नई दिल्लीJeep भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। 7-सीट वाली Jeep Compaas के डीटेल ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की लाइनअप में यह नई एसयूवी 5-सीटर कंपस से ऊपर की रेंज में आएगी। मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉर्ड एंडेवर, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगा। के डीटेल ब्राजील की वेबसाइट Auto Exporte पर लीक हुए हैं। वेबसाइट का दावा है कि को कंपस फेसलिफ्ट के साथ साल 2021 में ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा। ग्रैंड कंपस की डिजाइन और स्टाइलिंग जीप कंपस फेसलिफ्ट की तरह ही होगी। हालांकि, 7-सीटर मॉडल की लंबाई ज्यादा होगी। बता दें कि 7-सीट वाली ग्रैंड कंपस को भारतीय बाजार में भी साल 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नया लुक जीप ग्रैंड कंपस एसयूवी 5-सीट वाली कंपस के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी। कंपस फेसलिफ्ट की बात करें, तो इसमें काफी कॉस्मेटिक अपडेट्स होंगे, जिनमें नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय वील्ज और नए स्टाइल के टेललैम्प शामिल हैं। 7-सीटर एसयूवी में नया डी-पिलर और नए डिजाइन का रियर सेक्शन भी मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो इसका इंटीरियर नया होगा। एसयूवी में 3-लाइन में 7-सीटें होंगी। ग्रैंड कंपस में लेदर अपहोस्ट्री और अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इस नई एसयूवी में पैनरोमिक सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है। इंजन ग्रैंड कंपस में 5-सीटर कंपस एसयूवी में मौजूद 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 4-वील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, April 29, 2020
क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में आ रही दमदार SUV April 29, 2020 at 04:21AM
नई दिल्लीBS6 भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इसके डीटेल शेयर किए हैं। कंपनी ने कहा है कि अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन के साथ आएगी। इसमें नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन को ऑटो एक्सपो में रेनॉ डस्टर के साथ शोकेस किया गया था। बीएस6 निसान किक्स में मिलने वाला नया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154bhp का पावर और 254Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आने वाली किक्स देश में मौजूद सबसे पावरफुल मिड-साइज एसयूवी होगी। यह इंजन अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। मर्सेडीज की कारों में भी यही इंजन नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Daimler और Nissan-Renault ने मिलकर बनाया है। यह इंजन (ज्यादा पावर के साथ) मर्सेडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कुछ ग्लोबल मॉडल्स में भी दिया गया है। 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली बीएस6 किक्स की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। यह इंजन एसयूवी के टॉप वेरियंट्स में मिलेगा। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में मौजूदा मॉडल की तरह 106bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। बीएस6 किक्स सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। हाई-एंड फीचर्स से लैसनिसान किक्स टर्बो में कुछ हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी ला रहा निसाननिसान अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह दो इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 71bhp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल और 99bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगा।
'सस्ती' डॉमिनार का जलवा, जानें कितनी हुई सेल April 29, 2020 at 12:52AM
नई दिल्ली की नई बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह बाइक 11 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और मार्च महीने में कंपनी ने 861 यूनिट बेची हैं। बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन है। की बिक्री का यह आंकड़ा होलसेल का है, न कि रिटेल का। इसका मतलब ये 861 यूनिट देश भर में डीलर्स को बेची गई बाइक के आंकड़े हैं। डीलर्स आमतौर उतनी यूनिट बाइक ही खरीदते हैं, जितनी उन्हें बेचने की उम्मीद रहती और कन्फर्म बुकिंग रहती है। वहीं, डॉमिनार 250 के मुकाबले मार्च में डॉमिनार 400 की बिक्री मात्र 280 यूनिट रही। बड़ी डॉमिनार जैसा लुक डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। पावर डॉमिनार 250 में 248.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्पीड कंपनी का दावा है कि बजाज डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 10.5 सेकंड का समय लगेगा। डॉमिनार 400 से 30 हजार रुपये सस्तीबजाज डॉमिनार 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये है। यह डॉमिनार 400 बाइक से 30 हजार रुपये सस्ती है। छोटी डॉमिनार दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक शामिल हैं। यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट में आती है।
आ रही टोयोटा वाली ब्रेजा, जानें क्या होगा खास April 28, 2020 at 08:35PM
नई दिल्लीToyota-Suzuki की पार्टनरशिप के तहत टोयोटा ने भारतीय बाजार में पहली कार Glanza लॉन्च की थी। Toyota Glanza मूलरूप से Maruti Baleno का रिबैज वर्जन (टोयोटा के बैज के साथ) है। अब इस पार्टनरशिप के तहत टोयोटा भारत में दूसरी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। यह Maruti Brezza पर आधारित होगी, जिसे नाम से लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि , यानी को जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करेगी। टोयोटा ग्लैंजा पूरी तरह मारुति बलेनो जैसी है, जबकि अर्बन क्रूजर सिर्फ मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन ही नहीं होगी। ब्रेजा से अलग दिखने के लिए इसकी डिजाइन और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर का फ्रंट लुक ब्रेजा से अलग होगा। इसमें नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। हालांकि, हेडलैम्प्स और टेल-लैम्प्स मारुति ब्रेजा जैसे ही रहेंगे। ब्रेजा से अलग बनाने के लिए एसयूवी की पीछे की डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। शीट-मेटल में कोई बदलाव नहीं होगा और अलॉय वील्ज मारुति ब्रेजा वाले ही होंगे। इंटीरियर में ज्यादा प्रीमियम फीलअर्बन क्रूजर के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। ब्रेजा का इंटीरियर ग्रे कलर में है, जबकि टोयोटा की एसयूवी का इंटीरियर नए कलर में होगा, ताकि इसके कैबिन में ज्यादा प्रीमियम फील मिले। अर्बन क्रूजर में नई सीट अपहोल्स्ट्री और कुछ फ्रेश ग्राफिक्स भी दिए जा सकते हैं। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ सुजुकी का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। मैन्युअल वर्जन में भी हाइब्रिड टेक्नॉलजीटोयोटा की एसयूवी में मैन्युअल वर्जन में भी हाइब्रिड टेक्नॉलजी मिलने की उम्मीद है, जबकि ब्रेजा में हाइब्रिड टेक्नॉलजी सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलती है। मारुति ब्रेजा के ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो मैन्युअल वर्जन के मुकाबले ज्यादा है। ब्रेजा के मैन्युअल वर्जन का माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। टोयोटा की अर्बन क्रूजर के मैन्युअल वर्जन में भी हाइब्रिड टेक्नॉलजी होगी, जिसके चलते इसका माइलेज ब्रेजा के मैन्युअल वर्जन से ज्यादा रहने की उम्मीद है। कीमत टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत मारुति ब्रेजा के बराबर ही रखी जा सकती है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है। माना जा रहा है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए टोयोटा वाली ब्रेजा, यानी अर्बन क्रूजर के टॉप वेरियंट्स में ज्यादा फीचर दिए जा सकते हैं। टोयोटा इस एसयूवी के साथ तीन साल की वॉरंटी भी देगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)