Monday, February 8, 2021

देश में नहीं आती है इससे सस्ती मोटरसाइकिल, 90kmpl का देती है धांसू माइलेज February 08, 2021 at 06:35PM

अगर कम बजट होने के कारण आप खुद के लिए एक नई मोटरसाइकिल नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए देश की सबसे सस्ती बाइक लेकर आए हैं, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है।

Bajaj CT100 देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज मिलता है।


देश में नहीं आती है इससे सस्ती मोटरसाइकिल, 90kmpl का देती है धांसू माइलेज

अगर कम बजट होने के कारण आप खुद के लिए एक नई मोटरसाइकिल नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए देश की सबसे सस्ती बाइक लेकर आए हैं, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देती है।



Bajaj CT100: ​परफॉर्मेंस
Bajaj CT100: ​परफॉर्मेंस

Bajaj CT100 में बीएस6 कम्पलायंट 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसमें लगा इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CT100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके सभी गियर नीचे की तरफ लगते हैं।




3 लाख रुपये से भी सस्ती हैं ये 2 धांसू कारें, देश में खूब की जा रही हैं पसंद February 08, 2021 at 12:38AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट तीन लाख रुपये से भी कम का है, तो हमारी आज की यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपके दो ऐसी कारें लेकर आए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत तीन लाख रुपये से कम है। इन कारों में और Alto शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि तीन लाख रुपये से कम कीमत में आपके लिए कौन सी कार रहेगी सबसे बेस्ट। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Redi-Go
  • कीमत: भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.82 लाख रुपये तक जाती है।
  • इंजन: Datsun Redi-Go भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • परफॉर्मेंस: Datsun Redi-Go का 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, Redi-Go का 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • ट्रांसमिशन: Datsun Redi-Go का 0.8-लीटर इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Maruti Suzuki Alto
  • कीमत: Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।
  • इंजन: Maruti Suzuki Alto में पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
  • ट्रांसमिशन: Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Yamaha FZ सीरीज की दो नई मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, दिए गए हैं कई धांसू फीचर्स, पढ़ें कीमत February 08, 2021 at 05:19AM

नई दिल्ली। (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपनी 2021 और 2021 मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है, जो मौजूदा मॉडल से 1000 रुपये ज्यादा महंगी है। वहीं, की कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,200 रुपये है। Yamaha FZ सीरीज: पावर परफॉर्मेंस 2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में पावर के लिए 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों में दिया गया इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस है। Yamaha FZ सीरीज: वजन दोनों ही मोटरसाइकिलों अब 2 किलोग्राम हल्की हो गई हैं। इनका वजन 135 किलोग्राम है। Yamaha FZ सीरीज: नए फीचर्स यामाहा ने अपनी FZ सीरीज की इन दो मोटरसाइकिलों में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच दिया गया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इन बाइक्स में इन-बिल्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ (Yamaha Motorcycle Connect X Bluetooth) तकनीक के साथ अब ग्राहकों को इन बाइक्स में Answer back, E-lock, Locate my bike, Hazard, जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। Yamaha FZ सीरीज: फीचर्स 2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में LED हेडलाइट, फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल, टू-लेवल सिंगल-पीस सीट और बॉश सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इन दोनों ही मोटरसाइकिलों के एग्जॉस्ट सिस्टम को ट्यून्ड किया गया है, जिससे इनमें बेहतर साउंड मिलेगा। Yamaha FZ सीरीज: कलर वेरिएंट्स
  • 2021 Yamaha FZ-FI: भारतीय बाजार में दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक शामिल हैं।
  • 2021 Yamaha FZS-FI: भारतीय बाजार में पांच कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्कनाइट, विंटेज एडिशन और नया मैट रेड शामिल हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी को लगा झटका, जनवरी महीने में घटी बिक्री February 08, 2021 at 06:30AM

नई दिल्ली। (हीरो मोटोकॉर्प) ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि जनवरी 2021 में उसके कुल 4,85,889 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 5,01,622 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 की तुलना में इस साल जनवरी महीने में कंपनी की बिक्री में 3.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। भारत में कैसी रही दोपहिया वाहनों की बिक्री? भारतीय बाजार में होने वाली बिक्री के बारे में बात करें, तो हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2021 में कुल 4,67,776 दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 4,88,069 दोपहिया वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जनवरी 2020 की तुलना में जनवरी 2021 में हीरो के दोपहिया वाहनों की 4 फीसदी बिक्री भारत में घटी है। मोटरसाइकिल सेगमेंट हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2021 में कुल 4,49,037 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 4,94,432 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों की बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निर्यात जनवरी 2020 में हीरो मोटोकॉर्प के निर्यात में 33 फीसदी की साल दर साल बिक्री बढ़ी है। जनवरी 2021 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 18,113 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री की। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 13,553 यूनिट्स का निर्यात किया था।