नई दिल्ली नवंबर 2020 में MG Motor India के 4,163 वीइकल्स की सेल हुई है और फेस्टिव सीजन ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। पिछले साल 2019 के मुकाबले 2020 में कंपनी का बिजनस 28.5 प्रतिशत बढ़ा है। कारमेकर ने फेस्टिव सीजन (नवंबर महीने) में MG Hector के 3,426 यूनिट्स, Gloster के 627 यूनिट्स और ZS EV के 110 यूनिट्स की सेल की। 4,000 से ज्यादा नई बुकिंग्स के साथ कंपनी ने सेकेंड हाइऐस्ट मंथली सेल की। MG Motor India की मानें तो कंपनी को हाल ही में लॉन्च की गई MG Gloster 7-सीटर SUV की 2,500 से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं। बताते चलें, ब्रिटिश कारमेकर कंपनी की ओर से पहली बार नवंबर महीने में डिस्काउंट्स और ढेरों बेनिफिट्स MG कार खरीदने वालों को दिए गए। कंपनी को उम्मीद है कि इसी तरह की सेल दिसंबर महीने में भी देखने को मिलेगी और 2020 के आखिर तक बड़ा मार्केट शेयर इसके पास होगा। पढ़ें: 3 पावरफुल इंजन ऑप्शंस सबसे पॉप्युलर MG Hector SUV को कंपनी तीन इंजन ऑप्शंस में लेकर आई है। इनमें 2.0L टर्बो डीजल (170bhp/50Nm), 1.5L टर्बो पेट्रोल (143bhp/250Nm) और 1.5L पेट्रोल 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। कस्टमर्स 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्सेज में से चुन सकते हैं। वहीं, MG Gloster SUV में 2.0L का टर्बो डीजल और 2.0 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पढ़ें: पहला इलेक्ट्रिक वीइकल हाल ही में कारमेकर की ओर से Gloster 7-सीटर SUV की कीमत बढ़ाई गई है। फिलहाल यह 29.98 लाख से 5.58 लाख रुपये के बीच की प्राइस रेंज में अवेलेबल है। MG Motor India का दावा है कि Gloster भारत की पहली ऐसी प्रीमियम SUV है, जो ADSA (अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) के साथ आती है। वहीं, भारत में ब्रिटिश कारमेकर की ओर से ऑफर की जाने वाली MG ZS EV पहली इलेक्ट्रिक वीइकल है और यह दो वेरियंट्स में आती है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, December 1, 2020
नई Hyundai i20 की 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स, टॉप मॉडल की डिमांड ज्यादा December 01, 2020 at 06:22PM
नई दिल्ली सेल्स के मामले में थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 अच्छा परफॉर्म कर रही है। नवंबर की शुरुआत में लॉन्च हुई इस प्रीमियम हैचबैक की 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। फेस्टिव सीजन में नई i20 की 4,000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर की गई हैं। की कीमत 6.80 लाख रुपये से पेट्रोल मैनुअल वेरियंट के लिए शुरू होती है और टॉप-एंड टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरियंट के लिए 11.18 लाख रुपये तक जाती है। नई Hyundai i20 मॉडल लाइनअप में चार ट्रिम लेवल दिए गए हैं, जो Magna, Sportz, Asta और Asta (O) हैं। ये सभी फाइव इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशंस के साथ आते हैं। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसकी करीब 85 प्रतिशत बुकिंग्स तीन हायर ट्रिम्स से आई हैं। यानी कि लोग टॉप मॉडल्स खरीदना पसंद कर रहे हैं। नई i20 को कंपनी पहले से बेहतर कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ लेकर आई है। पढ़ें: तीन पावरफुल इंजन ऑप्शंस प्रीमियम हैचबैक में कस्टमर्स को तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें दो पेट्रोल (1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L टर्बो पेट्रोल) और एक डीजल (1.5L) इंजन शामिल है। पहला नैचुरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर गैसोलिन मोटर 83bhp पावर 115Nm टॉर्क देता है, वहीं टर्बो-पेट्रोल यूनिट 120bhp पावर और 172Nm टॉर्क देता है। 1.2L पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक और iMT (क्लच-लेस मैनुअल) गियरबॉक्स मिलता है। पढ़ें: अडवांस्ड प्रीमियम फीचर्स डीजल मॉडल को 100hp पावर 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला इंजन देता है और इससमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टॉप स्पेसिफिकेशंस वाली Asta (O) ट्रिम में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और ह्यूंदै के 'BlueLink' कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ दिया गया है। इसमें 7 स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ और एंबिऐंट लाइंटिंग भी मिलती है।
प्लास्टिक के 'सेफ्टी बबल्स' में मिलेंगी Tata Cars और SUVs, यह है वजह December 01, 2020 at 04:54PM
नई दिल्ली की ओर से अब इसकी कारों और SUVs की डिलिवरी एक खास सेटअप सेफ्टी बबल में की जा रही है। ब्रैंड की ओर से कहा गया है कि यह वायरस और बैक्टीरिया से कार को बचाने के लिए एक शील्ड की तरह काम करता है। कंपनी लंबे सैनिटाइजेशन प्रोसेस के बाद अपने कस्टमर्स को वीइकल्स डिलिवर कर रही है और इसकी वजह कोरोना वायरस महामारी है। सेफ्टी बबल दरअसल एक बड़ा प्लास्टिक का बबल है, जिसका बड़ा हिस्सा ट्रांसपैरेंट होता है और यह कार के चारों ओर एक वॉल बना देता है। सेफ्टी बबल को कंपनी के 'सैनिटाइज्ड बाई टाटा' इनिशिएटिव के साथ अगस्त, 2020 में इंट्रोड्यूस किया गया था। इसकी मदद से कार या SUV की डिलिवरी कस्टमर को मिलने से पहले वीइकल को सैनिटाइजेशन के बाद फिजिकल कॉन्टैक्ट से भी दूर रखा जाता है। पढ़ें: कस्टमर्स सेफ्टी का भरोसा आने वाले दिनों में और भी टाटा डीलरशिप्स पर यह सेफ्टी बबल कस्टमर्स को दिखेगा। कंपनी अपने बायर्स को भरोसा दिलाना चाहती है कि उनको डिलीवर की जाने वाली कार या SUV पूरी तरह सेफ है। साल 2020 की पहली तिमाही टाटा मोटर्स के लिए काफी बिजी रही और इस दौरान नए BS6 नियमों के साथ कंपनी ने अपने पूरे लाइन-अप को अपग्रेड किया और Tiago, Tigor और Nexon जैसी कारों के फेसलिफ्ट भी लॉन्च किए। पढ़ें: अगले साल होंगे ये लॉन्च टाटा इसी साल नई Altroz और Nexon EV भी लेकर आया है। हालांकि, कोविड-19 लॉकडाउन का असर ऑटोमेकर के बिजनस पर पड़ा है। इस साल कंपनी सेवन-सीटर Gravitas SUV भी लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हुई देरी के बाद यह लॉन्च अगले साल के लिए टाल दिया गया है। अगले साल Altroz टर्बो-पेट्रोल और नई HBX micro-SUV भी आ सकती हैं।
Kia Sonet की नवंबर में बंपर बिक्री, सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टॉप पर December 01, 2020 at 03:22AM
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार मेकर कंपनी किआ मोटर्स का भारत में जलवा बरकरार है। पिछले साल से लेकर इस साल 2 महीने पहले तक Kia Seltos की बंपर बिक्री करने वाली किआ मोटर्स अब के जरिये भारतीय बाजार पर कब्जा करने की कोशिश में है, तभी तो बीते महीने यानी नवंबर में किआ सॉनेट की कुल 11,417 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- किआ मोटर्स का दावा है कि किआ सॉनेट 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। सॉनेट की जबरदस्त बिक्री का ही असर है कि पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने इस साल नवंबर में 50 फीसदी ग्रोथ दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें- Kia Seltos और Carnival का भी जलवाफिलहाल भारतीय कार मार्केट में किआ मोटर्स की 3 कारें बिक रही हैं, जो कि एसयूवी किआ सेल्टॉस, प्रीमियम एमपीवी किआ कार्निवल और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट है। बीते नवंबर में किआ मोटर्स की इन धांसू कारों की 21,022 यूनिट बिकीं, जिनमें 11,417 यूनिट किआ सॉनेट है और 9,205 यूनिट किआ सेल्टॉस। बाकी 400 यूनिट किआ कार्निवल की बिक्री हुई है। किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से ही छाई हुई है और ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, एमजी हेक्टर, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर दे रही है। ये भी पढ़ें- बंपर बुकिंग्स और डिमांड ज्यादाबीते सितंबर में लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही Kia Sonet की 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स आ गई थी, जिनमें सबसे ज्यादा 60 पर्सेंट पेट्रोल वेरियंट की है और 40 पर्सेंट डीजल वेरियंट की। इनमें 56 पर्सेंट बुकिंग्स मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कार्स की है। भारत में किआ सॉनेट को 6.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं इस एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है। किआ सॉनेट के डीजल वेरियंट की कीमत 8.06 लाख रुपये से शुरू होती है। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमताकिआ सॉनेट की इंजन क्षमता की बात करें को इसका इंजन 998 सीसी से 1493 सीसी तक का है और इसे पेट्रोल के साथ ही डीजल वेरियंट में भी लॉन्च किया गया है। Kia Sonet को 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन है। इस कार में 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- किआ सॉनेट का 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ है। किआ सॉनेट का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन में 100bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं धांसूKia Sonet के फीचर्स की बात करें तो इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और बोस ऑडियो सिस्टम के साथ ही 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-
Yamaha FZS FI Vintage Edition भारत में हुई लॉन्च, लुक और फीचर्स हैं खास December 01, 2020 at 01:12AM
नई दिल्ली।यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने भारत में लॉन्च किया है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद खास है। यामाहा एफजेडएस एफआई के इस खास एडिशन को भारत में 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इस खास एडिशन यामाहा के हर डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यामाहा ने FZS-FI के विंटेज एडिशन के लुक में बदलाव किए गए हैं और बाइक की बॉडी पर नए विटेंड ग्राफिक्स दिख रहे हैं, जो कि बेहद आकर्षक हैं। हालांकि, इंजन वही पुराना वाला है। ये भी पढ़ें- क्या कुछ बदला है?Yamaha FZS FI Vintage Edition में कॉस्मेटिक बदलाव की बात करें तो कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में नई लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है और सीट चौड़ी और ऊंची कर दी गई है। इस बाइक में 2 लेवल की सीट पहले से लगी आ रही है। इस खास एडिशन में सीट को खासा कंफर्टेबल बनाया गया है। साथ ही इस बाइक में नई एलईडी हेडलैंप लगी है। यामाहा ने एफजेडएस एफआई को सिंगर ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथYamaha FZS FI Vintage Edition के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस धांसू बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है, जिसे ग्राहक Yamaha Motorcycle Connect X ऐप के जरिये अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। यामाहा ऐप के जरिये यूजर राइडिंग हिस्ट्री, आंसर बैक, बाइक लोकेशन, ई-लॉक, पार्किंग रिकॉर्ड समेत अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन में किसी तरह का बदलाव नहींFZS FI Vintage Edition की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 149cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि BSVI कंप्लायंट है। यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस 4 स्ट्रोक बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 282mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक लगा है। ये भी पढ़ें-
निसान की धांसू SUV Nissan Magnite भारत में कल होगी लॉन्च, देखें फीचर्स December 01, 2020 at 12:29AM
नई दिल्ली।निसान इंडिया कल यानी 2 दिसंबर पर अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस धांसू कार के सारे फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट, ह्युंदै वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट और रेनो डस्टर समेत कई अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने आ रही निसान मैग्नाइट को इंडिया में 6 लाख रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख के आसपास रह सकती है। आइए, जानते हैं कि निसान इंडिया अपनी नई एसयूवी निसान मैग्नाइट को कितने वेरियंट्स में लॉन्च करने वाली है और इनमें क्या-क्या खूबियां होंगी। ये भी पढ़ें- वेरियंट्स और संभावित कीमतें?निसान इंडिया को XE, XL, XV और XV Premium जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च करेगी, जिनमें XE बेस वेरियंट है और XV Premium टॉप वेरियंट है। माना जा रहा है कि निसान मैग्नाइट के चारों वेरियंट्स के कुल 10 मॉडल भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिनकी कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है। इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक करा सकते हैं। इस कार को वाइट, रेड, सिल्वर, ब्राउन, ब्लैक, ब्लू/वाइट, रेड/ब्लैक और वाइट/ब्लैक जैसे 8 शेड्स में लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- कैसा है इंजनNissan Magnite को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6,250rpm पर 71bhp की पावर और 3,500rpm पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का दूसरा इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला इंजन 99bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारNissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इसमें Bi Projector LED हेडलैंप, LED DRL, LED इंडिकेटर, 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील्स और ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 8 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही वॉयस रिकग्निशन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर समेत कई धांसू फीचर्स हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्शन गाइड के साथ रियर कैमरा, व्हीकल डायनैमिक कंट्रोल, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)