नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोड एसयूवी का 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कंपनी इस कार का 5 डोर वर्जन ला सकती है। 9 नई कारें ला रही कंपनी कंपनी ने मीडिया को एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि साल 2026 तक कंपनी 9 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। इन प्रॉडक्ट्स में 5 डोर थार भी मौजूद होगी। 5 डोर थार कब लॉन्च होगी इसकी टाइमलाइन शेयर नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि यह कार 2023 से 2026 के बीच लॉन्च हो सकती है। सस्ती महिंद्रा थार का इंतजार Mahindra इन दिनों एक नए एंट्री लेवल वेरियंट पर भी काम कर रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का नया बेस वेरियंट ला रहा है। कंपनी इस कार को लोवर कपैसिटी इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इस कार को हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, May 28, 2021
लॉकडाउन में इन कारों की बंपर डिमांड, खरीदने के लिए 1 साल तक का इंतजार May 28, 2021 at 07:40PM
नई दिल्ली भारत इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में हैं। इस वायरस का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। अलग अलग स्टेट्स में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। कार निर्माता कंपनियों को कलपर्जों की सप्लाई में परेशानी आ रही है। इसके अलावा कई कारें अपनी डिमांड के चलते भी लंबे वेटिंग पीरियड के दौर में हैं। महिंद्रा थार - 1 साल कंपनी की पॉप्युलर ऑफरोडर कार है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस कार के लिए 1 साल तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। मारुति सुजुकी अर्टिगा यह एक बहुत पॉप्युलर एमपीवी है। इस कार का वेटिंग पीरियड मौजूदा समय में 9 महीने तक है। यह कार स्पेसियस इंटीरियर के साथ आती है इसलिए इसे काफी पसंद किया जाता है। निसान मैग्नाइट के लिए भी आपको 9 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। इस कार को लॉन्च हुए अभी 4 महीने ही हुए हैं। 4 महीने में कंपनी को इस कार के लिए 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं जिसमें 10,000 यूनिट्स ही अभी डिलिवर हुई हैं। ह्यूंदै क्रेटा कंपनी की सबसे पॉप्युलर कार है। मौजूदा समय में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। इस कार के लिए 9 महीने का वेटिंग पीरियड है। किआ सॉनेट को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
Kia का धमाकेदार ऑफर, कार खरीदने 'फ्री' पर मिलेगी Apple iWatch May 28, 2021 at 03:33AM
नई दिल्ली कार निर्माता कपनी Kia ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार के लिए प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग्स फिलहाल अभी यूएस में ही शुरू की हैं। कंपनी ने को यूएस में इसी महीने पेश किया था। E-GMP से लैस है कार किआ की यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म को ह्यूंदै ग्रुप (Hyundai Group) ने तैयार किया है। कार के साथ मिल रही कंपनी इस कार के साथ Apple iWatch भी ऑफर कर रही है। अगर आप ऐपल आईवॉच नहीं लेना चाहते हैं तो इसके बदले आप ओवरनाइट चार्जिंग के लिए चार्जर ले सकते हैं। इसके अलावा आप नेशनल चार्जिंग नेटवर्क के लिए क्रेडिट भी ले सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी यह कार भारत में कब लॉन्च करेगी तो बता दें इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। किआ कार्निवल पर 95% तक बायबैक वैल्यू सैटिस्फैक्शन स्कीम के तहत अगर आप कंपनी की लग्जरी कार किआ कार्निवाल खरीदते हैं तो अगर आपको कार पसंद नहीं आती है या किसी भी कारण से आप वापस करना चाहते हैं तो इसे वापस कर सकते हैं। वापस करने के लिए कंपनी आपको 30 दिन का मौका दे रही है। कार वापस करने की स्थिति में कंपनी आपको 95 फीसदी एक्स-शोरूम कीमत वापस कर देगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस में खर्च की गई कीमत भी वापस कर दी जाएगी। कंपनी की शर्त है कि इन 30 दिनों में कार 1,500 किमी से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए।
नई KTM RC 390 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, डीलरशिप स्तर पर शुरू हुई बुकिंग May 28, 2021 at 02:06AM
नई दिल्ली। KTM अपनी नई जेनरेशन वाली को लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारत में डीलरशिप लेवल पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, जहां ग्राहकों से 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से बुकिंग को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नई जेनरेशन वाली KTM RC 390 को टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर कई बार देखा गया है। सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर इसकी कई स्पाई फोटोज देखी गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले दो महीनों में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई जेनरेशन वाली KTM RC 390 को भारतीय बाजार में 2.66 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा महंगी होगी। नई KTM RC 390 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक पावर के लिए इसमें 373.2सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 42 bhp की मैक्सिमम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा, जो स्लिपर कल्च के साथ आएगा। नोट- तस्वीर सांकेतिक है। यह KTM RC 390 के 2020 मॉडल की तस्वीर है। KTM की सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ी इससे पहले केटीएम इंडिया (KTM India) ने भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी की अवधि को तीन महीने तक बढ़ा दिया। कंपनी ने यह फैसला कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए किया। KTM और Husqvarna के प्रोडक्ट्स पर वारंटी बेनिफिट्स और मुफ्त सर्विस की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई गई। हालांकि, इसके फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा, जिनके वाहनों पर वारंटी और फ्री सर्विसेज 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी।
Seltos को टक्कर देने आ रही नई Vitara Brezza, जानें कब होगी लॉन्च May 28, 2021 at 12:26AM
नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki अपनी बेहद पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा एसयूवी को फिनिशिंग टच दे रही है। कार का नया मॉडल कई बदलाव के साथ आने वाला है। इस के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब इस संबंध में नई रिपोर्ट सामने आई है। कब लॉन्च होगी विटारा नई रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा अक्टूबर महीने में लॉन्च हो जाएगी। वहीं कार की ग्लोबल सेल इस साल के अंत तक या फिर साल 2022 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। इन कारों से होगी टक्कर ग्लोबल मार्केट में इस पॉप्युलर कार की टक्कर , , जैसी कारों से होगी। विटारा समेत कंपनी कुल तीन नए मॉडल्स यूरोप में इस साल लॉन्च करेगी। मारुति ब्रेजा में फिलहाल 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। कैबिन की बात करें, तो ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में रिवाइज्ड अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही पहले की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)