Monday, June 15, 2020
वेस्पा लाया धांसू स्कूटर, फैशनेबल है लुक June 15, 2020 at 08:28PM
इंतजार खत्म, ऑनलाइन खरीदें बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर June 15, 2020 at 06:15PM
महिंद्रा की दो नई धांसू SUV के लिए हो जाएं तैयार, लॉन्चिंग जल्द June 15, 2020 at 05:39AM
कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पेश की थी। अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।
महिंद्रा की बहुप्रतीक्षित ऑफरोडर महिंद्रा थार की लॉन्चिंग कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म कर दी है। Mahindra Thar से अक्टूबर 2020 में पर्दा उठेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पवन गोयंका ने यह जानकारी साझा की है। इसक अलावा खबर है कि इस कार की अनॉफिशल बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार के बारे में काफी समय से लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। कई बार कार की लीक तस्वीर भी सामने आ चुकी है। यह कंपनी की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है।
इस कार को भी कंपनी BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है। नई महिंद्रा XUV500 में पहले वाला ही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन बीएस6 तकनीक के साथ आया है। यह इंजन 153bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।