नई दिल्ली।Nissan : भारत में सस्ती 7 सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) की अच्छी डिमांड है और ऐसे में मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) के साथ ही रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus) जैसी एमपीवी की अच्छी बिक्री होती है। अब इस सेगमेंट में निसान (Nissan) भी एंट्री मारने की फिराक में है और मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है कि जल्द ही निसान भी 10 लाख रुपये से कम में एक 7 सीटर एमपीवी (Nissan Upcoming 7 Seater MPV Under 10 Lakh Rupees) लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- सस्ती 7 सीटर कार की खूब डिमांडनिसान इंडिया (Nissan India) अपनी सबकॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी निसान मैग्नाइट को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश है। दरअसल, कंपनी ने कम दाम में अच्छे फीचर्स से लैस कार मार्केट में उतारी है और कम दाम होने की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब कंपनी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की कोशिश में है और जल्द ही वह कम दाम में 7 सीटर एमपीवी लाने की तैयारी में है, क्योंकि लोगों के बीच सस्ती और अच्छी एमपीवी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इस महीने भी किआ मोटर्स भी एक नई एमपीवी से पर्दा उठाने वाली है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह मारुति एर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो जैसी कारों से मुकाबला करेगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स मैग्नाइट जैसे! फिलहाल आपको ये बता दें कि निसान की अपकमिंग एमपीवी में क्या कुछ हो सकता है? हालांकि, कंपनी ने इसके बार में कुछ खास नहीं बताया है, लेकिन इंडियाकारन्यूज की रिपोर्ट की मानें तो इसे निसान मैग्नाइट की तरह ही CMF-A प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा सकता है। यहां बता दें कि निसान और रेनो पार्टनरशिप में काम करती हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि लुक और फीचर्स में निसान की अगली एमपीवी रेनो ट्राइबर से बेहतर हो सकती है और उसमे मैग्नाइट की कई खूबियां दिख सकती हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनNissan की अपकमिंग 7-seater MPV के संभावित इंजन और पावर की बात करें तो टीएम बीएचपी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 99bhp तक की पावर और 140Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे मैनुअल के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में निसान की अपकमिंग एमपीवी की और भी डिटेल्स सामने आ जाएंगी और वो हम से आप तक पहुंच जाएगी। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, December 1, 2021
एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Alto CNG खरीदने पर कितनी EMI, देखें कार लोन डिटेल्स December 01, 2021 at 07:22PM
नई दिल्ली।Maruti Alto CNG Variants Car Loan EMI Down Payment: भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारें (Number 1 Car Company Maruti Suzuki) बेचती हैं और इस कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) है। जी हां, हर महीने हजारों ऑल्टो बिकती हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण ये भी है कि यह हैचबैक काफी सस्ती (Cheapest Car In India) है और इसे सीएनजी वेरिएंट (Maruti Alto 800 LXI S-CNG And Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG) में भी उतारा गया है। इसकी सीएनजी पर माइलेज 31.59 km/kg तक की है, ऐसे में यह लोगों को महंगे पेट्रोल और डीजल के खर्च से भी निजात दिलाती है। ये भी पढ़ें- आप अगर इन दिनों कार लोन लेकर Maruti Alto CNG खरीदने का मन बना रहे हैं तो काफी अच्छा सोच रहे हैं, क्योंकि आप आराम से एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर ऑल्टो सीएनजी खरीद सकते हैं और फिर 5 साल के लिए एक निश्चित ब्याज दर के हिसाब से एक निश्चित राशि ईएमआई के रूप में भुगतान कर सकते हैं, जिसके कि एकबारगी आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता है। फिलहाल आपको ये बता दें कि इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है और जल्द ही इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च होने वाला है। ये भी पढ़ें- Maruti Alto 800 LXI S-CNG EMI Optionअब मारुति ऑल्टो सीएनजी की कीमत, वेरिएंट्स, लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल जानकारी दें तो आपको सबसे पहले बता दें कि Maruti Alto 800 LXI S-CNG की कीमत 4.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Car Dekho के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और ईएमआई लोन अमाउंट) खरीदना चाहते हैं तो आपको 4,19,797 रुपये कार लोन लेना होगा और 10 फीसदी ब्याद दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए हर महीने 8,919 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। यानी कार फाइनैंश कराने पर आपको 5 साल में 1,15,343 रुपये ब्याज के रूप में लगेंगे। ये भी पढ़ें- Maruti Alto 800 LXI Optional S-CNG EMI optionMaruti Alto 800 LXI S-CNG की कीमत 4.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। Car Dekho के ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और ईएमआई लोन अमाउंट) खरीदना चाहते हैं तो आपको 4,26,248 रुपये कार लोन लेना होगा और 10 फीसदी ब्याद दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए हर महीने 9,057 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। यानी कार फाइनैंश कराने पर आपको 5 साल में 1,17,172 रुपये ब्याज के रूप में लगेंगे। Disclaimer- मारुति ऑल्टो सीएनजी वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-
Bounce Infinity: आज लॉन्च होगा एक और देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें संभावित प्राइस और फीचर्स December 01, 2021 at 06:32PM
नई दिल्ली।Bounce Infinity Electric Scooter Launch Price Battery Range: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर (ELectric Scooters In India) की डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में नई-नई कंपनियां नए स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में आज बेंगलुरु बेस्ड कंपनी बाउंस (Bounce) भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity Electric Scooter) लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक और धांसू फीचर्स से लैस होगे की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी और आज यानी 2 दिसंबर को लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत और वेरिएंट्स के साथ ही टॉप स्पीड, बैटरी रेंज और सारे फीचर्स की डिटेल सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें- संभावित लुक और डिजाइनबीते दिनों कई बार बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Bounce Infinity Electric Scooter) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें उसके संभावित लुक और फीचर्स के बारे में पता चला। यह स्कूटर देखने में कैसा है और इसमें क्या-क्या खूबियां होगीं, इसकी बात करें तो एयरोडायनैमिक डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेट्रो डिजाइन वाले फ्रंट फेंडर, राउंड हेडलैंप, साइड टेललैंप और स्पोर्टी अलॉय व्हील और के साथ ही ग्रैब रेल्स भी देखने को मिलेंगे। बाउंस इनफिनिटी को सिंगल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की होगी भरमारबाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Bounce Infinity Electric Scooter) में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल सस्पेंशन के साथ ही सिंगल पीस सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि ओला एस1, ऐथर 450एक्स, सिंपल वन, टीवीएस आईक्यूब के साथ ही अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हैं। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतबाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Bounce Infinity Electric Scooter) को भारत में 50 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्राइस रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में खूब बिक्री होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन और नॉर्मल बैटरी ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। बाउंस के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Hero Electric, Komaki समेत अन्य कंपनियों के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें-
बेंगलुरु में खुला Honda का BigWing डीलरशिप, इन बाइक्स की होगी बिक्री December 01, 2021 at 07:46AM
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने बेंगलुरु में प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल -होंडा बिगविंग (Honda BigWing) का उद्घाटन किया। इससे पहले कंपनी ने मुंबई में प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल () वर्ली का उद्घाटन किया। वही, वित्तवर्ष 2020 के अंत में कंपनी ने गुरुग्राम सिल्वर विंग्स का विस्तार किया था। अब देश भर में 79 से अधिक ऑपरेशनल टचप्वाइंट हैं। बेंगलुरु में बिगविंग के उद्घाटन पर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया, "हमारा ध्यान होंडा बिगविंग (होंडा का एक्सक्लूसिव प्रीमियम मोटरसाइकिल नेटवर्क) के विस्तार पर है, ताकि ग्राहकों को वास्तव में एक अलग इमर्सिव अनुभव प्रदान किया जा सके। आज हमें बेंगलुरु में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से, हमारा लक्ष्य होंडा की मजेदार मोटरसाइकिलों को बेंगलुरु के ग्राहकों के करीब ले जाना और उनके लिए प्रीमियम मोटरसाइकिलों की हमारी मध्यम आकार की रेंज लाना है।" होंडा के प्रीमियम मोटरसाइकिल खुदरा प्रारूप का नेतृत्व शीर्ष मेट्रो स्थानों में बिगविंग टॉपलाइन और अन्य मांग केंद्रों में बिगविंग द्वारा किया जाता है। जबकि होंडा बिगविंग टॉपलाइन में होंडा की संपूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज है, जो H'ness-CB350, CB350RS, CB500X, CBR650R, CB650R, CBR1000RR-R Fireblade, CBR1000RR-R Fireblade SP, एडवेंचर टूरर Africa Twin Adventure Sports और फ्लैगशिप मॉडल Gold Wing Tour से शुरू होती है।
कल इंडिया में होगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री, सिर्फ ₹499 में हो जाएगा बुक December 01, 2021 at 04:23AM
नई दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बाउंस (Bounce) कल अपना बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक (Bounce Infinity Electric) भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। लॉन्च के कुछ वक्त बाद कंपनी इनकी डिलिवरी शुरू कर देगी। हालांकि कंपनी ने डिलिवरी की कोई तय तारीख नहीं बताई है पर माना जा रहा है लॉन्च के कुछ हफ्तों में ही कंपनी बाउंस इनफिनिटी स्कूटर की डिलिवरी देना शुरू कर देगी। 499 रुपये में हो जाएगा बुक कल लॉन्च के बाद कंपनी इस स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू कर देगी। इस स्कूटर को बुक करने के लिए आपको सिर्फ 499 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। कंपनी भिवाड़ी , राजस्थान में इन स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कितनी होगी कीमत ? इस स्कूटर की कीमत की ऑफिशल घोषणा तो कल लॉन्च के वक्त ही होगी पर माना जा रहा कंपनी इसे 92,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। यह एडवांस्ड 'मेड इन इंडिया' स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि इसमें ग्राहकों को इंटेलिजेंट फीचर्स मिलेंगे। सस्ते में खरीदने का भी विकल्प Infinity के साथ, कंपनी 'Battery as a service' का ऑप्शन दे रही है। इसके तहत, ग्राहकों के पास बिना बैटरी के किफायती मूल्य पर Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने और इसके बजाय बाउंस के बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। इस ऑप्शन को चुनने के बाद स्कूटर की कीमत 60,000 रुपये के आप पास हो सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल लागत का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा बैटरी पर खर्च होता है। ऐसे में स्कूटर से बैटरी की कीमत हटाकर स्कूटर खरीदने में काफी सहूलियत हो सकती है।
TVS के दोपहिया वाहनों की भारत में घटी बिक्री, जानें एक महीने में कितने मॉडल बिके December 01, 2021 at 03:53AM
नई दिल्ली। () ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने नवंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 2,72,693 वाहनों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने 3,22,709 यूनिट्स की बिक्री की थी। नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नवंबर में TVS की बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
भारत से बाहर TVS के कितने वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
भारत से बाहर TVS के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
तीनपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
2,57,863 यूनिट्स | 3,11,519 यूनिट्स | 17 फीसदी बिक्री घटी |
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
1,75,940 यूनिट्स | 2,47,789 यूनिट्स | 29 फीसदी बिक्री घटी |
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
1,40,097 यूनिट्स | 1,33,531 यूनिट्स | 5 फीसदी बिक्री बढ़ी |
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
75,022 यूनिट्स | 1,06,196 यूनिट्स | 29 फीसदी बिक्री घटी |
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ | कितना अंतर आया |
96,000 यूनिट्स | 74,074 यूनिट्स | 30 फीसदी बढ़ा निर्यात |
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ | कितना अंतर आया |
81,923 यूनिट्स | 63,730 यूनिट्स | 29 फीसदी बढ़ा निर्यात |
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
14,830 यूनिट्स | 11,190 यूनिट्स | 33 फीसदी बिक्री बढ़ी |
Hyundai की गाड़ियों की भारतीय बाजार में घटी बिक्री, एक महीने में बिकीं इतनी कारें December 01, 2021 at 03:24AM
नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि नवंबर 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 46,910 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने 59,200 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री 8 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि अक्तूबर 2021 में ह्यूंदै के कुल (घरेलू + निर्यात) 43,556 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण प्रोडक्शन पर असर पड़ा है, जिसके चलते वाहनों की बिक्री घटी है। Hyundai की कारों की भारत में कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
जून से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
भारत से बाहर Hyundai के कारों की कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अप्रैल से अगस्त तक में कितना अंतर आया?
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | नवंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
37,001 यूनिट्स | 48,800 यूनिट्स | 24.2 फीसदी बिक्री घटी |
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर में कितनी बिक्री हुई | सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जून 2021 में कितनी बिक्री हुई |
37,001 यूनिट्स | 37,021 यूनिट्स | 33 087 यूनिट्स | 46,866 यूनिट्स | 48,042 यूनिट्स | 40,496 यूनिट्स |
नवंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | नवंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ था | कितना अंतर आया |
9,909 यूनिट्स | 10,400 यूनिट्स | 4.7 फीसदी घटा निर्यात |
अक्तूबर में कितना निर्यात हुआ | सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ | अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ | जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ | जून 2021 में कितना निर्यात हुआ |
6,535 यूनिट्स | 12,704 यूनिट्स | 12,202 यूनिट्स | 12,207 यूनिट्स | 13,978 यूनिट्स |
टीजर में सामने आया Kia की 7 सीटर MPV की फर्स्ट लुक, मारुति अर्टिगा से सीधी टक्कर December 01, 2021 at 12:48AM
नई दिल्ली Kia India ने अपनी बहुप्रतीक्षित 7 सीटर कार की रिवील डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी 16 दिसंबर को इस कार से पर्दा उठाएगी। हालांकि इस कार की लॉन्च डेट की घोषणा की कंपनी की ओर से अभी नहीं की गई है। अब कंपनी ने इस कार की टीजर जारी कर दिया है। Carens के बारे में बीते काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब बायर्स को इस कार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कब होगी लॉन्च ? जैसा कि आपको पहले बताया कंपनी ने इस कार के लॉन्च की तय तारीख की घोषणा अभी नहीं की है। माना जा रहा है कि यह कार 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि फरवरी या मार्च में इस कार की एंट्री इंडियन मार्केट में हो जाएगी। आधुनिक फीचर्स से लैस होगी कार किआ की यह MPV अपनी कैटिगरी की पहली कार होगी जिसमें थर्ड रो का एक्सेस एक इलेक्ट्रॉनिक बटन से मिलेगा। कार में 7 सीटर ले आउट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी। अर्टिगा से टक्कर जैसा कि आपको पहले बताया कि भारत के MPV सेगमेंट में यह कार मारुति सुजुकी अर्टिगा ( MPV) से सीधी टक्कर लेगी। मारुति ने हाल ही में एक ऑटो शो में अर्टिगा का नया स्पोर्ट्स FF वेरियंट पेश किया है। वेरियंट में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। यह कार ड्यूल टोन वाइट एंड ब्लैक कलर स्कीम के साथ आती है।
देश में सिर चढ़कर बोल रहा इस CNG कार का जादू, 31.59 km/kg का देती है धांसू माइलेज December 01, 2021 at 12:27AM
नई दिल्ली। अगर आप एक किफायती की तलाश में हैं तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार () के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी () कार है। आज हम आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी सीएनजी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि मारुति ऑल्टो की सीएनजी कार आपके बजट में कितनी फिट है। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी ऑल्टो की सीएनजी कार के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसके सीएनजी मॉडल में लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। मारुति की सबसे सस्ती सीएनजी कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 60 लीटर की क्षमता (वाटर इक्विवेलेंट फिलिंग कैपेसिटी) मिलती है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। यही कारण है कि यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज (best mileage cng car) देने वाली सीएनजी कारों में गिनी जाती है। Maruti Alto की सीएनजी गाड़ी में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।इसकी लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 845 किलोग्राम है। जबकि, इसका ग्रॉस वजन 1185 किलोग्राम है। Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में MacPherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं
मारुति सुजुकी ऑल्टो के वैरिएंट्स | मैटैलिक | नॉन मैटेलिक |
ALTO LXI CNG | 4,76,500 रुपये | 4,76,500 रुपये |
ALTO LXI (O) CNG | 4,82,500 रुपये | 4,82,500 रुपये |
इंडिया आ रही Tata Nano जैसी 'सस्ती' कॉम्पैक्ट कार ! जानें कब होगी लॉन्च November 30, 2021 at 11:34PM
नई दिल्ली सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो (Oppo) भारत में अपने इलेक्ट्रिक वीकल्ज लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी भारत में एक इलेक्ट्रिक अफोर्डेबल यानी सस्ता स्कूटर लाएगी। इसके अलावा कंपनी एक इलेक्ट्रिक कार भी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के स्कूटर की कीमत 60,000 रुपये के आस पास हो सकती है जो कि काफी अग्रेसिव प्राइस होगा क्योंकि इस सेगमेंट में ज्यादातर स्कूटर्स की कीमत 1 लाख रुपये के आस पास रहती है। कंपनी इन दोनों मॉडल्स को 2023-24 में लॉन्च कर सकती है। टाटा नैनो जैसी कॉम्पैक्ट कार लाने की तैयारी बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार भी बजट कार हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार टाटा नैनो (Tata Nano) की तरह कॉम्पैक्ट कार हो सकती है। चूंकि, टाटा नैनो अपने कॉम्पैक्ट साइज के चलते इंडिया की सबसे सस्ती कार के तौर पर लॉन्च की गई थी तो ओप्पो की यह कार भी टाटा नैनो की तरह एक बजट कार हो सकती है। अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी ला सकती हैं ईवी ओप्पो के अलावा वनप्लस और शाओमी का भी नाम भी इस कड़ी में आ रहा है। जी हां, वहीं Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।
कन्फर्म लिस्ट ! मारुति सुजुकी इंडिया में लॉन्च करने जा रही 5 ब्रैंड न्यू एसयूवी November 30, 2021 at 10:35PM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के एसयूवी सेगमेंट में खलबली मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले 3 साल में इस सेगमेंट में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 एसयूवी लाने की प्लानिंग कर रही है। इनमें से कुछ एसयूवी कंपनी टोयोटा के साथ मिलकर तैयार करेगी। ऑटोकार इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में पांचों एसयूवी की कन्फर्म लिस्ट शेयर की है। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ एसयूवी कारों पर। मारुति सुजुकी जिम्नी इस ऑफरोडर एसयूवी के बारे में बीते 2 साल से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब फिलहाल कंपनी ने इसके इंडिया लॉन्च को ग्रीन लाइट दे दी है। भारत में इस कार का 5 डोर मॉडल लॉन्च होगा। 2022 ब्रेजा (कोड - YTA) यह कंपनी की सबसे सफल और पॉप्युलर कारों में शुमार की जाती है। इस कार का बायर्स इंतजार कर रहे हैं। ब्रेजा इंडिया में लंबे समय तक अपने सेगमेंट की बॉस रही है। कपनी कई आधुनिक फीचर्स के साथ इस एसयूवी को इंडिया में लॉन्च करेगी। मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी (कोड -YTB) ब्रेजा के अलावा कंपनी एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। इस कार को प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में इसकी टक्कर किआ सॉनेट और ह्यूंदै वेन्यू महंगे वेरियंट्स से होगी। क्रेटा को टक्कर देने के लिए एसयूवी (कोड - YFG) मारुति सुजुकी वर्तमान में बेहद पॉप्युलर ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta ) को टक्कर देने के लिए भी एक एसयूवी लॉन्च करेगी। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में डीजल ऑप्शन नहीं मिलेगा। मारुति सुजुकी थ्री रो प्रीमियम एसयूवी (कोड- Y17) यह मारुति की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। यह कंपनी की एसयूवी लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। अल्कजार को टक्कर देने वाली यह कार अर्टिगा पर आधारित हो सकती है और बाजार में XL6 को रिप्लेस कर सकती है।
सेमीकंडक्टर चिप की कमी से MG Motor की भारत में घटी बिक्री, 30 दिनों में बिके इतने मॉडल November 30, 2021 at 10:32PM
नई दिल्ली। इंडिया (MG Motor India) ने नवंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में चीन अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने बताया कि नवंबर 2021 में उसने कुल 2,481 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 4,163 कारों की बिक्री की थी। नवंबर 2020 की तुलना में इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री 40 फीसदी घटी है। कंपनी का कहना है कि इस गिरावट का एक बड़ा कारण दुनिया भर में आई सेमीकंडक्टर चिप की कमी है, जिसके चलते प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। ऐसे पिछले महीने की बिक्री से तुलना करना ज्यादा सही होगा। अक्तूबर 2021 के मुकाबले एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की नवंबर महीने में बिक्री 13 फीसदी घटी है। बता दें कि अक्तूबर 2021 में कंपनी ने 2,863 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)