नई दिल्ली। नीति में संशोधन के बाद से लगातार दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लगभग सभी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में कटौती करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब Revolt Motors भी शामिल हो गई है। कंपनी ने अपनी RV 400 को सस्ता कर दिया है। पहले Revolt RV 400 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,18,999 रुपये थी। अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये हो गई है। दूसरे शहरों में इसकी कीमत 1,06,999 रुपये है। यानी, सबसे ज्यादा दिल्ली में इसकी कीमतों में कटौती हुई है। कंपनी ने इसकी कीमतों में 28,200 रुपये की कटौती की है। हालांकि, कंपनी ने Revolt RV 300 की कीमतों में कटौती का अभी कोई ऐलान नहीं किया है। बता दें कि Revolt ने जून 18, 2021 से अपनी RV 400 और RV 300 जैसी मोटरसाइकिलों की दोबारा से बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
क्यों सस्ता हो रही इलेक्ट्रिक बाइक केंद्र सरकार ने हाल ही में FAME II नीति में संशोधन किया, जिसके कारण पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ज्यादा सब्सिडी मिलने लगी है। दरअसल, पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन, अब FAME II नीति में संशोधन के बाद 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है।
Revolt RV 400 के फीचर्स Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। Revolt RV 400 में बेहतर राइडिंग के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। इसके,
- ECO मोड में 45 Kmph की टॉप स्पीड और 156 km का रेंज
- Normal मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 km का रेंज
- Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 km का रेंज मिलता है।