नई दिल्ली इस साल अगस्त में पैरालिंपिक खेल रत्न से सम्मानित हो चुकी डॉ. दीपा मलिक () ने टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स और महिंद्रा से यह गुजारिश की थी कि वे ऐसी कार बनाएं जिससे दिव्यांगो को कार में चढ़ने या उतरने में आसानी रहे। आनंद महिंद्रा ने यह चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए दिव्यांगों के लिए खास बनाई है। महिंद्रा रिसर्च वैली ने दिव्यजनों के लिए खास सीट वाली XUV 700 तैयार कर ली है। ऑटोमेटिक स्लाइट वाली स्पेशल सीट मलिक की इस रिक्वेस्ट पर महिंद्रा रिसर्च वैली ने ऑटोमेटिक स्लाइल एंड स्विवेल सीट वाली कार तैयार की है। यह सीट ऑटोमेटिक तरीके से 90 डिग्री तक स्लाइड कर सकती है। इससे दिव्यजनों को कार में एंट्री और एग्जिट करने में आसानी रहेगी। 'आनंद महिंद्रा का शुक्रिया' दीपा की रिक्वेस्ट पर रिस्पॉन्ड करने के लिए उन्होंने आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा किया। दीपा ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर महिंद्रा रिसर्च वैली की अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें वे रिसर्च टीम के साथ नजर आ रही हैं। धांसू फीचर्स से लैस है कार इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर mStallon टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp की मैक्सिमम पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 182 bhp की मैक्सिमम पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 30 Nm ज्यादा यानी कि 450 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, डायनेमिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (DSP), 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX सीट माउंट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। शानदार राइडिंगन अनुभव के लिए इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग भी दी गई है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, October 25, 2021
क्या Honda का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa Electric होगा? टेस्टिंग शुरू, देखें डिटेल्स October 25, 2021 at 07:18PM
नई दिल्ली।Honda Electric Scooter Activa Electric Launch India: भारत में आने वाले समय में कई बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च करने जा रही है, क्योंकि इस समय लोगों में इलेक्ट्रिक वीइकल्स को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है। भारत में फिलहाल कई कंपनियों के आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, लेकिन जल्द ही Honda अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके बारे में कयास लग रहे हैं कि यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार यानी Honda Activa Electric हो सकता है। ये भी पढ़ें- जल्द आएगी हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बीते दिनों हमने आपको खबर दी थी कि होंडा जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है और अब खबर आ रही है कि भारत में होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। होंडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ather 450X, TVS iQube और Bajaj Chetak के साथ ही Ola S1 और Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी होगा। जल्द ही भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है और बीते दिनों उसकी आंशिक झलक भी दिखी थी। ये भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान दिखी झलकहाल ही में होंडा के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर BENLY Electric Scooter को भारतीय सड़कों पर देखा गया था, जिसके बाद से खबरें चल रही हैं कि होंडा ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में पेश करने की कोशिश में है, जो डेली कम्यूट के साथ ही कॉमर्शियल कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सके। इस बात तो ध्यान में रखते हुए कंपनी अच्छी-खासी बैटरी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश करेगी। साथ ही इसकी कीमत का भी खास खयाल रखा जा सकता है, क्योंकि भारत में बहुत सी कंपनियां अब किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है और लोग उसे हाथों-हाथ ले भी रहे हैं। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि होंडा का भारत में पहला इलेक्ट्रिक कौन सा होगा और इसे कंपनी किन खूबियों के साथ किस प्राइस रेंज में सड़कों पर उतारेगी। ये भी पढ़ें-
आ गई 2022 Bajaj Dominar 400, कई खास फीचर्स से कंफर्ट और टूरिंग पर जोर, देखें कीमत October 25, 2021 at 02:40AM
नई दिल्ली। Launch Price Features: बजाज ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी सबसे पावरफुल बाइक Bajaj Dominar 400 का अपडेटेड मॉडल 2022 Bajaj Dominar 400 भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई खास फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। New Bajaj Dominar 400 की खास बात यह है कि इसे फैक्ट्री फिटेड टूरिंग एक्सेसरी के साथ पेश किया गया है, जिसके बाद इस बाइस के लंबी दूरी तय करना आसान हो गया है। बजाज ने अपनी सबसे महंगी और पावरफुल बाइक में कंफर्ट का खास खयाल रखा है, जो कि लोगों को बेहद पसंद आ सकती है। ये भी पढ़ें- टूरिंग एक्सेसरी से और भी खास हो गई बाइक 2022 Bajaj Dominar 400 की कीमत की बात करें तो इसे 2.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इस बाइक का मौजूदा मॉडल 2.12 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक में उपलब्ध है। यह बाइक Aurora Green और Charcoal Black कलर ऑप्शन के साथ है। अब नए मॉडल को मामूली इजाफे के साथ पेश किया गया है। नई बजाज डोमिनार में क्या कुछ बदलाव किया है, इसपर गौर करें तो इसमें बड़ी विंड स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सीएफडी टेक्नॉलजी से लैस है। इसके साथ ही फ्लेक्सी विंगलेट से लैस जेट फाइटर इंस्पायर्ड हैंडगार्ड भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, टूरिंग बाइक के लिए इस तरह के विंड प्रोटेक्टर गार्ड जरूरी हैं। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सबजाज ऑटो ने अपनी नई Bajaj Dominar 400 में लगेज कैरियर और बैक स्टॉपर भी दिया है। इसके साथ ही मेटल स्कीड प्लेट के साथ नया इंजन बैश प्लेट भी है, जिससे इंजन की बेहतर सुरक्षा हो सकेगी। इसके साथ ही नया लेग गार्ड, नैविगेशन सपोर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस सिस्टम समेत और भी खूबियां देखने को मिलती हैं। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 373.3cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो कि 40PS तक की पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई बजाज डोमिनार भी 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield New Classic 350 और Honda CB350RS समेत अन्य पावरफुल बाइक्स से है। ये भी पढ़ें-
Mahindra की कौन की कारें लोगों को सबसे ज्यादा पसंद, देखें XUV300-Thar समेत देसी SUV के हाल October 25, 2021 at 01:23AM
नई दिल्ली।Mahindra Best Selling SUV September Sales Report: भारत में विदेशी कंपनियों के साथ ही देसी कार कंपनियों ने भी बीते कुछ वर्षों में काफी ग्रोथ किया है और ऐसी देसी कंपनियों में एक Mahindra & Mahindra भी है, जिसकी एसयूवी सेगमेंट की कारों की भारत में खूब बिक्री हो रही है। महिंद्रा की एसयूवी सेगमेंट में Mahindra XUV300, Mahindra Thar, Mahindra Scorpio, Mahindra Bolero, Mahindra XUV500 और Mahindra XUV700 समेत कई धांसू एसयूवी हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि महिंद्रा की किस एसयूवी को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते और जिसकी सबसे ज्यादा बिक्री भी होती है? ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा यह कार बिकती है...भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) की बात करें तो सितंबर 2021 की महिंद्रा कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 टॉप सेलिंग कार रही, जिसकी कुल 3,693 यूनिट बिकी। इसके बाद लोगों को महिंद्रा की धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी Mahindra Thar सबसे ज्यादा पसंद आई और पिछले महीने थार की कुल 3,134 यूनिट बिकी। सितंबर 2021 में देसी कंपनी महिंद्रा की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही Mahindra Scorpio, जिसकी कुल 2,588 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर Mahindra Bolero रही, जिसकी कुल 1,755 यूनिट पिछले महीने बिकी। ये भी पढ़ें- ज्यादातर कारों की बिक्री घटीभारत में महिंद्रा की हालिया लॉन्च धांसू एसयूवी की पिछले महीने बुकिंग शुरू हो गई थी और प्री-बुकिंग में 1370 लोगों ने सितंबर में इसे बुक कराया था, जिसकी वजह से सितंबर सेल्स रिपोर्ट में इस एसयूवी का भी नाम है। हालांकि, महिंद्रा एक्सयूवी700 की ऑफिशियल डिलिवरी अभी शुरू नहीं हुई है। इसके बाद Mahindra XUV500 का नंबर है, जिसकी कुल 160 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद Mahindra Marazzo की 70 यूनिट, Mahindra Alturas की 51 यूनिट और Mahindra KUV100 की 42 यूनिट बिकेगी। आपको बता दें कि महिंद्रा ने बीते दिनों नई एसयूवी एक्सयूवी700 लॉन्च कर धमाल मचा दिया है। इस एसयूवी को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें-
बस थोड़ा इंतजार! नए अवतार में आ रही 3 देसी कार Scorpio, Bolero और XUV500, देखें खास बातें October 25, 2021 at 12:02AM
नई दिल्ली।Mahindra Upcoming SUV Scorpio Bolero XUV500 Launch: भारत में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर रही हैं या लॉन्च करने वाली हैं। इनमें Maruti Suzuki और Tata Motors के साथ ही Mahindra & Mahindra की कई धांसू कारें हैं। अब अच्छी खबर ये आ रही है कि जल्द ही भारत में महिंद्रा की 3 धांसू एसयूवी नए अवतार में आ रही हैं। जी हां, जल्द ही Next Generation Mahidra Scorpio और New Gen Mahindra XUV500 के साथ ही Next Generation Mahindra Bolero भी आ रही है। कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी धांसू एसयूवी Mahindra XUV700 लॉन्च की है। ये भी पढ़ें- लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि भारत में जल्द ही देसी कंपनी महिंद्रा की 3 धांसू एसयूवी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आ रहे हैं, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस होंगे। अब जानकारी आ रही है कि नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 को अगले साल के शुरुआती कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। समय-समय पर इन नेक्स्ट जेनरेशन कारों की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिख जाती है। फिलहाल, आपको बताते हैं कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, नई बोलेरो और नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 की संभावित खूबियां। ये भी पढ़ें- नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्या कुछ खास?अपकमिंग New Mahindra Scorpio को अगले साल बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। इसमें पहले की अपेक्षा ज्यादा स्पेस के साथ ही ऑटोनोमस फीचर्स भी दिखेंगे, जिससे ड्राइविंग आसान हो जाएगी। इसका 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन 155bhp तक की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 300Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- नई एक्सयूवी500 में बहुत कुछ नया मिलेगाभारत में Next-Gen Mahindra XUV500 को अगले साल पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें इसकी साइज, सीट समेत कई सारे एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स होंगे। इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से होगा। अपकमिंग एक्सयूवी500 को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में Next Generation Mahindra Bolero भी लॉन्च होगी, जिसमें बेहतर लुक और पावरट्रेन के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-
इस दिवाली नई कार का सपना होगा पूरा, 4 लाख रुपये से सस्ती इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट October 24, 2021 at 10:24PM
नई दिल्ली। इस दिवाली अगर आप 4 लाख रुपये (Cars under 4 lakh) से कम कीमत में एक बेहतर माइलेज (best mileage car) वाली कार खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। दरअसल, इस महीने देश की दो सबसे सस्ती कारों () पर भारी डिस्काउंट () मिल रहा है। इन कारों में ( ) और Datsun Redi-Go (डेटसन रेडी-गो) शामिल हैं। आज हम आपको इन दोनों ही कारों पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इस फेस्टिव सीजन Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो) पर क्या है ऑफर? अगर आप इस दिवाली या धनतेरस Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) को खरीदते हैं तो आपको कुल 43000 रुपये तक की भारी हो सकती है। कंपनी की इस एंट्री लेवल हैचबैक पर इस फेस्टिव सीजन 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई Alto खरीदने पर ग्राहकों को 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
- कीमत- भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो 4.83 लाख रुपये तक जाती है।
- कीमत- भारतीय बाजार में Datsun Redi-Go की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,97,800 रुपये है, जो 4,95,600 रुपये तक जाती है।
पिछले 35 दिनों में इन 5 कारों ने दी भारत में दस्तक, Punch-Astor-XUV700 ने जीता सबका दिल October 24, 2021 at 10:18PM
नई दिल्ली।Latest Car Launch In India Punch Astor XUV700: भारत में पिछले कुछ दिनों में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई हैं, जो कई पॉपुलर सेगमेंट में हैं। इनमें टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Tata Punch, एमजी मोटर्स की नई मिड साइज एसयूवी MG Astor, महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई एसयूवी Mahindra XUV700 के साथ ही फोर्स मोटर्स की New Force Gurkha और फॉक्सवैगन की Volkswagen Taigun जैसी धांसू कारें है। इन सभी कारों ने पिछले 30-40 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में दस्तक दी है और लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया है। चलिए, इन कारों की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Punch Price Variants Featuresभारत में पिछले कुछ समय से देसी कंपनी टाटा मोटर्स की नई कार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो Tata Punch है। टाटा पंच को बीते दिनों टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में पेश किया, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस 5 सीटर माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल और 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। यह छोटी एसयूवी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। ये भी पढ़ें- MG Astor Price Variants Featuresइस महीने एमजी मोटर्स ने अपनी पांचवी कार भारतीय बाजार में पेश की, जो कि MG Astor है। इस मिड साइज एसयूवी को भारत में 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में पेश किया गया है। 5 सीटर एमजी ऐस्टर को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसे 5 शानदार ट्रिम लेवल और 11 वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस एसयूवी में लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है, जिसमें ऑटोनोमस लेवल 2 और पर्सनल एआई असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी हैं। एमजी ऐस्टर के पहले बैच की 5000 यूनिट की बिक्री मिनटों में हो गई और अगले महीने इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- Mahindra XUV700 Price Variants Featuresभारत में पिछले कुछ महीनों के दौरान देसी कार कंपनी Mahindra & Mahindra की नई एसयूवी Mahindra XUV700 की सबसे ज्यादा चर्चा रही। हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत का खुलासा हुआ है और यह 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। 5 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आई इस कार को MX और AX जैसे ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 के 20 से ज्यादा वेरिएंट्स है। डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध इस कार की अबतक 65000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इस एसयूवी में लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Volkswagen Taigun Price Variants Featuresफॉक्सवैगन टाइगुन मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की धांसू कार है, जिसकी कीमत से पर्दा बीते दिनों उठा है। 5 सीटर एसयूवी Volkswagen Taigun की कीमत 10.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाइगुन को Dynamic Line और Performance Line जैसे दो ट्रिम लेवल और 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें- New Force Gurkha Price Variants Featuresभारत में महिंद्रा थार और अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबले को पेश New Force Gurkha एक 4 सीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 13.59 लाख रुपये है। इसमें 2596 cc का 2.6 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 89.84 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है और इसमें लेटेस्ट फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें-
BMW 320d Review: लग्जरी डिजाइन के साथ स्पोर्टी परफॉर्मेंस October 24, 2021 at 08:38PM
नई दिल्ली, अंकित दुबे। स्पोर्ट्स सेडान की जब बात होती है तो इसमें तीन चीजें सबसे ज्यादा देखी जाती हैं, परफॉर्मेंस, फन एंड स्पोर्टीनेस। इन्हीं तीनों चीजों की डिमांड को पूरा करने के लिए हर लग्जरी कार निर्माता कंपनी के पास अपनी एक गाड़ी मौजूद है और इन्हीं में से एक है BMW की 3 सीरीज है, जो हमारे पास मौजूद है। आज हम इस रिव्यू में आपको नई 3 सीरीज के 320d वेरिएंट की खूबियों और खामियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। 3 सीरीज अपने 7th जनरेशन अवतार में है और इसके जॉब डिस्क्रिप्शन की बात करें तो यह हर जनरेशन में और ज्यादा स्पोर्टी और लग्जूरियस होती गई है। सबसे पहले अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो यह गाड़ी बोल्ड और मस्कुलर लग रही है। इतना ही नहीं 6th जनरेशन मॉडल के मुकाबले 76 mm लंबी, 16 mm चौड़ी और 1 mm ऊंची हो गई है। इसके अलावा गाड़ी में 41 mm लंबा व्हीलबेस मिलता है जिसके चलते लेग रूम भी ज्यादा मिल जाता है। लुक्स और डिजाइन बड़ी किडनी ग्रिल मिलती है, फुल-LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है और नीचे की तरफ T-शेप्ड एलिमेंट काफी अच्छा लग रहा है। साइड प्रोफाइल में 17-इंच के लाइट-एलॉय व्हील्स मिलते हैं जबकि 330i में 18-इंच के लाइट-एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं। कूपे रूफ लाइन जैसा फील देखेने को मिलता है और रियर में L-शेप्ड टेललाट्स के अलावा डुअल एग्जॉस्ट स्टैंडर्ड मिलते हैं। हालांकि, M स्पोर्ट में आपको ज्यादा विजुअल ड्रामा देखने को मिल जाता है। पर हां, इसके ब्रोशर में इलेक्ट्रिक बूट लिड नहीं है जो कि थोड़ा निराश करता है। इंटीरियर में आते हैं तो केबिन भी अच्छा खासा लग रहा है और यह आपको आलीशान वातावरण ऑफर करता है। स्पेस और मैटेरिलय्स दोनों ही गाड़ी में चार चांद लगाते हैं और हां टेक एंड गैजेट्स भी भरपूर इसमें मिलते हैं। नई जनरेशन 3 सीरीज सेडान में कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन का BMW iDrive 7.0 इंटरफेस के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन शामिल किया है जो काफी ज्यादा लग्जरी है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके अलावा इसमें BMW का वर्चुअल असिस्टेंड भी मिलता है, जिसमें आप Hi BMW बोलकर टायर प्रेशर या फ्यूल रेंज की जानकारी ले सकते हैं और इसी वॉयस कमांड के जरिए क्लाइमेट कंट्रोल या एम्बिएंट लाइटिंग को भी बदल सकते हैं। सभी फीचर्स हैं लेकिन 360 डिग्री कैमरा की कमी खलती है। रियर सीटों पर फीचर्स की कमी रियर सीटों की बात करें तो यहां काफी ज्यादा जगह मिलती है और आपको सभी मैटेरियल्स की क्वालिटी अप-मार्केट मिलती है। व्हीलबेस बढ़ गया है तो जाहिर सी बात है स्पेस भी बढ़ गया है और गाड़ी में आपको भरपूर स्पेस के साथ आराम मिलता है। एवरेज हाईट वाले व्यक्तियों के लिए यहां कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन 6 फीट के आसपास कोई यहां बैठता है तो उसके लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है। थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल है तो रियर पैसेंजर को अलग से क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाता है। हालांकि, फैन स्पीड कंट्रोल नहीं मिलता जो कि एक बड़ा मिस है। इसके अलावा यहां सनब्लाइंड की कमी भी महसूस होती है, यह शायद उन लोगों को पसंद ना आए जो 3 सीरीज को खुद ड्राइव न करके पीछे बैठकर यात्रा करना पसंद करते हैं। हमारे पास 320d वेरिएंट है जो इनलाइन 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आता है और यह 186 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.8 सेकंड्स का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 243 kmph है। वहीं, अगर पेट्रोल इंजन 330i की बात करें तो उसमें भी इनलाइन 4 मिलता है जो 253 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और पेट्रोल इंजन वेरिएंट की टॉप स्पीड 250 kmph है और उसे 0 से 100 kmph करने में 5.8 सेकंड्स का वक्त लगता है। दोनों ही इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इंजन की परफॉर्मेंस बढ़िया है और स्टीयरिंग इनपुट की बात करें तो यह जैगुआर XE जितना रिस्पांसिव नहीं है लेकिन इसका इनपुट भी अच्छा खासा मिल जाता है। ड्राइविंग मोड्स इसमें कंफर्ट, ईको प्रो और स्पोर्ट मिलता है और हर मोड्स में आपको इंजन ट्रांसमिशन का रिस्पांस बदला हुआ मिलता है। हालांकि, किसी भी मोड में आप इसे कहीं भी चला रहे हो आपको इसकी रिफाइनमेंट और परफॉर्मेंस से प्यार होने लगेगा। राइड क्वालिटी भी काफी बेहतर है और 18-इंच के व्हील्स के चलते आपको गाड़ी की सड़क पर पकड़ काफी मजबूत मिलती है। बॉडी रोल इसमें आपको काफी कम मिलता है, जो कि BMW की सभी कारों में हमेशा से एक खासियत रही है। कॉर्नरिंग करते समय भी इसमें आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं मिलती और यह काफी संतुलित लगती है। कुल मिलाकर ये आपको काफी तेजतर्रार और मजेदार लगेगी। हमारा फैसला BMW 3 सीरीज डीजल के दो वेरिएंट्स - स्पोर्ट और लग्जरी लाइन है इसके अलावा M स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट में आती है और ये सभी वेरिएंट्स BMW के चेन्नई प्लांट में बनाए जा रहे हैं। BMW 3 सीरीज की कीमत 44.90 - 62.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इस पर्टिकुलर वेरिएंट की कीमत 49.50 लाख रुपये है। भारतीय बााजर में इस गाड़ी का मुकाबला Jaguar XE, Mercedes C-class, Audi A4 और Lexus LS से है। जो लोग एक ऐसी लग्जरी सेडान की तलाश कर रहे हैं जिसकी परफॉर्मेंस काफी स्पोर्टी हो और चलाने के दौरान हर मोड पर उन्हें एक अलग ही अनुभव मिले तो वह BMW की 320d डीजल वेरिएंट के बारे में विचार कर सकते हैं।
Bajaj की इस पावरफुल बाइक की सेल घटी, वजह जान हो जाएंगे हैरान, Pulsar 250 से कनेक्शन! October 24, 2021 at 08:33PM
नई दिल्ली।Bajaj Dominar 250 Sales Down Pulsar 250 Connection: भारत में कार हो या बाइक, हर किसी की सेल में काफी कमी देखने को मिल रही है। भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प हो या बजाज, सभी की बाइक और स्कूटर की बिक्री घट गई है। लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि Bajaj Auto की एक बेहद पॉपुलर बाइक को पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में सिर्फ 4 लोगों ने खरीदा। जी हां, सिर्फ 4 और यह बाइक Bajaj Dominar 250 है, जिसकी अगस्त में 440 यूनिट बिकी थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या बात है कि बजाज की इस धांसू बाइक की सेल इतनी घट गई? चलिए, आपको बताते हैं सारी वजह। ये भी पढ़ें- अपकमिंग Bajaj Pulsar 250cc वजह तो नहीं?मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Bajaj Dominar 250 की बिक्री कम होने की प्रमुख वजह ये हो सकती है कि जल्द ही भारत में Bajaj Pulsar NS250 और Bajaj Pulsar 250F जैसी दो धांसू बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं। चूंकि पल्सर सीरीज की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं, ऐसे में लोगों की कोशिश हैं कि क्यों न थोड़े दिन इंतजार कर लें और अपकमिंग बजाज पल्सर 250 सीसी बाइक्स लॉन्च होने के बाद उसे ही खरीदें। लोगों को पल्सर सीरीज की 250 सीसी की बाइक्स का बेसब्री से इंतजार है। बजाज पल्सर 250 बाइक्स के बारे में कहा जा रहा है कि ये लुक में धांसू और फीचर्स के मामले में काफी अपडेटेड होंगे। ये भी पढ़ें- Bajaj Dominar 400 की अच्छी बिक्रीआपको बता दें कि सितंबर 2021 में भारत में बजाज डोमिनार की भले महज 4 यूनिट बिकी हो, लेकिन Bajaj Dominar 400 की अच्छी खासी बिक्री हुई और आंकड़ा 1222 का रहा, जिसका सीधा मतलब है कि लोगों को डोमिनार 250 के मुकाबले डोमिनार 400 ज्यादा पसंद है। जल्द ही भारत में New Bajaj Dominar 400 लॉन्च होने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। हाल ही में इस बाइक की झलक दिखी थी। दरअसल, बजाज ऑटो आने वाले समय में पावरफुल सेगमेंट में लोगों के सामने कई सारे बाइक के ऑप्शंस रखने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में लेटेस्ट होंगे। ये भी पढ़ें-
लॉन्च से पहले दिखी Maruti Suzuki Celerio की झलक, जानें क्या होगा नया October 24, 2021 at 08:24PM
नई दिल्ली Maruti Suzuki की पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो () भारत में 10 नवंबर को लॉन्च हो रही है। अब टीवी कमर्शल शूट के दौरान इसके टेस्ट म्यूल की झलक देखने को मिली है। जिससे कार के कई इंपॉर्टेंट डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी मिलती है। इस इमेज से पता चलता है कि कार में रिवैम्प्ड ग्रिल, रिडिजाइंड रियर सेक्शन और नए हेडलाइट्स दिए जाएंगे। दो पेट्रोल इंजन मारुति सिलैरियो को 2 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)