नई दिल्ली अप्रैल-मई में ऑटोमोबाइल कंपनियों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। इस नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां अपने सेल बूस्ट करने की कोशिश कर रही हैं। नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट और बेनेफिट्स ऑफर कर रही हैं। ह्यूंदै सैंट्रो की शुरुआती कीमत 4.73 लाख रुपये है। इस कार को अगर आप जून 2021 में खरीदते हैं तो आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये है। जून 2021 में आप इस कार को 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट शामिल है। ह्यूंदै ऑरा की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये है। इस कार पर आप 50,000 रुपये तक की शानदार बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनेफिट भी शामिल हैं। इस कार पर कंपनी तगड़ा कैश डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इस महीने ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक खरीदते हैं तो आप 1.50 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। यह कार 452 किमी की तगड़ी रेंज के साथ आती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, June 10, 2021
2021 Skoda Octavia भारत में हुई लॉन्च, 15.81 Kmpl का देती है माइलेज, 6.9 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार June 10, 2021 at 06:13AM
नई दिल्ली। Skoda ने अपनी नई जेनरेशन वाली Octavia को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में उतारा है। इनमे बेस स्टाइल ट्रिम और Laurin & Klement (L&K) शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि हमेशा से अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोकप्रिक कार है। एग्जिक्यूटिव सेडान सेगमेंट में का सीधा और कड़ा मुकाबला Hyundai Elantra से है। 2021 Skoda Octavia के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4180 से 6000 आरपीएम पर 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 1500 से 3990 आरपीएम पर 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार रफ्तार के मामले में भी शानदार है। 2021 Skoda Octavia महज 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। नई Skoda Octavia के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4689 मिलीमीटर, चौड़ाई 1829 मिलीमीटर और ऊंचाई 1469 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2680 मिलीमीटर है।
BMW S 1000 R भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास June 10, 2021 at 01:28AM
नई दिल्ली। BMW Motorrad अपनी नई जेनरेशन वाली बाइक को भारत में लॉन्च करने के तैयार है। इसकी पुष्टी कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है। यह बाइक S 1000 RR का नेकेड स्पोर्ट वर्जन है। S 1000 R में RR जैसा ही इंजन, फ्रेम और स्विग्राम मिलेगा। इसके डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसमें नया बॉडी पैनल्स और फ्रंट में नया LED हेडलाइट के साथ DRL रनिंग मिलेगा। नई जेनरेशन वाली BMW S 1000 R में पावर के लिए 999 सीसी का इन 4-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 11,000 आरपीएम पर 162 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 3,000 आरपीएम पर कम से कम 80 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, 5,500 और 12,000 आरपीएम पर इसका इंजन 90 फीसदी तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन अब 5 किलोग्राम हल्का हो गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। वहीं, यह बाइक महज 3.2 सेकंड 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
4 लाख रुपये से सस्ती कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 39000 रुपये तक की होगी भारी बचत June 10, 2021 at 12:52AM
नई दिल्ली। अगर आप 4 लाख रुपये से सस्ती एक बजट कार खरीदना खरीदना चाहते हैं, तो जून महीने में आपको भारी बचत हो सकती है। दरअसल, इस महीने देश की दो सबसे सस्ती कारों पर भारी डिस्काउंट (Discount on cars) मिल रहा है, जहां ग्राहक 39,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं और , जिनकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये () से कम है। आज हम इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto क्या है ऑफर- अगर आप इस जून महीने में Maruti Suzuki Alto () को खरीदते हैं, तो आपको कुल 39,000 रुपये तक की बचत होगी। इस एंट्री लेवल हैचबैक पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 4,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- कीमत: Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।
- परफॉर्मेंस: Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
- ट्रांसमिशन: Maruti Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- कीमत: भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.97 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.95 लाख रुपये तक जाती है।
- परफॉर्मेंस: भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर मॉडल शामिल हैं। इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
- ट्रांसमिशन: इसका 0.8-लीटर इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसके 1-लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
2021 Jaguar F-Pace भारत में हुई लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस June 10, 2021 at 12:22AM
नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 69.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह पहली बार जब कंपनी ने अपनी इस क्रॉसओवर में कई बड़े अपडेट्स दिए हैं। बता दें कि साल 2016 में Jaguar F-Pace की पहली बार भारत में बिक्री शुरू हुई थी। कंपनी ने कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए इसकी बिक्री शुरू की थी। इसके बाद साल 2018 में ब्रिटिश निर्माता ने भारत में अपना प्रोडक्शन शुरू कर दिया। यह एक ट्रिम और एक ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ आती थी। फेसफिफ्ट भी भारत में सिंगल R-Dynamic S-ट्रिम में उपलब्ध है। हालांकि, यह पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में मिलेगा। इसमें बड़ा 11.4-इंच का टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसमें पावर रिक्लाइन के साथ रो 2 सीट, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंटरएक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले और फिक्स्ड पैनोरमिक रूफ शामिल हैं। 2021 Jaguar F-Pace फेसफिफ्ट का भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLC, BMW X3, Audi Q5, Volvo XC60 और Land Rover Range Rover Evoque जैसी लग्जरी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Jaguar F-Pace फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 244 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 198 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें एक विस्तृत उभार वाला मजबूत बोनट है। बढ़े हुए ग्रिल में जगुआर का हेरिटेज लोगो लगा हुआ है, जिसमें 'डायमंड' का विवरण है, जबकि साइड फेंडर वेंट में लीपर सिंबल है। इसमें फिर से किए गए एयर इंटेक और डार्क मेश विवरण के साथ एक नया फ्रंट बम्पर अधिक सशक्त उपस्थिति के लिए नए एफ-पेस को चौड़ा बनाता है। 'डबल जे' डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) सिग्नेचर के साथ नए सुपर स्लिम ऑल-एलईडी क्वाड हेडलाइट्स बेहतर रिज़ॉल्यूशन और ब्राइटनेस देते करते हैं। पीछे की तरफ, नई स्लिमलाइन लाइट्स हैं, जिसे पहले ऑल-इलेक्ट्रिक आई-पेस में देखा गया था, ताकि वाहन की चौड़ाई के साथ तालमेल बैठाया जा सके। नया बंपर डिजाइन और नया टेलगेट भी इसे देखने में बेहतर बनाता है और इसे ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हुआ रूप प्रदान करता है।
18 जून को भारत में लॉन्च होगी Hyundai Alcazar, जानें क्या होगी कीमत? June 09, 2021 at 09:07PM
नई दिल्ली। एसयूवी को लेकर सारा सस्पेंस खत्म हो गया है। कंपनी इसे 18 जून 2021 को भारत में लॉन्च ( in India) करेगी। दरअसल कंपनी अपनी Alcazar को इस साल 29 अप्रैल को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि यह एसयूवी मई महीने में लॉन्च होगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉन्च को आगे बढ़ा दिया। बता दें कि कंपनी ने 24 घंटे पहले यानी कि बुधवार को Alcazar की प्रीबुकिंग (Hyundai Alcazar pre-booking) भारत में शुरू की है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Click to Buy' पर जाकर इसे बुक (Hyundai Alcazar online booking) कर सकते हैं। ग्राहकों को इसे बुक () करने के लिए लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है। नई Hyundai Alcazar भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138 bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। इसमें ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर का दो सीटिंग ऑप्शन मिलेगा। यह Creta की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। कार के कैबिन की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को तीसरा रो भी मिलेगा। इसकी दूसरे रो में कैप्टन सीट दी जाएगी, जो सेंटर आर्मरेस्ट के साथ आएगी।इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)