Friday, February 26, 2021

BMW R nineT और R nineT Scrambler भारत में लॉन्च, पढ़ें कीमत और खासियतें February 26, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने अपनी और को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में R nineT Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके R nineT की कीमत 18.50 लाख रुपये है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर इन्हें बुक कर सकते हैं। इन मोटरसाइकिलों में नियो-रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें नया डिजाइन किया हुआ सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनोलॉग स्पीडोमीटर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड इंडीकेटर लाइट्स और मेटल केसिंग दी गई है। दोनों ही मॉडल्स में एलईडी हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो दोनों ही मोटरसाइकिलों में पावर के लिए 1,170 सीसी का 2-सिलिंडर वाला एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इनमें लगा इंजन 7,520 आरपीएम पर 109 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 119 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इनमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रोड और रेन शामिल हैं। BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिलें महज 3.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। रेन मोड में हल्के थ्राटल रिस्पान्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) का सेंसिटिव कंट्रोल मिलता है, जिससे लो-ट्रैक्शन पर सुरक्षित राइडिंग मिलती है। वहीं, रोड मोड में बैलेंस थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है, जिससे ड्राइ जगहों पर बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलता है। सुरक्षा की बात करें, तो BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler में एबीएस प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, नया सस्पेंशन स्ट्रट के साथ ट्रेवल इंडीपेंडेंट डैम्पिंग दिए गए हैं। दोनों ही मोटरसाइकिलों में अलग-अलग कलर ऑप्शन्स मिलता है। इसके अलावा इनमें अलग-अलग एक्सेसरीज भी मिलती है।

इस सप्ताह भारत में हुए ये 5 बड़े लॉन्च, कार और बाइक से लेकर हेलमेट तक हैं इनमें शामिल February 26, 2021 at 06:41PM

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें STUDDS Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट, Bajaj Pulsar 180 बाइक, 2021 Tata Safari एसयूवी , Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा और BMW R 18 Classic First Edition फ्लैशिप मोटरसाइकिल शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें कार, बाइक, इलेक्ट्रिक रिक्शा से लेकर हेलमेट तक शामिल हैं।


इस सप्ताह भारत में हुए ये 5 बड़े लॉन्च, कार और बाइक से लेकर हेलमेट तक हैं इनमें शामिल

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें STUDDS Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट, Bajaj Pulsar 180 बाइक, 2021 Tata Safari एसयूवी , Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा और BMW R 18 Classic First Edition फ्लैशिप मोटरसाइकिल शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Ninja Elite Super D4 Decor
Ninja Elite Super D4 Decor

STUDDS ने भारतीय बाजार में इस सप्ताह अपना Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट लॉन्च किया। Ninja Elite Super D4 Decor एक फ्लिप अप-फिल फेस हेलमेट है। इसका आउटर शेल काफी मजबूत है। इसका एयरोडायनेमिक शेप तेज रफ्तार पर हेलमेट को प्रेशर से बचाता है। कंपनी ने इस हेलमेट को पांच बेसिक साइज में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हेलमेट को ग्लॉस और मैट फिनिश में लॉन्च किया है।

Ninja Elite Super D4 Decor की कीमत 1,595 रुपये है।



Bajaj Pulsar 180
Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



2021 Tata Safari
2021 Tata Safari

2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra
Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra

Piaggio ने इस सप्ताह भारत में Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा को लॉन्च किया। Ape E-City FX में 45 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। वहीं, नए Ape E-Xtra FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

Ape e-City FX की एक्स-शोरूम (केरल को छोड़ कर) कीमत 2.84 लाख है। वहीं, Ape E-Xtra FX की कीमत 3.12 लाख रुपये है।



BMW R 18 Classic First Edition
BMW R 18 Classic First Edition

BMW R 18 Classic First Edition इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुई। यह BMW R 18 क्रूजर सेगमेंट में कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसकी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। इसमें 1,802 सीसी, एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 4,750 आरपीएम पर 91 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,000 आरपीएम पर 158 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया इसे 24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।




60 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुई ये 5 धांसू कारें, जानें क्या है इनमें खास February 26, 2021 at 02:48AM

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल (जनवरी से फरवरी तक) भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 MG Hector Facelift, Toyota Fortuner Facelift, 2021 Jeep Compass, 2021 Tata Safari और Renault Kiger शामिल हैं। हम आपको इन गाड़ियों की परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

2021 MG Hector Facelift, Toyota Fortuner Facelift, 2021 Jeep Compass, 2021 Tata Safari और Renault Kiger इस साल लॉन्च हुई हैं.


60 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुई ये 5 धांसू कारें, जानें क्या है इनमें खास

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल (जनवरी से फरवरी तक) भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 MG Hector Facelift, Toyota Fortuner Facelift, 2021 Jeep Compass, 2021 Tata Safari और Renault Kiger शामिल हैं। हम आपको इन गाड़ियों की परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



2021 MG Hector Facelift
2021 MG Hector Facelift

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 2021 MG Hector फेसलिफ्ट को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 5,6 और 7 सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च किया।

5-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 12.89 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 18.32 लाख रुपये है।

6-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है, जो 19.12 लाख रुपये तक जाती है।

7-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 13.34 लाख रुपये है, जो 18.32 लाख रुपये तक जाती है।

सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।



Toyota Fortuner facelift
Toyota Fortuner facelift

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल जनवरी महीने में अपनी Fortuner फेसलिफ्ट और नए Legender वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में अपग्रेड इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा पावर देता है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 Bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। वहीं, इसका 2.8-लीटर V-GD डीजल इंजन 204 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 37.58 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Jeep Compass
2021 Jeep Compass

इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 173 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Jeep Compass की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.29 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Tata Safari
2021 Tata Safari

2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Renault Kiger
Renault Kiger

Renault Kiger का 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।

Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।




2021 Bajaj Pulsar 180 या TVS Apache RTR 180 में किसे खरीदें? पढ़ें कम्पेरिजन February 26, 2021 at 12:31AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में नई Bajaj Pulsar 180 हाल ही में लॉन्च हुई है। साल 2019 में इसकी बिक्री बंद हो गई थी, लेकिन अब दो साल बाद एक बार फिर से इस मोटरसाइकिल ने वापसी की है। भारत में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला TVS Apache RTR 180 से है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं, जहां हम इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।
  • TVS Apache RTR 180 में पावर के लिए 177.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ऑयल कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 15.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 180 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 790 मिलीमीटर है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स शॉक के साथ 5-वे अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक दिया है।
ब्रेक
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 180 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 141 किलोग्राम है।
कीमत
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
  • TVS Apache RTR 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,270 रुपये है।

Tata Nexon की टक्कर में आ रही Mahindra की इलेक्ट्रिक कार, 375 किमी की रेंज February 25, 2021 at 11:35PM

नई दिल्ली ने eXUV300 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की थी। भारत में इसे कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इस कार के लॉन्च से पहले अब इस कार के बारे में नई जानकारी सामने आई है। 375 किमी की लंबी रेंज इस कार के बारे में अब जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक यह कार 375 किमी की लंबी रेंज के साथ आने वाली है। इस मॉडल को कंपनी दो वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें से स्टैंडर्ड वेरियंट की रेंज 200 किमी के आस पास होगी। कब होगी लॉन्च इस कार की लॉन्चिंग की तारीख अभी कंपनी ने तय नहीं की है पर माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। इस कार के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश करेगी। टाटा नेक्सॉन को सीधी टक्कर महिंद्रा की इस कार की टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। आपको बता दें टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भारत की सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार है जिसे अब महिंद्रा eXUV 300 से सीधी टक्कर मिलेगी। टाटा नेक्सॉन मौजूदा समय में 312 किमी की रेंज ऑफर करती है।

इन 10 मोटरसाइकिलों ने जीता लाखों ग्राहकों का दिल, नए साल में हाथों-हाथ हुई इनकी खरीदारी February 25, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली। साल के पहले महीने यानी की जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट आ गई है। जनवरी महीने में अगर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की बात करें, तो इनके 7,62,145 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल इसी महीने (जनवरी 2020) टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों के कुल 7,37,630 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.32 फीसदी बढ़ी है। आज हम आपको देश में बिकने वाली 10 सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलों के नाम और इनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम इनकी पिछले साल से भी तुलना करेंगे और जानेंगे कि इस साल इन्हें देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 मोटरसाइकिलें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,25,382 यूनिट्स 2,22,578 यूनिट्स 1.26 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Hero HF Deluxe 1,34,860 यूनिट्स 1,91,875 यूनिट्स 29.71 फीसदी घटी बिक्री
3 Honda CB Shine 1,16,222 यूनिट्स 66,832 यूनिट्स 73.90 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Bajaj Pulsar 97,580 यूनिट्स 68,354 यूनिट्स 42.76 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Hero Passion 43,162 यूनिट्स 26,905 यूनिट्स 60.42 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Royal Enfield Classic 350 40,872 यूनिट्स 40,834 यूनिट्स 0.09 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 TVS Apache 28,456 यूनिट्स 23,157 यूनिट्स 22.88 फीसदी घटी बिक्री
8 Bajaj Platina 27,131 यूनिट्स 38,054 यूनिट्स 28.70 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Honda Unicorn 25,799 यूनिट्स 18,723 यूनिट्स 37.79 फीसदी घटी बिक्री
10 Hero Glamour 22,681 यूनिट्स 40,318 यूनिट्स 43.74 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी 2021 में भी Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसके 2,25,382 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। दूसरे नंबर पर Hero की HF Deluxe रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Hero की 4 मोटरसाइकिलें, Honda और Bajaj की 2-2 मोटरसाइकिलें, TVS और Royal Enfield की 1-1 मोटरसाइकिले शामिल हैं।