नई दिल्ली। (स्कोडा ऑटो इंडिया) भारत में अपनी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी आने वाली इस नई एसयूवी को इस साल जून महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के देखते हुए इसकी लॉन्चिंग आगे-पीछे हो सकती है। दरअसल, कंपनी के सर्विस और मार्केटिंग हेड Zac Hollis ने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में इस बात की पुष्टी की है कि Skoda Kushaq की डिलीवरी इस साल जुलाई महीने में शुरू हो जाएगी। बता दें कि Kushaq का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। इस एसयूवी में Kushaq शब्द संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। कलर ऑप्शन्स Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। लुक Skoda Kushaq का प्रोडक्शन मॉडल बहुत हद तक Vision IN कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें 17 इंच के स्पोर्टी डुअल टोन अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन बंपर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसके लोवर और मिड वेरिएंट में ग्राहकों को 16-इंच के स्टील रिम्स और 16-इंच के अलॉय ही मिलेंगे। इसमें स्कोडा सिग्नेचर स्टाइल क्रोम- फिनिश्ड ग्रिल दिया गया है। इसमें LED टेललाइट्स दी गई हैं। डायमेंशन Skoda Kushaq का व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा। परफॉर्मेंस भारतीय बाजार में Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। Skoda Kushaq के दोनों ही इंजन में ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। सेफ्टी फीचर्स इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ESC, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स इसके कैबिन में ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर में एसी वेंट्स, वायरलेस MirrorLink, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबीयंट लाइटिंग, 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउेंटेड कंट्रोल्स, ऑटो-डीमिनिंग IRVMs, वायरलेस चार्जर और My Skoda Connect जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, May 14, 2021
कोरोना की दूसरी लहर के बीच Yamaha ने बढ़ाई सर्विस और वारंटी की सीमा May 14, 2021 at 06:22AM
नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इंडिया मोटर (IYM) ने अपनी सर्विस और वारंटी की सीमा को बढ़ा दिया है। कंपनी ने यामाहा लाइफटाइम क्वालिटी केयर की अपनी रणनीति के तहत सर्विस और वारंटी की समय सीमा को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी की तरफ से जिन सर्विसेज को बढ़ाया गया है उनमें,
- फ्री सर्विस : लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही सर्विसेज को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
- सामान्य वारंटी : लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो रही सामान्य वारंटी को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
- एक्सटेंडेड वारंटी : लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही एक्सटेंडेड वारंटी को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
- वार्षिक रखरखाव अनुबंध : लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रहे अनुबंध को 30 जून, 2021 तक बढ़ाया गया।
Steelbird का POD हेलमेट भारत में लॉन्च, जबरदस्त मजबूती के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक May 14, 2021 at 05:28AM
नई दिल्ली। स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपना अल्ट्रा-कूल Steelbird Blair POD (ब्लेयर पीओडी) हेलमेट लॉन्च कर दिया है। राइडर की सिर की सुरक्षा के लिए इसमें फाइबरग्लास शेल दिया गया है। भारतीय बाजार में इस हेलमेट की शुरुआती कीमत 9,079 रुपये है, जो 9,379 रुपये तक जाती है। इस हेलमेट को Steelbird और की साझेदारी में बनाया गया है। बता दें कि Blauer अमेरिका की हाई-एंड प्रोटेक्टिव अपैरल बनाने वाली कंपनी है। हेलमेट भारतीय बाजार में मोनोक्रोम कलर में उपलब्ध है। इनमें टाइटेनियम और ब्लैक शामिल हैं। वहीं, ग्राहकों को इसमें टो ग्राफिक डिजाइन चुनने का विकल्प मिलता है। यह हेलमेंट एक्ट्रा स्मॉल से लेकर लार्ज साइज तक में उपलब्ध है। यह सभी स्टीलबर्ड आउटलेट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। Blauer Pod हेलमेट को बैलून मोल्डिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसे ECE 22.05 और IS 4151 सर्टिफिकेशन मिला है। यानी, Steelbird Blair POD यूरोपियन ECE 22.05 नॉर्म्स के साथ भारत के ISI स्टैंडर्ड को भी फॉलो करता है। Blauer Pod के अंदर इस्तेमाल किया गया मेटेरियल यूरोपियन REACH (रजिस्ट्रेशन, इवेल्यूएशन, ऑथोराइजेशन एंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ केमिकल्स) स्टैंडर्ड को फॉलो करता है। इसमें डुअल वाइजर के साथ इनर सन शिल्ड दिया गया है। इसमें क्विक रिलीज बकल मैकेनिजम दिया गया है।
Steelbird Brat Helmet
इसे हाई-इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक शेल से बनाया गया है, जो हेलमेट को अतिरिक्त सुरक्षा देते है। इससे हादसे के दौरान यह बाहरी दबाव को रोकता है। इस हेलमेट में रीच फैब्रिक की इंटीरियर पैडिंग की गई है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान राइडर को आरामदायक अनुभव मिलता है। Brat रेंज में ग्राहकों को कलर कलर ग्राफिक्स चुनने का विकल्प मिलेगा। इनमें व्हाइट ब्लैक, इंडीगो ब्लू ब्लैक, ग्रे ब्लैक, ब्लैक व्हाइट, ब्लैक येलो, ब्लैक टाइटेनियम और ब्लैक रेड शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों को इस हेलमेट में XL से XXS साइज तक का विकल्प चुनने का मौका मिलेगा।- Steelbird Brat की कीमत 5,149 रुपये है।
कोरोना की दूसरी लहर से हुए नुकसान से कब तब उबर पाएगा भारतीय ऑटो सेक्टर? May 13, 2021 at 10:15PM
नई दिल्ली। के लिए साल 2019 चुनौती भरा रहा। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि साल 2020 में हालात सुधरेंगे, लेकिन साल के तीसरे ही महीने में कोरोना की देश में एंट्री हुई और मार्च के आखिरी सप्ताह में केंद्र सरकार को पूरे देशभर में लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस फैसले से ऑटो सेक्टर को जबरदस्त नुकसान हुआ। हालांकि, जून 2020 से हालात सुधरने लगे और साल के अंत तक सभी वाहन कंपनियों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। ऐसे में जैसे ही ऑटो सेक्टर ने रफ्तार पकड़नी शुरू ही की थी कि ने फिर से देश को झटका दे दिया। पिछले साल के मुकाबले कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान एक दिन में 4 लाख से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इसके चलते कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि इस लॉकडाउन का ऑटो सेक्टर और वाहनों की बिक्री पर कितना असर पड़ेगा? "ऑटो सेक्टर को उबरने में लग जाएंगे 2 साल" फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के मुताबिक इस बार कोरोना छोटे शहरों और ग्रामिण इलाकों में भी पहुंच गया है, जिसके कारण ऑटो सेक्टर को वापस से रिकवर करने में काफी समय लगेगा। दरअसल, पिछले साल कोरोना के खतरे को देखते हुए भारतीय ग्राहकों ने भीड़ से बचने के लिए गाड़ियों की बंपर खरीदारी की थी, जिससे लॉकडाउन से हुए नुकसान से ऑटो सेक्टर तेजी से रिकवर करने लगा। लेकिन, इस बार कोरोना की दूसरी लहर ने गांव और छोटे शहरों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिससे ऑटो सेक्टर को उबरने में काफी समय लगेगा। के मुताबिक मार्च 2019 में ऑटो सेक्टर की जो स्थिती थी, वहां तक आने में बाजार को 2 सालों का समय लग जाएगा। मार्च के मुकाबले 28 फीसदी घटी बिक्री FADA के मुताबिक मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में वाहनों की खरीदारी में 28.1 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पैसेंजर, दोपहिया से लेकर तीनपहिया वाहन और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फाडा ने कहा कि अप्रैल 2021 में 11,85,374 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। कोरोना ने बदला ग्राहकों का मूड मई महीने में वाहनों की खरादीरी की बात की जाए, तो FADA ने बताया है कि देश के कई राज्यों में लागू लॉकडाउन के कारण मई महीने के पहले 9 दिनों में ग्राहकों का रूख काफी ठंडा रहा है। FADA के मुताबिक जिन जगहों पर कार डीलरशिप्स खुले हैं वहां ग्राहकों के आने की संख्या में 30 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, जो ग्राहक मौजूदा समय में कार खरीदना चाहते थे, उन्होंने अपने फैसले को आगे के लिए टाल दिया है। कोरोना के कारण बंद हुए इन कंपनियों के कारखानें बता दें कि कोरोना के कारण देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 16 मई तक अपने प्रोडक्शन प्लांट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। इन कंपनी के प्रोडक्शन यूनिट में 16 मई तक वाहनों का प्रोडक्शन नहीं होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)