Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, August 26, 2020
आ रहीं नई Kona और Kona N Line, सामने आईं टीजर इमेज August 26, 2020 at 04:56AM
नई दिल्ली ह्यूंदै मोटर कंपनी ने अपनी जल्द आने वाली नई Kona और एसयूवी की टीजर इमेज रिलीज की हैं। दोनों ही SUV कंपनी की 'सेन्सुवस स्पोर्टीनेस' ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी पर बेस्ड हैं। में चौड़े स्टैन्स और शार्क-इंस्पायर्ड फ्रंट फैशिआ दिया गया है, जो कि इसके लुक को स्लीकर और ज्यादा शॉर्प बनाते हैं। अपडेटेड मॉडल में नए स्टाइल की डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें नई फ्रंट स्किड प्लेट और रिवाइज्ड बंपर दिया गया है। नई कोना में बोल्ड गार्निश के साथ नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। अभी सामने नहीं आया है नई कोना का रियर डिजाइन इसके अलावा, लोअर बंपर एरिया और हेडलैंप्स को भी रीडिजाइन किया गया है। फिलहाल, इसके रियर डिजाइन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें रिवाइज्ड बंपर और टेल लैंप्स दिए जा सकते हैं। पहली बार, Hyundai Kona रेंज को N Line स्पोर्टी वेरियंट मिलेगा। टीजर से खुलासा हुआ है कि N Line वेरियंट में लो-सेट एयर डैम के साथ बेहतर एरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। साथ ही, इसमें ज्यादा आक्रामक फ्रंट बंपर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- नई कोना में मिलेगा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Hyundai Kona N Line में अपडेटेड 1.6 लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया जाएगा, जो कि 214bhp का पावर जेनरेट करता है। उम्मीद की जा रही है कि i30 सेडान L Line समेत फ्यूचर N Line मॉडल्स में यही इंजन दिया जा सकता है। वहीं, नई Hyundai Kona में कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजीज के साथ बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह भी पढ़ें- नई Hyundai Kona और Kona N Line एसयूवी की असल लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी। भारत में कंपनी Kona SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन बेच रही है। कंपनी की फिलहाल SUV का रेगुलर पेट्रोल और डीजल वेरियंट इंडियन मार्केट में लाने की योजना नहीं है।
17 लाख रुपये की गजब सुपरबाइक, जानें क्या है खास August 26, 2020 at 02:59AM
नई दिल्ली लग्जरी सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी दुकाती (Ducati) ने भारत में Panigale V2 बाइक लॉन्च कर दी है। इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है। दुकाती के मुताबिक, मोटरसाइकल में रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट ये 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं और बाइक चलाने वाला व्यक्ति हैंडल में दिए गए स्विचगियर का इस्तेमाल करते हुए इनमें से कोई एक मोड चुन सकता है। प्रत्येक राइडिंग मोड की सेटिंग्स को नए 4.3 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है। पहले ही शुरू हो गई थी सुपरबाइक की बुकिंग दुकाती 959 Panigale के मुकाबले Panigale V2 करीब 1.70 लाख रुपये महंगी है। 959 Panigale जब बिक्री के लिए उपलब्ध थी, तब इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये थी। में 955cc सुपरक्वार्डो, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 155 PS का पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दुकाती का यह साल का पहला BS6 लॉन्च है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है। 1 लाख रुपये के शुरुआती पेमेंट पर दुकाती ने पहले ही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी। यह भी पढ़ें- Panigale V4 से इंस्पायर्ड है बाइक का डिजाइन Ducati Panigale V2 के कई डिजाइन एलीमेंट्स Panigale V4 से लिए गए हैं, जिनमें LED DRL के साथ ट्विन LED हेडलैंप, दो बड़े एयर इनटेक्स, एक टॉल विंडस्क्रीन, डबल लेयर फेयरिंग, मस्क्यलर फ्यूल टैंक, सेट-अप स्टाइल स्पिल्ट सीट और सिग्नेचर 5-स्पोक एलॉय वील्स दिए गए हैं। दुनिया भर में Panigale, दुकाती रेड और रेड एक्सेंट्स के साथ वाइट रोसो इन 2 कलर में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- दुकाती Panigale V2 में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं। दुकाती की सुपरबाइक में अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में फुली एडजस्टबल 43mm Showa Big पिस्टन फॉर्क और रियर में फुली एडजस्टबल साइड-माउंटेड Sachs मोनोशॉक शामिल हैं।
Maruti Suzuki cautiously optimistic, relieved as sales bounce back August 26, 2020 at 12:42AM
Healthy off-take in the rural segment along with pent-up demand and improvements in supply chain management are some of the trends that will lead to a sustained future sales upswing, a senior official with automobile major Maruti Suzuki told IANS. Already, the company has displayed its strength when July domestic sales expanded over last year's base.
कई धांसू फीचर्स के साथ आई नई होंडा जैज, जानें कीमत August 25, 2020 at 11:53PM
नई दिल्ली होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को अपडेटेड जैज (Jazz) हैचबैक लॉन्च कर दी है। नई जैज बेहतर स्टायलिंग और सेगमेंट एक्सक्लूसिव वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर के साथ आई है। BS6 इंजन वाली 2020 होंडा जैज V, VX और ZX इन 3 ट्रिम्स में आई है। टॉप इंड ZX ट्रिम, अपटेडेट जैज में नया एडिशन है। नई होंडा जैज की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप इंड वेरियंट की कीमत 9.73 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। नई होंडा जैज के अलग-अलग वेरियंट की कीमत नई होंडा जैज के सभी वेरियंट्स में BS6 कंप्लायंट 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90PS का पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड जैज 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 7 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आई है। इसके VMT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। वहीं, VX MT वेरियंट की कीमत 8.09 लाख है। जबकि, ZX MT वेरियंट की कीमत 8.73 लाख रुपये है। नई होंडा जैज के V AT वेरियंट की कीमत 8.49 लाख रुपये है। जबकि टॉप वेरियंट ZX AT के प्राइस 9.73 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। यह भी पढ़ें- 5 कलर स्कीम्स में आई है नई होंडा जैज कंपनी का दावा है कि नई होंडा जैज के मैन्युअल वेरियंट्स 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगे। वहीं, जैज के ऑटोमैटिक मॉडल्स 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देंगे। कंपनी का कहना है कि अपडेटेड जैज अपने सेगमेंट की इकलौती कार है, जिसके ऑटोमैटिक वेरियंट्स में रेस इंस्पायर्ड स्टीयरिंग वील माउंटेड पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। होंडा की यह हैचबैक लूनर सिल्वर मैटेलिक, रेडिएंट रेड मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक और प्लैटिनम वाइट पर्ल इन 5 कलर स्कीम्स में आई है। यह भी पढ़ें- जैज में सेगमेंट फर्स्ट One-touch इलेक्ट्रिक सनरूफ 2020 होंडा जैज में सेगमेंट फर्स्ट One-touch इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर दिया गया है। हैचबैक में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नया सॉफ्ट टचपैड डैशबोर्ड, 17.7 सेंटीमीटर टचस्क्रीन के साथ Digipad 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन सिस्टम और ऐंड्रॉयड, ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, LCD डिस्प्ले के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन कॉम्बीमीटर, ECO असिस्ट, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो AC, एंबियंट रिंग्स, क्रूज कंट्रोल, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और कीलेस रिमोट के साथ होंडा स्मार्ट Key सिस्टम दिया गया है।
Land Rover Discovery Sport, Range Rover Evoque get electrified engine, updated creature features August 26, 2020 at 12:08AM
Land Rover has brought in new upgrades targeting engines, infotainments system for the Discovery Sport and Range Rover Evoque. The Discovery Sport, Land Rover’s premium compact SUV, has been upgraded with efficient next-generation mild-hybrid Ingenium diesel engines, the latest Pivi and Pivi Pro infotainment and a ‘Discovery Sport Black’ Special Edition featuring a 290 PS Ingenium petrol engine.
आ रही रॉयल एनफील्ड की नई दमदार बाइक, जानें डीटेल August 25, 2020 at 10:11PM
नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड की जल्द ही नई धांसू बाइक आ रही है। रॉयल एनफील्ड अपनी नेक्स्ट जेनरेशन UCE350 लाइन-अप को अगले महीने लॉन्च कर सकती है और इसकी शुरुआत Meteor 350 बाइक से होगी। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक लगातार चर्चा में है और इसकी लीक्ड इमेज भी आ चुकी हैं। अब के वेरियंट्स और कलर डीटेल्स लीक हुए हैं। 3 वेरियंट्स और 7 कलर में आएगी बाइक रॉयल एनफील्ड Meteor 350 बाइक, बंद हो चुकीं BS4 थंडरबर्ड और थंडरबर्ड X350 का रिप्लेसमेंट होगी। Meteor 350 बिलकुल नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें नया एयर-कूल्ड इंजन होगा। Rushlane ने इस दमदार बाइक का लीक्ड ब्रॉशर पब्लिश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड Meteor 350 बाइक फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा इन 3 वेरियंट्स में आएगी। यह मोटरसाइकल फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मैटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन ड्यूल-टोन और सुपरनोवा ब्लू ड्यूल-टोन इन 7 कलर स्कीम्स में आएगी। यह भी पढ़ें- कुछ ऐसे हैं बाइक के लीक स्पेसिफिकेशंस Fireball इस बाइक का एंट्री-लेवल वेरियंट है, जबकि Supernova इसका टॉप-इंड वेरियंट है। बाइक के प्रत्येक वेरियंट में कुछ न कुछ यूनीक फीचर्स दिए गए हैं। फायरबॉल वेरियंट ट्रिपर नैविगेटर, ब्लैक कंपोनेंट्स, सिंगल कलर टैंक, डीकैल के साथ ग्राफिक्स, कलर्ड रिम टेप और ब्लैक इंजन के साथ आ सकता है। वहीं, Stellar वेरियंट बॉडी कलर्ड कंपोनेंट्स, प्रीमियम बैज, क्रोम एग्जस्ट सिस्टम, क्रोम हैंडलबार, क्रोम EFI कवर और बैकरेस्ट के साथ आएगा। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बाइक में होगा नया UCE 350 इंजन Supernova वेरियंट प्रीमियम ड्यूल-टोन पेंट, प्रीमियम सीट फिनिश, विंडस्क्रीन और क्रोम इंडीकेटर्स के साथ आ सकता है। ट्रिपर नैविगेशन एक सेमी-डिजिटल ड्यूल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेकर आया है। यह फीचर सभी वेरियंट्स के लिए स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है। Meteor 350 बाइक नए UCE 350 इंजन के साथ आ सकती है। इसके परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस में काफी चेंज देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिल सकता है।
Ducati Panigale V2 launched in India, priced at Rs 16.99 lakh August 25, 2020 at 09:40PM
Italian luxury superbike manufacturer, Ducati has launched the Panigale V2 in India starting at Rs 16.99 lakh (ex-showroom). Ducati Panigale V2 will draw power from a 955 cc Superquadro, twin-cylinder engine that makes 155 PS and 104 Nm of peak torque and is the first BS6 launch of the year for the Italian manufacturer.
Subscribe to:
Posts (Atom)