नई दिल्ली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में अपना बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) स्कूटर लॉन्च किया था। यह स्कूटर प्रीमियम और अर्बन दो वेरियंट में लॉन्च किया गया था। चेतक के प्रीमियम वेरियंट की कीमत 1.15 लाख रुपये और अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख रुपये है। शुरुआती दौर में यह स्कूटर सिर्फ पुणे और बेंगलुरू में उपलब्ध होगा। ऐसे में बायर्स को स्कूटर के ऑनरोड प्राइस के बारे में जानना चाहते हैं। यहां हम आपको इस स्कूटर के ऑनरोड प्राइस, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रैशन के बारे में सारी डीटेल दे रहे हैं। बजाज चेतक: प्रीमिमय वेरियंट का ऑनरोड प्राइस इस स्कूटर के प्रीमियम वेरियंट की कीमत 1.43,750 रुपये है। इसमें इंश्योरेंस के लिए 3,342 रुपये, रजिस्ट्रेशन चार्ज 408 रुपये, स्मार्ट कार्ड चार्ज 200 रुपये और रोड टैक्स 400 रुपये है। गवर्नमेंट सब्सिडी के बाद कीमत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इस स्कूटर के प्रीमियम वेरियंट का ऑनरोड प्राइस 1,19,350 रुपये हो जाता है। यानी पुणे में यह स्कूटर आप 1,19,350 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं बेंगलुरू में यह स्कूटर आप 1,19,279 रुपये के फाइनल प्राइस के साथ खरीद सकते हैं। बजाज चेतक: अर्बन वेरियंट का ऑनरोड प्राइस बेंगलुरू में इस स्कूटर के अर्बन वेरियंट का एक्सशोरूम प्राइस 1,25,003 रुपये है। इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, स्मार्ट कार्ड और रोड सेस (वन टाइम) चार्ज क्रमश: 3,260 रुपये, 300 रुपये, 137 रुपये और 500 रुपये है। 25,000 रुपये की सब्सिडी के बाद स्कूटर का फाइनल ऑनरोड प्राइस 1,04,200 रुपये हो जाता है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की खूबियां बजाज चेतक इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइलिंग वाला स्कूटर है। इसका लुक काफी स्लीक और स्टाइलिश है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में बैटरी रेंज और रियल-टाइम बैटरी इंडिकेटर समेत अन्य जानकारी मिलती है। स्कूटर के दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, January 18, 2020
नई Hyundai Creta मार्च में होगी लॉन्च, जानें क्या होगा नया January 18, 2020 at 07:56PM
नई दिल्ली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै () नई क्रेटा 5 फरवरी को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। यह इस कार सेकेंड जनरेशन मॉडल होगा। ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ऑटो एक्सपो में इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर पेश किया जाएगा। इवेंट के दौरान कार का इंटीरियर कवर रख जाएगा। कंपनी इस कार का कमर्शल वर्जन भारत में मिड मार्च में लॉन्च करेगी। कार के इंटीरियर की डीटेल्स उसी दौरान सामने आएगी। ह्यूंदै क्रेटा भारत में काफी पॉप्युलर है लिहाजा कंपनी मार्केट में इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल ला रही है। सेकेंड-जेनरेशन क्रेटा में क्या नया ? ह्यूंदै की क्रेटा चीन में लॉन्च हो चुकी ix25 पर आधारित होगी। कार में कुछ इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स जोड़े जाएंगे। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन्ड ग्रिल दिए जाएंगे। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि, भारत में आने वाली नई क्रेटा में चीन वाली ix25 की तरह ही स्प्लिट हेड और टेल-लाइट सेटअप, स्क्वॉयर वील आर्च और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ix25 में मिलने वाला 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई क्रेटा में देखने को मिलेगा। सेल्टॉस को पछाड़ चुकी है क्रेटा लॉन्चिंग के बाद दिसंबर में पहली बार सेल्टॉस की बिक्री में गिरावट हुई है। सेल्टॉस की बिक्री अगस्त में शुरू हुई थी। अगस्त में कंपनी ने 6,236 सेल्टॉस बेचीं। इसके बाद सितंबर में इसकी बिक्री का आंकड़ा 7,754 यूनिट रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सेल्टॉस की सेल्स में करीब 65 पर्सेंट का इजाफा हुआ। अक्टूबर में 12,854 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई। बिक्री में बढ़ोतरी का सिलसिला नवंबर में भी जारी रहा। नवंबर में 14,005 किआ सेल्टॉस बिकीं। मगर दिसंबर में इसकी सेल्स मात्र 4,645 यूनिट रही। मौजूदा मॉडल की कीमत ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। सेल्टॉस भी 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। हाल में सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब यह एसयूवी 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
₹2.90 लाख तक सस्ती मिल रही महिंद्रा की कारें, जानें डीटेल January 18, 2020 at 01:55AM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी यूटिलिटी वीकल मेकर कंपनी महिंद्रा के पोर्टफोलियो में कई SUV और MPV मौजूद हैं। अब कंपनी अपने मॉडल्स को नए BS6 नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड कर रही है। ऐसे में कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी अगर आप नई महिंद्रा कार लेने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। महिंद्रा की कारों पर आप 2.9 लाख रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। महिंद्रा की Alturas पर सबसे ज्यादा 2.90 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा KUV100 NXT इस कार के 2019 मॉडल पर 43,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 2020 मॉडल्स पर वेरियंट के आधर पर 17,000 रुपये से 38,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा TUV300 इस कार के 2019 मॉडल पर वेरियंट के आधार पर 40,000 से 63 हजार तक डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस कॉम्पैक्ट SUV का फेसलिफ्ट पिछले साल लॉन्च किया गया था। महिंद्रा बुलेरो पावर प्लस यह यूटिलिटी वीकल भारत में गांव और शहरों दोनों ही क्षेत्रों में काफी पॉप्युलर है। 2019 मॉडल पर कंपनी 20,000 और 2020 स्टॉक पर 13,000 डिस्काउंट ऑफर कर रही है। महिंद्रा थार इस कार के 2019 और 2020 दोनों के ABS मॉडल्स पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस कार के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर कंपनी काम कर रही है। महिंद्रा XUV300 इस कार के W4 और W6 वेरियंट पर 30,000 और W8 वेरियंट पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कार 2020 मॉडल पर 5 साल की वॉरंटी और 5,000 रुपये की एक्ससरी भी मिल रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो इस पॉप्युलर कार के S7, S9 और S11 ट्रिम्स पर पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। वहीं 2020 मॉडल्स पर 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ 14,000 रुपये की एक्सेसरीज भी मिल रही हैं।
BS6 के साथ आई Maruti Eeco, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 18, 2020 at 12:19AM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी पॉप्युलर को इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख रुपये से 4.2 लाख रुपये के बीच है। यह कंपनी का नौंवा मॉडल है जिसे BS6 में अपग्रेड किया गया है। अब नए BS6 नॉर्म्स लॉन्च होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। पिछले साल इस MPV की एक लाख से ज्याद यूनिट्स बिकी थीं। कंपना ने इस कार के 2018 के होलसेल वॉल्यूम में 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की थी। इस MPV के 2010 मॉडल की 6.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स अब तक बिक चुकी हैं। कितनी बढ़ी कीमत मारुति सुजुकी ईको के BS6 वेरियंट की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा है। यह कीमत इस MPV के पेट्रोल वेरियंट की है। CNG वेरियंट की कीमत का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। मारुति सुजुकी अपनी इस एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) को सभी नए नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर रही है, जिससे साफ है कि कंपनी ईको को अपनी लाइनअप में लंबे समय तक रखना चाहती है। हाल में मारुति ने इस वैन को 1 अप्रैल 2019 से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। तब इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए थे। पावर बात करें इस MPV की खूबियों की तो मारुति ईको में 1,196cc, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। पेट्रोल फ्यूल पर यह इंजन 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि सीएनजी से चलाने पर 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ईको का इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। मारुति इको पहले की तरह 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वैन ऑप्शन में उपलब्ध है। मैकेनिकली इको में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाला ही 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी वेरियंट 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
MG की पहली इलेक्ट्रिक SUV को शानदार रिस्पॉन्स, ह्यूंदै, महिंद्रा और टाटा को पछाड़ा January 17, 2020 at 10:41PM
नई दिल्ली ब्रिटिश कार मेकर कंपनी एमजी (MG) की अपकमिंग कार MG ZS EV को लॉन्चिंग से पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह कार 27 जनवरी को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले इस कार 2,300 यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। ह्यूंदै कोना, महिंद्रा & महिंद्रा (eVerito और E20) और टाटा मोटर्स की टिगोर की कंबाइन सेल भी ज्यादा है। की 292 यूनिट्स, महिंद्रा और टाटा की क्रमश: 1049 और 728 यूनिट्स अब तक सेल हुई हैं। इससे पहले एमजी हेक्टर को भी भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। डिमांड के चलते प्रॉडक्शन बढ़ाएगी MG कार की भारी डिमांड के चलते कंपनी प्रॉडक्शन बढ़ा रही है। अगले साल तक कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक बैटरी प्लांट भी सेटअप करेगी। मौजूदा समय में गुजरात में कंपनी का एसेंबलिंग प्लांट है। इन पांच शहरों में उपलब्ध होगी कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में सिर्फ 5 शहरों में उपलब्ध होगी। यह कार आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरू में ही खरीद सकेंगे। कंपनी ने बंद की बुकिंग्स भारत में इस की बुकिंग 21 दिसंबर को शुरू हुई थी। ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी ने फिलहाल इस कार के लिए बुकिंग्स क्लोज कर दी हैं। इससे पहले MG Hector को भी भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। परफॉर्मेंस एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 bhp का पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 44.5 kWh बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज एमजी जेडएस ईवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी। मिलेंगे ये दमदार फीचर्स हेक्टर एसयूवी की तरह जेडएस ईवी में भी फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री/गो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय वील्ज और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरियंट में पैनोरमिक सनरूफ, लेदर फिनिश सीट्स, पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्योरिफायर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)