Saturday, July 25, 2020

TVS जूपिटर हुआ महंगा, जानें इसकी नई कीमत July 25, 2020 at 08:10PM

नई दिल्लीTVS का पॉप्युलर स्कूटर Jupiter महंगा हो गया है। कंपनी ने स्कूटर की कीमत 1,040 रुपये बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब जूपिटर का शुरुआती दाम 63,102 रुपये हो गया है। वहीं, TVS Jupiter के ZX वेरियंट की कीमत 65,102 रुपये और टॉप वेरियंट Classic की कीमत अब 69,602 रुपये हो गई है। का बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में यह दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले जून में स्कूटर का दाम बढ़ाया गया था। तब इसकी कीमत में करीब 600 रुपये का इजाफा हुआ था। जून के मुकाबले इस महीने जूपिटर के दाम में करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। माना जा रहा है कि बीएस6 अपडेट और कोरोना वायरस महामारी की वजह से इनपुट कॉस्ट बढ़ी है, जिसके चलते बढ़ाई है। बता दें कि टीवीएस ही नहीं, हाल के महीनों में अन्य कंपनियों ने भी अपने टू-वीलर्स के दाम बढ़ाए हैं। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा जूपिटर में कोई और बदलाव नहीं हुआ है। इस स्कूटर में 110cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7000 rpm पर 7.3hp की पावर और 5500 rpm पर 8.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। जूपिटर के इंजन में TVS का ET-Fi (इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले बीएस6 जूपिटर का माइलेज 15 पर्सेंट ज्यादा है। फीचर्स जूपिटर में LED हेडलैम्प, LED टेललैम्प और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। स्कूटर के दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर की सीट के नीचे 21-लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है। क्लासिक वेरियंट में USB चार्जर, मोबाइल चार्जर ग्लव बॉक्स, टिंटेड वाइजर, बैक रेस्ट और एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आ गया बीएस6 स्कूटी जेस्ट टीवीएस ने हाल में Scooty Zest 110 का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया है। BS6 TVS Zest 110 की कीमत 58,460 रुपये है (एक्स शोरूम चेन्नै)। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 110cc इंजन दिया गया है, जो 7.7 bhp की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपग्रेडेड इंजन के अलावा बीएस6 जेस्ट 110 की ओवरऑल डिजाइन और डायमेंशन्स पहले की तरह ही हैं।

Toyota Yaris facelift breaks cover in Thailand July 25, 2020 at 04:51AM

The Toyota Yaris facelift is powered by the 1.3-liter and 1.5-liter naturally aspirated petrol engines. The base motor produces 100 PS and 123 Nm of torque and comes mated to a 5-speed manual transmission

मारुति ला रही नई SUV, किआ सेल्टॉस को देगी टक्कर July 25, 2020 at 04:46AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा प्रॉडक्ट्स की रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी जल्द ही अपने कुछ नए मॉडल्स बाजार में उतारेगी। इसमें एक मिड साइज एसयूवी और एक प्रीमियम 7 सीटर MPV होगी। मारुति की नई कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की Raize SUV पर आधारित होगी। भारत में इस कार की टक्कर किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा से होगी। कंपनी की नई C सेगमेंट MPV टोयोटा B560 पर आधारित होगी। अर्टिगा से ज्यादा आधुनिक होगी नई MPV बाजार में मारुति की नई MPV कंपनी की पॉप्युलर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा से ऊपर प्लेस की जाएगी। हालांकि कंपनी नई MPV की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर इतना माना जा रहा है कि यह MPV Toyota Innova Crysta का अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर हो सकती है। कंपनी पहले अपनी नई SUV बाजार में लाएगी इसके कुछ समय बाद नई एमपीवी लॉन्च करेगी। मारुति S-Cross की लॉन्चिंग की तैयारी कंपनी आने वाले 5 अगस्त को नई S-Cross से पर्दा उठा देगी। मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर कार पेट्रोल की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। आप यह कार नेक्सा डीलरशिप या वेबसाइट से इस कार को बुक कर सकते हैं। कार बुक करने के लिए कस्टमर को 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। मारुति ने अपनी डीजल लाइन अप को BS6 में अपग्रेड नहीं किया था। इसलिए एस-क्रॉस का सिर्फ पेट्रोल वेरियंट ही अब खरीद के लिए उपलब्ध है। नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी। डीजल इंजन वाली एस-क्रॉस की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत इससे कुछ कम रखी जा सकती है। अपडेटेड एस-क्रॉस के दाम 8.5-11.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी।

होंडा ने बनाया नया रेकॉर्ड, 9 महीने में बेचे 11 लाख BS6 टू वीलर्स July 24, 2020 at 11:14PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने टू वीलर्स सेल के मामले में नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सिर्फ 9 महीने में 11 लाख BS6 टू वीलर्स सेल किए। कंपनी ने सितंबर 2019 में BS6 वाहनों की सेल शुरू की थी। ऐसे में ध्यान देने की बात ये है कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते बीते कुछ महीने ऑटो सेक्टर की सेल्स के लिए काफी मुश्किल रहे। ऐसे में होंडा का यह कीर्तिमान और खास हो जाता है। भारतीय बाजार में होंडा का सबसे बड़ा कॉमप्टिटर हीरो मोटोकॉर्प रहा। हीरो ने BS6 वाहनों की सेल इस साल ही शुरू की है। 6 साल तक की वॉरंटी देता है होंडा मौजूदा समय में लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह निजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग, आकर्षक रीटेल फाइनेंस स्कीम और 6 साल तक की वॉरंटी जैसी सर्विस लाई है। ऐक्टिवा 6G कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल होंडा के लिए ऐक्टिवा 6G इस दौरान कंपनी का बेस्ट सेलिंग मॉडल रहा। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नया ऐक्टिवा पुराने मॉडल से बड़ा है। ऐक्टिवा 6जी का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। खूब बिकी होंडा शाइन 125 ऐक्टिवा के लिए कंपनी का दूसरा बेस्टसेलिंग मॉडल रहा। कंपनी ने फरवरी में होंडा शाइन 125 को BS6 इंजन के साथ उतारा था। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। BS6 कंप्लायंट इंजन वाली न्यू जेनरेशन Honda Shine की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपये है। होंडा साइन और Honda SP 125 में एक सा इंजन दिया गया है। होंडा साइन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकल है।

Audi develops bidirectional charging: ‘Electric car supplies energy back to house’ July 24, 2020 at 10:08PM

Tata Altroz XT variant updated with auto climate control July 24, 2020 at 09:47PM