नई दिल्ली।Mahindra XUV700 SUV Variants Price Colours Features: देसी कंपनी Mahindra & Mahindra अपनी नई SUV Mahindra XUV700 से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हंगामा मचाने वाली है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि वह यूजर्स को जिस प्राइस रेंज में जो फीचर्स ऑफर कर रही है, उससे दूसरी कंपनियों के माथे पर बल पड़ने लगेंगे। महिंद्रा ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से पर्दा उठाया, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। लॉन्च से पहले आज हम आपको Mahindra XUV700 SUV के कलर ऑप्शंस, वेरिएंट्स, इंजन, पावर और फीचर्स समेत सारी जानकारियां बताएंगे। ये भी पढ़ें- जरा कलर, वेरिएंट्स और प्राइस देख लेंMahindra XUV700 को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी की कीमत, कलर ऑप्शंस और वेरिएंट्स का खुलासा हो गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को रेड रेज, मिडनाइट ब्लैक, एवरेस्ट वाइट, डैजलिंग सिल्वर और इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। वेरिएंट्स और प्राइस की बात करें तो इसके Mahindra XUV700 MX Petrol वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं Mahindra XUV700 MX Diesel वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 AX3 Petrol वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं Mahindra XUV700 AX5 Petrol वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। ये सभी 5 सीटर वेरिएंट हैं। आने वाले समय में Mahindra XUV700 AX7 वेरिएंट भी आने वाला है, जो कि 7 सीटर ऑप्शन में है और इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये होगी। ये भी पढ़ें- देख लें शानदार फीचर्सMahindra XUV700 SUV के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐरो हेड एलईडी हेडलैंप, क्लियर व्यू एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डोर हैंडल्स, डायमंड कट अलॉय व्हील, सैतिन क्रोम ग्रिल के साथ ही ब्रिंग योर ओन डिवाइस (BYOD), AdrenoX कनेक्ट ऐप, 3D साउंड टेक्नॉलजी, बिल्ट-इन ऐलेक्सा इंटिग्रेशन, इंटेलि कंट्रोल, स्मार्ट क्लीन जोन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, मेमरी सीट, स्काईरूफ टीएम, मल्टीपल ड्राइव मोड, रिवर्स कैमरा और पार्किंग असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- सेफ्टी और कंफर्ट के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी700 बेहद शानदार है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनि क स्टैबिलिटी प्रोग्राम, ADAS-फ्रंट कोलाइजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स हैं। इंजन और पावरMahindra XUV700 SUV को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसका 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200PS की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 185PS की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। दोनों ही इंजन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएंगे। यहां बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के सारे वेरिएंट्स ऑन टेरेन राइडिंग के लिए परफेक्ट हैं, ऐसा कंपनी दावा कर रही है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, September 19, 2021
आज ही खरीद लें Hero के स्कूटर और बाइक, कल से महंगे हो रहे टू वीलर September 18, 2021 at 11:10PM
नई दिल्ली ने अपनी मोटरसाइकल और स्कूटर्स की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। स्कूटर और मोटरसाइकल की बढ़ी हुई कीमत 20 सितंबर 2021 से लागू होगी। यह पहली बार नहीं है कि कंपनी अपने मॉडल्स की कीमत में इजाफा करने जा रही है। इससे पहले भी इस साल 3 बार कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर चुकी है। यानी इस बार कंपनी की तरफ से यह चौथा प्राइस हाइक है। कितनी बढ़ेगी कीमत अब बात करते हैं कि कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत कितनी बढ़ाएगी तो आपको बता दें कि कंपनी के इस चौथे प्राइस हाइक में 3,000 रुपये तक कीमत बढ़ने वाली है। यानी अगर आज आप हीरो टू वीलर खरीदते हैं तो आप सस्ता खरीद सकते हैं वहीं कल से बढ़ी हुई कीमत पर आपकी हीरी के टू वीलर खरीदने होंगे। कब-कब बढ़ी कीमत इस साल जनवरी में कंपनी ने 1,500 रुपये की बढ़ोतरी अपने टू वीलर्स की कीमत में की थी। इसके बाद अप्रैल 2021 में 2,500 रुपये का प्राइस हाइक कंपनी ने किया। वहीं जुलाई 2021 में भी कंपनी ने 3000 रुपये का इजाफा अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में किया था। क्यों बढ़ी कीमत ? कंपनी के मुताबिक इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने फिर अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनी ने कन्फर्म किया कि 3000 रुपये तक कीमत बढ़ाई जाएगी जो अलग अलग मॉडल पर डिपेंड करेगी। फेस्टिव सीजन पर कंपनी की नजर हीरो मोटोकॉर्प की नजर अपकमिंग फेस्टिव सीजन पर है। भारत में फेस्टिव सीजन अब दूर नहीं है और कंपनी इस सीजन में अपनी सेल बूस्ट करने की तैयारी कर रही है। भारत के टू वीलर मार्केट में कंपनी का शेयर 36 पर्सेंट से ज्यादा है वहीं होंडा का मार्केट शेयर 25 पर्सेंट है।
जबरदस्त माइलेज के साथ आ रही Honda City Hybrid September 18, 2021 at 09:50PM
नई दिल्ली भारत में होंडा की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है. भारत में नई होंडा सिटी हाइब्रिड () लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस मॉडल का इंडिया लॉन्च भी कन्फर्म कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में किसी तय तारीख की घोषणा अभी नहीं की है पर माना जा रहा है कि यह मॉडल अगले साल यानी 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा. अगले फाइनेंशल इयर में होगी लॉन्च कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट राजेश गोयल ने बताया कि कंपनी भारत में अगले फाइनेंशल इयर में यह कार लाने की प्लानिंग कर रही है. यानी अगर आप एक फ्यूल एफिशिएंट कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मिलेगी जबरदस्त माइलेज होंडा सिटी हाइब्रिड को अभी रोड पर टेस्ट नहीं किया गया है पर दूसरे बाजारों की टेस्टिंग कंडिशंस में इस कार के फिगर्स काफी इंप्रेसिव हैं. मलेशिया में यह कार 27.7kpl का जबरदस्त माइलेज डिलिवर करती है. माना जा रहा है भारत में यही आंकड़ा होगा कि क्योंकि टेस्टिंग साइकल मलेशिया और भारत की काफी हद तक एक जैसी है. कंपनी ने पिछले साल भारत में अपनी नई होंडा सिटी लॉन्च की थी. नई होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और यह 14.64 लाख रुपये तक जाती है। यह दिल्ली में कार के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। पांचवीं जेनरेशन वाली 2020 सिटी सेडान V, VX और ZX इन तीन वेरियंट्स में आई है। होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड होगा और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैन्युअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
मौका: Mahindra की कारों पर 2.63 लाख तक बंपर डिस्काउंट, लिमिटेड टाइम ऑफर September 18, 2021 at 10:41PM
नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी कुछ सिलेक्टेड कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें से लेकर तक शामिल है. यानी अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका है. आप अपनी पसंद की महिंद्रा कार डिस्काउंटेड रेट्स पर घर ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि किस कार पर कंपनी कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है. महिंद्रा XUV 500 इस कार पर कंपनी 2.63 लाख तक बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस के साथ बंपर कैश डिस्काउंट भी मिलेगा. कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 700 लॉन्च की है जिसके बाद कार के 500 मॉडल पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस कार को आप सितंबर 2021 में 46,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकती हैं। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी शामिल है और इसके अलावा 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो महिंद्रा की इस कार को आप 23,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सितंबर 2021 में घर ला सकते हैं. यह कार मौजूदा समय में 5 ट्रिम्स . S3+, S5, S7, S9 और S11 में उपलब्ध है. महिंद्रा बोलेरो इस कार पर भी आपको 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है. यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। भारत के रूरल एरिया में इस कार की खूब पसंद किया जाता है. इस महीने आप यह कार डिस्काउंट के साथ घर ले जा सकते हैं.
फोर्ड के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स पर Kia की नजर, दोनों कंपनियों में शुरू हुई बातचीत: रिपोर्ट September 18, 2021 at 10:19PM
नई दिल्ली ने हाल ही में भारत से अपना बिजनस समेटने की घोषणा की थी। अब बाकी कार निर्माताओं की नजर फोर्ड का बिजनस अक्वायर करने पर है। अमेरिका की फोर्ड ने भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का फैसला किया है। कंपनी अपने सानंद प्लांट में 2021 की आखिरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग बंद कर देगी। वहीं चेन्नै प्लांट में 2022 की शुरुआत में मैन्युफैक्चरिंग बंद कर देगी। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक किआ मोटर इंडिया () और Ford के बीच बातचीत चल रही है जो अभी शुरुआती दौर में है। हालांकि इस बारे में दोनों ही कंपनियों की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट अभी नहीं आया है। फोर्ड को भारतीय बाजार में जहां लगभग तीन दशक हो गए हैं वहीं किआ ने साल 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की है। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरुआती दौर में हैं और बातचीत का परिणाम भारतीय बाजार के लिए काफी दिलचस्प हो सकता है। पिछले हफ्ते फोर्ड ने 2 अरब डॉलर का नुकसान उठाते हुए भारत में कार बनाने का काम बंद करने का फैसला किया। इससे पहले जनरल मोटर्स कंपनी और हार्ली डेविडसन इंक भी भारत में अपनी फैक्ट्रीज बंद कर चुकी हैं। अब भारत में मौजूद विदेशी ऑटो कंपनियों में जापान की निसान मोटर कंपनी लिमिटेड () और जर्मनी की फोक्सवैगन एजी (Volkswagen AG) रह गई हैं। फोक्सवैगन बिक्री के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है। उनकी भारतीय कार मार्केट में 1 फीसदी से भी कम हिस्सेदारी है। फोर्ड और ह्यूंदै ने एक साथ भारत में एंट्री मारी थी। हुंडई ने अपनी छोटी और सस्ती कार सैंट्रो (Santro) के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया जबकि फोर्ड ने एस्कॉर्ट (Escort) सैलून लॉन्च की। इसे सबसे पहले 1960 के दशक में यूरोप में उतारा गया था। मारुति की कारें खरीदने के आदी भारतीय ग्राहकों के एस्कॉर्ट की कीमत सुनकर होश उड़ गए। LMC में एनालिस्ट Ammar Master के मुताबिक फोर्ड की EcoSport और Endeavour बेस्ट सेलिंग गाड़ियां रही लेकिन कंपनी के पास इस अपील को कैश करने के लिए ज्यादा मॉडल नहीं थे।
होंडा ला रही Creta, XUV700 के टक्कर की SUV Honda N7X, देखें फीचर्स और संभावित कीमत September 18, 2021 at 10:35PM
नई दिल्ली।Honda New SUV Honda N7X Launch Price Features: भारत में SUV सेगमेंट की कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है और इसी वजह से लगभग सभी कंपनियां एसयूवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। इसी कोशिश में Honda Cars भी आने वाले समय में भारत में नई SUV Honda N7X (संभावित नाम) लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर Hyundai Creta, Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700 और Tata Harrier समेत अन्य धांसू एसयूवी से होगी। ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया में अगले हफ्ते आ रही हैमाना जा रहा है कि आने वाले हफ्तो में होंडा अपनी नई एसयूवी Honda N7X से पर्दा उठा देगी, जो कि बेहतरीन लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस हो सकती है। होंडा की अपकमिंग एसयूवी को 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इंडोनेशिया में इस एसयूवी को 21 सितंबर को अनवील किया जाएगा। फिलहाल आप जानें कि एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, टाटा मोटर्स और अन्य कंपनियों से पिछली होंडा अपनी अपकमिंग एसयूवी को केसे लुक और फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। ये भी पढ़ें- देखें लुक और फीचर्सHonda N7X SUV में भी नई होंडा सिटी और सिविक प्रीमियम सिडैन जैसी अपराइट नोज शेप की बड़ी मल्टी स्लैट क्रोम ग्रिल देखने को मिलेगी। इस एसयूवी में LED हेडलैंप, एल-शेप्ड LED DRLs और बंपर में फॉग लैंप्स देखने को मिलेंगे। स्पोर्टी लुक वाली इस एसयूवी में Z आकार के टेललैंप्स के साथ ही बड़ा ग्रीनहाउस, डुअल टोन डोर माउंटेड विंग मिरर और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और वेरिएंट्सHonda N7X SUV को 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। होंडा की अपकमिंग एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। होंडा एन7एक्स को S, E, Prestige और Prestige HS जैसे ट्रिम ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दूं कि होंडा आने वाले समय में एसयूवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है और इसी कोशिश में वह भारत समेत अन्य देशों में अच्छे फीचर्स वाली एसयूवी पेश करने की कोशिश में है। भारत में होंडा एन7एक्स को 12 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)