Audi Q8 looks the way a flagship should look like, drives with a lot of heart yet the interiors may divide opinions. Will Q8 fill the shoes of Q7? Looks very, very unlikely. That said, Q8 is something most of us can hardly afford. If you can, the GLS from Mercedes-Benz and BMW X7 present greater versatility. In case, you stick your neck out for Audi, RS Q8 is here to enthrall you.
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, September 16, 2020
नई मारुति ऑल्टो में हो सकते हैं 5 बड़े बदलाव, जानें डीटेल September 16, 2020 at 01:06AM
नई दिल्ली कार बनाने वाली जापानी कंपनी सुजुकी अपने तीन पॉप्युलर मॉडल्स Suzuki Alto, WagonR और Vitara एसयूवी में साल 2021 तक बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। ऑल्टो, वैगनॉर और विटारा एसयूवी के अपडेटेड मॉडल्स की अगले साल भारत में एंट्री हो सकती है। न्यू जेनरेशन सुजुकी विटारा अगले महीने आ सकती है, जबकि नई Alto का वर्ल्ड प्रीमियर दिसंबर 2020 में हो सकता है। न्यू जेनरेशन सुजुकी ऑल्टो या भारत में आने वाली नई मारुति सुजुकी ऑल्टो में 5 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो नए Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। कार कंपनी का कहना है कि अल्ट्रा और एडवांस्ड हाई स्ट्रेंग्थ स्टील्स का इस्तेमाल करते हुए आर्किटेक्चर को डिजाइन किया गया है। यह पूरे वीकल स्ट्रक्चर में इंपैक्ट एनर्जी को बराबरी से अब्जॉर्व करने और डिस्ट्रीब्यूट करने में सक्षम है, जो कि पैसेंजर की सेफ्टी को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, वीकल के पावर-टू-वेट रेशियो को हैंडल करने वाले NVH लेवल्स को भी बेहतर बनाया गया है। यह भी पढ़ें- डिजाइन और इंटीरियर में हो सकते हैं बड़े बदलाव अभी नई सुजुकी ऑल्टो के डिजाइन और इंटीरियर डीटेल्स सामने नहीं आए हैं। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि नई ऑल्टो के डिजाइन और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। एंट्री-लेवल हैचबैक पूरी तरह नए फ्रंट-फेशिया के साथ आ सकती है, इसमें नए डिजाइन का ग्रिल हो सकता है। इसके अलावा, कार में अपडेटेड बंपर और रिवाइज्ड हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं। नई ऑल्टो नए डिजाइन वाले वील्स, अपडेटेड टेललैंप्स और बंपर के साथ आ सकती है। हैचबैक के हायर वेरियंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। पहले के मुकाबले होगी ज्यादा सेफ अपने नए Heartect प्लैटफॉर्म के कारण नई ऑल्टो, करेंट जेनरेशन ऑल्टो के मुकाबले ज्यादा सेफ हो सकती है। इस बात की संभावना कम ही है कि नए मॉडल में ड्यूल एयरबैग्स ऑप्शन के रूप में नहीं, बल्कि स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के रूप में मिलें। मौजूदा समय में ऑल्टो के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। यह भी पढ़ें- नए इंजन के साथ आ सकती है कार जापान में नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी ऑल्टो नए R06D 658cc इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 68bhp का पावर जेनरेट करेगा। हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन भी आएगा, जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा। वहीं, 2021 मारुति सुजुकी ऑल्टो 796cc नैचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन 48bhp का पावर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कार मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगी। यह भी पढ़ें- पहले के मुकाबले हो सकती है महंगी कॉस्मेटिक चेंज, फीचर अपग्रेड्स और नए प्लैटफॉर्म के साथ 2021 की कीमत में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौजूदा समय में हैचबैक मॉडल लाइन-अप की प्राइस रेंज 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। यह सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं।
रॉयल एनफील्ड की 3 दमदार बाइक हुईं महंगी, जानें नई कीमत September 15, 2020 at 10:30PM
नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी मोटरसाइकल के दाम बढ़ाए हैं। रॉयल इनफील्ड ने Himalayan, Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक के दाम बढ़ा दिए हैं। BS6 इंजन वाली जनवरी 2020 में 1,86,811 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई थी। रॉयल एनफील्ड ने मई 2020 में भी इस बाइक के दाम बढ़ाए थे। अब इस दमदार मोटरसाइकल की कीमत में दोबारा बढ़ोतरी की गई है। दाम बढ़ने के बाद अब रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 1,91,401 रुपये से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन के अलग-अलग वेरियंट की कीमत रॉयल एनफील्ड हिमालयन के ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट वेरियंट की कीमत अब 1,91,401 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,89,564 रुपये थी। वहीं, स्लीट ग्रे और ग्रावेल ग्रे वेरियंट की कीमत अब 1,94,155 रुपये हो गई है। इन दोनों वेरियंट की कीमत पहले 1,92,318 रुपये थी। जबकि, लेक ब्लू और रॉक रेड वेरियंट की कीमत अब 1,95,990 रुपये हो गई है। पहले इन वेरियंट्स की कीमत 1,94,154 रुपये थी। ये सारे दिल्ली में इन वेरियंट्स के एक्स-शोरूम प्राइस हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411cc का इंजन हालांकि, प्राइस बढ़ने के साथ बाइक में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 24.5bhp का पावर 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इतनी महंगी हुईं इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक रॉयल इनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक टोटल 11 वेरियंट्स में आ रही है। प्रत्येक वेरियंट का दाम 1,837 रुपये बढ़ा है। इन दोनों बाइक के BS6 वेरियंट लॉन्च होने के बाद इनकी कीमत में की गई यह पहली बढ़ोतरी है। बाइक के ऑरेंज क्रश और सिल्वर स्पेक्टर ऐंड मार्क थ्री वेरियंट की कीमत अब 2,66,755 रुपये हो गई है। वहीं, इसके रैविशिंग रेड ऐंड बेकर एक्सप्रेस और ग्लिटर ऐंड डस्ट वेरियंट की कीमत क्रमशः 2,74, 643 रुपये और 2,87,747 रुपये हो गई है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक की रेंज अब 2,90,401 रुपये से 3,03,544 रुपये के बीच है। इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और बुलेट 350 के दाम भी बढ़ाए हैं।
Kia Motors reveals 7 sketches of electric vehicles September 15, 2020 at 08:39PM
“Kia has sold more than 100,000 BEVs worldwide since the introduction of our first mass-produced BEV in 2011, the Kia Ray EV, " said Kia President and CEO Ho Sung Song. "Since then, we have started to introduce a range of new BEVs for global markets and announced plans to accelerate this process in the years ahead. By refocusing our business on electrification, we are aiming for BEVs to account for 25 percent of our total worldwide sales by 2029.”
Hyundai ships hydrogen fuel cell system to Europe September 15, 2020 at 09:41PM
Hyundai Motor became an automobile manufacturer to export both fuel cell systems and fuel cell electric vehicles. The export of its fuel cell system demonstrates Hyundai’s high technology and production capacity in support of eco-friendly energy businesses and advances its strategy to become a Smart Mobility Solution Provider with fuel cell technology playing a pivotal role, the Korean carmaker informed.
Subscribe to:
Posts (Atom)