Thursday, June 11, 2020

पहली बार नजर आई 7 सीटर क्रेटा, जानें क्या होगा खास June 11, 2020 at 08:04PM

नई दिल्ली ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार क्रेटा के 7 सीटर वर्जन पर काम रही है। साउथ कोरिया में यह कार कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। भारत में इस कार के 7 सीटर वर्जन का फैंस को बेसब्री से इंजतार है। अब यह कार पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। यानी अब इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यूट्यूब यूजर DCV Bikes ने इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया। कंपनी ने न्यू जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा मार्च 2020 में लॉन्च की थी। मिलेगा पहले से ज्यादा स्पेस नई क्रेटा में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। साथ ही यह कार पहले से ज्यादा प्रीमियम टच के साथ आने वाली है। नई 7 सीटर क्रेटा 5 सीटर मॉडल जैसे अलॉय वील्ज दिए गए हैं। हालांकि इसके प्रॉडक्शन मॉडल में पहले से बड़े 17 इंच क्लीन सिल्वर अलॉय वील्ज दिए गए हैं। सड़क पर नजर आए मॉडल का रियर कवर था लेकिन यह साफ दिख रहा है कि कार में थर्ड रोल के लिए जगह बनाने के लिए पहले से लंबी रियर ओवरहैंग दिया गया है। मार्च में लॉन्च हुई थी नई क्रेटा कंपनी ने क्रेटा का नया मॉडल मार्च 2020 में लॉन्च किया था। नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। नई क्रेटा का माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई क्रेटा के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। नई क्रेटा में तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड- स्नो, सैंड और मड दिए गए हैं।

Knocked down by virus, auto shows adapting to remain relevant June 11, 2020 at 07:29PM

The Geneva International Motor Show in March was canceled because of the virus, as was Detroit’s blockbuster event. The Detroit show would have begun this week, as it had already been moved to warmer fan-friendly dates this year after decades anchoring the late-winter calendar. Los Angeles organizers, however, say their November show must go on. These are dark times, but talk to show producers and there’s a cautious confidence they can hold their relevance.

Toyota vows to remain profitable as pandemic hits auto industry June 11, 2020 at 07:05PM

As part of efforts to assist cash-strapped customers, Toyota is relaxing auto-loan payment deadlines and offering used rental cars instead of new ones

Honda resumes production at plants hit by suspected cyber attack June 11, 2020 at 07:27PM

The suspected attack comes less than a month after Honda reopened its North American vehicle assembly plants

Nearly 250 jobs to go at Nissan's UK plant June 11, 2020 at 05:33AM

Renault rattled by threat from imports of Chinese electric cars June 11, 2020 at 06:53PM

Tighter emissions rules across the European Union have prodded automakers to lean into the transition to electric powertrains or face big fines this year

Fresh route, new safety measures unveiled for 2021 Dakar Rally June 11, 2020 at 04:45AM

Vehicle registration in May plunges 88.8%, FADA expects urban demand to face challenges June 11, 2020 at 05:16AM

बजाज CT और प्लैटिना हुईं महंगी, जानें नए दाम June 11, 2020 at 03:30AM

नई दिल्लीBajaj Auto ने पिछले कुछ महीनों में अपनी सबसे सस्ती बाइक्स Bajaj CT और Bajaj Platina के बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च किए हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इन बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 6-7 हजार रुपये तक बढ़ी थी। इसके कुछ समय बाद इन मोटरसाइकल्स की कीमत में हल्का इजाफा देखने को मिलता रहा। अब कंपनी ने एक बार फिर इन दोनों बाइक की कीमत 2,349 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब बजाज CT 100 का दाम बीएस4 मॉडल के मुकाबले करीब 9,400 रुपये ज्यादा हो गया है। हालांकि, इसके बाद भी यह देश में मिलने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। नीचे देखें की नई कीमत:
बाइक पुरानी कीमत नई कीमत कितना इजाफा
CT 100 41,293 रुपये - 48,973 रुपये 42,790 रुपये - 50,470 रुपये 1497 रुपये
CT 110 किक स्टार्ट 46,912 रुपये 48,410 रुपये 1498 रुपये
Platina 100 किक स्टार्ट 47,763 रुपये 49,261 रुपये 1498 रुपये
Platina 110 H-Gear 60,550 रुपये 62,899 रुपये 2349 रुपये
दोनों बाइक के दो-दो मॉडल, किसमें कितनी पावर? बजाज सीटी रेंज में दो मॉडल (CT100 और CT 110) और प्लैटिना रेंज में भी दो मॉडल (Platina 100 और Platina 110 H-Gear) आते हैं। CT 100 और Platina 100 में 102 cc का इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। CT 110 और Platina 110 H-Gear में 115.45 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सीटी 110 में 4-स्पीड और प्लैटिना 110 एस-गियर में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Mitsubishi Electric to acquire plant from Sharp to boost EV power chip output June 11, 2020 at 02:44AM

Mitsubishi, a major supplier of such chips to Toyota Motor Corp, said it would invest about 20 billion yen ($187 million) to acquire two idled facilities at Sharp's chip plant and launch production lines there

RR Global to launch two EVs, plans to manufacture 80,000 units in FY21 June 11, 2020 at 02:35AM

बजाज पल्सर और TVS अपाचे में क्या अंतर? जानें यहां June 11, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली।प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में Bajaj Pulsar 150 और TVS Apache 160 काफी पॉप्युलर हैं। मार्केट में इन दोनों की एक-दूसरे से सीधी टक्कर मानी जाती है। 150-160cc की बाइक खरीदने की प्लानिंग करने वाले ज्यादातर लोग इन दोनों मोटरसाइकल के बारे में जरूर विचार करते हैं। अगर आप पल्सर 150 या अपाचे 160 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल जरूर देखें। यहां हम आपको इन दोनों पॉप्युलर बाइक्स की खूबियां और इनमें अंतर के बारे में बता रहे हैं।

बजाज की पल्सर 150 में 149.50cc का इंजन है, जो 14 PS की पावर और 13.25 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपाचे 160 में 159.7cc का इंजन मिलता है, जो 15.53 PS की पावर और 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर के मुकाबले अपाचे का इंजन ज्यादा कपैसिटी का है, जिससे इसमें पावर भी ज्यादा मिलती है।

पल्सर 150 की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 765 mm, ऊंचाई 1060 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। वहीं, अपाचे 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। चौड़ाई को छोड़कर, बाकी सभी मामले में पल्सर 150 के मुकाबले अपाचे 160 बाइक बड़ी है।

बजाज पल्सर का फ्यूल टैंक 15-लीटर का है, जबकि अपाचे की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। पल्सर का वजन (कर्ब वेट) 148 किलोग्राम और अपाचे के ड्रम वेरियंट का वजन 139 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 140 किलोग्राम है।

बजाज और टीवीएस की इन दोनों बाइक के वील्ज 17-इंच के हैं और इनमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो पल्सर 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक हैं। अपाचे 160 के फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, रियर में ड्रम वेरियंट में 130mm ड्रम ब्रेक और डिस्क वेरियंट में 200mm डिस्क ब्रेक मिलता है। दोनों बाइक एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं।

अपाचे 160 में कलर के 6 ऑप्शन हैं, जिनमें पर्ल वाइट, मैट ब्लू, ग्लॉस रेड, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे और मैट रेड शामिल हैं। वहीं, पल्सर 150 सिर्फ दो कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें ब्लैक ग्रे और ब्लैक रेड शामिल हैं।

पढ़ें: टियागो से हैरियर तक, टाटा की कारों पर तगड़ी छूट

बजाज पल्सर 150 की कीमत 96,960 रुपये है। अपाचे 160 के ड्रम ब्रेक वेरियंट का दाम 97 हजार और डिस्क वेरियंट का दाम 1 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। ड्रम ब्रेक वेरियंट के आधार पर दोनों बाइक के दाम लगभग बराबर हैं।


पढ़ें: हीरो स्प्लेंडर और पैशन में क्या अंतर? जानें यहां


Which two-wheeler can you buy online June 11, 2020 at 12:19AM

BMW लाया धांसू SUV, जानें कीमत और खूबियां June 10, 2020 at 11:25PM

नई दिल्लीBMW ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नई BMW X6 लॉन्च कर दी। यह कूप-एसयूवी दो वेरियंट (xLine और M Sport) में बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट की कीमत 95 लाख रुपये है। इस नई एसयूवी में अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन दिया गया है। उम्मीद है कि कुछ समय बाद इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। नई BMW X6 में बड़ी ट्विन किडनी ग्रिल, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स, L-शेप LED टेल लाइट्स और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई हैं। एसयूवी के xLine वेरियंट में ऐल्युमिनियम फिनिश ग्रिल, xLine स्पेसिफिक एयर इनलेट्स, ग्लॉस ब्लैक लेटरल ग्रिल्स, ऐल्युमिनिशन फिनिश के साथ एग्जॉस्ट टिप और एयर ब्रीथर सराउंड हैं। एसयूवी का M Sport वेरियंट M एरोडायनैमिक्स पैकेज के साथ आता है। इसमें अलग बंपर, साइड स्कर्ट्स, M बैज, ब्लू ब्रेक कैलिपर्स, M डोर सिल फिनिशर्स, M स्पेसिफिक पैडल्स व कार-की और M स्पोर्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। इंटीरियर बीएमडब्ल्यू की इस नई एसयूवी में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट iDrive टच, वॉयस कंट्रोल, गेस्चर कंट्रोल और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस शानदार एसयूवी में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, पैनोरमिक रूफ ग्लास, 2.5-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर हैं। ऑप्शनल फीचर्सएसयूवी में सॉफ्ट क्लोज डोर, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BMW लेजर लाइट, स्टॉप और गो फंक्शन के साथ ऐक्टिव क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले और हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर ऑप्शनल दिए गए हैं। पावर और रफ्तार नई BMW X6 में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5,500-6,500 rpm पर 335 bhp की पावर और 1,500-5,200 rpm पर 450 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और यह ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह कूप-एसयूवी मात्र 5.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

BMW India drives in 2020 X6 at Rs 95 lakh June 10, 2020 at 08:30PM

Ford recalls about 2.5 million vehicles for latch, brake troubles June 10, 2020 at 08:13PM

Ford is recalling about 2.5 million vehicles in the U.S., Canada and elsewhere because of a nagging door latch problem and a brake fluid leak.