Tuesday, December 31, 2019

10 हजार रुपये में आज से बुक करें जावा पेरक December 31, 2019 at 07:29PM

नई दिल्लीJawa Motorcycles की बॉबर स्टाइल बाइक की बुकिंग आज (1 जनवरी) शाम 6 बजे शुरू होगी। कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर इस बाइक को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। इसकी डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 को शुरू होगी। नवंबर 2019 को लॉन्च की गई थी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है। जावा पेरक फिलहाल देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। बाइक में दिए गए राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेरक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे कम्प्लीट बॉबर लुक देती है। हालांकि, बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है। इसकी सीट हाइट 750mm, वील बेस 1485mm और इसका वजन 179 किलोग्राम है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लीटर है। इंजन पेरक जावा इंडिया की पहली बीएस6 कम्प्लायंट बाइक है। इसमें 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: ब्रेकिंग और सस्पेंशन पेरक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है। पढ़ें:

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई बाइक एचएफ डीलक्स, शुरुआती कीमत 55,925 रुपए December 31, 2019 at 06:47PM

ऑटो डेस्क. हीरो मोटकॉर्प ने अपनी नई बाइक एचएफ डीलक्स बीएस6 को लॉन्च कर दी है। इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपए है। कंपनी ने इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इसमें सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 100 सीसी की क्षमता की मोटरसाइकिल है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट वाली एचएफ डीलक्स बीएस 6 की एक्सशोरूम कीमत 55,925 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Compliant Hero HF Deluxe Launched In India

Economy hit by lack of political consensus: RC Bhargava December 31, 2019 at 03:43PM

Maruti chairman R C Bhargava has said that lack of political consensus is slowing down the Indian economy which, in turn, is limiting the ability of India Inc to make new investments and create fresh jobs. The need of the hour is to draw up long-term industry-focused growth strategies, “rather than be short-term in our thinking”.

At 21.2kmph, Bengaluru traffic speed up 20% in 2 years December 27, 2019 at 01:00PM

Bengaluru recorded the second-lowest average traffic speed among metros during 2019, cab aggregator Ola has said. The 21.2-kmph crawl this year, however, is a marginal improvement as a similar Ola study in 2017 had put the figure at 17.2kmph. Bengaluru traffic was ranked the slowest in the country then.

Goa: Now, pay full tax on purchase of new vehicles December 31, 2019 at 08:58AM

With the curtains coming down on 2019, the cabinet’s decision to implement a 50% tax waiver on new vehicles, until December 31, has also ended. From January 1 onwards, those buying new vehicles will have to purchase them by paying the full amount of tax.

नए साल में कार खरीदना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ रही कीमत December 31, 2019 at 02:14AM

नई दिल्लीनए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा, क्योंकि कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और फॉर्ड इंडिया से लेकर आउडी और मर्सेडीज बेंज तक जनवरी 2020 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली हैं। कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि वह जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए वह कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मारुति एंट्री लेवल छोटी कार ऑल्टो से लेकर प्रीमियम मल्टी-परपज वीइकल XL6 बेचती है, जिनकी कीमत 2.89-11.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं, फॉर्ड इंडिया ने कहा है कि वह जनवरी से गाड़ियों के दाम 1-3 पर्सेंट तक बढ़ाएगी। महिंद्रा, टोयोटा इंडिया और किआ मोटर्स भी जनवरी से कीमतों में फेरबदल करने वाली हैं। साउथ कोरिया की कार कंपनी ने भी घोषणा की है कि जनवरी 2020 से उसकी सभी कारों के दाम बढ़ जाएंगे। कंपनी ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी पूरी प्रॉडक्ट रेंज के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। ह्यूंदै ने कहा है, 'अलग-अलग मॉडल्स और फ्यूल टाइप्स के लिए कीमत बढ़ोतरी अलग हो सकती है।' टोयोटा दो बार बढ़ाएगी कीमत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘हम दो बार दाम बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। पिछले छह महीने की लागत का मूल्यांकन करने के बाद हम जनवरी में पहली बार कीमत बढ़ाएंगे। फिर BS IV से BS VI में शिफ्ट करने के बाद कीमतों की समीक्षा करेंगे। निसान और दैटसन की कारों के दाम 5 पर्सेंट तक बढ़ेंगे ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर इंडिया ने कहा है कि वह जनवरी से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही है। निसान ने कहा है कि नई कीमतें जनवरी 2020 से निसान और दैटसन के सभी उपलब्ध मॉडल्स पर लागू होंगी। टाटा की कारें भी होंगे महंगी टाटा मोटर्स ने भी कहा है कि जनवरी से उसके पैसेंजर वीइकल्स महंगे होंगे। टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर वीइकल्स बिजनस यूनिट) मयंक पारिक ने कहा, 'BS6 प्रॉडक्ट्स आने के साथ जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी।' कंपनी के पैसेंजर वीइकल्स के BS6 वेरियंट की कीमतों में 10-15 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पढ़ें: लग्जरी गाड़ियों की भी बढ़ेगी कीमत लग्जरी वीइकल सेगमेंट में मार्केट लीडर मर्सेडीज बेंज का कहना है कि वित्तीय सेहत दुरुस्त रखने के लिए गाड़ियों की कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है। मर्सेडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन श्वेंक ने इकनॉमिक टाइम्स से कहा, ‘भारत काफी चुनौतीपूर्ण बाजार है। यहां न तो हम और न ही हमारे डीलर ज्यादा मुनाफे पर कारोबार करते हैं। ऐसे में अगर इनपुट कॉस्ट बढ़ती है तो हमें कुछ करना होगा।’ इसकी प्रतिद्वंद्वी आउडी इंडिया भी जनवरी से करीब एक पर्सेंट दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है। पढ़ें:

रॉयल एनफील्ड ला रहा दो नई मोटरसाइकल? December 31, 2019 at 01:06AM

नई दिल्ली अपनी बाइक्स का वर्जन लाने पर काम कर रहा है। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं, जिससे उम्मीद है कि कंपनी जल्द बीएस6 कम्प्लायंट बाइक लॉन्च करना शुरू करेगी। इसके साथ ही कुछ नई बाइक्स भी लाने की तैयारी में है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने हाल में Sherpa और नाम को ट्रेडमार्क कराया है। ये नाम ट्रेडमार्क कराने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी और नाम की दो नई बाइक लाने वाली है। ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल होंगी। हाल में हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में भी कहा गया था कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है। शेरपा नाम पुराना रॉयल एनफील्ड ने 1960 के दशक के मध्य में शेरपा नाम से बाइक लॉन्च की थी। यह 173cc की मोटरसाइकल थी। हालांकि, बाद में इसे मॉडिफाई करके 1970 में Crusader नाम से लॉन्च किया गया। वहीं, हंटर नाम बिल्कुल नया है, जो हिमालयन से छोटी अडवेंचर मोटरसाइकल हो सकती है। इन दोनों के अलावा कुछ समय पहले कंपनी ने Meteor और Explorer नाम को भी ट्रेडमार्क कराया था। पढ़ें: महिलाओं और युवाओं के लिए होगी हंटर/एक्सप्लोरर इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक्सप्लोरर या हंटर नाम से एक हल्की मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी। इसे J1C कोडनाम दिया गया है। इसकी सीट कुछ नीचे होगी और वजन भी कम होगा, जिससे इसे महिलाओं और युवाओं को संभालने में आसानी होगी। साथ ही कंपनी की अब तक की सबसे किफायती बाइक भी होगी। पढ़ें:

हीरो लाया नई HF डीलक्स, देगी ज्यादा माइलेज December 30, 2019 at 11:37PM

नई दिल्लीहीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में बाइक लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है। बीएस6 इंजन वाली एचएफ डीलक्स दो वेरियंट में उपलब्ध है। हीरो ने नवंबर में बीएस6 कम्प्लायंट स्प्लेंडर आईस्मार्ट लॉन्च की थी, जो कंपनी की पहली बीएस6 बाइक है। इसके अगले ही महीने कंपनी ने एचएफ डीलक्स को अपग्रेड करके बाजार में उतारा है। हीरो ने कहा है कि जल्द ही कंपनी के बाकी प्रॉडक्ट्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया जाएगा। बीएस6 एचएफ डीलक्स में 'Xsens' टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 पर्सेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी। हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है। अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है। बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है। बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलेगी। इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे शामिल हैं। पढ़ें: दोनों वेरियंट की कीमत नई एचएफ डीलक्स के सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील वेरियंट की कीमत 55,925 और सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील i3S वेरियंट की 57,250 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। (पीटीआई से इनपुट के साथ) पढ़ें:

Hero MotoCorp launches HF Deluxe BSVI at Rs 55,925 December 30, 2019 at 10:02PM

Hero MotoCorp on Tuesday launched the first BSVI motorcycle in the entry-level 100-cc segment – the HF Deluxe BSVI, starting at Rs 55,925 (ex-showroom, Delhi).

होंडा सिटी की टक्कर में टाटा लाएगा नई कार? December 30, 2019 at 09:39PM

नई दिल्ली देश के कार मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए अग्रेसिव नजर आ रहा है। कंपनी अगले 4-5 साल में करीब 12-14 नई कारें लॉन्च करने वाली है। टाटा की आने वाली नई कारें कंपनी के नए ALFA और OMEGA प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। इनमें भी ज्यादातर कारें ALFA प्लैटफॉर्म पर बनेंगी। इन नई कारों में एक मिड-साइज शामिल है, जो की टक्कर में आएगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति अर्टिगा की टक्कर में एक एमपीवी और क्रेटा की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगा। खास बात यह है कि कंपनी होंडा सिटी, और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में एक मिड-साइज सिडैन कार भी लाने की तैयारी में है। यह बात दिलचस्प इसलिए है, क्योंकि पहले ऐसी खबरें थीं कि कंपनी ने मिड-साइज सिडैन लॉन्च करने का प्लान ड्रॉप कर दिया है और इसकी बजाय कॉम्पैक्ट एसयूवी डिवेलप करने पर फोकस करेगी। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय बाजार में नई सिडैन कार टाटा की योजनाओं में शामिल है। 2018 में पेश किया कॉन्सेप्ट टाटा ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में E-Vision नाम से कॉन्सेप्ट सिडैन कार पेश की थी। इस कॉन्सेप्ट ने मिड-साइज सिडैन के लिए कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज को दिखाया। टाटा की यह सिडैन कार ALFA मॉड्यूल प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज में किया गया है। पढ़ें: क्यों खास है अल्फा प्लैटफॉर्म?टाटा मोटर्स के अल्फा प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल 3.7 मीटर से 4.3 मीटर तक के प्रॉडक्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। टाटा H2X आधारित मिनी एसयूवी समेत नेक्स्ट-जेनरेशन नेक्सॉन, टियागो और टिगोर भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। अल्फा प्लैटफार्म पर बनी कारों में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड समेत विभिन्न इंजन दिए जा सकते हैं। पढ़ें: