नई दिल्ली। (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने () स्कूटर को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इस कीमत में 1,950 रुपये की बढ़ोतरी () की है। बता दें कि यह इस साल दूसरा मौका है, जब कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाया है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल अप्रैल महीने में इसकी कीमतों को बढ़ाया था। हालांकि, कंपनी ने अपने NTorq 125 (टीवीएस एनटॉर्क) स्कूटर को किस वजह से महंगा किया इसके बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। TVS NTorq 125 की नई कीमतें TVS NTorq 125 के ड्रम वैरिएंट की कीमत में 1,175 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,270 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत में 1,925 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 77,320 रुपये हो गई है। NTorq Race Edition और Super Squad Edition की कीमतों में 1,950 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। TVS NTorq Race Edition की कीमत अब 80,325 रुपये और TVS NTorq Super Squad Edition की कीमत 83,025 रुपये हो गई है। कंपनी ने हाल ही में अपने TVS NTorq Race XP एडिशन को भारत में लॉन्च किया था। इसकी की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 84,025 रुपये हो गई है। 3 सालों में बिके 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बता दें कि TVS NTorq 125 कंपनी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। भारत में बने इस स्कूटर के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक चुके हैं। कंपनी ने इसे साल 2018 में लॉन्च किया था। यह भारत का पहला ऐसा स्कूटर था, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई थी। मौजूदा समय में कंपनी दुनिया के 19 देशों में अपने NTorq 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है। परफॉर्मेंस TVS NTorq 125 में बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन TVS NTorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में SBT फीचर दिया गया है। वहीं, के सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया गया है। डायमेंशन TVS NTorq 125 की लंबाई 1861 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1164 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, August 9, 2021
Hyundai का खास तोहफा! भारत में जल्द लॉन्च होंगे N Line Range के कार मॉडल्स, देखें डिटेल्स August 09, 2021 at 06:27AM
नई दिल्ली। Launch: भारत में शानदार लुक और फीचर्स वाली कार लॉन्च करने के लिए पॉपुलर Hyundai ने अपनी कारों की N Line Range उतारने का ऐलान किया है। अगले महीने यानी सितंबर में एन लाइन की पहली कार Hyundai i20 N Line लॉन्च होने वाली है। स्पोर्टीनेस और मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एन लाइन कारों में मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइलिंग क्यूज होंगे, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। ह्यूंदै एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से मजबूत तालमेल बनाती है, जिसे ग्राहकों की जरूरतों और स्पोर्टीनेस का खयाल रखते हुए नई तरह की स्टाइलिंग के साथ तैयार किया गया है। ये भी पढ़ें- एन लाइन कार की खास बातेंHyundai i20 N Line को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ह्यूंदै एन लाइन कारों में ज्यादा स्पोर्टी फ्रंट, बेहतर और री-डिजाइन्ड बंपर और N Line बैज के साथ ही कई खास बातें देखने को मिलती हैं, जिससे कि यह और जबरदस्त दिखती है। जैसे किआ सॉनेट में जीटी लाइन वेरिएंट लुक में अलग लगता है, वैसे ही ह्यूंदै एन लाइन की कारें अलग दिखेंगी। ये भी पढ़ें- बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंसह्यूंदै ने न्यू प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट की शुरुआत के साथ भारत में स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन की अगली पीढ़ी के लिए प्लैटफॉर्म तैयार किया है। Hyundai N Line एक्साइटमेंट और एथलेटिसिजम से लैस कारों के साथ इन प्रयासों को और बढ़ाएगी। मजेदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए ह्यूंदै भारत में तीन ब्रैंड वैल्यूज पर एन लाइन कारें डिवेलप करेंगी, जो कि मोटरस्पोर्ट से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग, सभी के लिए सुलभ और डेली एंजॉय जैसी बातें है। ये भी पढ़ें- कंपनी का ये कहना है... Hyundai N Line कारें सभी ड्राइविंग उत्साही लोगों के लिए अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मजा लेने के लिए सुलभ होंगी। इसके साथ ही यूनिक और स्पेशल स्टाइल के साथ एन लाइन कारें कूल, फन और एथलेटिसिजम के लिए प्रेरित करेंगी। एन लाइन की पेशकश पर ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ एस. एस. किम ने कहा कि ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए हम 2021 में एक नया एन लाइन मॉडल पेश करेंगे और बाद में अगले कुछ वर्षों में भारतीय ग्राहकों के लिए कई अन्य एन लाइन मॉडल लॉन्च करेंगे। ये भी पढ़ें-
CNG Cars चाहिए तो Maruti Suzuki के टॉप 10 ऑप्शन देख लें, पैसे की होगी भारी बचत August 09, 2021 at 05:06AM
नई दिल्ली।Maruti Suzuki CNG Cars In India Price Features: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़नी की वजह से CNG और Electric Cars की डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग किफायती कीमत में अच्छी कार खरीदना चाहते हैं, जो कि सीएनजी पर चलती हो और उसकी माइलेज भी अच्छी हो। भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki के साथ ही Hyundai Motors और Tata Motors समेत अन्य कंपनियों ने भी सीएनजी कार के ऑप्शन ग्राहकों के सामने पेश किए हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर पेट्रोल या डीजल कार की जगह सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं और आपका ध्यान मुख्य रूप से मारुति सुजुकी कारों पर हैं तो आज हम आपको हैचबैक, सिडैन और एमपीवी सेगमेंट के काफी पॉपुलर कारों की कीमत और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे जानने के बाद आपको सीएनजी कार खरीदते समय आसानी होगी। ये भी पढ़ें- आपके पास ये 10 ऑप्शंस हैं...आपके पास मारुति सुजुरी की सीएनजी कारों के कई ऑप्शन हैं, जो कि Maruti S-Presso CNG, Maruti Alto CNG, Maruti WagonR CNG, Maruti Celerio CNG, Maruti Ertiga CNG और Maruti Eeco CNG के रूप में हैं। जल्द ही भारत में Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG के साथ ही Maruti Swift CNG और Maruti Dzire CNG जैसी सीएनजी कारें भी लॉन्च होने वाली हैं। ये भी पढ़ें- 10 लाख रुपये से कम में 7 सीटर सीएनजी कारमारुति सुजुकी की सीएनजी कारों की प्राइस और माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso Vxi (O) CNG की कीमत 5.36 लाख रुपये है यह 31.2 km/kg की माइलेज देती है। Maruti Celerio VXI CNG की कीमत 5.95 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 30.47 km/kg है। Maruti Celerio VXI CNG Optional की कीमत 6 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 30.47 km/kg है। Maruti Ertiga CNG VXI की कीमत 9.46 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 26.08 km/kg है। Maruti Swift Dzire Tour 1.2 S STD CNG की कीमत 6.36 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 26.55 km/kg है। Maruti Swift Dzire Tour 1.2 S STD CNG Opt की कीमत 6.40 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 26.55 km/kg है। ये भी पढ़ें- वैगनआर और ऑल्टो शानदार ऑप्शनMaruti Alto 800 LXI Opt S-CNG की कीमत 4.70 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 31.59 km/kg है। वहीं, Maruti Alto 800 LXI S-CNG की कीमत 4.66 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 31.59 km/kg है। Maruti WagonR CNG LXI की कीमत 5.70 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 32.52 km/kg है। वहीं, WagonR CNG LXI Opt की कीमत 5.77 लाख रुपये और इसकी माइलेज 32.52 km/kg है। Maruti Eeco CNG 5 Seater AC की कीमत 5.39 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 20.88 km/kg है। ये भी पढ़ें-
महिंद्रा के नए Logo से उठा पर्दा, Mahindra XUV700 SUV नए लोगो के साथ होगी लॉन्च August 09, 2021 at 02:12AM
न ई दिल्ली। Mahindra XUV700: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra ने आखिरकार अपने नए Logo से पर्दा उठा ही दिया, जो कि M शेप में है और यह दो चोटियों जैसा दिखता है। महिंद्रा का नया लोगो काफी पावरफुल और यूनिक दिखता है और खास बात यह है कि कंपनी की अपकमिंग SUV Mahindra XUV700 पहली ऐसी कार होगी, जिसे महिंद्रा के नए लोगो के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। ऐसे में आप अगर महिंद्रा की एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो कुछ दिन इंतजार कर लें, क्योंकि महिंद्रा एक्सयूवी शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही नए और आकर्षक लोगो के साथ आपके सामने आ रही है। ये भी पढ़ें- नए लोगो की कहानी, नसीरुद्दीन शाह की जुबानीMahindra & Mahindra के जारी वीडियो में नसीरुद्दीन शाह की आवाज और शंकर एहसान लॉय की धुन पर नए लोगो की कहानी कही जा रही है। शाह बता रहे हैं कि किस तरह महिंद्रा की एसयूवी हर मौसम में सड़कों पर अपना जादू बिखेरती रहती है और अब नए लोगो के साथ ये एसयूवी और भी जलवा दिखाने के लिए तैयार है। 55 सेकेंड के इस वीडियो में महिंद्रा अपने नए लोगो की शानदार कहानी लोगों के सामने पेश करती है। ये भी पढ़ें- नए लोगो के पीछे खास टीममहिंद्रा के नए लोगो को कंपनी की डिजाइन टीम में तैयार किया है, जिसके चीफ चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस हैं। प्रताप ने कुछ महीने पहले ही टाटा से रिजाइन कर महिंद्रा का दामन थामा है और नए लोगो के रूप में उनकी और टीम की मेहनत दिख रही है। इस लोगों का इंट्रोडक्शन ‘Embodies the willingness to change to suit a new world order’ लाइन से होता है। ये भी पढ़ें- आ रही है पावरफुल Mahindra XUV700 खास बात यह है कि कंपनी अपनी अपकमिंग SUV Mahindra XUV700 को नए लोगो के साथ पेश करेगी। महिंद्रा एक्सयूवी सीरीज की इस धांसू एसयूवी की लॉन्चिंग का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस अपकमिंग एसयूवी के लुक से आगामी 15 अगस्त को पर्दा उठेगा और अक्टूबर में इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी में लेटेस्ट डिजाइन, पावरफुल इंजन और शानदार एक्सटीरियर-इंटीरियर का कॉम्बो देखने को मिलेगा। इस कार की भारत में Tata Safari, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus समेत अन्य खास एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आनंद महिंद्रा का ‘स्पेशल गिफ्ट’, मिलेगी नई XUV700 August 09, 2021 at 12:15AM
नई दिल्ली।Anand Mahindra Mahindra XUV700 Gift To Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है। नीरज की इस सफलता के बाद उनपर तरह-तरह के गिफ्ट्स की बौछार हो रही है और इसी कड़ी में Mahindra & Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को अपकमिंग SUV Mahindra XUV700 देने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि महिंद्रा ग्रुप नीरज के लिए महिंद्रा एक्सयूवी का एक खास मॉडल तैयार कर रही है। ये भी पढ़ें- ट्विटर पर कुछ ऐसा हुआ...तोक्यो ओलिंपिक के ट्रैंक एंड फील्ड इवेंट जैनलिन थ्रो (भाला फेंक) कॉम्पिटिशन में पहली बार मेडल जीतने वाले भारतीय के रूप में नीरज चोपड़ा ने ऐसी पहचान बनाई है, जिसे लोग वर्षों तलक याद करेंगे। आपको यहां बता दें कि आनंद महिंद्रा स्पोर्ट्स पर्सन के साथ ही अन्य पर्सनैलिटी को भी उनकी शानदार उपलब्धि पर तरह-तरह के गिफ्ट देखने के लिए काफी पॉपुलर हैं। नीरज की हालिया उपलब्धि के बाद ट्विटर पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए कहा कि नीरज के लिए XUV700? इसपर आनंद महिद्रा ने रिप्लाई किया कि जरूर! इसके साथ ही उन्होंने अपनी कंपनी के अधिकारियों को टैग करते हुए कहा कि नीरज के लिए खास कार तैयार करें। ये भी पढ़ें- नीरज को मिलेगी पहली XUV700!ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को आनंद महिंद्रा द्वारा महिंद्रा एक्सयूवी700 दिए जाने की घोषणा के बाद महिंद्रा ग्रुप के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने भी कहा कि हमें बहुत सारे सजेशन मिले हैं और हमारे डिजाइन स्टूडियो में कुछ खास होने वाला है। माना जा रहा है कि आगामी 15 अगस्त को महिंद्रा की इस पावरफुल SUV से पर्दा उठेगा और उसी दिन गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के लिए खास तौर पर तैयार की जा रही महिंद्रा एक्सयूवी700 भी दुनिया के सामने दिख सकती है। महिंद्रा की इस एसयूवी को भारत समेत दुनियाभर में अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- देखें इस खास एसयूवी के संभावित फीचर्सआपको बता दूं कि Tata Safari 2021, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus समेत अन्य धांसू एसयूवी से मुकाबला करने को महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च हो रही है, जिसकी कीमत 15 से 22 लाख रुपये के बीच हो सकती है। Mahindra XUV700 की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें एलेक्सा ऑटो, सोनी म्यूजिक सिस्टम, ऑटो बूस्टर हेडलैंड, डुअप क्लाइमेट कंट्रोल, इन-एयर कप प्यूरिफायर, पैनारोमिक सनरूफ, स्टाइलिश इन्फोटेनमेंट और डैशबोर्ड समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का Turbo mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन लगा होगा। इस कार को Zip, Zap और Zoom जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें-
भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही Mahindra की नई Bolero Neo, महीने भर के अंदर इतने लोगों ने किया बुक August 09, 2021 at 12:00AM
नई दिल्ली। () की पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। कंपनी की इस नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। महीने भर से भी कम समय में इसे 5500 बुकिंग मिल चुकी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती (N4 वैरिएंट) एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये रखी है, जो इसके N10 वैरिएंट पर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। Bolero Neo ने भारत में Mahindra TUV300 की जगह ली है। Neo के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Mahindra Bolero Neo एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है, जिसमें महिंद्रा का मल्टी टेरेन तकनीक दी गई है। इस कार की पूरी बॉडी TUV300 के मुकाबले नीचे है। Mahindra Bolero Neo भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बैज शामिल हैं। इसमें स्पेस के साथ सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है। बता दें कि Bolero महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, जिसे 20 साल से भी ज्यादा समय से भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला है। बता दें कि कंपनी अब तक इसके 13 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।
2021 Audi RS5 Sportback भारत में हुई लॉन्च, महज 3.9 सेकंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर की रफ्तार August 08, 2021 at 11:48PM
नई दिल्ली। ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपनी नई 2021 () को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी इंट्रोडक्ट्री शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.04 करोड़ रुपये रखी है। यह कंपनी के A4 फैमिली में सबसे टॉप पर आती है। इसमें स्टैंडर्ड सेडान के साथ S5 Sportback शामिल हैं, जिनकी बिक्री भारत में पहले से हो रही है। बता दें कि मौजूदा जेनरेशन वाली RS5 साल 2018 में 2-डोर कूपे के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसके 4-डोर Sportback को फेसलिफ्ट वर्जन के साथ उतारा। नई Audi RS5 के स्टाइलिंग में बदलाव के लिए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। विजुअल अपग्रेड की बात करें, तो में नई ग्रिल के साथ हनीकॉम्ब मेश पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके बंपर पर नए एयर इनटेक्स दिए गए हैं। इस कार में आपको रीडिजाइन किया हुआ स्पोर्टियर लुक मिलेगा। इसमें नए मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स के साथ नए LED DRLs और डायनेमिक टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। पुराने वर्जन के मुकाबले नई RS5 Sportback के आर्क्स को 40 मिलिमीटर चौड़ा किया गया है। वहीं, इसके रियर में नए स्पोर्ट्स LED टेललाइट्स और रीवर्क किया बंपर दिया गया है। RS5 Sportback में 19-इंच और 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम फिनिश्ड ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स दिया गया है। 2021 Audi RS5 Sportback के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए मौजूदा 2.9-लीटर का बाई टर्बो V6 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 444 bhp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। नई RS5 Sportback रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 3.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। नई RS5 Sportback भारतीय बाजार में 8 कलर वैरिएंट्स में आती है। इनमें टर्बो ब्लू, टैंगो रेड, नारडो ग्रे, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, नवरा ब्लू, सोनोमा ग्रीन और डेटोना ग्रे शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, रियरव्यू कैमरा के साथ पार्किंग एड प्लस, क्रूज कंट्रोल और कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं।
MG Motor का नया 7-सीटर वाला Savvy वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें August 08, 2021 at 11:19PM
नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आधिकारिक रूप से अपनी () फुल साइज एसयूवी का नया 7-सीटर Savvy वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट ()में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंटेलिजेंट 4-व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.28 लाख रुपये रखी है। बता दें कि इससे पहले Savvy ट्रिम में ग्राहकों को केवल 6-सीट कंफीग्रेशन मिलता था। MG Gloster Savvy 7-सीटर ट्रिम की कीमतें
Sharp ट्रिम की कीमतें
नोट- सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं इस फ्लैगशिप एसयूवी का 7-सीटर मॉडल अब Super, Sharp और Savvy ट्रिम्स में उपलब्ध है। लुक और मैकेनिकल फ्रंट पर इस एसयूवी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। नए 7-सीट Savvy वैरिएंट के बीच वाले रो में बेंच सीट दी गई है। नए 7-सीटर Savvy वैरिएंट में पावर के लिए मौजूदा 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 215 bhp की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें इंटेलिजेंट 4-व्हील ड्राइव के साथ 7 टेरेन मोड्स दिए गए हैं। इनमें Snow, Mud, Sand, Sport, Rock, Eco और Auto शामिल हैं। बता दें कि इस एसयूवी के Super और Smart ट्रिम्स में 2.0-लीटर का टर्बो डीजल का भी विकल्प मिलता है। हालांकि, 2.0-लीटर वाला ट्विन टर्बो डीजल केवल Sharp और Savvy ट्रिम्स में मिलता है। चीन अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी MG Gloster को पिछले साल अक्तूबर महीने में लॉन्च किया था। इसमें ADAS के साथ एडाप्टिव क्रूजर कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें LED हेडलाइट्स, LED DRLs, 19-इंच अलॉय व्हील्स के साथ LED टेललाइट्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में MG Gloster का अपने सेगमेंट में Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu MU-X और Mahindra Alturas G4 जैसी एसयूवी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। बता दें कि MG Gloster के बेस Super वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन Savvy ट्रिम पर 37.28 लाख रुपये तक जाती है।
6-सीटर | 7-सीटर |
37.28 लाख रुपये | 37.28 लाख रुपये |
6-सीटर | 7-सीटर |
35.78 लाख रुपये | 35.78 लाख रुपये |
बुरी खबर! TVS Jupiter 110 स्कूटर हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमतें, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट August 08, 2021 at 09:54PM
नई दिल्ली। () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने स्कूटर को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत में 736 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले ZX ट्रिम की कीमत पहले के मुकाबले 2336 रुपये महंगी () हो गई है। स्कूटर के शीट मेटल व्हाइट वर्जन की अब दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,673 रुपये हो गई है। वहीं, इसके ZX डिस्क ट्रिम की कीमत 75,773 रुपये हो गई है। बता दें कि (टीवीएस जुपिटर) देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa 6G के बाद Jupiter की बिक्री सबसे ज्यादा है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव मिलता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर में LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल कंसोल, यूटिलिटी बॉक्स के साथ मोबाइल चार्जर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिल्टर और 21 लीटर का सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। TVS Jupiter के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 7.37 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। TVS Jupiter स्कूटर में ग्राहकों को किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों का विकल्प मिलता है। TVS Jupiter के फ्रंट और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप अडजस्टेबल टाइप क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रॉलिक डैपटेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है। इसके 12-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका वजन 107 किलोग्राम है। डायमेंशन की बात करें, तो TVS Jupiter की लंबाई 1834 मिलीमीटर, चौड़ाई 650 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है।
Ola Electric Scooter खरीदने पर 50,000 रुपये का सब्सिडी लाभ पा सकते हैं, ऐसे उठाएं फायदा August 08, 2021 at 09:33PM
नई दिल्ली।Ola Electric Scooter Price Subsidy Benefits: भारत में इन दिनों जिस एक खास इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह Ola Electric Scooter है। जी हां, ओला का पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला है और अब तक इसके लिए लाखों लोगों ने बुकिंग करा ली है। ऐसे में आप भी अगर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको मैं एक अच्छी खबर दे दूं कि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर 50 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं और लाभ आपको FAME II सब्सिडी और स्टेट सब्सिडी के रूप में मिल सकता है। तो चलिए, आपको बताते हैं कि ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं? ये भी पढ़ें- मॉडल और बैटरी पावरओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 2 मॉडल्स और 2 मोटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जहां Ola S1 बेस मॉडल होगा, वहीं Ola S1 Pro इसका पावरफुल मॉडल होगा। माना जा रहा है कि इसके बेस मॉडल को 2kW motor के साथ पेश किया जा सकता है और टॉप मॉडल में करीब 4kW motor देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- ये जरूरी बातें जान लेंअब आपको बता दूं कि बीते जून में FAME-II स्कीम में मिलने वाले फायदे को रिवाइज्ड कर दिया गया है, जिसमें अब ग्राहकों को प्रति किलोवॉट आर (Per kWh) 15,000 रुपये सब्सिडी देने की बात कही गई है। मान लीजिए कि ओला स्कूटर के बेस वेरिएंट पर 30 हजार रुपये और टॉप वेरिएंट पर 50 हजार रुपये से ज्यादा का सब्सिडी लाभ मिल सकता है। यहां बताना जरूरी है कि सब्सिडी का लाभ इफेक्टिव प्राइस एक लाख रुपये से ज्यादा होने पर मिलता है और ऐसे में अगर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.5 लाख रुपये से कम होती है तो ग्राहकों को सब्सिडी के साथ यह एक लाख रुपये से भी कम में मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- इसके साथ ही दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्टेट सब्सिडी देने का भी प्रावधान है, ऐसे में ग्राहकों को और भी लाभ मिल सकता है। माना जा रहा है कि ओला स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत डेढ़ लाख रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- बेहतरीन फीचर्स से लैसOla Electric Scooter के कलर, फीचर्स, बैटरी और माइलेज रेंज की बात करें तो पहले बता दूं कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्लैक, पिंक, येलो, ब्लू,वाइट समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमें नैविगेशन सपोर्ट भी है। इस स्कूटर में 4G सपोर्ट देखने को मिलेगा और आप कॉलिंग और यूट्यूब स्ट्रीमिंग समेत अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। अगस इस स्कूटर में किसी तरह की खराबी आती है और आपको इसकी जानकारी मिल जाती है और आप इसे समय से पहले सर्विस स्टेशन पर ले जाकर ठीक करा सकते हैं। इसमें ‘Find My Scooter’ फीचर भी है, जो कि बेहद जरूरी है। ये भी पढ़ें- चार्जिंग टाइम और टॉप स्पीडOla Electric Scooter को सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसे आप अगर घर पर चार्ज करते हैं तो इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे से ज्यादा समय लगते हैं। वहीं Hyper Charging Station पर इसे महज 18 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कैपासिटी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 45kmph से लेकर 70kmph तक की हो सकती है। आपको एक जरूरी जानकारी दे दूं कि आप महज 499 रुपये देकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करा सकते हैं और बाद में आपको लेने का मन न हो तो पैसे वापस मिल जाएंगे। भारत में ओला के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर बुकिंग हो रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)