Wednesday, March 24, 2021

Lamborghini Urus clocks 298 kmph on ice, breaks high-speed record March 24, 2021 at 04:39AM

Lamborghini on Wednesday announced that its super SUV Urus took part in the Days of Speed on the ice of Lake Baikal powering through extreme challenges to set the 1,000-meter record, at 114 km/h average speed from the standing start.

Triumph’s electric TE-1 Prototype design revealed March 24, 2021 at 04:55AM

Triumph Motorcycles revealed its much-anticipated electric concept, TE-1 Prototype, almost two years after the project’s inception. The concept has finished phase 2 and has now entered the final stage of the project.

Sir Ralf Speth to become TVS chairman in 2023 March 24, 2021 at 07:26PM

TVS Motor Company, with a clear eye on the future has announced the appointment of global automotive industry icon Prof Sir Ralf Speth to its Board of Directors.

बुरी खबर! ​Renault की सभी कारें होने जा रही हैं महंगी, मौजूदा कीमतों पर खरीदने का आखिरी मौका March 24, 2021 at 08:14AM

नई दिल्ली। (रेनो इंडिया) के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगी करने जा रही है। Renault ने अपनी कारों की कीमतों को अप्रैल 2021 से बढ़ाने का ऐलान किया है। अगले महीने से कंपनी अपनी सभी मॉडल लाइन-अप की कीमतों को बढ़ाएगी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इतना जरूर तय है कि कारों के वेरिएंट्स के हिसाब से किमतों को बढ़ाया जाएगा। रेनो इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक स्टील, एल्यूमीनियम और प्लास्टिक की कीमतों के बढ़ने के कारण वाहनों को बनाने की लागत बढ़ गई है, जिसके कारण कारों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने अपने लाइन-अप में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। उस समय कंपनी ने कोविड-19 महामारी के कारण कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने का हवाला दिया था। भारतीय बाजार में बिकने वाली Renault की कारें
Renault की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Renault Kwid- एंट्री लेवल हेचबैक 3.13 लाख रुपये 5.31 लाख रुपये
Renault Triber- सबकॉम्पैक्ट एमपीवी 5.30 लाख रुपये 7.83 लाख रुपये
Renault Kiger- सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 5.45 लाख रुपये 9.72 लाख रुपये
Renault Duster- सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 9.57 लाख रुपये 13.87 लाख रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। 2021 Renault Triber बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी दो नई कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनमें Renault Kiger और 2021 Renault Triber शामिल हैं। हालांकि, इनमें Triber का केवल अपडेटेड वर्जन ही लॉन्च किया गया। 2021 Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।

होली से पहले भारत में लॉन्च हुईं ये 5 धांसू कारें, कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू March 24, 2021 at 08:28AM

अगर इस होली आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इन सभी कारों की लॉन्च स्टोरी हमने पहले ही कर रही रखी है, जिनकी पूरी जानकारी आप हमारे ‘ऑटो’ पेज पर पढ़ सकते हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि इस होली आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर…

आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं।


होली से पहले भारत में लॉन्च हुईं ये 5 धांसू कारें, कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू

अगर इस होली आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आज हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, इन सभी कारों की लॉन्च स्टोरी हमने पहले ही कर रही रखी है, जिनकी पूरी जानकारी आप हमारे ‘ऑटो’ पेज पर पढ़ सकते हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि इस होली आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर…



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

Renault Triber में नए कलर ऑप्शन्स के साथ हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम दिया गया है। हालांकि, नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल इसके टॉप एंड वेरिएंट में ही मिलेगा। कंपनी ने इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें पावर के लिए 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है।



Renault Kiger
Renault Kiger

Renault Kiger के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। बात करें, इसके 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन की, तो इसमें 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।

Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।



2021 Maruti Suzuki Swift
2021 Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki में कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ कई अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें नए जेनरेशन का 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 88 bhp की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ग्राहकों को पहले की तुलना में और भी ज्यादा माइलेज मिलेगा।

2021 Maruti Suzuki Swift Facelift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है।



MG Hector
MG Hector

2021 MG Hector फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में 5 सीटर, 6 सीटर और 7 सीटर तीनों ही विकल्प में मौजूद है।

2021 MG Hector फेसलिफ्ट के 5-सीटर मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपये है, जो इसके 7-सीटर मॉडल के टॉप एंड वेरिएंट पर 18.32 लाख रुपये तक जाती है।



​Tata Safari
​Tata Safari

Tata Safari में पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Toyota Fortuner Facelift
Toyota Fortuner Facelift

Toyota Fortuner फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उपलब्ध है। इसमें अपग्रेड इंजन दिया गया है, जिसके कारण पहले की तुलना में यह कार ज्यादा पावर देती है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट का 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 Bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। वहीं, इसका 2.8-लीटर V-GD डीजल इंजन 204 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Toyota Fortuner फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 37.58 लाख रुपये तक जाती है।




2021 Mercedes-Benz E200 review: Dial ‘E’ for comfort March 24, 2021 at 02:32AM

Close to 47,000 units sold to date, E-Class is the longest-running German nameplate in India. To shed light on the number, E-Class has contributed to 30 per cent volumes, roughly every third car sold.

Global auto plants now idle as chip supplies dry up March 24, 2021 at 02:36AM

Many of the world’s biggest automakers are suspending operations at their factories in Asia, Europe and North America due to a persistent shortage of semiconductors that was exacerbated by a fire at a key chip-producing plant over the weekend.

इन 5 कारों की भारत में ताबड़तोड़ सेल, खरीदने के लिए कई महीनों का इंतजार March 24, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली भारत में पिछला कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अब बाजार खुलने के बाद ऑटोमोबाइल मार्केट ने काफी रिकवर कर लिया है और अब कई कारों की तो भारत में इतनी डिमांड है कि उनके लिए आपको महीनों वेट करना पड़ेगा। महिंद्रा थार (9 महीने) कंपनी ने इस कार को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च की थी। इस साल को भारत में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। अगर आप महिंद्रा की यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपको 9 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। इस कार के लिए 9 महीने का वेटिंग पीरियड है। ह्यूंदै क्रेटा (9 महीने) यह कंपनी की मौजूदा समय की सबसे सफल कारों में शुमार है। इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो 9 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस कार की वर्तमान में काफी डिमांड है। मारुति अर्टिगा (8 महीने) मारुति अर्टिगा मौजूदा समय में भारत की सबसे सफल एमपीवी है। कम कीमत भी इसकी सेल का एक कारण है। इस कार की भारी डिमांड के चलते कार के लिए आपको 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। निसान मैग्नाइट (6.5 महीने) इस कार को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। कार को भारत में काफी पसंद किया गया। कार की डिमांड का आलम यह है कि मौजूदा समय में 6.5 मही ने तक का वेट करना पड़ सकता है। किआ सॉनेट (6 महीने) किआ ने भारत में साल 2019 में एंट्री की थी। कुछ ही समय में कंपनी भारत में काफी पॉप्युलर हो गई है। यह कंपनी की लेटेस्ट कार है जिसका वेटिंग पारियड वर्तमान में 6 महीने का है।

Skoda to invest 2.5 billion euros in new technologies over next 5 years March 24, 2021 at 12:16AM

The VW owned company wishes to expand its car lineup and also focus on making new electric vehicles

Toyota, Isuzu revive capital tie-up with focus on connected trucks March 23, 2021 at 11:53PM

Toyota Motor Corp and Isuzu Motors Ltd announced a capital alliance on Wednesday, reviving a partnership to bolster their competitive edge in connected, commercial vehicles.

BMW 220i Sport launched, priced at Rs 37.90 lakh March 23, 2021 at 11:11PM

The 2 Series Gran Coupe 220i Sport is available at an introductory price of Rs 37.90 lakh (ex-showroom). The 220i Sport variant makes the 2 Series Gran Coupe slightly more affordable as the standard 220d variant starts at Rs 40.40 lakh (ex-showroom).

Tata Nano production nil in 2020 due to BS6 issue: Gujarat March 23, 2021 at 09:59PM

The new emission norms introduced last year required engines to be tweaked in irder to reduce pollution from vehicles.

Royal Enfield, Knox collaborate to launch range of riding gears March 23, 2021 at 11:36PM

Royal Enfield on Wednesday announced a collaboration with Knox to create a range of high protection, accessible riding gear, and CE-certified external knee-guard called Conqueror.

Hyundai faces production disruption from April due to chip shortage March 23, 2021 at 07:52PM

The chip shortage has plagues many car manufacturers across the globe, which has resulted in long delivery periods for new cars.

बुरी खबर! महंगे होने जा रहे हैं Hero के दोपहिया वाहन, बचत करने का आखिरी मौका March 23, 2021 at 10:21PM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प () के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2021 से अपने स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने कहा कि वह अप्रैल 2021 से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,500 रुपये तक बढ़ा देगी। ऐसे में अगर आप हीरो के स्कूटर और मोटरसाइकिल को मौजूदा कीमतों में खरीदना चाहते हैं, तो आपको 31 मार्च 2021 तक इन्हें खरीदना होगा। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों को बढ़ाने के पीछे जो वजह बताई है, उनमें कच्चे माल का महंगा होना एक बड़ा कारण है। कंपनी के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने के बाद वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि कीमतों को उतना ही बढ़ाया गया है, जिससे ग्राहकों पर कम भार पड़े।

क्या नई कार खरीदने से पहले Skoda Kushaq का इंतजार करना सही है? 2 मिनट में खुद करें फैसला March 23, 2021 at 09:31PM

नई दिल्ली। (स्कोडा ऑटो इंडिया) ने हाल ही में अपनी एसयूवी को भारत में ग्लोबली पेश किया। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। जबकि, कंपनी ने पिछले महीने इसके नाम पर से पर्दा हटाया। Kushaq का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। आज हम आपको इस एसयूवी से जुड़े 10 बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह तय कर सकेंगे कि क्या आपको Skoda Kushaq का इंतजार करना चाहिए या नहीं। तो डालते हैं एक नजर... 1. Skoda Kushaq के नाम में क्या है खास? इस एसयूवी में Kushaq शब्द संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। 2. कितने कलर ऑप्शन्स के साथ आएगी Skoda Kushaq? भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। बता दें कि इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड केवल Kushaq में ही मिलेंगे। 3. कैसा है Skoda Kushaq का लुक? Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके लोवर और मिड वेरिएंट में 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय ही मिलेंगे। इसमें LED टेललाइट्स दी गई हैं। 4. Skoda Kushaq का डायमेंशन Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है। वहींस इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा। 5. Skoda Kushaq कितने इंजन में होगी लॉन्च? Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। 6. Skoda Kushaq का परफॉर्मेंस Skoda Kushaq का 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। 7. Skoda Kushaq का ट्रांसमिशन Skoda Kushaq के दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। 8. इन सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी Skoda Kushaq इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 9. Skoda Kushaq में मिलेंगे ये फीचर्स इसकी कैबिन में डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है। इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस MirrorLink, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर में एसी वेंट्स, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, एंबीयंट लाइटिंग, 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-डीमिनिंग IRVMs, स्टीयरिंग माउेंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जर और My Skoda Connect जैसे फीचर्स मिलेंगे। 10. किफायती होगी Skoda Kushaq Kushaq का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में यह किफायती प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है।

Hero Destini 125 का Platinum Edition भारत में लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स March 23, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने Hero Destini स्कूटर का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। नई की भारतीय बाजार में 72,050 एक्स-शोरूम कीमत है। Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में नई डिजाइन के साथ कई बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सिग्नेचर LED गाइड लैंप, प्रीमियम बैजिंग, शीट मेटल बॉडी के साथ नया ब्लैक और क्रोम थीम दिया गया है, जो इसे अपीलिंग और फ्रेश लुक दे रहा है। इसमें कोई भी मैकिनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसके स्पेशल एडिशन में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। प्लेटिनम एडिशन में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। Hero Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में फ्रंट टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया गया है। Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन की डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1809 मिलीमीटर, चौड़ाई 729 मिलीमीटर, ऊंचाई 1154 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1245 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है। इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसे ठीक होली से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिससे इसकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके। ऐसे में अब देखना है कि कंपनी की इस रणनीति का Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन की बिक्री पर कितना असर पड़ता है। Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन में i3S (आइडियल- स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) दिया गया है, जिससे इसमें बेहतर कम्फर्ट के साथ पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलता है। इसमें एनोलॉग स्पीडोमीटर कंसोल, साइड-स्टैंड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर दिया गया है।

पेट्रोल-डीजल की घटती मांग को मिली संजीवनी, 5 महीने बाद मिली राहत की खबर March 23, 2021 at 09:13PM

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बिक्री में पिछले महीने आई गिरावट ने देश में चिंता बढ़ा दी थी। हालांकि, अब मार्च महीने में तेजी से हालत सुधरने लगे हैं।भारतीय राज्य ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने इस महीने की शुरुआती 14 दिनों में 2.84 मिलियन टन डीजल की देश में बिक्री की, जो पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में 7.4फीसदी ज्यादा है। डीजल की बिक्री में बढ़ोतरी इसलिए खास है, क्योंकि देश की अर्थव्यस्था में डीजल एक बड़ा फेक्टर है। पेट्रोल की बिक्री की बात करें, तो भारतीय राज्य ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने मार्च महीने की शुरुआती 14 दिनों में 1.05 मिलियन टन पेट्रोल की देश में बिक्री की है, जो पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में 5.3 फीसदी ज्यादा है गई। बता दें कि अक्तूबर 2020 के बाद से भारत में गैसोइल की बिक्री में यह पहली वार्षिक बढ़ोतरी है। दरअसल पिछले साल मार्च महीने में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, जिससे ईंधन की बिक्री में ऐतिहासिक गिरावट आ गई थी। फरवरी महीने में ईंधन की खपत में आई थी भारी गिरावट इससे पहले पेट्रोलियम और प्राकृतिक मंत्रालय के पेट्रोल प्लेनिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) की तरफ से पिछले महीने जारी रिपोर्ट ने भारत के लिए चिंता बढ़ा दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2020 के मुकाबले फरवरी 2021 में ईंधन की खपत में 4.9 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में फरवरी 2021 में 17.2 मिलियन टन ईंधन की खपत हुई, जो जनवरी 2021 की तुलना में 4.6 फीसदी कम थी। इस गिरावट को ऐसे समझा जा सकता है कि फरवरी 2021 में सितंबर 2020 के बाद सबसे कम ईंधन की खपत हुई थी। बता दें कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, जो तेल का आयात करता है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को असर इस साल जनवरी महीने में देखने को मिला था, जहां पिछले 5 महीनों में ईंधन की सबसे कम खपत हुई थी। फरवरी महीने में पेट्रोल की बिक्री में आई भारी गिरावट फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में पेट्रोल या गैसोलीन की बिक्री में 3 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई। जबकि, जनवरी 2021 की तुलना में पेट्रोल की खपत में 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में भारत में 2.44 मिलियन टन गैसोलीन या पेट्रोल की बिक्री हुई थी। डीजल की बिक्री में भी आई गिरावट भारत की अर्थव्यवस्था पर डीजल की कीमतों का बड़ा असर पड़ता है। भारत में कुल ईंधन का 40 फीसदी हिस्सा डीजल के तौर पर खपत किया जाता है। फरवरी 2020 के मुकाबले फरवरी 2021 में डीजल की बिक्री में 8 फीसदी की भारी साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई। जबकि, जनवरी 2021 की तुलना में डीजल की खपत में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में भारत में 6.55 मिलियन टन डीजल की बिक्री हुई।