नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने 2020 कैलेंडर इयर के पहले महीने में 1,54,123 यूनिट्स सेल की। इसमें से 1,42,250 यूनिट्स कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में सेल कीं। जनवरी 2020 में टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति का दबदबा रहा। टॉप 10 कारों में मारुति की 7 कारों ने अपनी जगह बनाई। इसके अलावा एक कार किआ की और दो ह्यूंदै की कारें टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुईं। यहां हम आपको जनवरी 2020 में 10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बता रहे हैं। टॉप 10 में मारुति की 7 कारें शामिल टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में यह पहले नंबर पर है। इस कार की 22,406 यूनिट्स जनवरी 2020 में बिकीं। यह मारुति की बेहद पॉप्युलर सिडैन है। दूसरे नंबर पर मारुति की बलेनो रही। इस कार की 20,485 यूनिट्स बिकीं। तीसरे नंबर पर स्विफ्ट रही जिसकी 19,981 यूनिट्स बिकीं। ऑल्टो इस लिस्ट में 4 नंबर पर रही जिसकी 18,914 यूनिट्स बिकीं। पांचवें नंबर पर मारुति की ही वैगन आर रही। किआ सेल्टॉस भी बेस्टसेलर्स में शामिल किआ की भारत में पहली कार किआ सेल्टॉस ने भी टॉप 10 कार में जगह बनाई। यह कार इस लिस्ट में 6 नंबर पर रही। सातवें और आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको रही। इन दोनों कारों की क्रमश: 12,324 यूनिट्स और 10,134 यूनिट्स बिकीं। ह्यूंदै की 2 कारों ने टॉप 10 में बनाई जगह ह्यूंदै की दो कार भी टॉप 10 बेस्टसेलर्स में शामिल रही। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 और ह्यूंदै एलीट i20 की क्रमश: 8,774 यूनिट्स और 8,134 यूनिट्स बिकीं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, February 8, 2020
महिंद्रा का इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोन से भी होता है कनेक्ट February 08, 2020 at 01:47AM
नई दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में ऑटोमोबाइल कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश की। कंपनी ने e-KUV100 से eKUV300 तक कई गाड़ियों से पर्दा हटाया। इसके अलावा कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Ludix भी पेश किया है। यह कंपनी के 50cc वाले Ludix ICE स्कूटर का फुली- इलेक्ट्रिक वर्जन है। इस स्कूटर को महिंद्रा भारत में बनाती है और फ्रेंच मार्केट में अपनी सब्सिडियरी कंपनी Peugeot मोटरसाइकल के जरिए बेचती है। अब कंपनी की प्लानिंग इसे भारत में भी लाने की है। यही वजह है कि कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया है। टॉप स्पीड और रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो एक लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा है। इसकी बैटरी रिमूवेबल है, और इसे स्कूटर से निकालकर चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। खास बात है कि स्कूटर का वजन मात्र 85 किग्रा का है। भले ही इस स्कूटर को भारत में एक स्लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि इसका यह मतलब कतई नहीं कि फीचर्स के मामले में यह स्कूटर किसी से भी कम है। स्कूटर में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें प्रॉजेक्टर हेडलैंप और फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। प्यूजो ई-लुडिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग मध्य प्रदेश में महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट में की जाती है।
नई Hyundai Elite i20 की पहली झलक, जानें कब होगी लॉन्च February 08, 2020 at 01:01AM
नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने हाल ही में नई क्रेटा पेश की जिसे भारत में अगले महीने पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने ऑरा भी लॉन्च की थी। कंपनी Tucson फेसलिफ्ट भी जल्द लॉन्च करने वाली है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै इस साल मध्य में नई लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस पॉप्युलर कार का पहला टीजर जारी किया है। जेनेवा मोटर शो में आएगी नजर यह कार जेनेवा मोटर शो 2020 में पेश की जाएगी। यह इवेंट अगले महीने आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस कार का स्केच टीजर के रूप में जारी किया है। जेनेवा मोटर शो में कार का प्रॉडक्शन मॉडल नजर आएगा। हाल ही में कंपनी ने अपडेट की थी Elite i20 कंपनी ने पिछले महीने ही इस कार का अपडेट पेश किया था। कंपनी ने इस कार में नए फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही इसके लाइनअप में भी बदलाव किया गया था। इसके अलावा अपडेट की गई Elite i20 के बेस वेरियंट्स की कीमत में 6,000 रुपये से 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी भी हुई है। आई20 के बेस वेरियंट Era में अब रियर पार्किंग सेंसर और एसी के लिए ईको-कोटिंग तकनीक स्टैंडर्ड मिलेगी। वहीं, अगले वेरियंट Magna Executive का नाम बदलकर अब Magna+ कर दिया गया है। Magna+ वेरियंट मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा, जबकि पेट्रोल मॉडल मैग्ना एग्जिक्युटिव में मैन्युअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था। टॉप वेरियंट में भी बड़ा बदलाव टॉप वेरियंट Asta (O) की बात करें, तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव गियरबॉक्स ऑप्शन को लेकर हुआ है। अब Asta (O) के पेट्रोल वेरियंट में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, दोनों का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसके सारे फीचर्स Sportz+ ड्यूल-टोन वेरियंट वाले हैं।
MG मोटर ने नई प्रीमियम सेडान RC 6 से उठाया पर्दा February 08, 2020 at 12:45AM
नई दिल्ली MG मोटर इंडिया लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे में कई नए प्रॉडक्ट्स और कॉन्सेप्ट कार पेश की हैं। कंपनी MG Hector Plus लेकर आई, जो पुरानी एमजी हेक्टर का बड़ा वेरियंट कहा जा सकता है। इसमें बैठने के लिए तीसरी लाइन पर भी सीट दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने Marvel X और ZS पेट्रोल वर्जन जैसे मॉडल्स से भी पर्दा उठाया है। इसके साथ ही कंपनी नई प्रीमियम सेडान कार भी ले आई है। यह एमजी के सहयोगी ब्रैंड Baojun की RC6 सेडान कार पर आधारित है, जिसे पहली बार MG की ब्रैंडिंग के साथ पेश किया गया है। इस कार में कूप, सेडान और एसयूवी तीनों का मिश्रण है। कार की शेप थोड़ी हटके है। इसकी बैक प्रोफाइल आपको बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज GT की याद दिलाती है और कूप (Coupe) कार की फील देती है। वहीं इसका ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस (198mm) एसयूवी की फील देता है। इसके अलावा इसकी लंबाई और ओवरऑल लुक देखकर यह एक सेडान कार ही कही जाएगी। कार का वीलबेस 2,800mm का है। MG RC6 सेडान में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। कंपनी ने यही इंजन हेक्टर कार में भी दिया है। इसके अलावा कंपनी 2.0 लीटर डीजल इंजन भी ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी भारत में मार्च 2021 तक आ सकती है।
नई विटारा ब्रेजा, इंजन से डिजाइन तक, ये हैं 5 बड़े बदलाव February 07, 2020 at 11:52PM
नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने 15वें ऑटो एक्सपो में अपनी पॉप्युलर कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट लॉन्च किया। कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कुछ और बदलाव भी इस कार में किए गए हैं। यह कार भारत में काफी पॉप्युलर है। यह कार भारत की सबसे सफल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (4 मीटर से कम लंबी) में से एक है। यहां हम आपको नई विटारा ब्रेजा के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। 1. ब्रेजा की डिजाइन में बदलाव मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नई ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल व हेडलैम्प, नया बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा फ्रंट लुक फ्रेश, ज्यादा बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी लगता है। कार में 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 2. नई ब्रेजा का इंटीरियर मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के कैबिन में 7-इंच का नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है। ब्रेजा का इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। 3. नई ब्रेजा का माइलेज मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्मार्ट हाइब्रिड के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इस इंजन का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। 4. ब्रेजा फेसलिफ्ट का इंजन और पावर मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही एसयूवी में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। 5. ब्रेजा को मिली नई पेंट स्कीम नई ब्रेजा को तीन ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। यह कार अब सिजलिंग रेड, टॉर्क ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ऑटो एक्सपो 2020: Maruti Suzuki Jimny Sierra भारत में पेश, जानें डीटेल February 07, 2020 at 10:06PM
नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश कर दी। ग्लोबल मार्केट में यह कार 2 वेरियंट्स Jimny और Jimny Sierra में उपलब्ध है। कार के जिमनी सिएरा वेरियंट में 1.5L K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल सियाज में भी किया जाता है। यह मोटर 100bhp पावर और 130Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। सुजुकी जिम्नी सिएरा में हैं धांसू फीचर्स सुजुकी जिम्नी सिएरा कॉन्सेप्ट कंपनी की इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध मिनी एसयूवी का वाइड-बॉडी (चौड़ा) वर्जन है। पिकअप कॉन्सेप्ट में रेट्रो-स्टाइल वुडन साइड बॉडी पैनल और हनीकॉम्ब स्टाइल में ग्रिल दी गई है। एलईडी स्पॉट-लाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, ब्लैक लोअर बॉडी क्लैडिंग, वाइट फिनिश्ड रूफ, स्टील वील्ज और ऑफ रोड टायर जिम्नी कॉन्सेप्ट को धांसू लुक देते हैं। इसमें इंटरनैशनल मार्केट वाली जिम्नी एसयूवी का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सुजुकी जिम्नी की खूबियां जापान में उपलब्ध चौथी जनरेशन सुजुकी जिम्नी काफी अट्रैक्टिव और दमदार दिखती है। यह लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित 4-वील ड्राइव एसयूवी है। सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। जिम्नी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। मर्सेडीज जी-क्सास जैसा लुक सुजुकी जिम्नी देखने में मर्सेडीज जी-क्सास जैसी लगती है। इस SUV में राउंड शेप्ड हेडलैंप के साथ फ्लैट रूफ इस कार रेट्रो लुक देता है। कार की लंबाई 3395mm है। कार का वीलबेस 2250mm है। कार की ग्राउंड क्लियरेंस 205mm है।
Subscribe to:
Posts (Atom)