै की किफायती सीएनजी कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी। ये भी पढ़ें- टाटा की और भी सीएनजी कारें आएंगीहाल के महीने में सीएनजी कारों की बंपर डिमांड के बीच अब टाटा भी अपनी पहली सीएनजी कार पेश करने वाली है। जल्द ही टाटा की सिडैन टिगोर का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने वाला है और आने वाले समय में टाटा पंच सीएनजी और टाटा नेक्सॉन सीएनजी भी सड़कों पर दौड़ती दिख सकती है। फिलहाल आपको टाटा टिएगो सीएनजी के इंजन और अन्य खूबियां बताएं तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि टाटा टिगोर सीएनजी भी टिएगो सीएनजी के साथ ही लॉन्च हो सकती है और इसके बारे में जल्द ही डिटेल जानकारी आ जाएगी। खबर तो यह भी है कि टाटा डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो गई है। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा फॉसिल फ्यूल वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है। टाटा टिएगो की मौजूदा कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा की अपकमिंग सीएनजी कारों का रनिंग कॉस्ट भी कम होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। आपको बता दें कि फिलहाल मार्केट में मारुति ऑल्टो सीएनजी, मारुति वैगनआर सीएनजी के साथ ही ह्यूंदै सेंट्रो सीएनजी जैसी कारों की अच्छी बिक्री हो रही है और इस सेगमेंट में टाटा की एंट्री से हंगामा मचना तय है। ये भी पढ़ें-

नए साल में 6 लाख से सस्ती इन 2 फैमिली कारों का रहेगा जलवा, शानदार माइलेज से हर महीने होगी तगड़ी बचत December 31, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली। अगर आप नए साल में 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको 6 लाख से सस्ती उन दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले साल के आखिरी कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में () और () शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही बजट कारों के परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) मारुति सुजुकी की सेलेरियो में 998 सीसी का K10C इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 66.6 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ ऑटो गियर शिफ्ट का विकल्प मिलता है। की लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है। इसमें 2435 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, बेहतर राइड के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है। नई Maruti Suzuki Celerio में 26.68 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो 6.94 लाख रुपये तक जाती है। Tata Punch (टाटा पंच) टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 86 PS का पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। इसमें Eco और City जैसे दो ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। यह चार वैरिएंट्स में आती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। टाटा पेंच के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसके फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.39 लाख रुपये तक जाती है।