Friday, October 15, 2021

लग्जरी कारों की होगी बरसात! Volvo ला रही है दो धांसू मॉडल का फेसलिफ्ट अवतार, देखें खास बातें October 15, 2021 at 07:02PM

नई दिल्ली।Volvo XC60 Facelift And Volvo S90 Facelift India Launch: लग्जरी कार और बस बनाने वाली कंपनी Volvo अगले हफ्ते भारत में दो धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है। जी हां, वॉल्बो 19 अक्टूबर को भारतीय बाजार में Volvo XC60 Facelift और Volvo S90 Facelift पेश करने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे। वॉल्वो की ये दोनों अपकमिंग कारें 48V Mild Hybrid System से लैस होंगी और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स भी बेहतरीन होंगे। चलिए, अब आपको बताते हैं कि वॉल्वो की इन कारों में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा? ये भी पढ़ें- Volvo XC60 Facelift Power And Featuresवॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट में नया बंपर, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही कुछ और छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस प्रीमियम एसयूवी में लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगे, जो गूगल ऐप्स और वॉल्वो डिजिटल सर्विस सपोर्ट करेंगे। पावर की बात करें तो इसमें 2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा, जिसमें टॉर्क असिस्ट और बेहतर फ्यूल इकॉनमी की उम्मीद की जा सकती है। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 60 लाख रुपये से ज्यादा (एक्स शोरूम) प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Volvo S90 Facelift Power And Featuresवॉल्वो S90 फेसलिफ्ट के संभावित लुक, फीचर्स और पावर की बात करें तो इसमें भी कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और यह भी 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे भी 60 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस (एक्स शोरूम) रेंज में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है और इसकी टक्कर Mercedes-Benz E-Class, Audi A6 और BMW 5 Series से होगी। ये भी पढ़ें-

2020 Hero XPulse 200 4V या TVS Apache RTR 200 4V में कौन है सबसे दमदार? पढ़ें कम्पेरिजन October 15, 2021 at 10:54AM

नई दिल्ली। Hero XPulse 200 4V () अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी इस एडवेंचर बाइक में 2-वाल्व की जगह अब 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन दिया है, जिससे पहले के मुकाबले इसमें अब ज्यादा पावर मिलता है। भारतीय बाजार में इसका () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालतें हैं कम्पेरिजन (2022 Hero XPulse 200 4V Vs RTR 200 4V comparison) पर एक नजर... इंजन
  • Hero XPulse200 4V में 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 200 4V में 198 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Hero XPulse200 4V का इंजन 8500 आरपीएम पर 19.1 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 200 4V के स्पोर्ट्स मोड में 9000 आरपीएम पर 20.8PS की पावर और 7250 आरपीएम पर 16.51 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके अर्बन और रेन मोड में 7800 आरपीएम पर 17.3 PS की पावर और 5750 आरपीएम पर 16.51 Nm का टॉर्क मिलता है।
ट्रांसमिशन
  • Hero XPulse200 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 200 4V का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Hero XPulse200 4V की लंबाई 2,222 मिलीमीटर, चौड़ाई 850 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,258 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1,410 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 200 4V की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1050 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,353 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
वजन
  • Hero XPulse200 4V का कर्ब वजन 158 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 200 4V का कर्ब वजन 152 किलोग्राम है।
फ्यूल क्षमता
  • Hero XPulse200 4V में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 200 4V में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
ब्रेक
  • Hero XPulse200 4V के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है।
  • TVS Apache RTR 200 4V के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Hero XPulse200 4V के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में रेटेंगुलर स्विंनग्राम के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 200 4V के फ्रंट में प्रीलोड एडजस्टर के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोट्यूब के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • Hero XPulse200 4V की शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।
  • TVS Apache RTR 200 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1,45 लाख रुपये है।

MG Astor, Creta, Seltos, Kushaq और Taigun में कौन है सबसे किफायती गाड़ी? October 15, 2021 at 10:25AM

नई दिल्ली। MG Astor () कॉम्पैक्ट एसयूवी अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। भारत में MG Motor की यह पांचवी कार है,जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये रखी है। MG Astor का भारतीय बाजार में (), (किया सेल्टॉस), (स्कोडा कुशक) और (फॉक्सवैगन टाइगुन) जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन पांचों एसयूवी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन की एसयूवी गाड़ी सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... MG Astor बनाम Hyundai Creta: कीमतें मैनुअल वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 9.78 लाख रुपये 13.98 लाख रुपये
Hyundai Creta 10.16 लाख रुपये 14.13 लाख रुपये
ऑटोमैटिक वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 12.68 लाख रुपये 16.78 लाख रुपये
Hyundai Creta 15.61 लाख रुपये 17.87 लाख रुपये
MG Astor बनाम Kia Seltos: कीमतें मैनुअल वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 9.78 लाख रुपये 13.98 लाख रुपये
Kia Seltos 9.95 लाख रुपये 16.75 लाख रुपये
ऑटोमैटिक वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 12.68 लाख रुपये 16.78 लाख रुपये
Kia Seltos 14.75 लाख रुपये 17.79 लाख रुपये
MG Astor बनाम Skoda Kushaq: कीमतें मैनुअल वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 9.78 लाख रुपये 13.98 लाख रुपये
Skoda Kushaq 10.50 लाख रुपये 16.20 लाख रुपये
ऑटोमैटिक वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 12.68 लाख रुपये 16.78 लाख रुपये
Skoda Kushaq 14.20 लाख रुपये 17.60 लाख रुपये
MG Astor बनाम Volkswagen Taigun: कीमतें मैनुअल वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 9.78 लाख रुपये 13.98 लाख रुपये
Volkswagen Taigun 10.50 लाख रुपये 15 लाख रुपये
ऑटोमैटिक वैरिएंट
दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
MG Astor 12.68 लाख रुपये 16.78 लाख रुपये
Volkswagen Taigun 14.10 लाख रुपये 17.50 लाख रुपये

इस त्योहार Honda की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें कितनी होगी बचत October 15, 2021 at 09:08AM

नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस अक्तूबर कंपनी अपनी (), Honda City (होंडा सिटी), (), Honda WR-V (होंडा डब्लूआर-वी) पर कई फेस्टिव ऑफर्स () दे रही है, जहां ग्राहकों को कुल 53,500 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। आज हम आपको होंडा की सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर..
होंडा की कारें कितना डिस्काउंट मिल रहा है
5वीं जेनरेशन वाली Honda City 53,500 रुपये तक
चौथी जेनरेशन वाली Honda City 22,000 रुपये तक
नई Honda Amaze 18,000 रुपये तक
नई Honda WR-V 40,100 रुपये तक
नई Honda Jazz 45,900 रुपये तक
नोट- होंडा कार्स इंडिया की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में अपनी पसंद की कार को खरीदने से पहले कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर ऑफर के बारे में पता लगा लें।

2020 Hero XPulse 200 4V या Honda CB200X में कौन है सबसे धांसू एडवेंचर बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन October 15, 2021 at 05:10AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी () एडवेंचर बाइक का नया अवतार भारत में लॉन्च किया है। अब इसमें 2-वाल्व की जगह 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन मिलता है। इसमें पहले के मुकाबले अब ज्यादा पावर मिलता है। भारतीय बाजार में इसका () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की एडवेंचर बाइक को खुद चुन सकें। तो डालतें हैं कम्पेरिजन ( comparison) पर एक नजर... इंजन
  • Hero XPulse200 4V में 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है।
  • Honda CB200X में पावर के लिए 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Hero XPulse200 4V का इंजन 8500 आरपीएम पर 19.1 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda CB200X का इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Hero XPulse200 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Honda CB200X का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Hero XPulse200 4V की लंबाई 2,222 मिलीमीटर, चौड़ाई 850 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,258 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1,410 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है।
  • Honda CB200X की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 843 मिलीमीटर और ऊंचाई 1248 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,355 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
वजन
  • Hero XPulse200 4V का कर्ब वजन 158 किलोग्राम है।
  • Honda CB200X का कर्ब वजन 147 किलोग्राम है।
फ्यूल क्षमता
  • Hero XPulse200 4V में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Honda CB200X में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
ब्रेक
  • Hero XPulse200 4V के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है।
  • Honda CB200X के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Hero XPulse200 4V के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में रेटेंगुलर स्विंनग्राम के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Honda CB200X के फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क (USD) दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • Hero XPulse200 4V की शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।
  • Honda CB200X की एक्स-शोरूम कीमत 1,45 लाख रुपये है।

डरावना सफर! साउथ पोल फतह करने निकलेगी Royal Enfield Himalayan, देखें वीडियो October 15, 2021 at 02:57AM

नई दिल्ली। to South Pole: देसी टू-व्हीलर कंपनी Royal Enfield को 120 साल पूरे होने को हैं और इस मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी अपनी धांसू ऑफ-रोडिंग बाइक Royal Enfield Himalayan को एक ऐसे सफर पर भेजने वाली है, जहां जाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता और यह काफी डरावना है। जी हां, रॉयल एनफील्ड जल्द ही 2 रॉयल एनफील्ड हिमालयन राइडर को ‘90° SOUTH - Quest for the Pole’ Expedition के लिए साउथ पोल तक भेजने वाली है। 26 नवंबर से इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत होगी। ये भी पढ़ें- 39 दिनों में 770 किलोमीटर के रोमांचक और दुर्गम सफर तय करने की कोशिशहिमालयन की साउथ पोल की यात्रा Ross Ice Shelf से शुरू होकर Leverett Glacier के रास्ते साउथ पोल स्थित Amundsen-Scott Pole Station जाएगी। इस दौरान हिमालयन चलाते 2 जाबांज राइडर 39 दिनों में 770 किलोमीटर की दूरी नापेंगे। दुर्गम रास्तों पर इस रोमांचक यात्रा के लिए राइड्स एंड कम्युनिटी के संतोष विजय कुमार और सीनियर इंजीनियर प्रोडक्ट डिवेलपमेंट डीन कॉक्ससन काफी समय से तैयारी कर रहे हैं। यह सफर इसलिए डरावना है, क्योंकि यहां तापमान माइनस में होता है और इस दौरान जहां राइडर को काफी मुश्किलें आती हैं, वहीं बाइक के लिए भी यह सफर काफी मुश्किल भरा होता है। ये भी पढ़ें- खास तैयारी और एक्सपर्ट्स के साथ पार्टनरशिपइस दुर्गम सफर के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी हिमालयन में knobby ट्यूबलेस टायर लगाए हैं और साथ ही रिवाइज्ड स्प्रॉकेट औक अल्टरनेटर की भी व्यवस्था की गई है। चूंकि ये रास्ते बर्फीले हैं, इसलिए रॉयल एनफील्ड ने राइडर के साथ ही बाइक की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखने की बात कही है, ताकि इस मुश्किल सफर को यादगार बनाने के साथ ही कंपनी के 120 साल पूरे होने के मौके को अनोखा बनाया जा सके। रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन के इस सफर के लिए Arctic Trucks नामक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है, जिसे Antarctic Plateau में 3 लाख से ज्यादा किलोमीटर तक की टूरिंग का अनुभव है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक्सआपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में बंपर बिक्री होती है और 350 सीसी और इससे ज्यादा सेगमेंट में कंपनी ने New Classic 350 के साथ ही RE Bullet 350, RE Himalayan, Royal Enfield Meteor 350 और Continental GT 650, Interceptor 650 जैसी बाइक्स पेश की हैं। ये भी पढ़ें-

इस त्योहार घर लाएं नई मोटरसाइकिल, धांसू माइलेज देने वाली ये है देश की सबसे सस्ती बाइक October 15, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली। इस त्योहार अगर आप एक नई और किफायती बाइक की तलाश में हैं, लेकिन बजट एक बड़ी चुनौती बन रही है, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको उस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 51,000 रुपये से भी कम कीमत () में आती है। यह बाइक (), () और (हीरो डीलक्स ) से भी सस्ती है। हम बात कर रहे हैं Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) जो भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती (cheapest bike in India) बाइक है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स (Hero HF 100 specifications) और कीमत (Hero HF 100 specifications) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero HF 100 में 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क और 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Hero HF 100 का वजन 110 किलोग्राम है। इसमें 9.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है। यह बाइक केवल एक कलर वेरिएंट में आती है। ग्राहक इसे केवल 'ब्लैक के साथ रेड' कलर में खरीद सकते हैं। इसके ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। Hero की HF 100 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये है।

बेस्ट सेलिंग SUV Kia Seltos के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देखें October 15, 2021 at 01:05AM

नई दिल्ली।Kia Seltos SUV All Variants Price Features Sale: भारत में बीते 2-3 वर्षों के दौरान SUV सेगमेंट की छोटी-बड़ी कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है और Kia Motors, MG Motors जैसी विदेशी कंपनियों के आने के बाद तो जैसे हंगामा मच गया है। हालांकि, Tata Motors और Mahindra जैसी कंपनियों ने भी लोगों के सामने जबरदस्त विकल्प पेश किए हैं, लेकिन पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में Kia Seltos ने बाजी मार ली। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार करीब 3 साल से भारतीय मार्केट में जलवा बिखेर रही है और पिछले महीने भी इसकी 9,583 यूनिट बिकी है और यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। ये भी पढ़ें- भारत में सेल्टॉस के लाखों दीवानेकाफी डिमांड और लोगों का प्यार देखकर किआ मोटर्स ने बीते दिनों Kia Seltos X Line मॉडल लॉन्च किए, जिसमें बेहतर लुक और फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन किआ सेल्टॉस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको सेल्टॉस के सभी वेरिएंट्स की कीमत के साथ ही इनकी प्रमुख खासियतों के बारे में भी बताएंगे। किआ सेल्टॉस को भारत में 18 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- पावरफुल और लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर 5 सीट किआ सेल्टॉस में 1497 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। किआ मोटर्स का दावा है कि सेल्टॉस की माइलेज 20.8 kmpl तक की है। किआ सेल्टॉस में लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- कीमत 9.95 लाख से लेकर 18.10 लाख तकKia Seltos के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट Kia Seltos HTE G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं Kia Seltos HTE D डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos HTK Plus G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK D मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK Plus iMT पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.29 लाख रुपये है। Kia Seltos HTK Plus D डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.19 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- कुल 18 वेरिएंट्सKia Seltos HTX G पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये है। वहीं Kia Seltos HTK Plus AT डीजल वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX IVT G पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX D डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.95 लाख रुपये है। Kia Seltos GTX Option पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.45 लाख रुपये है। Kia Seltos HTX Plus D मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सेल्टॉस एक्स लाइन की बात ही अलग हैKia Seltos GTX Plus मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये है। वहीं, Kia Seltos GTX Plus DCT पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.54 लाख रुपये है। Kia Seltos X-Line DCT पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये, Kia Seltos GTX Plus AT D ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की कीमत 17.85 लाख रुपये और आखिर में Kia Seltos X-Line AT D वेरिएंट की कीमत 18.10 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki की टॉप 10 कारों की सितंबर में कैसी रही सेल, सबसे सस्ती कार खूब बिकी, रिपोर्ट देखें October 14, 2021 at 11:39PM

नई दिल्ली।Top 10 Maruti Suzuki Cars September 2021 Sale: भारत में बीते कई वर्षों से सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki की कार सेल में पिछले कुछ महीनों के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी यह भारत में टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो अपनी मिनी हैचबैक और एमपीवी से कार मार्केट में जलवा बिखेर रही है। इनमें टॉप पर Maruti Suzuki Alto 800 है और उसके बाद Maruti Ertiga है, जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। आप हम आपको मारुति सुजुकी की पिछले महीने यानी सितंबर 2021 बिकीं टॉप 10 कारों की सेल्स रिपोर्ट से अवगत कराएंगे, जिसके बाद आप फैसला कर पाएंगे कि मारुति की कौन सी कारें लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं? ये भी पढ़ें- कंपनी की मिनी हैचबैक ऑल्टो खूब बिक रही हैMaruti Suzuki की सितंबर 2021 की टॉप 10 सेलिंग कारों की बात करें तो भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा Maruti Alto की 12,143 यूनिट बिकी। इसके बाद कंपनी की धांसू और किफायती एमपीवी Maruti Ertiga की 11,308 यूनिट बिकी। इसके बाद पॉपुलर हैचबैक Maruti Baleno का जलवा दिखा, जिसकी कुल 8,077 यूनिट पिछले महीने बिकी। Maruti Eeco कंपनी की चौथी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसकी 7,844 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद Maruti WagonR का नंबर रहा, जिसकी 7,632 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकीं। इन कंपनियों की सालाना ग्रोथ की बात करें तो सिर्फ एर्टिगा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। मंथली ग्रोथ में भी मारुति सुजुकी की टॉप 5 कारों में सिर्फ एर्टिगा का ही नंबर है। ये भी पढ़ें- लोगों को पसंद आ रहीं मारुति की MPVमारुति सुजुकी की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में पिछले महीने छठे नंबर पर रही Maruti Suzuki XL6, जिसकी कुल 3,748 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti S-Presso की कुल 2,793 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Swift का नंबर रहा, जिसकी कुल 2520 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बिकी। इसके बाद Maruti Dzire का नंबर रहा, जिसकी 2141 यूनिट पिछले महीने बिकी। इसके बाद 10वें नंबर पर रही Maruti Brezza, जिसकी कुल 1874 यूनिट पिछले महीने बिकी। सालाना ग्रोथ के मामले में मारुति एक्सएल6 का भी जलवा रहा। वहीं मंथली ग्रोथ में भी मारुति एक्सएल6 एमपीवी अव्वल रही और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये भी पढ़ें-

देश की इन 5 सबसे सुरक्षित कारों पर लगा सकते हैं दांव, Tata Punch भी लिस्ट में शामिल October 14, 2021 at 10:32PM

नई दिल्ली।Safest Tata Mahindra Cars In india Top 5 List: भारत में लोग अब कार खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखते हैं कि एसयूवी, हैचबैक या सिडैन सेगमेंट की कौन सी कार सबसे सुरक्षित है और अगर देसी कंपनी की कार है तो ऐसी कौन सी कार है? भारत में Tata Motors ने बीते दिनों अपनी नई माइक्रो एसयूवी Tata Punch से पर्दा उठाया और फिर कंपनी ने वीडियो जारी कर बताया कि पंच सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है और इसे Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है, जो कि वाकई जबरदस्त है। कार क्रैश टेस्ट में किसी भी कार को सामने से और बगल से जोर की टक्कर मारी जाती है और इससे पता चलता है कि कार कितनी सुरक्षित है। ये भी पढ़ें- ये रहे आपके लिए 6 सेफेस्ट ऑप्शनआप भी अगर शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ ही सबसे सुरक्षित देसी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की 5 ऐसी एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट की कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनपर आप आंख बंद कर विश्वास कर सकते हैं। सबसे सेफ 5 देसी कारों में टाटा मोटर्स की Tata Nexon, Tata Altroz, Tata Punch जैसी एसयूवी और हैचबैक कारों के साथ ही महिंद्रा मोटर्स की Mahindra XUV300 और Mahindra Marazzo जैसी धांसू एसयूवी है। ये भी पढ़ें- टाटा की कारों की सेफ्टी रेटिंग धांसूटाटा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch को हाल में ही में ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। पंच को एडल्ट प्रोटेक्शन में 16.45 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 40.89 पॉइंट मिले हैं। कुल मिलाकर इसे सेफ्टी में 5 में से 5 पॉइंट मिले, जो कि पंच के ग्राहकों के लिए खुशी की बात है। टाटा मोटर्स की हैचबैक Tata Altroz भी सेफ्टी के मामले में काफी जबरदस्त है और इसे Global NCAP Car Crash Test में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। टाटा ऑल्ट्रोज को एडल्ट प्रोटेक्शन में 16.12 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 29 पॉइंट मिले थे। ये भी पढ़ें- खास जरा इन एसयूवी और एमपीवी को देख लेंआप अगर एसयूवी सेगमेंट में सबसे सुरक्षित देसी कारें खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Tata Nexon भी अच्छा ऑप्शन है। टाटा नेक्सॉन भारत की पहली ऐसी कार है, जिसे Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन में 16.06 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 25 पॉइंट मिले थे। इसके बाद देसी कंपनी महिंद्रा की धांसू मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 है, जिसे ग्लोबल एनकैप द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। महिंद्रा एक्सयूवी300 को एडल्ट प्रोटेक्शन में 16.42 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 37.44 पॉइंट मिले हैं। इसके बाद महिंद्रा की ही एमपीवी Mahindra Marazzo है, जिसे ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 4 सेफ्टी रेटिंग मिली है। मराजो को एडल्ट प्रोटेक्शन में 12.85 पॉइंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 22.22 पॉइंट मिले हैं। ये भी पढ़ें-

एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX हुआ लॉन्च, 121 KM बैटरी रेंज, देखें कीमत October 14, 2021 at 09:04PM

नई दिल्ली। ‌Battery Range: भारत में एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है, जिसका नाम Ampere Magnus EX Electric Scooter है। इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने वाली देसी कंपनी Ampere ने अपनी पॉपुलर Ampere Magnus Series का विस्तार करते हुए नया स्कूटर पेश किया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक चला सकते हैं। चलिए, अब आपको बताते हैं कि एम्पेयर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और खासियत क्या है? ये भी पढ़ें- प्राइस और कलर ऑप्शंसAmpere Magnus EX Electric Scooter को भारत में 68,999 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर के साथ 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है, जिसमें आफ्टर सेल्स सपोर्ट भी शामिल है। एम्पेयर मैग्नस एक्स को Metallic Red, Galactic Grey और Graphite Black जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है। Ampere Magnus EX को Super Saver Eco Mode और Power Mode के साथ पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 53 kmph की है और इसे 10 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर की स्पीड से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- खास फीचर्स की भरमारAmpere Magnus EX Electric Scooter में 1200 वॉट का पावरफुल मोटर लगा है। वहीं, लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें पावरफुल एलईडी हेडलाइट, चौड़ी सीट, ज्यादा लेगरूम स्पेस, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ्ट अलार्म, वीइकल फाइंडर समेत कई और खास सुविधाएं हैं। इस स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से निकालकर घर पर चार्ज कर सकते हैं और फिर से स्कूटर में लगा सकते हैं। भारत में एम्पेयर मैग्नस एक्स की टक्कर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगी। यहां बता दें कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ गई है और लोग इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर खरीदने पर जोर दे रहे हैं। ये भी पढ़ें-

खर्च बचाने की तैयारी! Hyundai ला रही है दो नई Electric Car, मिलेगी 480km की बैटरी रेंज October 14, 2021 at 08:10PM

नई दिल्ली।Hyundai Upcoming Electric Car Launch India: भारत में दूसरी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने अगले साल यानी 2022 के लिए खास तैयारी की है और शुरुआती महीने में ही वह 3 शानदार कारें पेश करने वाली हैं। जी हां, भारत में जल्द ही ह्यूंदै की 2 इलेक्ट्रिक कारें और एक 7 सीटर एमपीवी लॉन्च होने वाली है। जहां एमपीवी सेगमेंट में वह मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच की रेंज की कार Hyundai Stargazer (संभावित नाम) लॉन्च करेगी, वहीं वह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे पहले तो वह अपनी मौजूदा कार कोना का अपग्रेडेड मॉडल Hyundai Kona Facelift पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai IONIQ 5 लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें- खास आ रही है 7 सीटर Hyundai Stargazerभारत में इस साल 6-7 सीटर ऑप्शन में Hyundai Alcazar जैसी धांसू कार लॉन्च करने के बाद ह्यूंदै जल्द ही भारतीय बाजार में एक MPV लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Hyundai Stargazer हो सकता है। क्रेटा के मुकाबले यह कार देखने में बड़ी होगी। ह्यूंदै स्टारगेजर का प्रोडक्शन चेन्नै स्थित प्लांट में होगा। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 113bhp तक की पावर और 250Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- बेहतर अवतार में आ रही है Hyundai Konaह्यूंदै मोटर्स अगले साल की शुरुआत में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार का अपग्रेडेड मॉडल Hyundai Kona Facelift लॉन्च करने वाली है, जो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही ज्यादा बैटरी रेंज वाली हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मैकेनिकल बदलाव के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। इसमें क्लोज्ड ग्रिल के साथ ही नई एलईडी डीआरएल, नया हेडलैंप, रिवाइज्ड लोअर बंपर समेत कई खास बातें देखने को मिलेंगी। ये भी पढ़ें- Hyundai Kona EV Facelift को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 64kWH बैटरी पैक 204PS की पावर और 395Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है और 39.2kWh बैटरी पैक 136PS की पावर और 395Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। अपग्रेडेड कोना की सबसे खास बात इसकी बैटरी रेंज होगी, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 305 किलोमीटर से 484km तक चल सकती है। अपकमिंग कोना स्मार्ट अडजस्टेबल रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होगी और इसे डीसी फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कोना फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी और इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- भारत में भारत की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी IONIQ 5ह्यूंदै मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी दूसरी कार Hyundai IONIQ 5 लॉन्च करने वाली है, जो कि इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट की होगी। इसे ह्यूंदै के खास इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉडुलर प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ह्यूंदै की यह इलेक्ट्रिक कार कई देशों में पहले से बिक रही है और इसे 72.6kWh और 58kWh की बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी रेंज 480 किलोमीटर तक की होगी। इसे 220kW DC चार्जर की मदद से महज 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। ह्यूंदै आयोनिक 5 की टॉप स्पीड 185kmph की होगी और इसे महज 5.2 सेकेंड्स में 0-100kmph की स्पीड पकड़ाई जा सकती है। ये भी पढ़ें-