नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Mitsubishi Motors Corp अपनी बंद करने की तैयारी में है। कंपनी ने भारी नुकसान की आशंका के चलते यह फैसला लिया है। दरअसल, मित्सुबिशी ने हाल में घोषणा की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से उसे लगातार दूसरे साल (चालू वित्त वर्ष में मार्च 2021 के अंत तक) भारी नुकसान होगा। यह पिछले 18 साल में मित्सुबिशी का सबसे बड़ा नुकसान होगा। इससे उबरने की योजना के तहत कंपनी ने पजेरो को बंद करने का फैसला लिया है। जापान की छठी सबसे बड़ी ऑटोमेकर मित्सुबिशी को आशंका है कि मार्च 2021 में खत्म होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में उसे 1.3 बिलियन डॉलर (140 बिलियन येन) का ऑपरेटिंग लॉस (कामकाजी नुकसान) होगा। इसे देखते हुए कंपनी अपने वर्कफोर्स और प्रॉडक्शन हो कम करने की तैयारी में है। साथ ही 20 पर्सेंट फिक्स्ड कॉस्ट कम करने के लिए अगले दो साल में बिना फायदे वाली डीलरशिप को भी बंद करने की योजना है। पजेरो और इसे बनाने वाले प्लांट को भी बंद करने की तैयारी इस रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत मित्सुबिशी ने अगले साल से अपनी का प्रॉडक्शन बंद करने की घोषणा की है। साथ ही कंपनी पजेरो बनाने वाले जापान स्थित प्लांट को भी बंद कर देगी। मित्सुबिशी यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में अपनी उपस्थिति कम करना चाह रही है। दूसरी ओर, बिक्री में सुधार के लिए कंपनी एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर फोकस करेगी। नए प्रॉडक्ट के लिए रेनॉ-निसान अलायंस का यूजइसके अलावा मित्सुबिशी नए प्रॉडक्ट डिवेलप करने के लिए रेनॉ-निसान अलायंस का इस्तेमाल करेगी। कंपनी न्यू-जेनरेशन Outlander पर काम कर रही है, जो इस अलायंस के CMF-C/D (कॉमन मॉड्यूलर फैमिली) प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल निसान की Rogue/Qashqai, X-Trail और रेनॉ की Kadjar, Talisman और Koleos कारों में हुआ है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, July 28, 2020
आ रही एक और छोटी SUV, जानें खास बातें July 28, 2020 at 12:08AM
नई दिल्लीNissan ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। की टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरें सामने आई हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह टेस्टिंग मॉडल भी स्लोपिंग A व C-पिलर्स और बड़े वील आर्च के साथ क्रॉसओवर जैसे स्टैन्स में दिख रहा है। के फाइनल मॉडल में 16-इंच वील्ज, ब्लैक A-पिलर, क्रोम डोर हैंडल, डोर सिल्स और वील आर्च पर क्लैडिंग और कंट्रास्ट रूफ मिलने की उम्मीद है। वहीं, इस नई एसयूवी की ऑफिशल तस्वीरों से साफ हुआ है कि इस फ्रंट लुक दैटसन की कारों जैसा होगा। मैग्नाइट के फ्रंट में मेश पैटर्न के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल, ग्रिल की साइड में सिल्वर/क्रोम बार्स, एलईडी हेडलैम्प के साथ L-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और स्कफ प्लेट के साथ स्पोर्टी बंपर मिलेंगे। पीछे की तरफ ब्रश्ड सिल्वर एलिमेंट्स के साथ रियर बंपर, चंकी टेलगेट, एलईडी टेललैम्प और स्कफ प्लेट होंगे। निसान की इस नई एसयूवी के कैबिन की डीटेल अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि मैग्नाइट कई शानदार फीचर्स से लैस होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार फीचर्स, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इंजन ऑप्शन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें इंजन के दो विकल्प होंगे, जिनमें 72bhp पावर वाला 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 95bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इनके साथ मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च? निसान मैग्नाइट को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह निसान की भारतीय बाजार में सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ की आने वाली सॉनेट और रेनॉ की आने वाली काइगर जैसी एसयूवी से होगी।
गजब की 'खिलौना कार', कीमत कर देगी हैरान July 27, 2020 at 08:49PM
नई दिल्लीBugatti ब्रैंड Veryon और Chiron जैसी शानदार सुपरकारों के लिए जाना जाता है। मगर इस बार कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक खिलौना कार की वजह से सुखिर्यों में है, जिसकी कीमत लाखों में है। यह खिलौना कार है , जिसे पहली बार साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में 3D प्रिंटेड मॉडल के रूप में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसका फाइनल मॉडल यूरोप के मार्केट में उतार दिया है। हालांकि, लाखों की इस यूनीक खिलौना कार को खरीदने की ख्वाहिश सिर्फ 500 लोगों की पूरी हो पाएगी, क्योंकि कंपनी मात्र 500 यूनिट Baby 2 कार बनाएगी। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं। की शानदार खिलौना कार 'बेबी 2' कंपनी की साल 1927 में आई 'बेबी' कार का मॉडर्न वर्जन है। बुगाती के फाउंडर एतोरे बुगाती ने 1926 में अपने बेटे रोलैंड के चौथे जन्मदिन पर पहली बार 'बेबी' टॉय कार बनाई थी। यह कंपनी की 1920 के दशक की पॉप्युलर रेसिंग कार Type 35 का छोटा वर्जन थी। इसके बाद यह बर्थडे गिफ्ट बुगाती की ऑफिशल कार बन गई। कंपनी ने 1927 से 1936 के बीच 500 यूनिट 'बेबी' कार बेची। हालांकि, नई बेबी 2 खिलौना कार पुरानी 'बेबी' कार से बड़ी और ज्यादा पावरफुल है। बच्चे ही नहीं, बड़े भी चला सकते हैं यह खिलौना कार की साइज रेसिंग कार 'टाइप 35' की तीन-चौथाई है। कंपनी का कहना है कि यह खिलौना कार बच्चों के लिए है, लेकिन बड़े भी इसे कुछ दूरी के लिए चला सकते हैं। इसमें दो पावर मोड- चाइल्ड और अडल्ट दिए गए हैं। स्पीड और रेंज बेबी 2 कुल तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें Base, Vitesse और Pur Sang शामिल हैं। Base वेरियंट फुल चार्ज होने पर 25 किलोमीटर तक चलेगा। इसमें Novice और Expert नाम से दो मोड दिए गए हैं, जिनकी टॉप स्पीड क्रमश: 20 किलोमीटर प्रति घंटा और 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। अन्य दोनों वेरियंट की टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा, जबकि फुल चार्ज पर रेंज 50 किलोमीटर है। बेबी 2 खिलौना कार में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कितनी है कीमत?बुगाती बेबी 2 के Base मॉडल की कीमत 30 हजार यूरो, यानी करीब 26 लाख और Vitesse मॉडल की 43,500 यूरो, यानी लगभग 38 लाख रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल Bugatti Baby 2 Pur Sang का दाम 58,500 यूरो, यानी करीब 51 लाख रुपये है।
Subscribe to:
Posts (Atom)