नई दिल्ली। Citroen India ने भारत में अपनी नई एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक डीलरशिप La Maison से इसकी डिलीवरी शुरू की। बता दें कि भारत में इसकी बिक्री कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिए हो रही है। इसकी असेंबलिंग Citroen के तमिलनाडु प्लांट में हो रही है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स के साथ उतारा है। इनमें Feel और Shine शामिल हैं। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है। Citroen India की तरफ से बताया गया है कि अब तक Citroen C5 Aircross एसयूवी को 1000 बुकिंग मिल चुकी है। भारत में यह एसयूवी 7 कॉम्बीनेशन में लॉन्च हुई है। इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं। बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। Citroen C5 Aircross एसयूवी में पावर के लिए 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने केवल इसका डीजल मॉडल उतारा है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है। Citroen C5 Aircross में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। डिजाइन की बात करें तो C5 Aircross में बोल्ड और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें Citroen सिग्नेचर ग्रिल के साथ मैट ब्लैक फिनिश और क्रोम पर ब्रांड की फिनिश दी गई है। इसके रियर में रग्ड बंपर और रैपअराउंड टेल लाइट्स दिए गए हैं, जिसमें सिग्नेचर एलईडी ट्रिटमेट की गई है। भारतीय बाजार में इसका 2021 Hyundai Tucson, Kia Seltos, 2021 MG Hector, 2021 Jeep Compass, और Volkswagen Tiguan AllSpace से कड़ा और सीधा मुकाबला है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, April 24, 2021
Honda की इन 4 धासूं कारों पर मिल रहा है 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट, पढ़ें अप्रैल महीने का ऑफर April 24, 2021 at 08:16PM
नई दिल्ली। इस अप्रैल होंडा (Honda) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ग्राहक इस ऑफर के तहत कुल 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। होंडा इस महीने अपनी , , और परकंज्यूमर ऑफर से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दे रही है। आज हम आपको इन कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Honda Amaze: कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट Honda Amaze S वेरिएंट
Honda Amaze S वेरिएंट के अलावा
Honda City 5वां जेनरेशन: कुल 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Honda WR-V: कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Honda Jazz: कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट
नोट- Honda की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।
कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कुल डिस्काउंट |
20,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 35,000 रुपये |
कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कुल डिस्काउंट |
17,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 32,000 रुपये |
कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कुल डिस्काउंट |
- रुपये | 10,000 रुपये तक | 10,000 रुपये |
कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कुल डिस्काउंट |
15,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 30,000 रुपये |
कंज्यूमर ऑफर | एक्सचेंज बोनस | कुल डिस्काउंट |
15,000 रुपये | 15,000 रुपये तक | 30,000 रुपये |
Toyota के बिदादी कारखानों में कुछ दिनों तक नहीं बनेंगी गाड़ियां, कंपनी ने बताई ये वजह April 24, 2021 at 06:27AM
नई दिल्ली। इंडिया () ने आधिकारिक रुप से घोषणा की है कि वह अपने कर्नाटक स्थित बिदादी यूनिट में कुछ दिनों के लिए वाहनों का प्रोडक्शन बंद करेगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 26 अप्रैल से 14 मई, 2021 तक रखरखाव के लिए कर्नाटक के बिदादी यूनिट में वाहनों का प्रोडक्शन बंद रहेगा। इस दौरान, कंपनी अपने दोनों कारखानों में निर्धारित रखरखाव करेगी, जिसके कारण प्रोडक्शन में कुछ दिनों की रुकावट आएगी। इससे वाहनों की सप्लाई पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, कंपनी लंबित और तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पाइपलाइन तैयार माल सूची को नियोजित करेगी। बता दें कि इस अस्थायी बंद का CBU मॉडल और Maruti Suzuki सोर्स्ड मॉडल जैसे Glanza और Urban Cruiser पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रोडक्शन को नहीं बंद करेगी टाटा मोटर्स इससे पहले टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर कहा कि वह अपने वाहनों का प्रोडक्शन नहीं बंद करने वाली है। टाटा ने चुनिंदा मॉडलों के प्रोडक्शन में रुकावट की अफवाहों का खंडन करते हुए एक बयान जारी किया, जहां कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है और सीमित संख्या में कर्मचारियों के साथ प्रोडक्शन प्लांट चल रहे हैं। कंपनी ने बयान में , “टाटा मोटर्स महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने पुणे प्रोडक्शन प्लांट में परिचालन चला रही है। सीमित संख्या में काम कर रहे कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई जैसे सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। हम अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई के बारे में पूरी तरह से सतर्क हैं। सभी कर्मचारियों की अनिवार्य टेस्टिंग के अलावा प्रोडक्शन प्लांट के गेट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। संक्रमित कर्मचारी की पहचान होने पर उसे अलग किया जाता है और उसे आइसोलेशन में भेजने के अलावा उसके क्वारंटीन से जुड़ी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।”
आपके बजट में कितनी पैसा वसूल बाइक है Bajaj की नई Pulsar NS125, दो मिनट में खुद करें फैसला April 24, 2021 at 05:11AM
नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह (Bajaj Pulsar) सीरीज में दूसरी ऐसी बाइक है, जिसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। वहीं, 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली यह कंपनी की पहली बाइक है, जो NS या नेकेड स्पोर्ट रेंज में लॉन्च हुई है। NS लाइनअप में NS200 और NS160 जैसी मोटरसाइकिलों की पहले से ही बिक्री हो रही है। आज हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह बाइक कितनी फिट है। डालते हैं एक नजर.... NS125: इंजन इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Ei इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125: परफॉर्मेंस इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar NS125: ट्रांसमिशन इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Pulsar NS125: वजन Bajaj Pulsar NS125 का वजन 144 किलोग्राम है। Bajaj Pulsar NS125: फ्यूल क्षमता इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125: डायमेंशन इसकी लंबाई 2012 मिलीमीटर, चौड़ाई 810 मिलीमीटर और ऊंचाई 805 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1353 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 मिलीमीटर है। Bajaj Pulsar NS125: ब्रेक इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125: डिजाइन इसके फ्रंट में सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, इसके साइड में शार्प टैंक एक्सटेंशन के साथ स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक के रियर में,सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके बॉडी पर हाई ग्लॉस मैटेलिक पेंट दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125: कलर वेरिएंट्स भारतीय बाजार में यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं। Bajaj Pulsar NS125: कीमत इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।
2021 Volkswagen Polo Facelift से उठा पर्दा, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक April 24, 2021 at 03:07AM
नई दिल्ली। Volkswagen ने अपनी छठी जेनरेशन वाली फेसलिफ्ट कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। इसका लुक काफी स्टाइलिश है। इसमें ID.3 डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। नई Volkswagen Polo में अब नया डुअल-बीम हेडलाइट से जुड़ा LED DRL स्ट्रिप पूरे ग्रिल पर देखने को मिलेगा। इसके बंपर को भी रीवाइज्ड किया गया है, जो इसे अग्रेसिव लुक दे रहा है। इसके अलॉय व्हील्स में नया डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में हल्के बदलाव देखने को ही मिलेंगे। हालांकि, इसके रियर में बड़े अपडेट्स दिए गए हैं। इसके रियर में नए स्प्लिट-LED टेललाइट्स और ज्यादा प्रोमिनेंट Volkswagen और Polo की बैजिंग की गई है। इसके इंटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा बदलाव आपको टेक फीचर्स में मिलेगा। इसमें नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बड़ा 9.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑप्शन्ल मिलेगा। हालांकि, इसमें 6.5-इंच का यूनिट बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। कंपनी की तरफ से इसमें 8.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसमें ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स, एडवांस्ड कनेक्टेड टेकनोलॉजी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूजर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें ट्रेवल असिस्ट फीचर बतौर ऑप्शन मिलेगा। इसमें 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Volkswagen Polo फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.0-लीटर का 3-सिलिंडर वाला नैचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें पहले जैसा ही TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन देगी। छठे जेनरेशन वाली नई कार का इंजन 79 bhp से 107.5 bhp के बीच मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। ग्लोबली इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। यह अपडेटेड कार भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगी इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली कार में क्या कोई बदलाव देखने को मिल सकता है, इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है।
Real Life Hero 'मयूर शेलके' को इनाम में मिली 1.5 लाख रुपये से महंगी बाइक, इस कंपनी ने निभाया अपना वादा April 23, 2021 at 09:11PM
नई दिल्ली। सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन में बतौर Pointsman काम करने वाले () को अब शायद ही किसी परिचय की जरूरत है। पूरा देश आज उन्हें उनकी बहादुरी के लिए जानता है। एक अंधी मां के बच्चे को ट्रैन से बचाने वाला उनका वीडियो ( ) जब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ, तो हर किसी ने शेलके की बहादूरी की जमकर तारीफ की। ऐसे में अब शेलके पर इनामों की बारिश होनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब शेलके को इनाम में Jawa Forty Two दी गई है। दरअसल, हाल ही में जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) के डायरेक्टर अनुपम थरेजा (Anupam Thareja) ने यह ऐलान किया था कि वो Jawa Heroes initiative के तहत शेलके को नई Jawa मोटरसाइकिल पेश करेंगे। ऐसे में अब अनुपम थरेजा ने अपना वह वादा पूरा किया है। उन्होंने शेलके को अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल Jawa Forty Two को इनाम में दी है। बता दें कि Jawa Forty Two के सिंगल चैनल एबीएस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,68,215 रुपये है। जबकि. इसके डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,77,157 रुपये है। भी हुए फैन की बहादुरी की महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, मयूर शेलके के पास पोशाक या टोपी नहीं थी, लेकिन उन्होंने सुपरहीरो की तुलना में अधिक साहस दिखाया। Jawa परिवार की तरफ से हम सभी उन्हें सलाम करते हैं। मुश्किल समय में, मयूर ने हमें दिखाया है कि हमें बस अपने आस-पास के लोगों को देखना होगा, जो हमें एक बेहतर दुनिया की राह दिखाते हैं। रेलवे ने दिया 50,000 रुपये का इनाम बता दें कि मयूर शेलके को रेलवे की तरफ से भी 50,000 रुपए का इनाम दिया गया है। रेल मंत्री भी हुए बहादुरी के कायल मयूर शेलके की बहादुरी की रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी तारीफ की थी। रेल मंत्री ने उनसे फोन पर बात की थी। 50,000 रुपये का इनाम एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट ने शेलके को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है। बच्चे की मां ने दिया धन्यवाद बच्चे की मां संगीता शिरसत के कहा कि शेलके ने जो बहादुरी दिखाई है उसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद दिया जाए वह कम है।
Subscribe to:
Posts (Atom)