Saturday, August 22, 2020

फेस्टिवल: ह्यूंदै, किआ, MG, भारत आ रही ये 4 धांसू कारें, जानें डीटेल August 22, 2020 at 07:13PM

नई दिल्ली लॉकडाउन के बाद भारत में कई नई कारें लॉन्च की जा चुकी हैं। भारत में फेस्टिव सीजन में भी ज्यादा दूर नहीं है ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियां इस मौके को भुनाने की कोशिश कर रही है। इस साल भारत में कई नई कार दस्तक देनी वाली है। इसमें महिंद्रा से लेकर किआ जैसे बैंड्स शामिल हैं। आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जो अगले 4 महीने में भारत आने वाली है।

लॉकडाउन के दौरान कारों की सेल पर बुरा असर पड़ा था। अब कंपनियां आने वाले फेस्टिवल सीजन को पूरी तरह भुनाना चाहती हैं। लगभग सभी बड़ें ब्रैंड्स भारत में नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।


फेस्टिवल: ह्यूंदै, किआ, MG, भारत आ रही ये 4 धांसू कारें, जानें डीटेल

नई दिल्ली

लॉकडाउन के बाद भारत में कई नई कारें लॉन्च की जा चुकी हैं। भारत में फेस्टिव सीजन में भी ज्यादा दूर नहीं है ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियां इस मौके को भुनाने की कोशिश कर रही है। इस साल भारत में कई नई कार दस्तक देनी वाली है। इसमें महिंद्रा से लेकर किआ जैसे बैंड्स शामिल हैं। आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जो अगले 4 महीने में भारत आने वाली है।



​नई ह्यूंदै i20
​नई ह्यूंदै i20

यह कंपनी सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। कंपनी इस हैचबैक कार का नया जेनेरेशन मॉडल अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में आने वाली नई ह्यूंदै आई20 ग्लोबल मार्केट के मुकाबले थोड़ी अलग होगी। इंडियन मॉडल की लंबाई 4-मीटर से कम होगी, जबकि इंटरनैशनल मार्केट की लंबाई 4,040mm है।



एमजी ग्लॉस्टर
एमजी ग्लॉस्टर

यह कंपनी की बहुप्रतीक्षित SUV है। Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas जैसी एसयूवी से होगी। इसे फेस्टिवल सीजन में भारत में लॉन्च किया जाएगा।



​नई महिंद्रा थार
​नई महिंद्रा थार

इस कार को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही पेश किया था। महिंद्रा अपनी यह धांसू ऑफरोडर 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम रोल ओवर मिटिगेशन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।



​किआ सॉनेट
​किआ सॉनेट

इस कार को कंपनी ने हाल ही में पेश किया था। इस कार के लिए भारत में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यह कार टेक लाइन और जीटी लाइन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। कार को 3 इंजन ऑप्शन और 5 गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ खरीदा ज सकता है।




Auto Weekly: Kia Sonet off to a flying start, Rolls Royce embarks on EV journey August 22, 2020 at 06:31PM

Kia Sonet or Toyota Urban Cruiser: Which is more exciting? Both the B-SUVs have kicked off their journey. Maruti Suzuki, on the other hand, is setting up incubation centres to tap potential start-ups in mobility space. VW Group made big promises on the electric vehicle. Read these stories, and more in this week’s TOI Auto Weekly:

BMW Motorrad presents Bernhard Naumann’s custom-designed Blechmann R 18 August 22, 2020 at 01:23AM

BMW Motorrad has presented the new custom-made bike, the Blechmann R-18which has been designed by Bernhard Naumann also known as Blechmann and is based on BMW R5 model. The new BMW R 18, BMW Motorrad presented the brand’s first series production bike for the cruiser segment in April 2020. Like no other BMW motorcycle before it, this model stands entirely in the tradition of historical BMW motorcycles.

Renault Triber AMT driven: Now in pictures August 22, 2020 at 01:26AM

Hero लाया HF Deluxe बाइक के तीन नए वेरियंट्स, जानें कीमत August 22, 2020 at 12:00AM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एंट्री लेवल HF Deluxe बाइक अपडेट की है। कंपनी ने इस बाइक के 3 नए वेरियंट्स पेश किए हैं। अभी तक इस बाइक के सिर्फ दो वेरियंट ही बाजार में उपलब्ध थे। अब यह बाइक कुल 5 वेरियंट्स में खरीदी जा सकती है। इनमें किक स्टार्ट + स्पोक वील्ज, किक स्टार्ट + अलॉय वील्ज, सेल्फ स्टार्ट + अलॉय वील्ज, सेल्फ स्टार्ट + अलॉय वील्ज (ब्लैक वर्जन) और सेल्फ स्टार्ट + अलॉय वील्ज i3S वर्जन वेरियंट्स शामिल हैं। एचएफ डीलक्स के पांचों वेरियंट्स की कीमत 1. किक स्टार्ट + स्पोक वील्ज- ₹48,000 2. किक स्टार्ट + अलॉय वील्ज- ₹49,000 3. सेल्फ स्टार्ट + अलॉय वील्ज- ₹ 57,175 4. सेल्फ स्टार्ट + अलॉय वील्ज (ब्लैक वर्जन)- ₹57,300 5. सेल्फ स्टार्ट + अलॉय वील्ज i3S वर्जन- ₹58,500 दिसंबर में मिला था BS6 इंजन कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में इस बाइक को BS6 इंजन के साथ बाजार में उतारा था। बीएस6 एचएफ डीलक्स में 'Xsens' टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 पर्सेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देती है। हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है। अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है। बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है। बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलती है। इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे शामिल हैं।

Bajaj Dominar 250 review: Pulsar formula applied on Dominar August 22, 2020 at 12:17AM

खरीदनी है नई कार ? ₹60,000 तक सस्ती मिल रही Hyundai की कारें August 21, 2020 at 08:44PM

नई दिल्ली Hyundai अपनी हैचबैक और सिडैन कारों पर अगस्त महीने में डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनी की सेल में काफी इजाफा हुआ है। जुलाई 2020 में कंपनी ने जुलाई 2019 से 2 फीसदी कम सेल दर्ज की। तो आइए जानते हैं ह्यूंदै की किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

लॉकडाउन का कंपनी की सेल पर काफी बुरा असर हुआ था। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कंपनी अपनी सेल बेहतर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर कर रही है।


​ह्यूंदै ऑरा

इस कार पर कंपनी अगस्त 2020 में 20,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। भारत में इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से होती है।



​ह्यूंदै ग्रैंड i20
​ह्यूंदै ग्रैंड i20

इस हैचबैक कार को कंपनी ने 2013 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने 2017 में कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। भारतीय बाजार में यह कार काफी पॉप्युलर है। अगस्त महीने में आप यह कार 60 हजार रुपये के डिस्काउंट और बेनेफिट्स के साथ खरीद सकते हैं।



ह्यूंदै सैंट्रो
ह्यूंदै सैंट्रो

यह कंपनी की एंट्री लेवल कार है जिसकी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगन आर से टक्कर होती है। इस कार की खरीद पर आप इस महीने 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।



​ह्यूंदै एलीट i20
​ह्यूंदै एलीट i20

यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन को BS6 में अपग्रेड किया है। अगर आप यह कार इस महीने खरीदते हैं तो इस पर आप 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।



ह्यूंदै एलांट्रा
ह्यूंदै एलांट्रा

इस कार के लेटेस्ट जेनेरेशन मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था। यह कार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। अब इसे 1.5 लीटर डीजन इंजन के साथ भी खरीदा जा सकता है। इस कार पर इस महीने 30,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है।




World's first electric Rolls-Royce breaks cover, limited to 30 units August 21, 2020 at 08:59PM

Lunaz, a British company specialising in integrating electric powertrain in classic cars has unveiled the world’s first electric Rolls-Royce, the classic Phantom V. The Rolls-Royce Phantom V by Lunaz is designed to be driven every day with no concession to range anxiety. Lunaz claims that its 120 kWh battery is the largest electric battery in the world. It claims that the battery has a range of at least 480 km.