Tuesday, June 9, 2020

हीरो का यह स्कूटर हुआ महंगा, जानें नया दाम June 09, 2020 at 08:04PM

नई दिल्लीHero MotoCorp का स्कूटर Pleasure Plus महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 800 रुपये बढ़ा दी है। अब BS6 के बेस वेरियंट का दाम 55,600 रुपये और टॉप वेरियंट का 57,600 रुपये हो गया है। मकैनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। का बीएस6 मॉडल जनवरी में लॉन्च हुआ था, जिसके करीब 5 महीने बाद स्कूटर की कीमत में इजाफा किया गया है। स्कूटर को साल 2019 में कंपनी के प्लेजर स्कूटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया था। प्लेजर में 99cc का इंजन मिलता था, जबकि प्लेजर प्लस में 110cc का इंजन है। इसके अलावा प्लेजर के मुकाबले यह स्कूटर नई डिजाइन, नए फीचर्स और बेहतर क्वॉलिटी के साथ आया है। हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल-टेक्सचर्ड सीट, एलईडी बूट लैम्प और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर मिलते हैं। पावर प्लेजर प्लस में XSens टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.04 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 प्लेजर प्लस 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज देता है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन हीरो के इस स्कूटर के फ्रंट और रियर, दोनों तरफ ड्रम ब्रेक हैं। स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है। प्लेजर प्लस के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर सिंगल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन हैं। कलर ऑप्शन हीरो प्लेजर प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू, पर्ल सिल्वर वाइट, मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटैलिक रेड और मैट ग्रीन शामिल हैं। हीरो के इस स्कूटर की मार्केट में टक्कर TVS Scooty Zest 110 से है। हालांकि, टीवीएस ने अभी अपना यह स्कूटर बीएस6 में अपडेट नहीं किया है। बीएस6 स्कूटी जेस्ट 110 जल्द लॉन्च होने वाली है।

ऑल्टो, सैंट्रो... देखें टॉप 5 सबसे सस्ती CNG कारें June 09, 2020 at 02:38AM

नई दिल्ली।इंडियन मार्केट में ज्यादा माइलेज वाली कारें अधिक पसंद की जाती हैं। यही वजह है कि लोगों का झुकाव CNG से चलने वाली कारों की तरफ बढ़ रहा है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी वाली कारें काफी ज्यादा माइलेज देती हैं। साथ ही पेट्रोल-डीजल की तुलना में सीएनजी की कीमत भी कम है। अगर आप CNG कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस लिस्ट को जरूर देखें। यहां हम आपको भारतीय बाजार में मिलने वाली टॉप 5 सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं।

देश की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक मारुति ऑल्टो भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती CNG कार है। ऑल्टो के दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है। ऑल्टो CNG का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति की यह पॉप्युलर कार भी इस लिस्ट में शामिल है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है। वैगनआर के भी दो वेरियंट- LXI और LXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपये है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति की यह हैचबैक भी सबसे सस्ती सीएनजी कारों में से एक है। सिलेरियो के दो वेरियंट- VXI और VXI (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.30 लाख और 5.38 लाख रुपये है। मारुति सिलेरियो CNG का माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

ह्यूंदै की यह सबसे सस्ती कार सीएनजी वर्जन में भी आती है। सैंट्रो के दो वेरियंट- Magna और Sportz में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 5.84 लाख और 6.20 लाख रुपये है। सैंट्रो सीएनजी का माइलेज 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

पढ़ें: नेक्सॉन, वेन्यू, वेंटो... देखें 8 पावरफुल 'सस्ती' कारें

ह्यूंदै की यह नई i10 भी सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में आती है। इसके दो वेरियंट- Magna और Sportz में सीएनजी का विकल्प मिलता है। इनकी कीमत क्रमश: 6.64 लाख और 7.18 लाख रुपये है। पुरानी ग्रैंड आई10 के मुकाबले नई ग्रैंड आई10 नियोस ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम दिखती है।


पढ़ें: हीरो या होंडा, जानें किसकी 110cc वाली बाइक बेस्ट


मारुति का ऑफर, कम EMI पर खरीदें नई कार June 09, 2020 at 01:16AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से कारों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। सेल्स को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर पेश कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी लगातार फाइनैंसिंग ऑप्शन लेकर आ रही है। अब कंपनी ने की साझेदारी में नई फाइनैसिंग स्कीम्स पेश की हैं। मारुति का कहना है कि इन स्कीम्स से ग्राहकों को इस महामारी के दौर में नई कार खरीदने में आसानी होगी। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं। बाय नाऊ ऐंड पे लेटर (अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें): इसके तहत आपकी कार की EMI दो महीने बाद शुरू होगी। इसका मतलब आप कार अभी खरीदेंगे और उसकी ईएमआई लोन जारी होने के दो महीने बाद से देनी होगी। स्टेप अप EMI: इसके तहत मारुति की कार खरीदने पर EMI हर 6 महीने पर बढ़ेगी। बलून EMI: इस फाइनैंसिंग स्कीम के तहत कार खरीदने पर आपको आखिरी EMI में लोन का 25 पर्सेंट पेमेंट करना होगा। इससे आखिरी ईएमआई को छोड़कर आपकी बाकी सभी ईएमआई कम, यानी सस्ती रहेंगी। एग्रीकल्चरल कस्टमर स्कीम्स: इसके तहत रूरल या एग्रीकल्चरल कस्टमर्स के लिए कंपनी स्पेशल त्रैमासिक ईएमआई (तीन महीने में ईएमआई) ऑफर कर रही है। ऑन स्पॉट अप्रूवल इनके अलावा ने 'तुरंत स्कीम' पेश की है। इसके तहत दोनों तरह के ग्राहकों (सैलरी और बिना इनकम प्रूफ वाले) के लिए ऑन स्पॉट अप्रूवल की सुविधा मिलेगी। ये फाइनैंस स्कीम्स मारुति सुजुकी की सभी कारों के लिए उपलब्ध हैं। इससे पहले भी कई फाइनैंसिंग स्कीम्स ला चुकी है कंपनी महिंद्रा फाइनैंस से पहले मारुति सुजुकी एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (CIFCL) के साथ भी पार्टरनशिप में कई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश कर चुकी है। इनमें अभी कार खरीदें और दो महीने बाद ईएमआई शुरू करें, कम ईएमआई, बलून ईएमआई और लंबे समय के लिए लोन समेत कई तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन दिए गए हैं।

मारुति S-Presso पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट June 08, 2020 at 10:48PM

नई दिल्लीऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। मई में लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद कारों की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स शुरू हो गई है। हालांकि, मई में कारों की बिक्री में भारी गिरावट हुई, क्योंकि ग्राहक नई कार की खरीदारी से दूर रहे। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के डिस्काउंट और स्कीम ऑफर कर रही हैं। इसमें भी कम कीमत वाली कारों पर ज्यादा ऑफर मिल रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki इस महीने अपनी माइक्रो एसयूवी S-Presso पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। पर जून में मिल रही 48 हजार रुपये तक की छूट में 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा 8 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ अक्सेसरी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि के रूप में मिल रहा है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है। मारुति एस-प्रेसो कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 5,500 rpm पर 67 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद हैं। इंटीरियर एस-प्रेसो का इंटीरियर सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छा है। इसमें मिनी-कूपर से प्रेरित सर्कुलर सेंटर कंसोल दिया गया है। कार में मारुति का लेटेस्ट 7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटनमेंट सिस्टम मिलता है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है। मारुति की यह छोटी एसयूवी एबीएस, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स से लैस है। माइलेज मारुति एस-प्रेसो चार वेरियंट- Std, LXI, VXI, और VXI+ में आती है। Std और LXI वेरियंट में 21.4 किलोमीटर और VXI व VXI+ वेरियंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। जल्द लॉन्च होगा CNG मॉडलमारुति सुजुकी अपनी इस छोटी कार का CNG मॉडल भी लाने वाली है। एस-प्रेसो सीएनजी को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

नेक्सॉन, वेन्यू, वेंटो... देखें 8 पावरफुल 'सस्ती' कारें June 08, 2020 at 08:48PM

नई दिल्ली।टर्बोचार्ज्ड इंजन ज्यादा पावर और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। भारतीय बाजार में भी अब टर्बो इंजन वाली कारें काफी पसंद की जा रही हैं। यही वजह है कि कंपनियां इंडियन मार्केट में लगातार ऐसी कारें लॉन्च कर रही हैं। खास बात यह है कि दमदार टर्बो इंजन वाली कारें किफायती कीमत पर भी उपलब्ध हैं। अगर आप टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली किफायती कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट को जरूर देखें। यहां हम आपको 10 लाख रुपये से कम में पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं।

टाटा की इस पॉप्युलर एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 120PS की पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.4 किलोमीटर और एएमटी के साथ 16 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह 10 लाख से कम में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली सबसे पावरफुल कारों में से एक है। नेक्सॉन के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये है।

ह्यूंदै की इस हैचबैक कार में भी टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ग्रैंड i10 नियोस में दिया गया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100hp की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। इसका माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। ग्रैंड i10 नियोस के टर्बो इंजन मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये है।

ह्यूंदै की इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का टर्बो इंजन वाला मॉडल काफी पसंद किया जाता है। इसमें 120hp पावर वाला 1.0-टर्बो पेट्रोल इंजन है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। वेन्यू के टर्बो मॉडल का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 18.1 किलोमीटर और DCT के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो इंजन वाली ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली यह सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार भी टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ऑरा में 100hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टर्बो-इंजन वाली ह्यूंदै ऑरा की शुरुआती कीमत 8.55 लाख रुपये है।

महिंद्रा की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 110hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी कीमत 8.30 लाख रुपये से शुरू होती है।

स्कोडा की इस मिड-साइज सिडैन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। स्कोडा रैपिड का माइलेज 18.79 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है।

फोक्सवैगन की इस हैबचैक में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसका माइलेज 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पोलो की कीमत 8.02 लाख रुपये से शुरू होती है।


पढ़ें: हीरो या होंडा, किसकी 110cc वाली बाइक बेस्ट?

फोक्सवैगन की इस कार में भी पोलो वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110hp की पावर देता है। इसका माइलेज 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली फोक्सवैगन वेंटो की कीमत 8.86 लाख रुपये से शुरू होती है।


पढ़ें: मारुति की प्रीमियम कारों पर तगड़ा डिस्काउंट


Maruti Suzuki-Mahindra Finance tie-up: Know offers on car financing June 08, 2020 at 09:00PM