नई दिल्ली। लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सडीज ने भारत में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV Mercedes EQC को लॉन्च कर दिया है। कार की कीमत 99.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। हालांकि यह कीमत कार की पहली 50 यूनिट्स पर ही लागू होगी। पहले फेज में कार 6 बड़े शहरों- दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में उपलब्ध होगी। खास बात है कि कार फुल चार्ज होकर करीब 400 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है और कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है। बैटरी और पावर मर्सडीज EQC में फ्लोर-माउंटेड 80kWH लीथियन-आयन बैटरी दी गई है, जो कार में दिए गए दो इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। एक मोटर एक आगे के पहियों को और दूसरा पिछले पहियों को चलाता है। मोटर 408hp की ताकत और 765nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 5.1 सेकंड में 100kmph मर्सडीज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 0 से 100kmph की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 5.1 सेकंड लगते हैं। कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है। ऐसा दावा है कि कार फुल चार्ज होकर 400 किमी. से ज्यादा (WLTP-सर्टिफाइड) का सफर तय कर पाती है। 90 मिनट में फुल चार्ज कंपनी का कहना है कि कार को साधारण चार्जर से फुल चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 90 मिनट में ही बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें विंडस्क्रीन कॉकपिट, फ्रंट और रियर में एलईडी स्ट्रिप लाइट, 12.3 इंच की ड्यूल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्रंट रो में मसाज फंक्शन जैसे ढेरों लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार का सीधा मुकाबला Audi e-Tron, Jaguar i-Pace और Porsche e-Taycan जैसी गाड़ियों से रहेगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, October 8, 2020
भारत में लॉन्च हुईं BMW की दो सस्ती बाइक, कीमत देख हो जाएंगे हैरान October 08, 2020 at 01:45AM
नई दिल्ली.जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में दो सस्ती बाइक लॉन्च की है, जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बीएमडब्ल्यू की इन बाइक के नाम BMW G 310 R और G 310 GS BS6 हैं। दोनों बाइक को BS6 इंजन के साथ ही कॉस्मेटिक और फंक्शनल चेंजेज के साथ नए अवतार में पेश किया गया है। बीएमडब्ल्यू G 310 R को 2.45 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया है। वहीं नई BMW G 310 GS BS6 की कीमत 2.85 लाख रुपये रखी गई है। यानी भारतीय बाजार में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि BS4 इंजन की अपेक्षा BS6 इंजन से लैस, वो भी बीएमडब्ल्यू की बाइक सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक के लुक के साथ ही फीचर्स में भी बदलाव किए हैं, जिससे ये ज्यादा स्पोर्टी और पावरफुल दिख रही हैं। ये भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 GS के बीएस4 मॉडल की कीमत भारत में क्रमश: 2.99 लाख रुपये और 3.49 लाख रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों बाइक को कम कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा है, जिससे इस रेंज की बाकी कंपनियों की बाइक्स की बिक्री का इसका खासा असर पड़ेगा। बीएमडब्ल्यू की ये दोनों बाइक कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई हैं। इन दोनों बाइक्स की बुकिंग सितंबर में ही शुरू हो गई थी और आने वाले कुछ दिनों में इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- BMW बाइक्स के फीचर दमदारबीएमडब्ल्यू की एंट्री लेवल बाइक्स के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इनमें नए LED हैडलेंप के साथ ही LED DRL, LED विंकर्स और LED टेल लाइट लगे हैं। BMW G 310 R और G 310 GS के साइड पैनल के साथ ही इनके ग्राफिक्स में भी बदलाव किए गए हैं। वहीं इंजन क्षमता की बात करें तो दोनों बाइक 313cc लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है, जो कि 9,500 rpm पर 34 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 28 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू की इन बाइक्स में 6 स्पीड गियरबॉक्स है और इनमें स्विचेबल डुअल चैनल एबीएस के साथ ही 300 mm फ्रंट और 240 mm डिस्क ब्रेक है। बीएमडब्ल्यू की इन बाइक्स की टक्कर TVS Apache RR 310 समेत इस रेंज की अन्य बाइक से है।
MG Gloster भारत में 29 लाख में लॉन्च, धांसू SUV केवेरियंट और फीचर्स की पूरी जानकारी October 07, 2020 at 09:22PM
नई दिल्ली. ब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैरेजेज (MG) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप फुल साइज एसयूवी कर दी है। एमजी ग्लॉस्टर के शुरुआती Super ट्रिम ऑप्शन को 28.98 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं टॉप सेगमेंट एमजी ग्लॉस्टर Savvy को 35.38 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। 7 सीट और 6 सीट ऑप्शन के साथ एमजी ग्लॉस्टर के 5 वेरियंट भारत में लॉन्च हुए हैं, जिनमें सुपर ट्रिम वेरियंट 7 सीटर है। वहीं Smart ट्रिम वेरियंट 7 सीटर है और इसकी कीमत 30,98,000 रुपये रखी गई है। एमजी ग्लॉस्टर का Sharp वेरियंट भी 7 सीटर है और इसे 33,69,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। एमजी ग्लॉस्टर को शार्प ट्रिम में एक और ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 6 सीटर है और इसकी कीमत 33,98,000 रुपये है। वहीं टॉप सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर Savvy वेरियंट 6 सीटर है और इसकी कीमत 35 लाख 38 हजार रुपये है। ये सभी एक्स-शो रूम, दिल्ली की कीमतें हैं। ये भी पढ़ें- सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एमजी ग्लॉस्टर का टॉप सेगमेंट अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई अन्य फीचर्स हैं। वहीं एमजी ग्लॉस्टर के इंजन की बात करें तो इस धांसू एसयूवी को 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। एमजी ग्लॉस्टर 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं दिया गया है। ये भी पढ़ें- 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्सएमजी ग्लॉस्टर के बाकी फीचर्स की बात करें तो इस फुल साइज एसयूवी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन के साथ ही MG iSmart कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्ट कर क्रिटिकल टायर प्रेशर वॉइस अलर्ट और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन समेत 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। एमजी ग्लॉस्टर में ऑटो, ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स हैं। ये भी पढ़ें- Ford Endeavour, Toyota Fortuner और Mahindra Alturas G4 से टक्कर ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी का दावा है कि यह भारत की पहली लेवल 1 ऑटोनोमस कैपेबिलिटीज से लैस एसयूवी है, जिसमें राइडर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के साथ ही स्मार्ट ड्राइविंग का खास खयाल रखा गया है। एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे आप एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक करा सकते हैं। 7 और 6 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरास जी4 से होगी। इनमें महिंद्रा अल्टुरास जी4 की कीमत सबसे कम है।
Subscribe to:
Posts (Atom)