Wednesday, October 13, 2021

Honda का पहला Electric Scooter जल्द होगा लॉन्च, Ather-iQube-Ola को मिलेगी टक्कर October 13, 2021 at 06:34PM

नई दिल्ली। Features: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण ज्यादातर कंपनी फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर्स पर फोकस करने लगी है। बहुत सी कंपनियों ने बीते कुछ वर्षों के दौरान इलेक्ट्रिक कार और बाइक पेश की है और अब इस सेगमेंट में कई बड़ी कंपनियां भी अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Honda भी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है, जिसका मुकाबला Ather 450X, TVS iQube, Ola S1, Simple One और Bajaj Chetak जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- BENLY e Electric Scooter की टेस्टिंग Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) अगले साल भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की कोशिश में है। अगले साल ही Hero Motocorp भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो फिलहाल BENLY e electric scooter की टेस्टिंग हो रही है और यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड बढ़ रही है और कई कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश कर रही है, उससे निश्चित रूप से होंडा की प्लानिंग पर असर पड़ना तय है। ये भी पढ़ें- कमर्शल यूज के लिए भीHonda Motor साल 2024 तक कम से कम 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इनमें से कितने मॉडल भारत में लॉन्च होंगे, इसके बारे में आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। होंडा ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है, जो डेली कम्यूट के साथ ही कमर्शल यूज के लिए हो और इसी कोशिश में बेनली ई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी का फोकस बढ़ रहा है। ये भी पढ़ें- भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी डिमांडफिलहाल इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ रहा है और इस सेगमेंट में Hero Electric Scooter के साथ ही TVS iQube, Ather 450X समेत Bajaj Chetak अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हो रही है। जल्द ही Ola S1, Ola S1 Pro के साथ ही Simple One Electric Scooter की भी बिक्री शुरू होने वाली है। ये भी पढ़ें-

नीरज चोपड़ा के लिए तैयार Mahindra XUV700 Javelin Edition की दिखी झलक, देखें क्या खास October 13, 2021 at 05:49PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Javelin Edition For Neeraj Chopra: तोक्यो ओलिंपिक और तोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतने वालों के लिए महिंद्रा एक्सयूवी700 का खास वेरिएंट Mahindra XUV700 Javelin Edition बनकर तैयार है और जल्द ही यह ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा गिफ्ट की जाएगी। हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 जैवलिन एडिशन की 2 यूनिट सड़कों पर दिखी है, जो देखने में वाकई शानदार है और इसमें कुछ ऐसी खास बाते हैं, जिसे कंपनी ने नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को ध्यान में रखकर ही तैयार किया है। ये भी पढ़ें- जैवलिन एम्बलेम और गोल्ड ऐक्सेंटNew Mahindra XUV700 Javelin Edition की जो सबसे खास बातें हैं, वो ये हैं कि इसमें गोल्ड पेंटेड फ्रंट ग्रिल के साथ कई वर्टिकल स्लैट्स दिखते हैं। इसके साथ ही गोल्ड फिनिश के साथ नई महिंद्रा बैज और ORVMs पर गोल्ड ऐक्सेंट भी देखने में काफी शानदार है। इसमें डोर हैंडल्स और रियर बैजिंग पर भी गोल्ड ऐक्सेंट दिखते हैं। कंपनी ने एक्सयूवी700 जैवलिन एडिशन को मिडनाइट ब्लू एक्सटीरियर कलर में पेश किया है। ये भी पढ़ें- देखने में काफी जबरदस्तNew Mahindra XUV700 Javelin Edition के इंटीरियर में भी कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इसका केबिन सॉफ्ट टच मटीरियल्स का बना है और साथ ही डैशबोर्ड पर जैनविन एम्बलेम और गोल्ड ट्रीटमेंट से यह जबरदस्त दिखता है। इसमें लेदर सीट्स लगे हैं। बाद बाकी सारे फीचर्स, इंजन और पावर इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 के रेगुलर मॉडल्स वाले ही हैं। जल्द ही महिंद्रा एक्सयूवी700 की ऑफिशल झलक पेश कर दी जाएगी और फिर इसे नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को सौंप दिया जाएगा। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने तोक्यो ओलिंपिक और तोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 देने की घोषणा की थी। ये भी पढ़ें-

धांसू ऑफर! हर दिन फ्री मिल रहा है Hero Electric Scooter, देखें कैसे उठाएं इसका लाभ? October 13, 2021 at 04:27PM

नई दिल्ली।Hero Electric Scooter Free Festive Season Offers: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Hero Electric ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को हर दिन एक Hero Electric Scooter जीतने का मौका होगा। जी हां, हीरो इलेक्ट्रिक ने 7 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच ‘30 दिन, 30 बाइक्स’ फेस्टिवल ऑफर्स की घोषणा की है। लकी ड्रॉ के जरिये ग्राहकों को हर दिन एक हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जाने का मौका होगा। ये भी पढ़ें- ऑफर का ऐसे उठा सकते हैं लाभआप सोच रहे होंगे कि इस फेस्टिवल सीजन में हीरो इलेक्ट्रिक के फ्री स्कूटर ऑफर का कैसे लाभ उठाएं तो आपको बता दें कि देशभर के 700 से ज्यादा हीरो इलेक्ट्रिक टचपॉइंट पर जब आप 7 नवंबर तक कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाएंगे तो फेस्टिव कैंपेन के तहत आप खास कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। हर दिन लकी ड्रॉ में एक विनर की घोषणा की जाएगी और अगर कोई ग्राहक लकी ड्रॉ विनर बनते हैं तो उन्होंने जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है, उसका एक्स शोरूम प्राइस रिफंड हो जाएगा। ऐसे में वही लोग इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा हो सकते हैं, जो हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बिक्रीआपको बता दें कि Hero Electric के ‘30 days, 30 bikes’ ऑफर के साथ ही कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से डिजिटल एक्सपीरियंस की सुविधा दे रही है, जिसमें ग्राहक या तो हीरो इलेक्ट्रिक टचपॉइंट पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से स्कूटर को अच्छे से देख-परख सकते हैं और साथ ही बुक करा सकते हैं। भारत में Hero Electric Optima, Hero Electric Photon और Hero Electric Optima HX समेत कुल 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इनकी बंपर बिक्री हो रही है। जल्द ही भारत में Hero Electric AE-47 बाइक लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें-

महिंद्रा ने भारत में लॉन्च किए 3 दमदार ट्रैक्टर, जानें क्या है इनमें खास October 13, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने Yuvo Tech+ रेंज के ट्रैक्टरों को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है। इनमें Yuvo Tech+ 275, Yuvo Tech+ 405 और Yuvo Tech+ 415 शामिल हैं। कंपनी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन ट्रैक्टरों को शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गुजरात में पेश किया जाएगा। इन ट्रैक्टरों पर ग्राहकों को 6 साल की वारंटी मिलेगी। तीनों ही नए ट्रैक्टर नए जेनरेशन Yuvo ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। इनके परफॉर्मेंस की बात करें तो इनमें पावर के लिए नया mZIP 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जिसमें क्यूबिक कैपिसिटी तकनीक मिलती है। Yuvo Tech+ 275 ट्रैक्टर में 37 bhp से 42 bhp की मैक्सिमम पावर मिलेगी। इसमें 12 फार्वड और 3 रिवर्स ट्रांसमिशन तकनीक दी गई है। इसमें अलग-अलग मिट्ठी की कंडीशन के तहत 3- स्पीड रेंज ऑप्शन मिलेगा।

इस त्योहार Hyundai की कारों पर होगी तगड़ी बचत, 1.5 लाख रुपये तक का मिल रहा बंपर डिस्काउंट October 13, 2021 at 01:49AM

नई दिल्ली। इस त्योहार अगर आप ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप कुल 50,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। दरअसल, इस अक्तूबर Hyundai अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट () दे रही है। इसके तहत ग्राहक (ह्यूंदै सैंट्रो), Hyundai NIOS, Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा), Hyundai Xcent Prime (ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम) और (ह्यूंदै आई20) पर 50,000 रुपये तक की बंपर बचत कर सकते हैं। वहीं, Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आज हम आपको ह्यूंदै की कारों पर मिल रहे सभी ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Santro इस महीने ह्यूंदै अपनी सेंट्रो पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से इस पर,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Era 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
CNG 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Hyundai NIOS इस महीने ह्यूंदै NIOS पर कंपनी की तरफ से कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Turbo 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
CNG - रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
Hyundai Aura इस महीने ह्यूंदै औरा पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Turbo 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
CNG - रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
Hyundai Xcent Prime ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 50,000 रुपये - - 50,000 रुपये तक
Hyundai i20
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
iMT Turbo 25,000 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Diesel - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स - - - -
Hyundai Kona
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
1.50 लाख रुपये - - 1.50 लाख रुपये तक
नोट-
  • ये ऑफर्स अलग-अलग डीलरशिप्स और राज्यों में बदल सकते हैं।
  • ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं।
  • यह अक्तूबर महीने के ऑफर्स हैं। त्योहारी ऑफर्स अलग हो सकते हैं।

धांसू फीचर्स से लैस 2022 KTM RC 125 और RC 200 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें October 13, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली। नई जेनरेशन वाली सीरीज ग्लोबली अगस्त 2021 में पेश हो गई थी। लेकिन भारत में अब KTM ने अपनी और को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में 2022 RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है। जबकि, 200 की कीमत 2.09 लाख रुपये है। यहां बता दें कि KTM RC 390 को अभी कंपनी ने लॉन्च किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है। मिलेंगे ये नए फीचर्स
  • नए एडजस्टेबल हैंडलबार्स
  • नया LCD डैश इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • इसके फ्यूल टैंक को अब 9.5 लीटर से बढ़ाकर 13.7 लीटर कर दिया गया है
  • KTM RC 200 में नया LED हेडलाइट
  • KTM RC 125 में हैलोजन हेडलाइट
  • नया और बड़ा एयरबॉक्स
  • नया स्टीफर, हल्का स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम
  • KTM RC 200 में नया SUPERMOTO एबीएस
  • नया और पहले से ज्यादा शार्प टेललाइट डिजाइन
  • नए हल्के, हाई-स्ट्रेंथ व्हील्स
  • नए, हल्के 320 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक
  • कर्व्ड रेडिएटर
  • स्टीफर हॉलो फ्रंट एक्सेल
  • विंड स्क्रीन के साथ यूनिक लेजर टेक्सचर
  • इंटीग्रेटेड फ्रंट पोजिशन लैंप के साथ फ्रंट ब्लिंकर्स
  • एल्यूमिनियम कास्ट और स्प्लिट पिलर ग्रैब

TAFE ने शुरू किया Massey Service Utsav, 10 लाख ग्राहकों को फायदा, देखें आकर्षक ऑफर्स October 13, 2021 at 12:32AM

नई दिल्ली।Massey Service Utsav For 10 Lakhs Consumer Service TAFE: देशभर के किसानों के लिए उनकी जमीन सबसे प्यारी होती है और जमीन पर अच्छी फसल लगाने के लिए उन्हें अच्छी बीज-खाद के साथ ही ट्रैक्टर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ट्रैक्टर की सेहत ठीक रहे और किसानों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए देसी ट्रैक्टर कंपनी और दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता TAFE ने मैसी सर्विस उत्सव 2021 (Massey Service Utsav) लॉन्च किया है, जिसके जरिये कंपनी 10 लाख मैसी ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है और उनके लिए तरह-तरह के ऑफर्स की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- मैसी सर्विस उत्सव में कई खास ऑफर्स किसानों के लिए चिंता मुक्त खेती सुनिश्चित करने के वास्ते लॉन्च मैसी सर्विस उत्सव में कई खास ऑफर्स की घोषणा की गई है, जो कि ट्रैक्टर मालिक की सुविधा के लिए हैं। कुछ प्रमुख ऑफर्स में ऑयल सर्विस पर गिफ्ट और डिस्काउंट, 4000 रुपये बिल मूल्य से ज्यादा की सर्विसिंग पर 15% की छूट, 4000 रुपये बिल मूल्य से कम की सर्विसिंग पर पुर्जों पर 3-5% की छूट, तेल पर 10% की छूट और लेबर चार्ज में 50% तक की छूट, एग्रीस्टार पावरवेटर के ओरिजिनल ब्लेड पर 20% की छूट और अडिशनल डिस्काउंट मिल रहे हैं। टैफे 1500 से ज्यादा ऑथराइज्ड वर्कशॉप और स्पेशल ऑफर्स के जरिये ट्रैक्टर्स की बेस्ट सर्विसिंग का दावा कर रही है। ये भी पढ़ें- इस महीने ट्रैक्टर्स की मांग बढ़ जाती हैमैसी सर्विस उत्सव का मुख्य मकसद मेंटेनेंस की लागत को कम करके किसानों को लाभ पहुंचाना है और उन्हें देशभर में 3000 से ज्यादा कुशल और पूरी तरह ट्रेंड मैकेनिकों के मार्गदर्शन में 1500 से ज्यादा ऑथराइज्ड वर्कशॉप्स में ट्रैक्टर श्रेणी में सर्वोत्तम सर्विस प्रदान करना है। दरअसल, देशभर में किसानों के लिए अक्टूबर-नवंबर का महीना खरीफ फसलों की कटाई और रबी फसलों की बुआई के लिए प्रमुख समय होता है, जिसके कारण किसानों के बीच ट्रैक्टरों की बहुत ज्यादा मांग होती है। मैसी सर्विस उत्सव जैसी पहल के साथ टैफे का उद्देश्य किसानों को भरपूर फसल और आने वाले फेस्टिवल सीजन में फसल कटाई और बुआई के लिए तैयार करना है। ये भी पढ़ें- आपके लिए जरूरी है ये जानकारीआपको बता दें कि मैसी ट्रैक्टर के ग्राहक फोन कॉल, एसएमएस, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए अपने नजदीकी ऑथराइज्ड डीलर से संपर्क कर सकते हैं। सर्विस बाइक और वैन के माध्यम से मैसी फर्ग्यूसन डोरस्टेप सर्विस भी प्रदान करता है। दूरदराज के इलाकों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राहक मैसी फर्ग्यूसन हेल्पलाइन नंबर (1800 4200 200) और मैसी केयर ऐप के जरिए भी अपनी सर्विस बुक करा सकते हैं। मैसी सर्विस उत्सव में पुराने ट्रैक्टरों का एक्सचेंज और नए मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों की बुकिंग भी शामिल है। ये भी पढ़ें-

Electric Car सेगमेंट में दिखेगी Tata की बादशाहत! अगले 5 साल में लॉन्च होगी 10 EV, जानें कैसे? October 12, 2021 at 11:38PM

नई दिल्ली।Tata New EV firm EVCo TPG Rise Climate 7500 crore: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है, क्योंकि बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस इसकी तरह बढ़ रहा है। अब एक अच्छी खबर आ रही है कि Tata Motors एक नया इलेक्ट्रिक वीइकल (EV) बिजनेस यूनिट स्थापित करने वाली है, जिसके लिए उसने इनवेस्टमेंट फर्म TPG Rise Climate से अग्रीमेंट किया है। खबर ये भी है कि टाटा मोटर्स की इस नई EV Subsidiary का तात्कालिक नाम EVCo है और आने वाले समय में इसमें TPG Rise Climate और उसके सह-निवेशक ADQ मिलकर 7500 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोरदेसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी नई ईवी सब्सिडियरी आने वाले 5 वर्षों में 10 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जिनकी कीमतें कम या ज्यादा हो सकती हैं। इनवेस्टनेंट फर्म टीपीजी राइज क्लाइमेट का टाटा के नई नए ईवी फर्म में 11 से 15 पर्सेंट तक का स्टेक हो सकता है, यानी उसे करीब 9.1 बिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त होगा। जल्द ही टाटा मोटर्स के नए ईवी फर्म का वास्तविक नाम पता चल जाएगा। नए फर्म EVCo के पास अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की डिजाइनिंग और आईपी की जिम्मेदारी होगी, वहीं टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों की मैन्यूफैक्चरिंग और सेल का जिम्मा देखेगी। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स की खास जगहहाल ही में AutoCarIndia से बातचीत में टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल बिजनेस के प्रेजिडेंट सैलेष चंद्र ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2026 तक कुल इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स 10 और इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। हम ग्राहकों के सामने ढेर सारे ऑप्शंस रखेंगे और वे अपनी पसंद अनुसार खरीदेंगे। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का जलवा है और कंपनी की मिड साइज एसयूवी Tata Nexon EV बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी पॉपुलर सिडैन टाटा टिएगो का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Tiago EV भी लॉन्च किया। ये भी पढ़ें-

Hero का यह स्कूटर हुआ और भी स्मार्ट और सेफ, Hero Connect App से बनी बात, देखें कीमत October 12, 2021 at 09:44PM

नई दिल्ली। Price Features: जमाना स्मार्ट होता जा रहा है और जमाने के साथ चलने की कोशिश में कार और बाइक के फीचर्स भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। इसी कोशिश में Hero Motocorp ने अपनी कई धांसू बाइक के बाद अब पॉपुलर स्कूटर Hero Maestro Edge 125 के लिए भी Hero Connect App पेश किया गया है, जिसकी मदद से य ये भी पढ़ें- हीरो की कई बाइक्स में यह फीचरइससे पहले कंपनी ने Hero Xpulse 200, Hero Xtreme 160R, Hero Destini 125, Hero Pleasure+ और Hero Pleasure+ Platinum जैसे स्कूटर के लिए हीरो कनेक्ट ऐप पेश किया था। हीरो कनेक्ट ऐप के फीचर्स काफी शानदार हैं और इसकी मदद से आप अपने स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो Hero Maestro Edge 125 के लिए लॉन्च Hero Connect App की कीमत 4,999 रुपये है और आप इस किट को हीरो की डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते हैं और अपने स्कूटर में लगवा सकते हैं। ये भी पढ़ें- जरा खूबियां देख लें Hero Connect App की खूबियों की बात करें तो इसकी मदद से आप अपने स्कूटर की एक्टविटी को ऐप के जरिये स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। इसमें स्कूटर के अंदर e-SIM और टेलिमैटिक्स हार्डवेयर इंसर्ट किए जाते हैं और इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन पर हीरो कनेक्ट ऐप के जरिये राइडर सेफ्टी वीइकल सेफ्टी और ड्राइविंग रिपोर्ट्स से जुड़ीं जानकारियां हासिल कर सकते हैं। आप अपने स्कूटर की लाइव ट्रैकिंग कर सकते हैं और साथ ही टो अवे अलर्ट, जियो फेंसिंग और पार्किंग स्पॉट लोकेटर की सुविधा भी पा सकते हैं। ये भी पढ़ें-

Tata Punch First Drive Review: छोटी एसयूवी में बन सकती है लोगों की पहली पसंद October 12, 2021 at 09:37PM

नई दिल्ली, अंकित दुबे। Tata Punch, एक हैचबैक और एसयूवी का मेल या आसान शब्दों में कह सकते हैं मिनी या फिर माइक्रो एसयूवी। ऑटो एक्स्पो 2020 के दौरान टाटा मोटर्स ने अपने पैविलियन में Tata HBX कॉन्सेप्ट को पेश किया था जो कि एक मिनी एसयूवी थी और तब से ही लोग इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार करने लगे। खैर, Tata HBX तो बाजार में नहीं आई लेकिन उसी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड जरूर आ चुकी है जिसका हम आपके लिए रिव्यू कर रहे हैं। बाजार में देखा जाए तो इस गाड़ी का मुकाबला Maruti Suzuki S-Presso, Renault Kwid, Maruti Suzuki Ignis से है, लेकिन यह वास्तव में कड़ी टक्कर Hyundai Grand i10 और Maruti Swift को देगी। टाटा की सभी एसयूवी का दिखेगा डिजाइन Tata Punch दिखने में आपको बेबी Safari या Harrier का लुक देगी, लेकिन पंच को Omega Arc प्लेटफॉर्म पर ना बनाकर कंपनी ने इसे Atroz वाले ALFA Arc प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसकी लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1945 mm और ऊंचाई 1615mm है। दिखने में यह काफी मस्कुलर लगती है और यह पूरी तरह एसयूवी स्टांस के साथ आती है। फ्लैट कॉन्कैव बॉनट के साथ स्प्लिट हेडलैंप लेआउट के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप इसे बेबी सफारी और हैरियर का लुक देते हैं। फॉग लैंप्स भी कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ दिए हैं। ग्लॉस ब्लैक ग्रिल देखकर आपको Nexon की याद आ जाएगी और इसी में हॉर्न के लिए दी गई ट्राई-एरो शेप्ड से बना गैप कुछ लोगों को अटपटा लग सकता है। फ्रंट बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है और इसमें बड़े एयर-डैम ट्राई-एरो डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आते हैं। फिट एंड फिनिश भी आपको इसकी ज्यादा समझ नहीं आएगी। साइड से दिखने में पंच काफी स्मार्ट लग रही है और इसमें 16-इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं। बड़ा व्हील आर्च देख सकते हैं और मोटी साइड क्लैडिंग भी देखने को मिल जाती है। सी-पिलर पर माउंटेड डोर हैंडल्स मिलते हैं और चारों दरवाजें Altroz की तरह 90 डिग्री एंगल पर खुलते हैं, जिसके चलते प्रवेश और निकास काफी बढ़िया मिल जाता है। रियर विंडग्लास पर छपा हुआ बेबी राइनो देख सकते हैं जो दर्शाता है कि यह छोटी और मस्कुलर है। Y-शेप्ड ट्राई-एरो LED टेललाइट्स देखने को मिल जाती है और रियर प्रोफाइल पर लिखा हुआ पंच इसे रफ एंड टफ लुक देता हुआ नजर आता है। वेरिएंट कौन सा है इस बारे में आपको जानकारी नहीं मिल पाएगी। युवाओं को बेहद पसंद आएगा इंटीरियरTata Punch का इंटीरियर काफी ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है। हाई सीटिंग मिलती है तो आप खुद को ऊंचे बैठे पाते हो। डैशबोर्ड का डिजाइन काफी बढ़िया नजर आता है और यहां पर भी आपको ट्राई-एरो पैटर्न देखने को मिल जाता है। डैशबोर्ड पर मौजूद दो तरीके के अलग-अलग पैटर्न आपकी आंखों को अपनी ओर खींचते हुए नजर आते हैं। हालंकि, सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा। बॉडी कलर्ड चकौर एयर-वेंट्स देखने को मिल जाते हैं। कुल मिलाकर चमकते हुए पैनल्स, प्लास्टिक पर टेक्सचर और दूसरे मैटेरिलयल्स दिखने में बढ़िया ही नहीं लगते बल्कि इसे अपमार्केट लुक भी देते हैं। इसके अलावा यहां आप 7-इंच Harman का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देख सकते हैं जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आथा है। इसी में आप कुछ कनेक्टेड फीचर्स भी देख सकते हैं। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल्स के बटन्स मिल जाते हैं। स्टीयरिंग भी डी-कट मिलता है जो कि एक स्पोर्टी लुक देता है और इसी के पीछे 7-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के साथ एनालॉग मीटर भी मिलता है, जो कि समान Altroz से लिया गया है। फ्रंट सीटें बढ़िया हैं यहां पर्याप्त आराम मिल जाता है। छोटी हाईट वाले लोग हो या फिर लंबी हाईट वाले दोनों के लिए सीटों से बढ़िया सपोर्ट मिल जाता है। ड्राइवर सीट पर बैठकर विजिबिलिटी भी बढ़िया मिलती है। ORVM का साइज भी थोड़ा बड़ा सा है तो साइड से पीछे का भी अच्छा खासा व्यू देखने को मिल जाता है। अपहोलस्ट्री पर भी आपको ट्राई-एरो पैटर्न वाला डिजाइन देखने को मिल जाएगा। स्टोरेज स्पेस की बात करें तो यहां आपको पर्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलता है। कूल्ड ग्लॉव बॉक्स मिलता है। हालांकि, आर्म रेस्ट की कमी खलती है। रियर सीटों पर आते हैं तो यहां पर लेगरूम, हेडरूम, शोल्डर रूम और थाई सपोर्ट की कोई कमी नहीं दिखती। तीन लोग आसानी से पीछे बैठ सकते हैं और रियर पैसेंजर्स को खुला-खुला फील होगा। हालांकि, सुविधा को लेकर बात करें तो Punch में कंपनी ने रियर AC वेंट्स नहीं दिए हैं, ना ही कोई चार्जिंग सॉकेट देखने को मिलता है। आर्मरेस्ट तो मिलता है, लेकिन इसमें कोई भी कप होल्डर्स नहीं मिलता। इसके अलावा 366 लीटर्स का बूट स्पेस मिलता है। इंजन और परफॉर्मेंस Tata Punch छोटी और आक्रामक है और सड़कों पर चलते हुए लोग इसे मुड़-मुड़ कर देखते हैं। कंपनी इसमें सिर्फ एक ही इंजन विकल्प 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दे रही है जो कि तीन-सिलेंडर के साथ आता है। यह इंजन 85 bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AMT यानी ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है। हमने दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ गाड़ी को सिटी और ऑफ-रोडिंग ट्रैक पर चलाया है। Revotron इंजन के साथ कंपनी ने Dynapro टेक्नोलॉजी शामिल की है, जिसके चलते बेहतर पावर डिलीवरी, लो-एंड टार्क और बेहतर माइलेज मिलता है। इंजन थोड़ा ज्यादा आवाज करता है, जो कि मुझे लगता है कंपनी अगर 4-सिलेंडर इंजन देती तो ज्यादा बेहतर होता। हालांकि, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया लगती है, क्योंकि क्लच काफी हल्का है, कम ट्रैवल के साथ आता है और गियर शिफ्टिंग स्मूथ है। जबकि, AMT ट्रांसमिशन के साथ हाई-रेव्स पर गाड़ी के गियर्स अटकते हुए देखने को मिलते हैं। कंपनी इसके AMT गियरबॉक्स को और बेहतर कर सकती थी। इसके अलावा कंपनी ने इसमें दो ड्राइविंग मोड्स - ईको और सिटी दिए हैं जिसमें आप माइलेज बेहतर पाने के लिए ईको मोड पर चला सकते हैं और माइलेज की बात हो रही है तो कंपनी ने इसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया है जिसके चलते रेड लाइट पर गाड़ी अपने आप बंद हो जाएगी और एक्सेलेरेट करने गाड़ी अपने आप स्टार्ट हो जाएगी। कुल मिलाकर इंजन की परफॉर्मेंस बढ़िया है, लेकिन कंपनी को इसके NVH लेवेल्स पर ध्यान देने की जरूरत भी है। ऑप-रोडिंग परफॉर्मेंस Tata Punch में बेहतर सस्पेंशन क्वालिटी मिलती है और इस गाड़ी को खराब सड़कों पर चलाने के अलावा अच्छी खासी ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं। अच्छी खासी का मतलब 4x2 में जिस लेवल तक की हो सकती है उस लेवल तक। हमने इसे एक ऑफ-रोड ट्रैक पर चलाया जहां Punch की ऑफ-रोडिंग ने हमें बेहद खुश किया। इस ऑफ-रोडिंग के बाद मैं कह सकता हूं कि पंच को आप खराब, बेहद खराब रस्तों से आसानी से लेकर जा सकते हैं। 187 mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ 20.3 डिग्री का अप्रोच एंगल, 22.2 डिग्री का रैंप ओवर एंगल और 37.6 डिग्री का डिपार्चर एंगल मिलता है, जो कि एक मिनी-एसयूवी के लिए ऑफ-रोडिंग के लिजाह से बढ़िया है। इसके अलावा यह गाड़ी 365 mm तक पानी में जा सकती है। कुल मिलाकर ऑफ-रोडिंग परफॉर्मेंस के बाद साफ दिख रहा है कि गाड़ी की स्टेबिलिटी ने बड़ी बड़ी एसयूवी को चुनौती दे दी है। अनुमानित कीमत और फैसला Tata Punch की अनुमानित कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जो कि 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। Tata Punch उन लोगों के लिए सबसे अच्छी और पहली कार साबित हो सकती है, जो लोग हैचबैक खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन ड्राइविंग के दौरान फील एसयूवी वाला चाहते हैं।

खुशखबरी! आ रही हैं Nexon CNG और Innova CNG समेत ये 6 सीएनजी कारें, बचेंगे पैसे October 12, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली।CNG Cars Nexon Altroz Innova Amaze Launch India: भारत में कारों की बिक्री बीते कुछ महीनों के दौरान काफी प्रभावित हुई है। इसमें अप्रत्यक्ष रूप से एक कारण ये भी हो सकता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ रही हैं और लोग कम दाम की सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें खरीदने की सोचने लगे हैं। अब कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें- आने वाले समय में टाटा मोटर्स के साथ टोयोटा और होंडा जैसी कंपनी अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। तो चलिए, जानते हैं कि अगले 6 महीने में किन कंपनियों की कौन सी सीएनजी कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं? ये भी पढ़ें- टाटा की 4 धांसू CNG कारें जल्द होंगी लॉन्चटाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी कई पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जिनमें मिड साइज एसयूवी Tata Nexon CNG के साथ ही प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz CNG, किफायती सिडैन Tata Tigor CNG और किफायती हैचबैक Tata Tiago CNG भी है। टाटा की इन कारों के फॉसिल फ्यूल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स की भारत में बंपर बिक्री होती है। चूंकि टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी की कीमत ज्यादा है, ऐसे में कंपनी इन कारों के सीएनजी वेरिएंट भी पेश करने वाली है, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन मिल सके। साथ ही टिएगो सीएनजी और ऑल्ट्रॉज सीएनजी के साथ ही कंपनी अपनी सीएनजी कार सेगमें का भी विस्तार करना चाहती है। ये भी पढ़ें- आने वाली है Innova CNG और Honda Amaze CNG!भारत में जल्द ही एक बेस्ट सेलिंग फुल साइज एसयूवी का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च होने वाला है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी फुल साइज एसयूवी है तो आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि जल्द ही Toyota Innova Crysta CNG भी लॉन्च होने वाली है, जो कि इस फुल साइज एसयूवी के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरसअल, इस सेगमेंट में सीएनजी कारें नहीं के बराबर है, ऐसे में टोयोटा इनोवा सीएनजी मार्केट में धमाल मचा सकती है। इसके साथ ही एक अच्छी खबर ये भी आ रही है कि अफॉर्डेबल सिडैन सेगमेंट में जल्द ही Honda Amaze CNG भी लॉन्च होने वाली है, जो लोगों की फेवरेट कार बन सकती है। ये भी पढ़ें-