Tuesday, August 31, 2021

आज से महंगी होने जा रही हैं Volkswagen की Polo और Vento कारें, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें August 31, 2021 at 07:37PM

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) अपने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देने जा रही है। कंपनी अपनी Polo और Vento की कीमतों को 1 सितंबर 2021 से महंगा करने जा रही है। जर्मन कार निर्माता की तरफ से घोषणा की गई है कि () हैचबैक की कीमत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, () सेडान की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। इस बीच राहत की बात यह है कि Polo carline के GT वैरिएंट की कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होगी। फॉक्सवैगन की तरफ से कहा गया है कि जिन ग्राहकों ने Volkswagen Polo (फॉक्सवैगन पोलो) और Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो) की बुकिंग 31 अगस्त 2021 तक की है, उन पर बढ़ी कीमतों का असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि Volkswagen Polo की मौजूदा शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.75 लाख रुपये तक जाती है। बता दें, इनमें GT वैरिएंट शामिल नहीं है। वहीं, Vento की शुरुआती दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 14.10 लाख रुपये तक जाती है। इससे पहले फॉक्सवैगन इंडिया ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी Polo और Vento की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। 23 सितंबर को 2021 Volkswagen Taigun होगी लॉन्च फॉक्सवैगन इंडिया अपनी 2021 Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) को भारतीय बाजार में 23 सितंबर 2021 को लॉन्च (2021 Volkswagen Taigun launch) करेगी। कंपनी की तरफ से इसकी प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए इसे प्रीबुक (2021 Volkswagen Taigun pre booking) कर सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। बता दें कि प्रीबुकिंग के साथ इसका प्रोडक्शन भी पहले शुरू हो गया है।

KTM RC 390 और KTM RC 125 बाइक्स का चलेगा जादू, लॉन्च से पहले देखें इमेज और फीचर्स August 31, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली।KTM RC390 And KTM RC125 Bikes Look Image Features: ऑस्ट्रियन मोटरसाइकल मैन्यूफैक्चरर KTM जल्द ही भारत में KTM New Generation RC Models Bike लॉन्च करने वाली है, जो कि 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 हैं। केटीएम की इन बाइक्स का मुकाबला Bajaj Pulsar और TVS Apache के पॉपुलर बाइक मॉडल्स से होगा। केटीएम की इन दोनों अपकमिंग बाइक्स के लुक और फीचर्स की जानकारी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। ये दोनों बाइक बेहतरीन लुक और फीचर्स से लैस हैं और युवाओं को ये दोनों बाइक काफी पसंद आने वाली है। ये भी पढ़ें- पहले खबर आई थी कि KTM RC सीरीज की 3 बाइक्स साल 2022 की शुरुआत तक लॉन्च कर दी जाएंगी, जो कि KTM RC 125, KTM RC 200 और KTM RC 390 होंगी। अब भारत में 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 बाइक्स के लुक और फीचर्स रिवीज कर दिए गए हैं। इन बाइक्स को ग्रैंड प्रिक्स से प्रभावित स्टाइल के साथ पेश किया गया है, जिसमें लगभग सभी पैनल बेहतर डिजाइन के साथ हैं। इन बाइक्स को दो शानदार कलर में पेश किया गया है और ये रेसिंग बाइक्स की तरह दिखते हैं। खास बात ये है कि रिडिजाइन होने की वजह से इनकी साइज भी बड़ी हो गई है। ये भी पढ़ें- दिखेंगे कई नए फीचर्सKTM RC सीरीज की बाइक्स 2022 KTM RC 390 और KTM RC 125 को विंड और वेदर प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है, ऐसे में रेसिंग के वक्त और विपरीत मौसम में भी ये बाइक्स यूजर्स को काफी पसंद आएंगी। दरअसल, केटीएम ने आरसी मॉडल्स की दो नई बाइक्स को इंडियन रोड को ध्यान में रखते हुए और यूजर्स की पसंद को देखते हुए पेश किया है। साथ ही इसके लुक और फीचर्स भी बेहतर हैं। चलिए, अब एक-एक करके जानते हैं कि इनकी खूबियां क्या-क्या हैं? ये भी पढ़ें- 2022 KTM RC 390 में क्या कुछ खास?केटीएम आरसी सीरीज की धांसू बाइक केटीएम आरसी 390 में बेहतर डिजाइन वाला सब-फ्रेम, ज्यादा अग्रेसिव प्रोफाइल और नी एरिया के साथ ही कॉन्टेक्ट एरिया काफी बड़ा है, जिससे यह बाइक राइडिंग के लिहाज से जबरदस्त हो जाती है। इसमें अडजस्टेबल हैंडलबार, फोल्डिंग रियर ब्रेक औक गियर शिफ्ट लैवर्स है। इस स्पोर्ट्स बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी ज्यादा है। इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो कि मौजूदा मॉडल से बड़ा है। KTM RC 390 में 373cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 44 bhp तक की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें SUPERMOTO ABS, टीएफटी कलर डिस्प्ले, New KTM Ride App समेत कई और फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- 2022 KTM RC 125 में क्या कुछ खास?अगले साल लॉन्च होने वाली KTM RC 125 का वजन काफी अन्य 125 सीसी बाइक्स की अपेक्षा कम होगा इसमें लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे। इसमें 124.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें नया सस्पेंशन सिस्टम, WP APEX ओपेन कार्टिंज फॉर्क और नया WP APEX शॉक अब्जॉर्बर होगा। केटीएम की अपकमिंग आरसी मॉडल बाइक्स में ट्वीन बीम हेडलाइट्स, डुअल एलईडी डीआरएल, नए बॉडी पैनल्स समेत कई खास बातें दिखेंगी। ये भी पढ़ें-

अब से कुछ देर में लॉन्च होगी Royal Enfield की नई Classic 350, जानें क्या होगी कीमत और खासियतें August 31, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली। 2021 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) अब से कुछ देर में भारत में लॉन्च होगी। भारत की दिग्गज बाइक निर्माता Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने इसका पहला जेनरेशन साल 2009 में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का खूब साथ मिला। यही कारण है कि पहले जेनरेशन वाली Classic 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने आज तक इसकी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया। लॉन्च (2021 Royal Enfield Classic 350 launch) से पहले हम आपको इसके संभावित फीचर्स और कीमत () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... भारतीय बाजार में मौजूदा Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.79 लाख रुपये है, जो 2.06 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई जेनेरेशन वाली 2021 Royal Enfield Classic 350 की कीमत थोड़ी महंगी हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मॉडल की कीमत 1.90 लाख से 2.15 लाख रुपये तक हो सकती है।

Electric Cars पर Tata Motors का जोर, लॉन्च कर सकती है सबसे सस्ती Tata Punch EV August 31, 2021 at 05:19PM

नई दिल्ली।Tata Punch And Tata Electric Cars Launch India: सबसे पॉपुलर देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors आने वाले समय में लोगों की जरूरतों को देखते हुए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली है और खबर आ रही है कि कंपनी की अपकमिंग Micro SUV Tata Punch का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। फिलहाल इंडियन मार्केट में टाटा की बेस्ट सेलिंग Electric SUV Tata Nexon EV के साथ ही Tata X-Pres T और पॉपुलर सिडैन Tata Tigor EV भी है। टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक तो इसी हफ्ते लॉन्च हुई है, जो कि पावरफुल फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी रेंज वाली है। ये भी पढ़ें- 2025 तक कंपनी की 10 इलेक्ट्रिक कारेंबीते दिनों टाटा मोटर्स की तरफ से बताया गया कि साल 2025 तक कंपनी की 10 इलेक्ट्रिक कारें भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी सबसे मजबूत पकड़ बनाना चाहती है। जल्द ही कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही टाटा अन्य बेस्ट सेलिंग कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- जल्द होगी लॉन्चअब खबर आ रही है कि टाटा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के फॉसिल फ्यूल वेरिएंट को लॉन्च करने के बाद आने वाले समय में टाटा पंच इलेक्ट्रिक भी सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है। टाटा पंच के लुक और डिजाइन की झलक तो बीते दिनों पहली इमेज में सामने आ ही गई है। माना जा रहा है कि अगले साल तक Tata Altroz Electric और Tata Punch Electric भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। ये भी पढ़ें- पावरफुल और अच्छी बैटरी रेंजTata Tigor EV और Tata Nexon EV की तरह ही टाटा मोटर्स की अफकमिंग इलेक्ट्रिक कारें भी Ziptron टेक्नॉलजी से लैस होंगी। माना जा रहा है कि टाटा पंच बेस्ड इलेक्ट्रिक कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। इसमें 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kW का लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि 74bhp यानी 55kW तक की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ये भी पढ़ें- इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने पर देगी जोरटाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज भी सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती हैं। टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें भी फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर एक घंटे में 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज हो सकेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स आने वाले समय में नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के साथ ही इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्टर डिवेलप करने पर भी जोर देगी। ये भी पढ़ें-

Mahindra XUV700 के सभी वैरिएंट्स की पूरी जानकारी, जानें कौन सा मॉडल है आपके लिए सबसे बेस्ट August 31, 2021 at 02:30AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में () की बिक्री शुरू हो गई है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है, जो 14.99 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑपशन्स में आती है। इसके अलावा इनमें MX और AX (AdrenoX) जैसे दो ट्रिम्स में चुनने का विकल्प मिलता है। इसमें AX3, AX5, और AX7 जैसे वैरिएंट्स का ऑपशन्स भी है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स के खास फीचर्स और कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV700 MX (महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स) वेरिएंट:
  • 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स
  • एलईडी टेललैंप
  • स्टीयरिंग माउंटेड स्विच
  • टर्न इंडिकेटर के साथ पावर एडजस्ट ओआरवीएम
  • डे-नाइट आईआरवीएम
  • 17 इंच के स्टील के पहिये (अलॉय व्हील्स)
Mahindra XUV700 AX3 ( AX3) वेरिएंट
  • डुअल एचडी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर
  • Amazon Alexa बिल्ट-इन
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले (Apple Car Play)
  • AdrenoX कनेक्ट के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स
  • 6-स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग
  • एलईडी डीआरएल और फ्रंट फॉग लैंप
  • कवर्स के साथ 17 इंच के स्टील के पहिये (अलॉय व्हील्स)

Mahindra XUV500 AX5 (महिंद्रा XUV500 AX5) वेरिएंट

  • स्काईरूफ
  • 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • कर्टेन एयरबैग
  • एलईडी क्लियर-व्यू हेडलैम्प्स
  • अनुक्रमिक मोड़ संकेतक
  • कॉर्नरिंग लैंप
Mahindra XUV700 AX7 (महिंद्रा XUV700 AX7) वेरिएंट
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
  • स्मार्ट क्लीन जोन
  • डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • 18 इंच के डायमंड कट अलॉय
  • लेदरेट सीट
  • लेदर स्टीयरिंग और गियर लीवर
  • मेमोरी के साथ 6-वे पावर सीट
  • साइड एयरबैग
Mahindra XUV700: वैरिएंट्स की कीमतें Mahindra XUV700 के बेस वैरिएंट (MX) की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके AX3 वैरिएंट कीमत 13.99 लाख रुपये है। जबकि, इसके AX5 वैरिएंट कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके डीजल वैरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये है। नोट: कंपनी ने अभी Mahindra XUV700 के कई वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा नहीं की है।

महंगी होने के बाद क्या है TVS Apache RTR 180 की नई कीमत? August 31, 2021 at 02:28AM

नई दिल्ली। (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अभी हाल ही में अपनी () को महंगा कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमत में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की है। आज हम आपको इसकी नई कीमत (TVS Apache RTR 180) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... TVS Apache RTR 180 की नई कीमतें
नई कीमत पुरानी कीमत कितनी महंगी हुई
1,13,065 रुपये 1,09,565 रुपये 3,500 रुपये
इंजन TVS Apache RTR 180 में पावर के लिए 177.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ऑयल कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है। Bajaj Pulsar 180 परफॉर्मेंस TVS Apache RTR 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 15.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन TVS Apache RTR 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन TVS Apache RTR 180 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 790 मिलीमीटर है। सस्पेंशन TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक दिया है। ब्रेक TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है। फ्यूल क्षमता TVS Apache RTR 180 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 141 किलोग्राम है। कीमत TVS Apache RTR 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,270 रुपये है।

महंगी होने के बाद Tata Harrier और Tata का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है किफायती, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 31, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए हाल ही में अपनी () और Tata Safari () की कीमतों को महंगा कर दिया। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के सभी वैरिएंट्स शामिल हैं। इस खबर के बार आप खुद तय कर सकेंगे कि इन दो गाड़ियों का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में बेहतर रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... Tata Harrier के वैरिएंट्स की कीमतें
आटोमैटिक ट्रांसमिशन नई कीमतें मैनुअल ट्रांसमिशन कितनी कीमत बढ़ी
XMA 17,06,400 रुपये XE 14,39,900 रुपये
XTA+ 19,14,400 रुपये XM 15,79,400 रुपये
XTA+ Dark 19,34,400 रुपये XT 17,04,400 रुपये
XZA 19,61,400 रुपये XT Camo 17,24,400 रुपये
XZA DT 19,81,400 रुपये XT Dark कोई बदलाव नहीं हुआ
XZA Dark - XT+ 17,84,400 रुपये
XZA Camo 19,81,400 रुपये XT+ 18,04,400 रुपये
XZA + 20,81,400 रुपये XZ 18,34,400 रुपये
XZA + DT 21,01,400 रुपये XZ कोई बदलाव नहीं हुआ
XZA + DARK 21,09,400 रुपये XZ DT 18,54,400 रुपये
XZA + CAMO 21,01,400 रुपये XZ 18,54,400 रुपये
XZ 19,59,400 रुपये
XZ+ 19,79,400 रुपये
XZ+ DT 19,79,400 रुपये
XZ+ 19,89,400 रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Harrier (टाटा हैरियर) की कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 28,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14,39,900 रुपये हो गई है,जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21,09,400 रुपये तक जाती है। Tata Safari के वैरिएंट्स की कीमतें
मैनुअल ट्रांसमिशन नई कीमतें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नई कीमतें
XE 14,99,400 रुपये XMA 17,80,900 रुपये
XM 16,53,900 रुपये XTA+ 20,08,900 रुपये
XT 17,98,900 रुपये XZA 20,95,900 रुपये
XT+ 18,78,900 रुपये XZA+ 21,80,900 रुपये
XZ 19,68,900 रुपये XZA+ ADV 22,01,900 रुपये
XZ+ 20,52,900 रुपये
XZ+ ADV 20,73,900 रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Safari (टाटा सफारी) की कीमतों में 17,500 रुपये से लेकर 20,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14,99,400 रुपये हो गई है,जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 21,80,900 रुपये तक जाती है।

कौन है देश के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर और बाइक, पढ़ें जुलाई महीने की टॉप-10 लिस्ट August 31, 2021 at 02:21AM

नई दिल्ली। आज हम आपको जुलाई महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (top 10 best selling scooters) और मोटरसाइकिलों (top 10 best selling motorcycles) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,64,009 यूनिट्स 1,81,190 यूनिट्स 45.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 HeroHF Deluxe 1,10,724 यूनिट्स 1,30,065 यूनिट्स 14.87 फीसदी बिक्री घटी
3 Bajaj Pulsar 79,625 यूनिट्स 80,822 यूनिट्स 2.07 फीसदी बिक्री घटी
4 Honda CB Shine 71,869 यूनिट्स 40,316 यूनिट्स 78.26 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Bajaj Platina 43,313 यूनिट्स 35,277 यूनिट्स 22.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 TVS Apache 30,233 यूनिट्स 14,218 यूनिट्स 112.64 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Bajaj CT 100 26,608 यूनिट्स 22,762 यूनिट्स 16.90 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Hero Glamour 18,759 यूनिट्स 45,254 यूनिट्स 58.55 फीसदी बिक्री घटी
9 Royal Enfield Classic 350 17,377 यूनिट्स 22,699 यूनिट्स 23.45 फीसदी बिक्री घटी
10 Honda Unicorn 17,260 यूनिट्स 11,817 यूनिट्स 46.06 फीसदी बिक्री बढ़ी
टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर
रैंक टॉप 10 स्कूटरों के नाम जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया?
1 Honda Activa 1,62,956 यूनिट्स 1,18,859 यूनिट्स 7.10 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Suzuki Access 46,985 यूनिट्स 23,171 यूनिट्स 102.78 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 TVS Jupiter 38,209 यूनिट्स 48,995 यूनिट्स 22.01 फीसदी घटी बिक्री
4 TVS Ntorq 23,983 यूनिट्स 16,404 यूनिट्स 46.20 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Honda Dio 20,604 यूनिट्स 37,233 यूनिट्स 44.66 फीसदी घटी बिक्री
6 Hero Pleasure 17,713 यूनिट्स 16,290 यूनिट्स 8.74 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Suzuki Burgman 10,104 यूनिट्स 5,473 यूनिट्स 84.62 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Yamaha Fascino 9,525 यूनिट्स 11,584 यूनिट्स 17.77 फीसदी घटी बिक्री
9 Hero Destini 8,070 यूनिट्स 13,184 यूनिट्स 38.79 फीसदी घटी बिक्री
10 Yamaha RayZR 7,053 यूनिट्स 12,032 यूनिट्स 41.38 फीसदी घटी बिक्री

KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, कंपनी दे रही शानदार ऑफर्स, जानें क्या होगा फायदा August 31, 2021 at 02:20AM

नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ने भारत में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। भारतीय बाजार में साल 2012 में KTM की दो मोटरसाइकिलों की रेंज बढ़ कर अब 11 मोटरसाइकिलों तक हो गई है। इनमें ग्राहकों को नेकेड, सुपरस्पोर्ट और ट्रैवल जैसे रेंज मिलती है। कंपनी की मोटरसाइकिलें 125 सीसी से लेकर 390 सीसी सेगमेंट तक आती हैं। भारत में 10 साल पूरे करने पर KTM की तरफ से कई सारे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके तहत नई KTM और Husqvarna की मोटरसाइकिलों की बुकिंग पर ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। 18 अगस्त से जो भी ग्राहक इन मोटरसाइकिलों को बुक करते हैं तो उन्हें,
  • 2 साल के स्टैंडर्ड वारंटी पर 3 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
  • 1 साल का फ्री रोड साइड असिस्टेंस
  • KTM Pro-Experiences पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट
ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। ये ऑफर्स कब तक के लिए वैद्य हैं इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से दी जाएगी। ग्राहकों को आकर्षक खुदरा फाइनेंस योजनाओं के साथ भी सहायता की जाएगी, जो लोन की राशि का 95 फीसदी तक कवर करेगी।

24 घंटे के अंदर भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield की नई Classic 350, जानें क्या होगी कीमत August 31, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली। 2021 (2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350) भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज बाइक निर्माता Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) अब से 24 घंटे के अंदर (1 सितंबर 2021) इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी। यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय़ बाइक है। कंपनी ने इसका पहला जेनरेशन साल 2009 में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का शानदार साथ मिला। यही कारण था कि पहले जेनरेशन वाली Classic 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रही। इसको लोकप्रियता का ही नतीजा रहा, जहां कंपनी ने आज तक इसकी डिजाइन में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है। मौजूदा बाइक की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये है, जो 2.06 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई जेनेरेशन वाली बाइक थोड़ी महंगा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल की कीमत () 1.90 लाख से 2.15 लाख रुपये तक हो सकती है। 2021 Royal Enfield Classic 350 को कंपनी सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट और डुअल-चैनल एबीएस वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें सिंगल सीट और डुअल सीट चुनने का विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 5 ट्रिम्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome ट्रिम शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी इसे 11 कलर ऑप्शन्स के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है। सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो इस बाइक को J प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिया जा सकता है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो, इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 19-इंच का पहिया और रियर में 18-इंच का पहिया दिया जा सकता है। इस नई बाइक का वजन 195 किलोग्राम के आसपास हो सकता है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो नई जेनरेशन वाली Classic 350 में पावर के लिए नया 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स मिलेगा। इसका इंजन काउंटर बैलेंस शॉप्ट के साथ आ सकता है, जो बाइक की वाइब्रेशन को और भी कम कर देगा।

इस अगस्त महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 4 धांसू बाइक्स, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद August 31, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में (), (टीवीएस अपाचे आरआर 310), (कावासाकी निंजा 650) और 2021 Triumph Speed Twin (ट्रायम्फ स्पीड ट्विन) शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को आसानी से चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... Honda CB200X Honda CB200X (होंडा सीबी200एक्स) में पावर के लिए 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में होंडा CB200X की एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है।
2021 TVS Apache RR 310 2021 TVS Apache RR 310 (टीवीएस अपाचे आरआर 310) में इंडस्ट्री फर्स्ट, फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से ग्राहक अपनी पूरी यात्रा को रियल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। इसमें पावर के लिए 313 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जो रेस ट्यून्ड स्लिपर कल्च के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ राइड-बाइ-वायर फीचर दिया गया है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.59 लाख रुपये है।
2022 Kawasaki Ninja 650 2022 Kawasaki Ninja 650 (कावासाकी निंजा 650) में 649 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, स्लिपर क्लच के साथ आता है। यह दो नए कलर ऑप्शन्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें पर्ल रोबोटिक व्हाइट और लाइम ग्रीन शामिल हैं। इसमें 4.3-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो Rideology एप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
  • 2022 Kawasaki Ninja 650 की एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये है।
2021 Triumph Speed Twin 2021 Triumph Speed Twin (ट्रायम्फ स्पीड ट्विन) में नए ब्रेक्स, सस्पेंशन, टायर्स और व्हील्स दिए हैं। इसमें पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग (2021 Triumph Speed Twin booking) जून 2021 में ही शुरू कर दी थी। इसके पावर को 3 bhp बढ़ाया गया है। वहीं, इसके इनर्शिया को 17 फीसदी तक घटाया गया है। इसका 1200 सीसी का इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें नया क्रेंकशॉफ्ट और ऑल्टरनेटर, नया बैलेंसर शाफ्टर, नया कैम प्रोफाइल, रिवाइज्ड पोर्ट्स और हाई कम्प्रेशन पिस्टन्स दिए गए हैं।
  • नई Triumph Speed Twin की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है।

2021 Triumph Speed Twin भारत में हुई लॉन्च, 1200 सीसी का दमदार इंजन देगा धांसू परफॉर्मेंस August 30, 2021 at 11:55PM

नई दिल्ली। 2021 (ट्रायम्फ स्पीड ट्विन) भारत में लॉन्च हो गई। (Triumph Motorcycles) ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत () में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें नए ब्रेक्स, सस्पेंशन, टायर्स और व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग (2021 Triumph Speed Twin booking) जून 2021 में ही शुरू कर दी थी। 2021 Speed Twin में Bonneville जैसा ही 1200 सीसी का इंजन दिया गया है। इसके पावर को 3 bhp बढ़ाया गया है। वहीं, इसके इनर्शिया को 17 फीसदी तक घटाया गया है। इसमें नया क्रेंकशॉफ्ट और ऑल्टरनेटर, नया बैलेंसर शाफ्टर, नया कैम प्रोफाइल, रिवाइज्ड पोर्ट्स और हाई कम्प्रेशन पिस्टन्स दिए गए हैं। इसका 1200 सीसी का इंजन 7,250 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,250 आरपीएम पर 112 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बुरी खबर! सितंबर महीने से महंगी होने जा रही हैं Maruti Suzuki की कारें, बचत करने का आखिरी मौका August 30, 2021 at 11:04PM

नई दिल्ली। अगर आप की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। मारुति सुजुकी इंडिया () अपने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता अपनी पूरी लाइनअप को सितंबर 2021 से महंगा () करने जा रही है। कंपनी ने एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी। हालांकि, गाड़ियों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस साल जून महीने में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान कीमतों को बढ़ाने की जानकारी दे दी थी। कंपनी का कहना है कि वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। ऐसे में अगर आप मारुति की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए आखिरी मौका है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।

Tata Tigor EV 2021 हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और बाकी डीटेल August 30, 2021 at 10:35PM

नई दिल्ली Tata Motors ने अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार 2021 Tata Tigor EV लॉन्च कर दी है। यह कार टाटा की Ziptron EV पावरट्रेन टेक्नॉलजी से लैस है। इस कार को भारत में 3 ट्रिम XE, XM और XZ+ में पेश किया गया है। इस मॉडल को कंपनी ने प्राइवेट बायर्स के लिए डिजाइन किया है। इससे पहले वाला मॉडल सरकारी और फ्लीट ऑपरेटर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। शुरू हुई बुकिंग्स इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो कार के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस आप टाटा डीलरशिप्स पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी इस कार की बुकिंग की जा सकती है। कितनी है कीमत ? इस कार को 11. 99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ टाटा मोटर्स ने बाजार में उतारा है। हालांकि अलग अलग वेरियंट्स के लिए आपको अलग कीमत देनी होगी। कार के टॉप मॉडल की कीमत 13.14 लाख रुपये है। अलग अलग वेरियंट्स की कीमत XE 11. 99 लाख रुपये XM 12. 49 लाख रुपये XZ+ 12.99 लाख रुपये XZ+ ड्यूल टोन 13.14 लाख रुपये मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज इस कार में फास्ट चार्जिंग आपको मिलती है और आप सिर्फ 1 घंटे में 80 पर्सेंट तक इस कार को चार्ज कर सकते हैं। सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आपको इस कार में लंबी रेंज भी मिलेगी। एक सिंगल चार्ज पर यह कार 306 किमी की लंबी रेंज मिलती है।