Benelli ने अपनी TRK 502X BS6 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में Benelli TRK 502 के मुकाबले ज्यादा ऑफरोडिंग फीचर्स को लेकर फोकस किया है। बता दें कि TRK 502 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है। भारतीय बाजार में TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये है। वहीं, इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपये है। कंपनी इसमें 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी स्टैंडर्ड दे रही है। बीएस4 मॉडल की तुलना में TRK 502X का बीएस6 मॉडल 20,000 रुपये सस्ता है। बता दें कि इसके बीएस4 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये है। लॉन्च के बाद TRK 502X BS6 का भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650, Honda CB500X, और Suzuki V-Strom 650XT जैसी बाइक्स से सीधा और कड़ा मुकाबला है। मौजूदा समय में मिड-कैपेसिटी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है। ग्राहक TRK 502X BS6 को 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर Benelli India की आधिकारिक डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। Benelli TRK 502X की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Benelli TRK 502X का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच का व्हील दिया गया है। इसमें ब्लॉक पैटर्न के टायर्स दिए गए हैं, जिससे किसी भी रास्ते पर यह बाइक शानदार ग्रिप देती है। Benelli TRK 502X के सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसमें 50 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। Benelli TRK 502X एडवेंचर टूरर बाइक के फ्रंट में ट्विन 320 मिलीमीटर फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक के साथ 2-पिस्टन कैलिपर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल 260 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक के साथ पिस्टन कैलिपर्स दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, March 19, 2021
Audi S5 का इंतजार अब होगा खत्म, इस दिन हो रही है भारत में लॉन्च March 19, 2021 at 05:16AM
नई दिल्ली। भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। ऑडी इंडिया () अपनी इस नई कार को भारतीय बाजार में 22 मार्च 2021 को लॉन्च करेगी। बता दें कि S5 स्पोर्टबेक फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में वापसी कर रही है। S5 को कंपनी 3-लीटर V6 TFSI इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसका इंजन 349 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। रफ्तार की बात करें, तो यह कार महज 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करेगी। बता दें कि कंपनी पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में अपनी पेट्रोल इंजन वाली कारों की संख्या बढ़ाने की बात कहती आ रही है। इसकी डिजाइन और लुक की बात करें, तो फेसलिफ्ट S5 स्पोर्टबैक में अग्रेसिव लुक के साथ स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा। इसमें शॉर्प लुक वाले LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs दिए गए हैं। इसके रियर में स्लीक टेललाइट्स LED दी गई है। इसके फ्रंट में बड़ा ग्रिल दिया गया है। इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
मोदी सरकार की नई स्क्रैप पॉलिसी पर जानें क्या है ऑटो इंडस्ट्री का मूड? March 19, 2021 at 03:42AM
नई दिल्ली। लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को व्हीकल स्क्रैपेज (वाहन परिमार्जन) पॉलिसी की घोषणा की। सरकार के इस फैसले को कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है। सरकार के मुताबिक नई स्क्रैपिंग नीति के तहत भारतीय ऑटो सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और इससे देश में नए रोजगार पैदा होंगे। वहीं, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों पर से हटाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी के मुताबिक पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लोगों को रोड टैक्स में छूट के साथ डिस्काउंट और दूसरी व्यवस्थाएं भी देगी। इस नीति के तहत वाहन की रजिस्ट्रेशन की सीमा समाप्त होते ही उनका फिटनेस टेस्ट करना अनिवार्य होगा। एक पैसेंजर (यात्री) वाहन का लाइफटाइम (समय सीमा) 20 साल तक सीमित है। जबकि, एक कॉमर्शियल वाहना की समय सीमा 15 साल होगी। वहीं, अगर कोई भी वाहन फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाता है, तो इसे "एंड-ऑफ-लाइफ" माना जाएगा। इसके लिए पूरे देश में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं, वाहन मालिक को 4-6 प्रतिशत का स्क्रैप मूल्य दिया जाएगा। जबकि, नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। नई स्क्रैप नीति पर बाजार की दिग्गज कंपनियों का क्या कहना है, डालते हैं इस पर एक नजर.... Tata Motors (टाटा मोटर्स) “प्रस्तावित स्कैपेज नीति भारत में सुरक्षित और स्वच्छ वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक स्वागत योग्य और सही दिशा में उठाया कदम है। इस पॉलिसी में अनिवार्य फिटनेस प्रमाण पत्र, 15 साल के बाद कॉमर्शियल वाहनों और 20 साल के बाद निजी वाहन को फिर से रजिस्ट्रेशन करने से रोकना, सिस्टम से पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। मोटे तौर पर, यह स्क्रैप और कच्चे तेल के लिए कम आयात बिल, एमएसएमई के लिए नौकरी के अवसरों, ओईएम के लिए नए वाहन की बिक्री में संभावनों को बढ़ाना, वाहन मालिकों के लिए कम परिचालन लागत, उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वाहन और स्थायी के लिए सभी हितधारकों को संबोधित करता है। हम आशावादी हैं और यह देखने के लिए तत्पर हैं कि इस नीति के विभिन्न प्रावधान उपभोक्ताओं को कैसे स्वेच्छा से आगे आने और अपने पुराने और अनफिट वाहनों को हटाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।" (डायमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल) DICV के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ, सत्यकाम आर्य ने कहा, "DICV ने लंबे समय से एक अच्छी तरह से डिजाइन, प्रोत्साहित 'एंड ऑफ लाइफ' नीति की वकालत की है, जो मांग को बढ़ाती है, सुरक्षा में सुधार करती है और कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों को नए वाहन के लिए पुराने वाहनों को एक्सचेंज करने के लिए प्रोत्साहित करती है। नए एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए यह नीति वाहन मालिकों को प्रोत्साहित करती है, जिससे पर्यावरण को मदद मिलती है। केवल सरकार, उद्योग और ग्राहक के संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप एक सटीक नीति बन सकती है जो सच्ची सुरक्षा, आर्थिक और पर्यावरण को फायदा दे सकती है।" Renault India (रेनो इंडिया) रेनॉल्ट इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटरम ममिलापल्ले ने कहा, “यह वास्तव में भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पल है और वैश्विक संदर्भ में भारत के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। हम उद्योग में एक बड़ी सफलता की कगार पर हैं, सबसे पहले हमने इस क्षेत्र की तरफ से अपनाए जा रहे उत्सर्जन मानकों (एमिशन नॉर्म्स) को देखा और अब यह एक कदम है जो कई मोर्चों पर गतिमान है, इसके अलावा ओईएम के लिए एक बड़ा व्यापार अवसर पेश कर रहा है, इस फैसले का सामाजिक प्रभाव क्रांतिकारी होगा, इससे रोजगार मिलेंगे, प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और सड़क सुरक्षा चुस्त होगी। यह घोषणा भारतीय मोटर वाहन उद्योग को अंतरराष्ट्रीय मानक के साथ मेल खाने के लिए लाएगी, इसके अलावा ऑटो, स्टील और इलेक्ट्रानिक्स उद्योग के लिए बहुत जरूरी मरम्मत की पेशकश करेगी, जो महामारी के हमले के बाद पुनर्जीवन की आवश्यकता थी। यह नीति पूरे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक स्वागत योग्य कदम है, जो आज दुनिया में चौथा सबसे बड़ा है, यह कदम भारतीय सड़कों पर बेहतर प्रौद्योगिकी को अपनाना सुनिश्चित करेगा, जिससे देश के लिए कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी।"
आइकॉनिक Tata Safari को टक्कर देने के लिए आ रही ये 2 पावरफुल कारें March 19, 2021 at 01:36AM
नई दिल्ली भारत में Tata Motors के लिए अच्छे सेल के आंकेड़े उपलब्ध कराती है। इस आइकॉनिक कार के लॉन्च के पहले महीने के ही अंदर ही 1,707 यूनिट सेल करने में कामयाब रही। कंपनी के मुताबिक XZA+ ट्रिम की डिमांड सबसे ज्यादा है। टाटा सफारी को टक्कर देने आ रही ये कारें टाटा सफारी को मौजूदा समय में Plus से सीधी टक्कर मिल रही है। लेकिन अब Hyundai और Mahindra टाटा की इस आइकॉनिक कार की टक्कर में 2 नई कारें ला रहे हैं। महिंद्रा XUV 500 यह महिंद्रा की एक पॉप्युलर कार है। इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कंपनी कर रही है। लॉन्च होने के बाद इस कार की सीधी टक्कर टाटा सफारी से होगी। यह कार 2.0 mStallion पेट्रोल और mHawk डीजल इंजन के साथ आने वाली है। ह्यूंदै अल्कजार टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए सिर्फ महिंद्रा ही नहीं ह्यूंदै भी तैयार है। टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी आगामी 6 अप्रैल को इस कार से पर्दा उठाएगी। टाटा ने हाल ही में टाटा सफारी लॉन्च की थी। यह कंपनी की आइकॉनिक कार है। बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है। इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
कबाड़ गाड़ी को अलविदा कहने पर 'मोदी सरकार' देगी तोहफा, संसद में स्कैप पॉलिसी का हुआ ऐलान March 18, 2021 at 10:28PM
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में व्हीकल स्क्रैपेज (वाहन परिमार्जन) पॉलिसी की घोषणा की। गडकरी ने सदन में कहा कि स्क्रैपिंग नीति के तहत भारतीय ऑटो सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को देश की सड़कों पर से हटाया जाएगा। गडकरी ने कहा कि पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को रोड टैक्स में छूट के साथ डिस्काउंट और दूसरी व्यवस्थाएं भी दी जाएंगी। बता दें कि केंद्रीय बजट 2021-22 में व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी को पहली बार घोषित किया गया। हालांकि, इसे 2022 के बाद से पूरी तरह से लागू किया जाएगा। गडकरी ने सदन में बताया कि वाहन की रजिस्ट्रेशन की सीमा समाप्त होते ही सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट करना अनिवार्य होगा। स्क्रेपेज नीति के तहत, एक पैसेंजर (यात्री) वाहन का लाइफटाइम (समय सीमा) 20 साल तक सीमित है। जबकि, एक कॉमर्शियल वाहना की समय सीमा 15 साल होगी। गडकरी ने कहा कि अगर फिटनेस टेस्ट में वाहन फेल हो जाता है, तो इसे "एंड-ऑफ-लाइफ" माना जाएगा। यानी फिर इस वाहन की समय सीमा को खत्म मान लिया जाएगा। ऐसे वाहनों का फिर से पंजीकरण करने के बजाए उन्हें स्कैप करने के लिए सरकार वाहन मालिकों को प्रोत्साहित करेगी।
Hyundai ला रही धांसू MPV, एशियन मार्केट के लिए खास है कार March 18, 2021 at 08:58PM
नई दिल्ली Hyundai Motor Company एक नई MPV पर काम कर रही है जिसे खास तौर पर एशियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने अभी इस कार के नाम और फीचर्स की जानकारी अभी नहीं दी है पर अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस कार का नाम Hyundai Custo हो सकता है। उपलब्धता यह कार बाजार में कब से उपलब्ध होगी इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि यह तय है कि इस कार को शुरुआती दौर पर सबसे पहले चीन के ऑटोमोबाइल बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। ह्यूंदै Kona N का भी इंतजार Custo MPV के अलावा कंपनी Hyundai Kona N SUV भी लाने की तैयारी कर रही है। Hyundai Kona N कंपनी की N ब्रांड लाइनअप का हिस्सा है। यह कार SUV बॉडी टाइप के साथ आने वाली है। Kona N वेरियंट स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाला है। बात करें इस कार के फ्रंट की तो यह कार स्पोर्टी एयर इनटेक के साथ आती है। नए लाइट सिग्नेचर के चलते कार को अग्रेसिव लुक और पावरफुल अपियरेंस मिलती है। कार का लोवर ग्रिल एयरोनॉटिक फ्यूसलाज शेप में दिया गया है। यह कार डबल विंग रूफ के साथ आएगी। यह एसयूवी ट्रायंग्युलर ब्रेक लाइट के साथ आती है। यह कार एक्सक्लूसिव अलॉय वील्ज के साथ आने वाली है। अगर आप पावरफुल परफॉर्मेंस वाली नई एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करके आप यह कार खरीद सकते हैं।
डीजल इंजन वाली इन 5 कारों ने मचाया धमाल, बंपर सेल March 18, 2021 at 09:43PM
नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहक किफायदी कारें पसंद करते हैं। इसके चलते डीजल कारों को इस बाजार में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि BS6 लागू होने के बाद लोगों ने पेट्रोल कारों की तरफ भी काफी रुचि दिखाई जिसका कार डीजल मॉडल्स की कीमत बढ़ना था। यहां हम आपको डीजल इंजन के साथ सबसे ज्यादा सेल होने वाली एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे। यह कार डीजल इंजन मॉडल सेल के मामले में सबसे आगे है। फरवरी 2021 में 7558 यूनिट्स इस कार की सेल हुई। यह भारत में कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल इंजन के साथ आने वाली एसयूवी कारों की सेल के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर रही। इस कार की 5886 यूनिट्स फरवरी 2021 में सेल हुई। महिंद्रा बोलेरो यह महिंद्रा की सबसे सफल कारों में से एक है। भारतीय बाजार में खासतौर पर रूरल मार्केट में इसे काफी पसंद किया जाता है। इस कार की 4843 यूनिट्स भारत फरवरी 2021 में बिकीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो महिंद्रा की यह कार भारत में खूब पसंद की जाती है। बीते काफी समय से यह कार भारत में मौजूद है। फरवरी 2021 में 3532 यूनिट्स इस कार की बिकीं। किआ सॉनेट किआ की यह भारत में लेटेस्ट कार है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। 3397 यूनिट के साथ यह कार फरवरी 2021 में 5वें नंबर पर रही। किआ इससे पहले भी सेल्टॉस और कार्निवल नाम से दो कारें भारत में लॉन्च कर चुकी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)