Sunday, September 13, 2020
Scorpio से XUV500 तक, बदलने जा रही ये 4 महिंद्रा SUV September 13, 2020 at 08:11PM
Chinese automakers announce targets to raise hydrogen vehicle sales September 13, 2020 at 07:40PM
Nissan Kicks को सस्ते में खरीदने का मौका, ₹75,000 तक की छूट September 13, 2020 at 06:50PM
निसान किक्स एसयूवी को इस महीने सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कार में दो इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं।
नई दिल्ली।
फेस्टिव सीजन को पास देखते हुए कार निर्माता कंपनियां गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर करने लगती हैं। मारुति सुजुकी और ह्यूंदै जैसी कंपनियों के बाद अब Nissan भी अपनी शानदार Kicks SUV पर छूट ऑफर कर रही है। कंपनी इसपर 75 हजार रुपये तक का बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में ग्राहकों के पास निसान किक्स एसयूवी को इस महीने सस्ते में खरीदने का मौका है। यह ऑफर सितंबर 2020 के लिए है।
क्या है कंपनी का ऑफर
ऑफर के तहत Nissan Kicks पर 45 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट्स, 10 हजार रुपये का लॉयलटी बेनिफिट्स और 10 हजार रुपते तक का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही 15 सितंबर से पहले निसान किक्स बुक करने पर 15 हजार रुपये का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। खास बात है कि यह छूट कार के सभी वेरियंट्स और सभी इंजन-ट्रांसमिशन पर दी जा रही है।
क्या है कार की कीमत
निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत 9.50 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है। वहीं, इसके 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल वाली निसान किक्स के प्राइस 11.85 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये के बीच हैं। इस कार का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, रेनॉ डस्टर, मारुति सुजुकी S-Cross और किया सेल्टॉस जैसी गाड़ियों से रहता है।
कैसा है इंजन
यह दो इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। पहला इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 106bhp पावर व 142Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 156bhp पावर व 2542Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर
फीचर्स की बात करें तो कार में LED हेडलैंप्स, डिजाइनर अलॉय वील्ज, क्रोम फिनिश वाला ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स और ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। वहीं, इंटीरियर में अजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल, दो एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर और रियर व्यू कैमरा दिया गया है।
₹10 लाख से कम कीमत में मिलने वाली सबसे स्टाइलिश टॉप 5 कारें September 13, 2020 at 01:59AM
मौजूदा समय में कम बजट में भी कई धांसू लुक वाली स्टाइलिश कारें भी भारत में उपलब्ध हैं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम हैं तो भी आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद है।
नई दिल्ली
भारत दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में से एक है। इसलिए यहां लगभग हर प्राइस रेंज में कारें उपलब्ध हैं। मौजूदा समय में कम बजट में भी कई धांसू लुक वाली स्टाइलिश कारें भी भारत में उपलब्ध हैं। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम हैं तो भी आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद है। आज हम आपको यहां ऐसी ही 5 कारों के बारे में बताएंगे।
1. रेनॉ क्विड
यह इस लिस्ट की सबसे अफोर्डेबल कार है। इस कार की कीमत 2,94 लाख रुपये से 5.07 लाख रुपये के बीच है। यानी अगर आप का बजट 5 लाख तक है तो आप इस कार का टॉप मॉडल खरीद सकते हैं।
2. मारुति सुजकी स्विफ्ट
मारुति की यह कार इस लिस्ट की सबसे स्टाइलिश लुक वाली कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है वहीं 8.02 लाख रुपये में आप इस कार का टॉप मॉडल खरीद सकते हैं।
3. टाटा अल्ट्रॉज
डिजाइन और लुक के मामले में यह कार बेहद शानदार है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है वहीं इस हैचबैक कार का टॉप मॉडल आप 9.34 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
4. टाटा नेक्सॉन
यह टाटा की कर्वी लुक वाली सब 4 मीटर (4 मीटर से कम लंबी) SUV है। कंपनी ने जनवरी में इसका मिड लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है।
5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट
यह भारत की पहले सब 4 मीटर एसयूवी थी। कंपनी ने इस 2013 में लॉन्च किया था। कंपनी ने कुछ समय पहले इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। 8.17 लाख की शुरुआती कीमत के साथ यह कार खरीदी जा सकती है।