Monday, February 1, 2021

नए साल में महिंद्रा को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, जनवरी महीने में 4% बढ़ी पैसेंजर वाहनों की बिक्री February 01, 2021 at 08:59PM

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जनवरी महीने में कंपनी के पैसेंजर वाहनों (इनमें कार, यूवी और वैन्स शामिल हैं) की बिक्री में 4 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जनवरी 2021 में महिंद्रा के कुल 20,634 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में महिंद्रा के कुल 19,797 पैसेंजर वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भले ही बढ़ोतरी दर्ज की गई हो, लेकिन महिंद्रा के पैसेंजर कारों की बिक्री में गिरावट आई है। जनवरी 2021 में महिंद्रा की 136 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई है। जबकि, जनवरी 2020 में 342 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई थी। निर्यात की बात करें, तो यहां बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महिंद्रा ने जनवरी 2021 में भारत से बाहर कुल 2286 वाहनों का निर्यात किया। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 1,761 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की। यानी, जनवरी 2020 की तुलना में कंपनी ने जनवरी 2021 में 30 फीसदी ज्यादा वाहनों का निर्यात किया है। अब तक की कुल बिक्री की बात करें, तो अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक में महिंद्रा ने 125,125 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की। जबकि, अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक में महिंद्रा ने 172,656 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की थी। यानी इस दौरान कंपनी के पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 28 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई। पैसेंजर वाहनों की तरह ही कंपनी के कॉमर्शियल वाहनो में भी 25 फीसदी की साल दर साल गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा ने अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक में 125,125 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की। जबकि, अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक में महिंद्रा ने 172,656 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी। सबसे ज्यादा गिरावट पैसेंजर कारों के सेगमेंट में दर्ज की गई है। अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक में महिंद्रा की कुल 1618 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई। जबकि, अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 में महिंद्रा की कुल 7037 पैसेंजर कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। इस दौरान पैसेंजर कारों की बिक्री में 77 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई।

Citroen C5 Aircross: New car. New brand. New USP February 01, 2021 at 09:00PM

The Citroen C5 Aircross looks very promising and appears as the perfect candidate to bridge the gap between the luxury class and the premium class. The C5 Aircross is everything a person could get in an entry-level luxury car but in a more compact and comprehensive package.

भारतीय बाजार में फ्रेंच कार Citroen C5 Aircross की एंट्री, डीटेल February 01, 2021 at 08:11PM

नई दिल्ली फ्रेंच कंपनी Citroen ने अपनी C5 Aircross भारत में पेश कर दी है। इस कार का ऑफिशल लॉन्च मार्च 2021 में होगा। इस कार का प्रॉडक्शन भी भारत में शुरू हो चुका है। भारत में इस कार को सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलेगी। इन कारों से होगी टक्कर भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की टक्कर Hyundai Tucson और Jeep Compass से होगी। शुरुआती दौर में यह कार CKD यानी कम्प्लीटली नॉक डाउन यूनिट्स के तौर पर इंपोर्ट की जाएगी। कितनी होगी कीमत ? इस फ्रेंच कार की कीमत का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है मगर माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है। यह कार एक फुली लोडेड सिंगल वेरियंट में आने वाली है। इंजन और पावर C5 एयरक्रॉस में पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 180bhp की टॉप पावर जेनेरेट करता है। कार में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। का पिछले साल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरू हुआ था। दरअसल, इसे भारत में असेंबल किया जा रहा है और इसके पार्ट्स बाहर से आ रहे हैं। सिट्रोएन ने अपनी पहली एसयूवी को भारत के 10 प्रमुख शहरों में बेचने का प्लान बनाया है और इसके लिए La Maison Citroen कॉन्सेप्ट पर इन शहरों में शोरूम खोले जाएंगे।

भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही Toyota की गाड़ियां, जनवरी महीने में 92 फीसदी बढ़ी बिक्री January 31, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली। टोयोटा इंडिया () ने साल के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी के मुताबिक, जनवरी 2021 में टोयोटा के 11,126 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, जनवरी 2020 में टोयाटा के कुल 5,804 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इसकी तुलना अगर पिछले साल के जनवरी महीने से करें, तो इस जनवरी कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टोयोटा ने 5,322 गाड़ियों की भारत में ज्यादा बिक्री की है। दिसंबर 2020 की तुलना में घटी टोयोटा की बिक्री जनवरी 2020 की तुलना में भले ही पिछले महीने टोयोटा की भारत में बिक्री बढ़ी है। लेकिन अगर दिसंबर 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2020 में टोयोटा के 7,487 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 22.48 फीसदी की महीना-दर-महीना बिक्री घटी है। दिसंबर 2020 की तुलना में कंपनी की जनवरी 2021 में 3,639 गाड़ियां कम बिकी हैं। नवंबर महीने में कैसी थी बिक्री इससे पहले त्योहारी सीजन में टोयोटा इंडिया की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। नवंबर 2020 में कंपनी की 8508 गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो नवंबर 2019 की तुलना में 2.4 फीसदी ज्यादा थी। पांच महीने में लॉन्च की तीन नई कारें टोयोटा इंडिया ने भारतीय बाजार में पिछले पांच महीनों में अपनी तीन गाड़ियों को लॉन्च किया है। इन गाड़ियों में Urban Cruiser, Innova Crysta फेसलिफ्ट से लेकर Fortuner फेसलिफ्ट तक शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने अपनी Innova Crysta को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। जबकि, Fortuner फेसलिफ्ट को कंपनी ने इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। बता दें कि फेसलिफ्ट Fortuner की भारत में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है।

थोड़ा इंतजार ! आ रहीं रॉयल एनफील्ड की ये 4 दमदार बाइक्स January 31, 2021 at 10:59PM

नई दिल्ली भारत में काफी पॉप्युलर ब्रैंड बन चुका है। भारतीय ग्राहकों को कंपनी की बाइक्स का इंतजार रहता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में जो कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी। नई रॉयल एनफील्ड हंटर यह कंपनी की क्लसिक 350cc इंजन वाली बाइक होगी। कुछ वक्त पहले लीक डॉक्यूमेंट्स से जानकारी मिली थी कि इस बाइक का नाम होगा। यह बाइक कंपनी की नई J प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक होगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 यह बाइक भारत में बेहद पॉप्युलर है। यह बाइक इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने वाली है। यह बाइक भी J प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक होगी। इस टेक्नॉलजी से कॉर्निरिंग के वक्त बाइक की स्टेबिलिटी पहले से बेहतर रहेगी। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 650cc इंजन के साथ आती है। अब कंपनी इस बाइक को 350cc इंजन के साथ आने वाली है। बाइक को इंटरसेप्टर 350 नाम दिया जा सकता है। इस बाइक सिंगल एग्सॉस्ट सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 यह कंपनी की 650cc रेंज की बाइक होगी। यह बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650 के साथ कंपनी का 650cc पोर्टफोलियो जॉइन करेगी। बाइक में कई पावरफुल फीचर्स दिए जाएंगे।

Review: Tata Safari, we miss you January 31, 2021 at 08:23PM

The 2021 Safari looks more of Harrier than anything else. The length and height are extended, keeping the wheelbase intact, to accommodate the third row. Gravitas, by the popular view, should have been the name of the SUV, and that wouldn’t have escalated this repeated point of comparison.

MG Hector waiting period up to 2 months now, Gloster up to 4 months January 31, 2021 at 10:15PM

MG Motor India on Monday revealed the current waiting periods for the MG Hector and the MG Gloster as it reported a 15% Y-o-Y growth for January.

Govt announces scrappage policy, stakeholders welcome move January 31, 2021 at 10:41PM

Voluntary vehicle scrapping policy to phase out old and unfit vehicles has been announced in the Union Budget on Monday.