नई दिल्ली इलेक्ट्रिक कारों का अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर तेजी से काम कर रहा है। कंपनी ने हाल में Nexon EV लॉन्च की है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की कि वह अगले 24 महीने में 4 नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में उतारेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि इन चारों इलेक्ट्रिक कारों में दो एसयूवी, एक हैचबैक और एक सिडैन कार शामिल हैं। की इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी की लेटेस्ट जिपट्रॉन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इन चारों इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कोई और जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि कंपनी टिगोर ईवी पहले से बेच रही है। अब नेक्सॉन ईवी लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास दो इलेक्ट्रिक कारें हो गई हैं। टाटा की आने वाली चारों इलेक्ट्रिक कारों की बात करें, तो इनमें एक अल्ट्रॉज ईवी होगी, जिसे कंपनी ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में पेश किया था। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा की आने वाली माइक्रो-एसयूवी H2X का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इन चार कारों में शामिल होने की उम्मीद है। दूसरी एसयूवी इलेक्ट्रिक हैरियर हो सकती है। इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों के अलावा एक इलेक्ट्रिक सिडैन भी कंपनी की योजना में शामिल है, जिसे लेकर अभी ज्यादा कुछ साफ नहीं है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में e-Vision कॉम्पैक्ट सिडैन कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। भविष्य में इस कॉन्सेप्ट कार को होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसी सिडैन कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जो इसकी घोषणा की गई चारों इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है। पढ़ें: ऑटो एक्सपो में मिल सकती है और जानकारी टाटा फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। कंपनी इस मोटर शो में 26 गाड़ियां प्रदर्शित करेगी। इनमें 12 पैसेंजर कारें और 14 कमर्शल वीइकल शामिल हैं। टाटा के इस ग्रैंड शोकेस में 4 मॉडल्स का ग्लोबल डेब्यू (दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा) होगा। उम्मीद है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में अपनी इस चारों इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी कुछ और जानकारी शेयर करेगी। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, January 29, 2020
हीरो प्लेजर स्कूटर का नया अवतार, माइलेज मिलेगा ज्यादा January 29, 2020 at 06:37PM
नई दिल्लीहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पहला कम्प्लायंट स्कूटर Pleasure Plus लॉन्च कर दिया। यह स्कूटर दो वेरियंट- स्टील वील और अलॉय वील में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 54,800 और 56,800 रुपये है। BS6 110 FI स्कूटर की कीमत इसके बीएस4 मॉडल से 6,300 रुपये ज्यादा है। हीरो ने अपने टू-वीलर्स को पिछले साल ही बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करना शुरू कर दिया था। कंपनी ने देश की पहली बीएस6 बाइक स्प्लेंडर आईस्मार्ट नवंबर 2019 में लॉन्च की थी। प्लेजर प्लस में 110cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। इंजन को बीएस6 कम्प्लायंट बनाने के लिए कंपनी ने इसे फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया है। साथ ही एग्जॉस्ट सिस्टम को भी रिवाइज्ड किया गया है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 के मुकाबले का माइलेज 10 पर्सेंट ज्यादा है। अपडेटेड को कंपनी के जयपुर, राजस्थान स्थित रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवेपल किया गया है। स्कूटर में हेडलैम्प के चारों ओर क्रोम फिनिश, साइड में सिल्वर एक्सेंट्स, क्रोम 3डी बैजिंग और नए अलॉय वील दिए गए हैं। पढ़ें: कई कलर ऑप्शन में आता है स्कूटर बीएस6 प्लस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट ऐक्सिस ग्रे, ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी वाइट और ग्लॉसी रेड शामिल हैं। मार्केट में इस स्कूटर की टक्कर होंडा ऐक्टिवा 6जी और टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 से है। पढ़ें:
होंडा अमेज हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत January 29, 2020 at 05:21PM
नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां इन दिनों गाड़ियों को BS6 में अपग्रेड करने में जुटी हैं। Honda ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार Amaze का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड होने के साथ ही कार की कीमत भी बढ़ गई है। की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत वेरियंट के आधार पर 9 हजार से 51 हजार रुपये तक बढ़ी है। होंडा ने अमेज के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया है। अब अमेज के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच हो गई है। पहले इनकी कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये थी। वहीं, पेट्रोल इंजन-सीवीटी गियरबॉक्स वेरियंट्स की कीमत 7.72 लाख से 8.76 लाख रुपये हो गई, जो पहले 7.63 लाख से 8.64 लाख रुपये थी। डीजल इंजन की बात करें, तो डीजल-मैन्युअल वेरियंट का दाम अब 7.56 लाख से 9.23 लाख रुपये हो गया, जबकि बीएस4 में इसकी कीमत 7.05 लाख से 8.93 लाख रुपये थी। डीजल-सीवीटी की कीमत 8.92 लाख से 9.96 लाख हो गई, जो पहले 8.65 लाख से 9.66 लाख रुपये थी। पेट्रोल और डीजल मॉडल की कीमत में कितना इजाफा बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 पेट्रोल इंजन वाली अमेज की कीमत 9 हजार से 17 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं, बीएस6 डीजल इंजन वाले मॉडल के दाम में 27 हजार से 51 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स वाले बेस मॉडल अमेज (E MT) की कीमत सबसे ज्यादा 51 हजार रुपये बढ़ी है। पेट्रोल इंजन का पावर और माइलेज बीएस6 में अपग्रेड होने के बावजूद अमेज का पावर बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। कार में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90hp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस6 में इसका माइलेज थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में इस इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 19 किलोमीटर प्रति लीटर था, जो बीएस6 वर्जन में क्रमश: 18.6 किलोमीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर हो गया है। डीजल इंजन का पावर और माइलेज पेट्रोल इंजन की तरह अपग्रेडेड डीजल इंजन का पावर भी पहले के बराबर ही है, लेकिन माइलेज कम हो गया है। अमेज में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो मैन्युअल गियरबॉक्स में 100hp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में इस इंजन का आउटपुट 80hp पावर और 160Nm टॉर्क है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 2.7 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 2.8 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। पढ़ें: कोई और बदलाव नहीं होंडा ने दोनों इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा अमेज में कोई मकैनिकल या कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है और न ही कार के फीचर्स में कोई चेंज हुआ है। बता दें कि अप्रैल से देश में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। पढ़ें:
2020 Mercedes-Benz GLE भारत में लॉन्च January 29, 2020 at 04:40AM
नई दिल्ली ने आखिरकार अपनी बैंड-न्यू Mercedes-Benz GLE SUV भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 300 d के लिए 73.70 लाख रुपये रखी गई है और यह कीमत 400 d हिप-हॉप वेरियंट के लिए 1.25 करोड़ रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं। Mercedes-Benz GLE की फोर्थ-जेनरेशन को लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को अक्टूबर, 2018 में पेरिस मोटर शो में ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया गया था। डिजाइन के मामले में यह पिछले मॉडल से ज्यादा कर्व्ड और अर्बन लगती है और इसे अर्बन लैंडस्केप के लिए तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि GLE 300 d 2020 की पहली तिमाही के लिए सोल्ड-आउट हो चुकी है। GLE 300 d 4MATIC में चार सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 245 hp पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर और स्पेसिफिकेशंस Mercedes-Benz GLE बेस मॉडल के साथ केवल 7.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। टॉप वैरिएंट वाली एसयूवी GLE 400 d 4MATIC में 6 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है, जो 330 hp का पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप वेरियंट वाली Mercedes-Benz GLE केवल 5.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। मिलेंगे ऐसे फीचर्स बाकी फीचर्स की बात करें तो Mercedes-Benz GLE में मल्टी-बीम एलईडी हेडलैंप, पैनोरोमिक सनरुफ, फोर व्हील क्लाइमेंट कंट्रोल और वेंटलिटेड सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। नई एसयूवी भारत में Audi Q5, Porsche Macan, Jaguar F-Pace और BMW Q5 को टक्कर दे सकती है। बताते चलें, Mercedes-Benz GLE को ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए खास-तौर पर डिजाइन किया गया है।
₹3.22 करोड़ की नई सुपरकार, जानें इसकी खूबियां January 28, 2020 at 11:55PM
नई दिल्ली ने अपनी शानदार सुपरकार Huracan Evo RWD (रियर वील ड्राइव) भारत में लॉन्च कर दी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.22 करोड़ रुपये है। कंपनी इस नई कार को देश में पहले से मौजूद इसकी Huracan Evo ऑल-वील ड्राइव मॉडल और Huracan Evo Spyder मॉडल के साथ बेचगी। इन दोनों कारों की कीमत क्रमश: 3.73 करोड़ और 4.1 करोड़ रुपये है। नई इवो रियर वील ड्राइव में 5.2-लीटर V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 610 PS का पावर और 560 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है। कार के नाम से ही साफ है कि यह पावर कार के रियर वील में जाता है। स्पीड लैंबॉर्गिनी का दावा है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को मात्र 3.3 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिजाइन और फीचर डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने Evo RWD में नया फ्रंट स्प्लिटर और एयर इन्टेक दिया है। स्टैंडर्ड उराकन इवो से अलग लुक देने के लिए इस कार में अलग स्टाइल का रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है। कार में ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 19-इंच के अलॉय वील्ज हैं। हल्के रियर-वील-ड्राइव लेआउट के चलते इस नई कार का वजन इवो के ऑल-वील ड्राइव मॉडल से 33 किलोग्राम कम है। कार में परफॉर्मेंस ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (P-TCS) का एक विशेष रूप से ट्यून किया गया वर्जन है, जिसमें स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा ड्राइव मोड हैं। पढ़ें: इन सुपरकारों से मुकाबला लैंबॉर्गिनी की अन्य कारों की तरह कंपनी ने इसके साथ भी ग्राहकों को अपनी पसंद से कार को कस्टमाइज कराने का ऑप्शन दिया है। मार्केट में इसकी टक्कर फरारी की आने वाली एफ8 ट्रिब्यूटो, ऐस्टन मार्टिन वैन्टज और मर्सेडीज AMG GT R जैसी सुपरकारों से होगी। पढ़ें:
मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में ला रही 17 कारें January 28, 2020 at 10:37PM
नई दिल्लीफरवरी में होने वाले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता बड़ा धमाका करने वाली है। में का पूरा जोर ग्रीन मोबिलिटी पर होगा और कंपनी इस मोटर शो में इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों को शोकेस करेगी। बुधवार को मारुति सुजुकी ने बताया कि वह ऑटो एक्सपो में 17 कारें प्रदर्शित करेगी। इनमें एक कार इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट है, जिसका ऑटो एक्सपो में ग्लोबल प्रीमियम होगा। फ्यूचरो-ई कॉन्सेप्ट के अलावा कंपनी और के फेसलिफ्ट मॉडल को मोटर शो में पेश करेगी। इनके अलावा कंपनी के पविलियन में जापान में आने वाली सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड, सिलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, एस-क्रॉस, सियाज एस और एक्सएल6 होंगी। मारुति सुजुकी की इन 17 कारों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र फ्यूचरो-ई इलेक्ट्रिक कूप स्टाइल कॉन्सेप्ट कार होगी। यह कॉन्सेप्ट भारत के लिए कंपनी की नई ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को दिखाएगा। वहीं, विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट कंपनी की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपनी ने कहा है कि अपडेटेड ब्रेजा फ्रेश लुक में आएगी। साथ ही इसमें बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन मिलेगा। पढ़ें: ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को भी प्रदर्शित कर सकती है मारुतिदूसरी ओर, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी अपनी ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी को भी प्रदर्शित करेगी, जो कंपनी की इन 17 कारों में शामिल है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि मारुति भारतीय बाजार में अपनी यह शानदार एसयूवी बिक्री के लिए उतारेगी या नहीं। पढ़ें:
Hero Pleasure+ 110 FI introduced, starts at Rs 54,800 January 28, 2020 at 10:14PM
Hero MotoCorp on Wednesday launched its second BS-VI complaint two-wheeler -- Pleasure+ 110 FI, starting at Rs 54,800 (ex-showroom, Delhi). Styling updates include chrome headlamp, side accents and a chromed 3D logo. The scooter is available in -- Matt Red, Matt Green, Matt Axis Grey, Glossy Black, Glossy Blue, Glossy White, and Glossy Red.
Subscribe to:
Posts (Atom)