Tuesday, October 19, 2021

आकर्षक फीचर्स के साथ Toyota Innova Crysta Limited Edition लॉन्च, देखें कीमत October 19, 2021 at 07:47PM

नई दिल्ली।Toyota Price Features: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर एमपीवी का खास मॉडल Toyota Innova Crysta Limited Edition लॉन्च कर दिया है, जो कि लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए पेश इनोवा के इस खास वेरिएंट को Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाले नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है। नई इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने कई खास खूबियों के साथ पेश किया है, तो चलिए आपको बताते हैं कि लिमिटेड एडिशन इनोवा क्रिस्टा की कीमत कितनी है? ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सToyota Innova Crysta Limited Edition के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.18 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है। 7-8 सीटर ऑप्शन वाली इस एमपीवी के सभी रेगुलर और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट्स की कीमत अब 17.18 लाख रुपये से लेकर 24.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के बीच हो गई है। इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन एक्सक्लूसिव और अच्छी तरह तैयार पैकेज है, जिसे ग्राहकों के लिए पेश किया गया है और इस फेस्टिवल सीजन जो लोग इस बड़ी कार को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए नए विकल्प आ गए हैं। ये भी पढ़ें- खूबियों की भरमारToyota Innova Crysta Limited Edition की आकर्षक खूबियों की बात करें तो इसमें मल्टी टेरेन मोड, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एजिंग लाइिंग और एयर आयोनाइजर जैसे फीचर्स हैं। एयर आयोनाइजर की वजह से केबिन के अंदर साफ और ताजी हवा मिलती है। इसके साथ ही पियानो ब्लैक ग्रिल, पियर्सिंग हेडलैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील्ज, 7 एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी राइडिंग मोड्स और क्रूज कंट्रोल के साथ ही और भी कई खास फीचर्स हैं, जिससे यह एमवीपी और भी शानदार हो गई है। ये भी पढ़ें-

5 से 10 लाख रुपये में बेस्ट फैमिली कार चाहिए तो देखें Punch, Nexon, Baleno समेत ये 8 ऑप्शन October 19, 2021 at 06:54PM

नई दिल्ली।Best Family Cars In India Sedan Hatchback SUV: भारत में 5 से 10 लाख रुपये के बीच की प्राइस रेंज की हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेगमेंट कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। दरअसल, इस रेंज में लोगों को अच्छे लुक और फीचर्स वाली कई कारें अच्छे ऑप्शंस के रूप में मिल जाती हैं। मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स समेत अन्य पॉपुलर कंपनियों ने 5 से 10 लाख रुपये के बीच की प्राइस रेंज में कई धांसू कारें पेश की हैं। आप भी इस फेस्टिवल सीजन अगर 5 से 10 लाख रुपये की प्राइस रेंज में अफनी फैमिली के लिए अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप 8 कारों की कीमत और खासियत के बारे में बताएंगे। ये भी पढ़ें- Tata Punch और Nexon का जलवाभारत में 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में आप अपनी फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च Micro SUV Tata Punch शानदार विकल्प के रूप में है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। 5 सीटर यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में मौजूद है। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की ही पॉपुलर मिड साइज एसयूवी Tata Nexon भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प है, जिसे आप 7.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) में खरीद सकते हैं। 10 लाख रुपये से कम में आपको नेक्सॉन के कई अच्छे वेरिएंट्स मिल जाएंगे। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 21.5 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- मिल जाएंगी बेहतरीन सिडैन कारेंआप अगर 5 से 10 लाख रुपये के बीच की कीमत में अच्छी सिडैन कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Honda City 4th Generation भी अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। इसके साथ ही आपके पास मारुति सुजुकी की धांसू सिडैन कार Maruti Ciaz भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आपके पास Honda Amaze भी अच्छे विकल्प के रूप में मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये सभी सिडैन कारें लोगों को बेहद पसंद आती हैं और आप भी अपनी फैमिली के लिए इसे ले सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति की 3 धांसू कारें5 से 10 लाख रुपये के बीच आपके पास मारुति की कई बेस्ट सेलिंग कारों में से किसी एक को चुनने का मौका है। इसमें कंपनी की पॉपुलर कार Maruti Baleno भी है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है। इसके बाद आपके पास Maruti Wagon R भी अच्छे ऑप्शन के रूप में है, जिसकी कीमत 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आपको यह जानकर और अच्छा लगेगा कि 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच आप मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग एमपीवी Maruti Ertiga भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें-

6 लाख रुपये से कम कीमत में Tata Punch या Maruti Suzuki Swift में किसे खरीदें? October 19, 2021 at 04:40AM

नई दिल्ली। () माइक्रो एसयूवी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जिसे कार क्रैश टेस्ट में Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ से 5 स्टार रेटिंग (Tata Punch 5 Star Safety Rating Global Ncap) दी गई है। भारतीय बाजार में इसका () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों कारों का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) और प्राइज ( Tata Punch Vs Maruti Suzuki Swift price comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Swift में नए जेनरेशन का 1.2-लीटर, एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है।
पावर परफॉर्मेंस
  • Tata Punch का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Maruti Suzuki Swift का इंजन 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
  • Maruti Suzuki Swift में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है।
वेरिएंट्स
  • Tata Punch भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं।
  • Maruti Suzuki Swift भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Lxi, Vxi, Vxi AMT, Zxi, Zxi AMT, Zxi+,और Zxi+ AMT शामिल है।
कलर वेरिएंंट्स
  • भारतीय बाजार में Tata Punch कुल 7 कलर ऑप्शन्स में आती है।
  • भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift कुल 9 कलर ऑप्शन्स में आती है।
फ्यूल क्षमता
  • Tata Punch में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Swift में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
डायमेंशन
  • Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Swiftकी लंबाई 3845 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1530 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Swift के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Tata Punch के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
  • Maruti Suzuki Swift के McPherson स्ट्रट दिया है। वहीं, इसके रियर में Torsion बीम सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत
  • Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
  • Maruti Suzuki Swift की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये है।

Maruti Baleno का कौन सा मॉडल आपकी बजट में, देखें सभी वेरिएंट्स के प्राइस-फीचर्स October 19, 2021 at 01:52AM

नई दिल्ली। All Price Variants Features India: भारत में मारुति सुजुकी की कारों की बंपर बिक्री होती है और बात अगर हैचबैक सेगमेंट की करें तो Maruti Balono कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार है। बीते सितंबर मारुति बलेनो भारत की छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी कुल 8,077 यूनिट बिकी थी। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन मारुति सुजुकी की हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका ध्यान बलेनो पर है तो हम आपको इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स की प्राइस और फीचर्स के साथ ही माइलेज की भी जानकारी देने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरूमारुति सुजुकी बलेनो के बेस मॉडल Maruti Baleno Sigma Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, Maruti Baleno Delta Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 6.86 लाख रुपये है। Maruti Baleno Zeta Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये है। ऊपर वाले तीनों वेरिएंट की माइलेज 21.01 kmpl तक की है। Maruti Baleno DualJet Delta Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.87 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- इन वेरिएंट्स की अच्छी डिमांडMaruti Baleno Delta CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 8.06 लाख रुपये की है और इसकी माइलेज 19.56 kmpl तक की है। वहीं Maruti Baleno Alpha Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.25 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 21.01 kmpl तक की है। Maruti Baleno DualJet Zeta Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 8.38 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 23.87 kmpl तक की है। Maruti Baleno Zeta CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपये है और इसकी कीमत 19.56 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्स वाली हैचबैकMaruti Baleno Alpha CVT Automatic Petrol वेरिएंट की कीमत 9.45 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 19.56 kmpl तक की है। आपको बता दें कि मारुति बलेनो बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स की कॉम्बो है। इसमें 1197 cc तक का पेट्रोल और डीजल इंजन है और यह मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी है। भारत में जल्द ही बलेनो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आने वाला है, जिसके लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। ये भी पढ़ें-

गज़ब! 700 KM बैटरी रेंज के साथ आएगी Next Gen BMW 3 Series Electric Car, देखें खूबियां October 19, 2021 at 12:01AM

नई दिल्ली।Next Gen BMW 3 Series Electric Car Launch Range: इलेक्ट्रिक कारें फ्यूचर मोबिलिटी के सबसे बड़े साधन के रूप में सामने आ रही हैं और देश-विदेश में समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है। भारत में भी बीते कुछ वर्षों के दौरान कई सस्ती-महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हुई हैं, जो कि शानदार लुक और फीचर्स के साथ जबरदस्त बैटरी रेंज वाली हैं। अब लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW जल्द ही मार्केट में Next Generation BMW 3 Series Electric Car पेश करने वाली हैं, जो सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर से ज्यादा चलने में सक्षम होगी। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और फीचर्सलंबे समय से खबर आ रही है कि बीएमडब्ल्यू जल्द ही अपनी BMW 3 Series का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने वाली है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होगी, जो बेहतर लुक और फीचर्स वाले होंगे। ये कारें साल 2025 तक सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। दरअसल, विदेशी कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर है और वह आने वाले समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी पर कंपनी का फोकसआपको बता दें कि BMW अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के लिए नए पावरट्रेन्स पर काम कर रही है। ऑटोकार यूके की रिपोर्ट की मानें तो बीएमडब्ल्यू अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए 350 kW चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जिंग सिस्टम बनाने की कोशिश में है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BMW 3 Series की इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी रेंज 700km से ज्यादा की होगी। वहीं, टॉप स्पीड के मामले में भी यह काफी धांसू होगी। बीएमडब्ल्यू की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में बड़ी व्हील, बड़ा केबिन और ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की बाकी खूबियों के बारे में भी पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-

2 साल पहले मोदी सरकार ने जो उठाया था कदम, अब देश में दिखने लगा उसका असर... October 18, 2021 at 11:43PM

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल (Petrol prices) और डीजल (Diesel Prices) की कीमतें आए दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की मांग में तेजी दर्ज की जा रही है। यही कारण है कि पिछले कुछ समय में वाहन कंपनियों की तरफ से भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया गया है। लेकिन, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आई तेजी का एक बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () की अगुवाई वाली Modi 2.0 की तरफ से लिए गए दो फैसले हैं। दरअसल, साल 2019 में मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी () की दरों को घटाया था, जिसके बाद ईवी सेगमेंट में वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, हाल ही में सरकार की तरफ से फेम-2 नीति () में किए गए बदलाव से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में फिर बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में आज हम आपको इन दोनों ही फैसलों के बारे में बताने जा रहे हैं। जब इलेक्ट्रिक वाहन पर घटी GST की दर साल 2019 में बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST घटाने का ऐलान किया था।जुलाई 2019 में GST Council की 36वीं बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दर को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया गया, जो 1 अगस्त 2019 से पूरे देश में लागू हो गया।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों पर 7 फीसदी GST घटाने से अचानक इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट आ गई। इस फैसले के पीछे का मकसद ग्राहकों और निर्माताओं में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उत्साह बढ़ाना था।
FAME II से सस्ते हुए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन केंद्र सरकार ने इस साल जून महीने में FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) किया। इस फैसले के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जा रही 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति kWh तक हो गई। आसान भाषा में कहें तो FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Amendment) के कारण पहले की तुलना में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (Electric two wheelers) पर ज्यादा सब्सिडी (Fame Subsidy on ) मिलने लगी है।
  • FAME II नीति में संशोधन के बाद दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

New Audi Q5 की भारत में बुकिंग शुरू, शानदार लुक और फीचर्स वाली SUV जल्द होगी लॉन्च October 18, 2021 at 10:14PM

नई दिल्ली।Audi Q5 Facelift Booking Launch Date Price Features India: भारत में बीते दिनों अपनी अपकमिंग एसयूवी Audi Q5 Facelift का प्रोडक्शन शुरू करने के बाद जल्द ही कंपनी अपनी इस लग्जरी कार को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। उससे पहले जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल 2022 Audi Q5 की बुकिंग शुरू कर दी है। आप भी अगर मेड इन इंडिया ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.audi.in पर जाकर बुक करा सकते हैं। ऑडी क्यू5 की बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपये है। ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- इंडिया में प्रोडक्शनभारत में 2022 Audi Q5 Facelift को New Audi Q5 Premium Plus और New Audi Q5 Technology जैसे 2 शानदार वेरिएंट में पेश करने की तैयारी है। अपकमिंग मेड इन इंडिया Audi Q5 Facelift की बुकिंग शुरू करते हुए मीडिया से बातचीत में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो ने बताया कि नई ऑडी क्यू5 अपने सेगमेंट में शानदार फीचर्स, कंफर्ट और पावरफुल इंजन से लैस है। नए डिजाइन से ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट जबरदस्त हो गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों ऑडी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी ऑडी क्यू5 का औरंगाबाद स्थित एसएवीडब्ल्यूआईपीएल प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया है। ये भी पढ़ें- बेहतर लुक और डिजाइन2022 Audi Q5 Facelift के लुक, डिजाइन और इंजन पावर की बात करें तो इसमें वर्टिकल स्ट्रट्स वाली सिंगल फ्लेम ग्रिल के साथ ही रिडिजाइन्ड बंपर, 19 इंच की नई व्हील, नई एलईडी हेडलैंप, नई टेललाइट्स लगी हैं। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 249bhp की पावर और 370Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई ऑडी क्यू5 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी को ऑडी के Quattro AWD (All Wheel Drive) सिस्टम के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारNew Audi Q5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडी पार्क असिस्ट, कंफर्ट चाबी के साथ ही सेंसर कंट्रोल्ड बूट लिड ऑपरेशन, ऑडी एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, अलेक्सा सपोर्ट और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस 10.1 इंच का MMI टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 एयरबैग्स समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। अकमिंग ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट की भारत में Mercedes-Benz GLC, Land Rover Discovery Sport और BMW X3 जैसी एसयूवी से टक्कर होगी। ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट भारत में 60 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च की जा सकती है। ये भी पढ़ें-

Creta, Astor से मुकाबले को Suzuki-Toyota मिलकर लॉन्च करेंगे नई SUV, देखें क्या होगा खास October 18, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली। Astor: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की डिमांड के बीच ऑटोमोबाइल कंपनियों में मिड साइज और कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की होड़ मची है और ऐसे में आने वाले समय में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है। अब खबर आ रही है कि Suzuki और Toyota की पार्टनरशिप में जल्द ही नई एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जिसका मुकाबला बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta के साथ ही Kia Seltos, हालिया लॉन्च MG Astor, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq जैसी मिड साइज एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें- जॉइंट वेंचर की नई मिड साइज एसयूवीभारत में साल 2019 में सुजुकी की टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से साझेदारी हुई और सुजुकी-टोयोटा जॉइंट वेंचर में अब तक Toyota Urban Cruiser और Toyota Glanza जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक कारें आ चुकी हैं। अब जल्द ही इन दोनों के जॉइंट वेंचर पर नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जिसे टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कर्नाटक स्थित टोयोटा की बिदाड़ी प्लांट में इसका प्रोडक्शन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा की इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स की भरमारटोयोटा की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के संभावित इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो लुक में सुजुकी और टोयोटा पार्टनरशिप में बन रही अपकमिंग एसयूवी देखने में काफी अच्छी होगी और इसमें मारुति सुजुकी एस-क्रॉस और सुजुकी विटारा ब्रेजा की झलक मिल सकती है। इसमें बाकी कंपनियों की धांसू कारों वाले लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें- हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस इंजनटोयोटा-सुजुकी पार्टनरशिप की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी में Suzuki का नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और Swift Sport का 1.4 लीटर बूस्टरजेट इंजन भी देखने को मिल सकता है। आने वाले समय में इसकी और भी खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। ये भी पढ़ें-