नई दिल्ली TVS Motor की एक बाइक ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह बाइक TVS Radeon है। इस बाइक का परफॉर्मेंस जबर्दस्त रहा है और इसकी 3 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई हैं। टीवीएस मोटर ने Radeon मोटरसाइकल को अगस्त 2018 में लॉन्च किया था और कंपनी इस साल अप्रैल में इस बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ लेकर आई। कंपनी ने 2 साल में 3 लाख से ज्यादा Radeon मोटरसाइकल बेची हैं। इस बड़ी कामयाबी का जश्न मनाने के लिए Radeon बाइक को कंपनी 2 नए कलर में लेकर आई है। ये क्रोम पर्पल और रीगल ब्लू कलर हैं। ब्रैंड ने लॉन्च किया नया धाकड़ कैंपेन इसके अलावा, ब्रैंड ने नया धाकड़ कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें मोटरसाइकल के बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स और इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी (ET-Fi) को शोकेस किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि TVS Radeon 20 क्लास-लीडिंग फीचर्स के साथ आती है, जिसमें DRL के साथ क्रोम बेजल हेडलैंप, रिब्ड थाइ पैड्स के साथ स्टायलिश पेट्रोल टैंक, कार जैसा स्पीडोमीटर, सॉलिड सस्पेंशन शामिल हैं। नए कलर ऑप्शन पेश किए जाने के साथ बाइक के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बाइक को 59,942 रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यह दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत है। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- दो वेरियंट में आ रही है मोटरसाइकल TVS Radeon बाइक, बेस और कम्यूटर ऑफ द ईयर इन 2 वेरियंट्स में उपलब्ध है। नया रीगल ब्लू कलर केवल बेस वेरियंट में मिलेगा। जबकि क्रोम पर्पल कलर कम्यूटर वेरियंट के साथ मिलेगा। बाइक्स अब शोरूम्स में उपलब्ध हो गई हैं। अगर दूसरे कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह बाइक रॉयल पर्पल, पर्ल वाइट, गोल्डन बैश, मेटल ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, वोल्कॉनो रेड, क्रोम ब्लैक, क्रोम ब्राउन कलर में आ रही है। यह भी पढ़ें- मिलेगा 15 फीसदी ज्यादा माइलेज TVS Radeon में BS6 कंप्लायंट 109.7cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7350rpm पर 8.08bhp का पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड मोटर में न्यू-जेनरेशन इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नॉलजी दी गई है, जो कि फ्यूल इफीशिएंशी को 15 फीसदी बेहतर बनाती है। टीवीएस की इस बाइक की USP इसका पावरफुल इंजन और दिए गए धांसू फीचर हैं। बाइक में इको और पावर मोड को इंस्ट्रूमेंट कंसोल में डिस्प्ले किया जाता है। इसके अलावा, बाइक में USB चार्जर भी दिया गया है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, September 17, 2020
नई मारुति सेलेरियो की तैयारी, देखें कैसा है इसका लुक September 16, 2020 at 11:27PM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया पिछले कुछ समय से सेलेरियो (Celerio) हैचबैक के न्यू जेनरेशन मॉडल की तैयारी में जुटी है। कंपनी ने अब भारत में इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो (Celerio) पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान दिखी है। autoX ने नई सेलेरियो को स्पॉट किया है। नई सेलेरियो की अगले साल से इंडियन मार्केट में सेल शुरू हो सकती है। मौजूदा मॉडल से बड़ी नजर आ रही नई सेलेरियो सेलेरियो का मौजूदा मॉडल पिछले 6 साल से मार्केट में है। इस सेगमेंट में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के बावजूद Celerio हर महीने अच्छे सेल्स नंबर हासिल करने में कामयाब रही है। स्पाई इमेज में नई सेलेरियो कवर से पूरी तरह ढकी नजर आई है। नई सेलेरियो, अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी दिख रही है। लॉन्गर वीलबेस का मतलब है कि इसमें ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। यह भी पढ़ें- कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो ऑल-न्यू मारुति सेलेरियो हैचबैक सुजुकी के न्यू-जेनरेशन Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। मारुति सुजुकी की नई कारें इसी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हैं, इनमें मारुति सुजुकी वैगनॉर, S-Presso, स्विफ्ट और बलेनो शामिल हैं। नई 2020 मारुति सेलेरियो में बेहतर सीट और इक्विपमेंट के साथ अपमार्केट केबिन देखने को मिल सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो सुजुकी के SmartPlay स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा जैसे मॉडर्न फीचर्स के साथ आ सकती है। 2020 सेलेरियो कहीं ज्यादा कंफर्टेबल होगी। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- नई सेलेरियो में पुराने मॉडल वाला ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। 1.0 लीटर, थ्री-सिलिंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 66 bhp का पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 5 स्पीड मैन्युअल और ऑप्शनल 5 स्पीड AMT यूनिट ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ आएगी।
स्कोडा की धांसू कार का आया ऑटोमैटिक वेरियंट, जानें कीमत September 16, 2020 at 09:46PM
नई दिल्ली स्कोडा ऑटो ने गुरुवार को TSI का ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया है। यह नए 1.0 लीटर TSI इंजन से पावर्ड है। ऑटोमैटिक ऑप्शन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आया है। ऑटोमैटिक ऑप्शन Rider Plus और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध होगा। नए Skoda Rapid 1.0 TSI ऑटोमैटिक वेरियंट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग हो रही है। TSI के ऑटोमैटिक वेरियंट की प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम प्राइस) 9.49 लाख से 13.29 लाख रुपये के बीच है। अलग-अलग वेरियंट्स की इतनी है कीमत स्कोडा Rapid TSI के ऑटोमैटिक वेरियंट की डिलीवरी 18 सितंबर से शुरू होगी। अगर अलग-अलग वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो Rider Plus के ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये होगी। वहीं, Ambition के ऑटोमैटिक वेरियंट का एक्स-शोरूम प्राइस 11.29 लाख रुपये होगा। जबकि, Onyx और Style के ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 11.49 लाख और 12.99 लाख रुपये होगी। जबकि Monte Carlo के ऑटोमैटिक वेरियंट का एक्स-शोरूम प्राइस 13.29 लाख रुपये होगा। यह भी पढ़ें- पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज नई स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक में 1.0 लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि 5,000-5,500 rpm पर 109hp का पावर और 1,750-4,000 rpm पर 179Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से पेयर्ड है। स्कोडा का कहना है कि पिछली जेनरेशन वाले मॉडल के मुकाबले 2020 मॉडल 5 फीसदी ज्यादा पावरफुल है। साथ ही, इसके टॉर्क आउटपुट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, नई रैपिड में 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल इफीशिएंसी का दावा किया गया है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है। यह भी पढ़ें- नए ऑटोमैटिक वेरियंट में क्वॉर्ट्स कट प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ब्लैक सिग्नेचर ग्रिल, मॉडर्न क्रिस्टल लाइन LED, सिल्वर क्लबर एलॉय वील्स, B-पिलर पर ब्लैक डेकॉर, विंडो क्रोम गॉर्निश जैसे फीचर दिए गए हैं। वर्चुअल लॉन्च के दौरान कंपनी ने घोषणा की है कि साल 2022 तक उसकी शोरूम्स की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने की योजना है। साथ ही, आने वाले समय में यह 15 नए शहरों में एंट्री करेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)