आज हम आपके लिए तीन ऐसी कारें लेकर आए हैं, जो पिछले 15 दिनों के भीतर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें 2021 Volkswagen T-Roc, Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GTशामिल हैं।
नई दिल्ली।
आज हम आपके लिए तीन ऐसी कारें लेकर आए हैं, जो पिछले 15 दिनों के भीतर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें 2021 Volkswagen T-Roc, Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT
शामिल हैं। हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खबर के आखिर में आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
2021 Volkswagen T-Roc
2021 Volkswagen T-Roc इस महीने भारत में लॉन्च हुई। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 147 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 205 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
2021 Volkswagen T-Roc की एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।
Citroen C5 Aircross SUV
Citroen C5 Aircross SUV में पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Citroen C5 Aircross SUV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 BMW 6 Series GT
2021 BMW 6 Series GT भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है। इनमें 630i M Sport, 620d Luxury Line और 630d M Sport शामिल हैं। यह तीन इंजन में आती है। इनमें दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह कार 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 6.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।
2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है।
No comments:
Post a Comment