Tuesday, June 9, 2020
हीरो का यह स्कूटर हुआ महंगा, जानें नया दाम June 09, 2020 at 08:04PM
ऑल्टो, सैंट्रो... देखें टॉप 5 सबसे सस्ती CNG कारें June 09, 2020 at 02:38AM
देश की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक मारुति ऑल्टो भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती CNG कार है। ऑल्टो के दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है। ऑल्टो CNG का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति की यह पॉप्युलर कार भी इस लिस्ट में शामिल है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है। वैगनआर के भी दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपये है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
मारुति की यह हैचबैक भी सबसे सस्ती सीएनजी कारों में से एक है। सिलेरियो के दो वेरियंट- VXI और VXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.30 लाख और 5.38 लाख रुपये है। मारुति सिलेरियो CNG का माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
ह्यूंदै की यह सबसे सस्ती कार सीएनजी वर्जन में भी आती है। सैंट्रो के दो वेरियंट- Magna और Sportz में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.84 लाख और 6.20 लाख रुपये है। सैंट्रो सीएनजी का माइलेज 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
पढ़ें: नेक्सॉन, वेन्यू, वेंटो... देखें 8 पावरफुल 'सस्ती' कारें
ह्यूंदै की यह नई i10 भी सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में आती है। इसके दो वेरियंट- Magna और Sportz में सीएनजी का विकल्प मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 6.64 लाख और 7.18 लाख रुपये है। पुरानी ग्रैंड आई10 के मुकाबले नई ग्रैंड आई10 नियोस ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम दिखती है।
पढ़ें: हीरो या होंडा, जानें किसकी 110cc वाली बाइक बेस्ट
मारुति का ऑफर, कम EMI पर खरीदें नई कार June 09, 2020 at 01:16AM
मारुति S-Presso पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट June 08, 2020 at 10:48PM
नेक्सॉन, वेन्यू, वेंटो... देखें 8 पावरफुल 'सस्ती' कारें June 08, 2020 at 08:48PM
टाटा की इस पॉप्युलर एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 120PS की पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.4 किलोमीटर और एएमटी के साथ 16 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह 10 लाख से कम में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली सबसे पावरफुल कारों में से एक है। नेक्सॉन के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये है।
ह्यूंदै की इस हैचबैक कार में भी टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ग्रैंड i10 नियोस में दिया गया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100hp की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। इसका माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। ग्रैंड i10 नियोस के टर्बो इंजन मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये है।
ह्यूंदै की इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का टर्बो इंजन वाला मॉडल काफी पसंद किया जाता है। इसमें 120hp पावर वाला 1.0-टर्बो पेट्रोल इंजन है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। वेन्यू के टर्बो मॉडल का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 18.1 किलोमीटर और DCT के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो इंजन वाली ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली यह सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार भी टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ऑरा में 100hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टर्बो-इंजन वाली ह्यूंदै ऑरा की शुरुआती कीमत 8.55 लाख रुपये है।
महिंद्रा की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 110hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत 8.30 लाख रुपये से शुरू होती है।
स्कोडा की इस मिड-साइज सिडैन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। स्कोडा रैपिड का माइलेज 18.79 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है।
फोक्सवैगन की इस हैबचैक में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसका माइलेज 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पोलो की कीमत 8.02 लाख रुपये से शुरू होती है।
पढ़ें: हीरो या होंडा, किसकी 110cc वाली बाइक बेस्ट?
फोक्सवैगन की इस कार में भी पोलो वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110hp की पावर देता है। इसका माइलेज 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली फोक्सवैगन वेंटो की कीमत 8.86 लाख रुपये से शुरू होती है।
पढ़ें: मारुति की प्रीमियम कारों पर तगड़ा डिस्काउंट