नई दिल्ली।Toyota Hilux Launch Date Price Features India: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अगले हफ्ते टोयोटा मोटर्स भारतीय सड़कों पर पहली बार लाइफस्टाइल पिकअप टोयोटा हिलक्स उतारने वाली है और इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल भारत में इसूजू के Isuzu D-Max और Isuzu V-Cross जैसे धांसू पिकअप ट्रक बिकते हैं और अब लोगों को टोयोटा के पावरफुल लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आगामी 20 जनवरी को टोयोटा हिलक्स लॉन्च होने वाली है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। चलिए, आज हम आपको टोयोटा हिलक्स लॉन्च से पहले इसके लुक, फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत की जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतटोयोटा हिलक्स को कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के तौर पर लाने की बजाय कंपनी इसे अपने बिदाड़ी स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल करेगी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की तरह IMV-2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा होगी। वहीं ऊंचाई के मामले में यह इनोवा और फॉर्च्यूनर से भी ऊंची होगी। टोयोटा की अपकमिंग पिकअप को भारत में Toyoya Hilux और Toyota Hilux Reo जैसे 2 वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है और इनकी संभावित कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, आगामी 20 जनवरी को ही कीमत का खुलासा होने के बाद सटीक जानकारी मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- शानदार फीचर्सटोयोटा हिलक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में पावरफुल बंपर, चौड़े एयर-डैम, 18 इंच की अलॉय व्हील्ज और बड़ी ग्रिल्स जैसी एक्सटीरियर खूबियां तो दिखेंगी ही, साथ ही इंटीरियर में बहुत सी खास बातें दिखेंगी, जिनमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें- बुकिंग शुरूटोयोटा हिलक्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.8 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 201bhp तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस पिकअप ट्रक को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। टोयोटा हिलक्स की ऑथराइज्ड टोयोटा डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख तक के टोकन अमाउंट पर यह धांसू पिकअप बुक करा सकते हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, January 13, 2022
ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, देखने में कैसी होगी अपडेटेड एसयूवी और क्या-क्या नए फीचर्स? January 13, 2022 at 06:51PM
नई दिल्ली।Hyundai Venue Facelift 2022 Launch: नए साल में भारत में नई-नई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने वाली है और इनमें एसयूवी सेगमेंट की भी कारें हैं। इन कंपनियों में मारुति सुजुकी के साथ ही ह्यूंदै मोटर्स का नाम भी सबसे ऊपर आता है और अच्छी बात यह है कि जल्द ही ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है और लॉन्च से पहले इसके रियर और फ्रंट लुक के साथ ही संभावित न्यू फीचर्स की भी डिटेल सामने आ गई है। तो आइए, लॉन्च से पहले आप भी जान लें कि नई वेन्यू देखने में कैसी होगी और उसमें क्या-क्या नई खूबियां होंगी? ये भी पढ़ें- देखने में पहले से ज्यादा अग्रेसिवहाल ही में दक्षिण कोरिया की सड़कों पर ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी और उसके बाद एक आर्टिस्ट ने वेन्यू फेसलिफ्ट रेंडर इमेज जारी की, जिसमें इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट और रियर लुक की जानकारी सार्वजनिक हुई है। रेंडर इमेज के मुताहिक अपकमिंग वेन्यू फेसलिफ्ट कंपनी की प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसो से काफी इंस्पायर्ड होगी और इसके फ्रंट में बिल्कुल नई ग्रिल देखने को मिलेगी। बाद बाकी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर की पोजिशनिंग में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फ्रंट बंपर में ज्यादा चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक और नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही रियर में एलईडी टेललैंप समेत अन्य चीजें दिखेंगी। इसके साथ ही ह्यूंदै की बड़ी बैजिंग भी दिखेगी। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजन-पावरमाना जा रहा है कि ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट का एन लाइन वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट के संभावित इंटीरिटर लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटीरियर में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, इसमें नई अपहॉल्स्ट्री और नए केबिन मटीरियल के साथ ही काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा वेन्यू की तरह ही 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जहां इसका पेट्रोल इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा, वहीं इसका डीजल इंजन और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। ये भी पढ़ें-
बुरी खबर! महंगी हो गईं Royal Enfield की ये 3 धांसू बाइक्स, खरीदने से पहले जान लें नई कीमतें January 13, 2022 at 04:53AM
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए साल का पहला महीना बुरी खबर लेकर आया है। कंपनी ने इस महीने एक साथ अपनी तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा () कर दिया। इनमें ( price hike) से लेकर रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 ( price hike) और ( price hike) शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बाइक्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Royal Enfield Classic 350: 3332 रुपये तक हुई महंगी रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को महंगा कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमतों में 2,002 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों को अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.18 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Meteor 350: 2752 रुपये तक हुई महंगी रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 की कीमतों को 2,511 रुपये से लेकर 2,752 रुपये तक महंगा किया। बढ़ी कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.02 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2.20 लाख रुपये तक जाती है। Royal Enfield Himalayan: 4253 रुपये तक हुई महंगी रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी ऑफरोडिंग बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतों में 4,103 रुपये से लेकर 4,253 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से अलग-अलग कलर ऑप्शन्स पर कीमतों को अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये हो गई है, जो 2.23 लाख रुपये तक जाती है।
Lamborghini का दुनियाभर में जलवा, पिछले साल 8405 सुपर कार-एसयूवी बेचकर कंपनी ने बनाया रेकॉर्ड January 13, 2022 at 03:45AM
नई दिल्ली। In India: लग्जरी स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Automobili Lamborghini S.p.A. ने पिछले साल इतनी कारें बेचीं कि कंपनी के 59 साल के इतिहास में यह रेकॉर्ड बन गया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार लैम्बॉर्गिनी ने साल 2021 में दुनियाभर में कितनी कारें बेच दीं, तो आपको बता दें कि इस इलैटियन ब्रैंड ने पिछले साल 8,405 कार और एसयूवी बेचकर रेकॉर्ड बना दिया है। लैम्बॉर्गिनी ने साल 2020 के मुकाबले साल 2021 में 13 फीसदी कारें बेचीं और Lamborghini Urus सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ये भी पढ़ें- लैम्बॉर्गिनी यूरूसवॉक्सवैगन ग्रुप के स्वामित्व वाली लैम्बॉर्गिनी ने पिछले साल अपनी पॉपुलर एसयूवी Lamborghini Urus की 5,021 यूनिट दुनियाभर में डिलीवर की। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2021 में बिकीं लैम्बॉर्गिनी की कारों में करीब 60 फीसदी लैम्बोर्गिनी यूरूस ही थीं। इस सुपर एसयूवी की भारत समेत अन्य प्रमुख देशों में अच्छी डिमांड है। इसके बाद Lamborghini Huracan की कुल 2586 यूनिट डिलीवर की गई। Lamborghini Aventador की कुल 798 यूनिट दुनियाभर में साल 2021 के दौरान डिलीवर की। ये भी पढ़ें- अमेरिका में सबसे ज्यादा कारें बिकती हैंआपको बता दें कि लैम्बॉर्गिनी ने पिछले साल 3 नई सुपरकारें पेश कीं, जिनमें Lamborghini Huracan Super Trofeo Omologata (STO), Lamborghini Aventador Ultimae और Lamborghini Countach LPI 800-4 है। आपको बता दें कि लैम्बॉर्गिनी के लिए अमेरिका सबसे बड़ा मार्केट है, जहां कंपनी ने पिछले साल 2472 कारें बेचीं। इसके बाद चीन में लैम्बॉर्गिनी की कुल 935 यूनिट, जर्मनी में कुल 706 यूनिट, यूके में 564 यूनिट और इटली में 359 कारें बिकीं। भारत भी लैम्बॉर्गिनी के लिए अच्छा मार्केट है और इस कार के दीवानों की यहां भी अच्छी-खासी तादाद है। ये भी पढ़ें-
हैचबैक कारों में मारुति वैगनआर बेस्ट, देखें टॉप 10 लिस्ट में टाटा और ह्यूंदै की कौन-कौन सी कारें January 13, 2022 at 02:26AM
नई दिल्ली।Most Popular Hatckback Cars In India: भारत में हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा है। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार मारुति की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिकती है तो हम आपको बता दें कि मारुति सुजुकी बेस्ट सेलिंग हैचबैक (Best Selling Car Maruti WagonR) है और पिछले साल यह भारत में सबसे ज्यादा बिकी है। फिलहाल हम आपको भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार के बताने जा रहे हैं, जिनमें ज्यादातर मारुति सुजुकी की कारें हैं और लिस्ट में ह्यूंदै और टाटा मोटर्स की भी हैचबैक कारें हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कारेंदिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वालीं टॉप 10 कारों में पहले नंबर पर मारुति वैगनआर है, जिसकी कुल 19,729 यूनिट बिकी है। इसके बाद मारुति स्विफ्ट है, जिसकी कुल 15,661 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। साल के आखिरी महीने में बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है, जिसकी कुल 14,458 यूनिट बिकी है। पिछले महीने मारुति ऑल्टो थोड़ी कम बिकी और इसकी कुल यूनिट 11,170 थी। टाटा पंच को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है और इसकी कुल 8008 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै और टाटा की कारेंपिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर टाटा मोटर्स की धांसू हैचबैक ह्यूंदै आई 10 नियॉस है, जिसकी कुल 6151 यूनिट बिकी है। मारुति सिलेरियो सातवें स्थान पर है, जिसकी कुल यूनिट 5656 है। मारुति एस-प्रेसो की कुल 5150 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। टाटा अल्ट्रोज का नंबर टॉप 10 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में 9वां है और इसकी कुल 5009 यूनिट बिकी है। टाटा टिएगो इस लिस्ट में आखिरी यानी 10वें नंबर पर है और इसकी कुल 3,675 यूनिट दिसंबर 2021 में बिकी है। इन सभी कारों की संख्या मिलाएं तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्यूंदै ने पिछले महीने एक लाख से ज्यादा कारें बेचीं, जिनमें और भी कंपनियों की कारें शामिल हैं। ये भी पढ़ें-
इस साल देशभर के 250 शहरों में मिलने लगेंगे AMO के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, मिलेगी बेहतर सर्विस January 13, 2022 at 01:44AM
नई दिल्ली।AMO Electric Bikes In India: भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बीते कुछ वर्षों के दौरान काफी तेजी देखने को मिल रही है और इसी कोशिश में नई-नई ईवी कंपनियां तेजी से पैर पसार रही है। इसी कड़ी में तेजी से आगे बढ़ रहे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रैंड एमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स (AMO Electric Bikes) ने वित्तीय वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 200 से ज्यादा डीलरों के साथ जुड़ने की योजना बनाई है। यह रणनीतिक कदम कंपनी के परिचालन को बढ़ाने के अनुरूप है और इसके लिए देशभर में ग्राहकों को भरोसेमंद, स्थायी और किफायती ई-मोबिलिटी सॉल्यूशन देने की कोशिश की जा रही है। ये भी पढ़ें- कंपनी के पॉपुलर स्कूटरआपको बता दें कि फिलहाल मार्केट में एएमओ के कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिनमें AMO Jaunty, AMO Inspirer, AMO Fiesty और AMO S-Pin प्रमुख हैं। बजट रेंज के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हो रही है। इन प्रोडक्ट्स की बदौलत एमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स ने पिछले 7 महीनों में शानदार वृद्धि दिखाई है और हर महीने कंपनी ने 350 फीसदी से ज्यादा का ग्रोथ किया। मंथली बेसिस पर सेल्स में 400 से ज्यादा फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- नए-नए शहर में उपस्थितियहां बता दें कि एएमओ मोबिलिटी ने भारत के 100 से ज्यादा शहरों में शानदार उपस्थिति के साथ पिछले 40 दिनों में 50 डीलरों को अपने साथ जोड़ा है। फिलहाल, ई-मोबिलिटी ब्रैंड के 150 डीलर्स हैं और इसने वित्त वर्ष 2022 में 350 से ज्यादा डीलरों के साथ जुड़ने का टारगेट रखा है। नए ई-मोबिलिटी प्रोडक्ट्स के आगामी लॉन्च के साथ एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग एक लाख यूनिट्स बेचना चाहता है। इसके अलावा, कंपनी नई तकनीकों एवं उत्पादों के रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में भी निवेश को मजबूती दे रही है। ये भी पढ़ें- सप्लाई कैपासिटी मजबूत करने पर जोरएमओ मोबिलिटी के अधिकारी ने कंपनी की आगामी रणनीति पर कहा है कि एएमओ ने बीते कुछ महीनों में शानदार वृद्धि दर्ज की है। अभी तक 150 से ज्यादा डीलरों के साथ हमने भारत के 250 से ज्यादा शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाने की योजना बनाई है। अब हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2022 के अंत तक डीलरों की संख्या 350 तक पहुंचाना है। डीलरों के साथ हमारे सहयोग में हो रही बढ़ोतरी से हमें अपनी उपस्थिति सुधारने में मदद मिलेगी और हम देशभर में अपनी सप्लाई कैपासिटी को मजबूत करेंगे। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)